Translate

Thursday, February 29, 2024

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन पंचायत भवन सभागार में हुआ

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जिला पंचायत सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन दो पालियों में किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया। जिसमें प्रथम पाली में विकास खंड हरचंदपुर, सतांव और द्वितीय पाली में खीरों एवं बछरावां के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में आये हुए  पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया। सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में अति आवश्यक कार्यों का विवरण लिया गया। जिससे उन कार्यों को एम एल सी निधि, जिला पंचायत अथवा राज्य सरकार से सहयोग करा कर जनपद के समग्र विकास में अपना योगदान दिया जा सके । साथ ही सभी उपस्थित सदस्यों से रायबरेली के सम्पूर्ण विकास में  एक साथ मिलकर योगदान व सहयोग देने का आह्वान किया गया।सम्मेलन में जनपद वासियो को अधिक से अधिक सरकारी कार्यों और योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए एक साथ मिलकर कार्य करने पर चर्चा हुई। सभी पंचायत प्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में  प्रदेश के विकास पर भी चर्चा की गयीं। सम्मेलन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यो के संबंध में विस्तार पूर्वक  चर्चा भी की।

सर्वाइकल कैंसर विषय पर आयोजित हुआ विशेष जागरुकता शिविर

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशानिर्देशन व अपर जिला जज सचिव उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु विशेष शिविर का आयोजन बालक-बालिका आश्रय गृह चक धौरहरा रायबरेली में आवासित बालिकाओं के मध्य किया गया। इस आयोजित शिविर में अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के द्वारा सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध में शिविर में उपस्थित बालिकाओं को जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में डा0 अम्बर अजीम के द्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। कैंसर का नाम हमेशा शरीर के उस हिस्से के नाम पर रखा जाता है जहां यह शुरू होता है, भले ही यह बाद में शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाए।जब कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होता है तो इसे सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है। गर्भाशय ग्रीवा योनि जन्म नलिका को गर्भाशय के ऊपरी भाग से जोड़ती है। इस विशेष जागरुकता शिविर में गाँधी सेवा निकेतन के प्रबन्धक अरुण मिश्रा, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति व पराविधिक स्वयं सेवक सौम्या मिश्रा उपस्थित रही।

वन स्टाप सेन्टर का किया गया निरीक्षण

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश, रायबरेली  तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली उमाशंकर कहार द्वारा वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा वन स्टाप सेन्टर, रायबरेली की मैनेजर से वन स्टाप सेन्टर के बारे में जानकारी ली गयी। मैनेजर आस्था ज्योति के द्वारा वन स्टाप सेन्टर में महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं से अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया गया। सचिव द्वारा मैनेजर को निर्देशित किया गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र प्राप्त हो तो अविलम्ब उसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेषित करें।

कान्वेंट स्कूल में मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । रायबरेली कान्वेंट स्कूल किला बाजार रोड़ निकट चम्पा देवी मंदिर रायबरेली में मनाया गया वार्षिक खेल दिवस जिसमें मुख्य अतिथि मास्टर राकेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन रायबरेली विशिष्ट अतिथि प्रबंधक जाकिर खान रहे  और बच्चों की प्रतिभाओं का निरीक्षण व मार्गदर्शन किया| विद्यालय में शारीरिक व बौद्धिक स्तर पर कई खेलों का आयोजन हुआ जिसमें छात्र व छात्राओं ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा दिखाई मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर आशीष जायसवाल  विद्यालय के प्रिंसिपल रेहाना खान, गौरव सिंह सिमरन ,शिफा, आमना,पलक सारिका, शगूफी के साथ समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ-साथ अभिभावकगण भी  उपस्थित रहे।

थाना रसूलपुर पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से तैयार किये जा रहे अवैध तमंचो की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 06 तमंचा, एक अधबनी रिवॉल्वर मय कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मोढ़ा को जंगल के रास्ते जाने वाली कच्ची सड़क के पास बनी प्लाटिंग से अभियुक्त सूरज पुत्र गजराज को मय 6 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद अधबनी रिवॉल्वर 32 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त सूरज के विरुद्ध थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 100/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम सूरज पुत्र गजराज निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाद ।

सूचनाएं उपलब्ध न करने पर नगर निगम पर लगा ₹25000 का जुर्माना

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने संबंधित जन सूचना अधिकारी के वेतन से की जाएगी वसूली। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के सौरभ अग्रवाल ने नगर निगम से विगत बोर्ड का कार्यकाल किस  दिनांक को समाप्त हुआ अर्थात किस दिनांक को बोर्ड भंग हुआ एवं वार्ड नंबर 49 में चोवान धर्मशाला से सदर बाजार खिड़की तक विधायक निधि से बनाई गई  सी,सी सड़क में पूर्व से लगी इंटरलॉकिंग ईंट ठेकेदार आदि द्वारा नगर निगम में कितनी जमा कराई गई प्राप्त रसीद की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने की सूचनाएं मांगी थी जो समय से न दिए जाने पर प्रथम अपील की गई उसके बाद भी सूचना नहीं दी गई। तो राज्य सूचना आयोग में अपील की गई जिसको रजिस्टर करके आयोग द्वारा जन सूचना अधिकारी को तलब किया गया परंतु वे आयोग के समक्ष उपस्थित भी नहीं हुए नाही सूचनाएं दी गई फिर आयोग द्वारा उन पर 2 फरवरी 2024 को ₹25000 का जुर्माना लगाया गया जिसे 3 महीने में वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। सौरव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा जानबूझकर सूचना नहीं दी जा रही है जिसका मुख्य कारण भ्रष्टाचार और मनमानी है जिसके विरुद्ध टास्क फोर्स लंबे समय से संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

रोजगार सेवक पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार के आरोप रोजगार सेवक डकार गया लाखों रुपए

खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह कह रही हैं महराजगंज  विकासखंड क्षेत्र में सब हैं आल इज वेल वेल

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली।  ग्रामीणों ने लगाया ग्राम रोजगार सेवक पर धांधली के आरोप मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्य में ग्राम रोजगार सेवक ने जमकर किया भ्रष्टाचार। महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा के ग्रामीण हरिसेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी और जिला अधिकारी को देते हुए बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में तैनात रोजगार सेवक देवनाथ द्वारा व्यापक धांधली की जा रही है जो भ्रमिक कार्य पर नहीं आते उनके नाम का भुगतान लगातार किया जा रहा है जिन कार्यों में धांधली की गई है उनका विवरण इस प्रकार है ताजुद्दीनपुर माइनर से तोमरदास के पुरवा तक नहर गूल सफाई का कार्य मनरेगा के अंतर्गत नहीं किया गया बल्कि कृषकों द्वारा श्रमदान में सफाई की गई है जबकि उक्त कार्य का भुगतान मनरेगा योजना में 16/ 8 /2023 से 29/ 8/ 2023 तक 15 श्रमिकों का रुपया 21390 का भुगतान कर ग्राम प्रधान को बिना जानकारी दिए रोजगार सेवक द्वारा रूपए का बंदर बांट कर लिया गया है साक्ष्य में मास्टर रोल संलग्न है ताजुद्दीनपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का निर्माण मनरेगा योजना में  23.9.2023 से 29 12 2023 के मध्य 37 श्रमिकों का भुगतान दर्शाया गया है जिसमें से सुरेश कुमार साहब लाल पुतई रामऔतार रामकेतार शीतल भगवानदीन गया प्रसाद सुंदारा चौबा आदि श्रमिकों के द्वारा उपरोक्त निर्माण में कोई भी योगदान नहीं किया गया है साक्ष्य में उक्त कार्यों के  मास्टर रोल से लगा है। जनई  माइनर से हरी के खेत तक माइनर की गुल सफाई मनरेगा योजना में किया गया है भुगतान संख्या 22770 पूर्णतया रोजगार सेवक द्वारा हड़प कर लिया गया जबकि उपरोक्त कार्य में श्रमदान से किया गया है। जनई माइनर से दीपक के खते तक माइनर गुल सफाई के कार्य में मनरेगा से₹8000 का भुगतान रोजगार सेवक द्वारा हड़प कर लिया गया जबकि उपरोक्त सफाई क्रषको द्वारा श्रमदान से किया गया। तोमरदास की पुलिया मूंगताल की सड़क तक नाला सफाई में मनरेगा से रुपए 25612 रुपए का भुगतान रोजगार सेवक द्वारा हड़प कर लिया गया जबकि  उपरोक्त कार्य संबंधित कृषकों द्वारा अपने हित में स्वयं श्रमदान से किया गया था। ग्राम रोजगार सेवक ने अपनी पत्नी को संबंधित बैंक आफ बडौदा शाखा महराजगंज में बीसी सखी बनवा रखा ऐसे फर्जी भुगतान करना अतिरिक्त सरल हो गया जबकि उक्त पद पर किसी समूह के सदस्य को बनाना चाहिए। इस प्रकार रोजगार सेवक ने अपने चहेते श्रमिकों के नाम मास्टर रोल बनाकर अपनी बीसी सखी पत्नी के सहयोग से मनरेगा योजना में भुगतान कर कुल धनराशि को हड़प कर लिया है। यह मामला प्रकाश में आने के बाद शिकायत की जा रही है ग्रामीणों ने मांग की जो मामले प्रकाश के नहीं उनकी भी जांच जिला स्तरीय कमेटी द्वारा करवाकर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।

ओम हॉस्पिटल में सीपीआर और श्री राम किट विषय पर हुआ भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फिरोजाबाद शाखा की अध्यक्ष डा पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन ओम हॉस्पिटल प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पीसीआर के बारे में आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ पुनम अग्रवाल वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गौरव अग्रवाल डॉ अतुल जैन डॉ अंशुल गुप्ता डॉ अशिया डॉ किशोर अरोड़ा डॉ मनोज जिंदल डॉ अभय गुप्ता द्वारा विस्तार से जानकारी देने हुए कार्यक्रम के दौरान एक-एक सभी पत्रकारों ने डेमो किया और जाना किस तरह आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज को जान बचाने के लिए सीपीआर देते हैं उसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेज कर जान बचाई जा सकती है वही इस दौरान पत्रकारों को भी जो भी दिक्कतें पीसीआर करने में आई उन्हें बेझिझक विस्तार से आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गौरव अग्रवाल द्वारा बताया गया आईएमए शाखा के प्रमुख पदाधिकारी यों डॉ पंकज अग्रवाल डॉ एस पी एस चौहान डॉ दीपत अग्रवाल डॉ रचना जैन डॉ सारिका अग्रवाल डॉ मनोज जिंदल जिंदल ने भी एक-एक कर मंच पर अपने विचार साझा किए उक्त कार्यक्रम के उपरांत श्री राम किट का भी सभी को वितरण किया गया इस किट को लेकर डॉ पूनम अग्रवाल ने कहा यह जीवन दान देगी उस वक्त जब दिल का दौरा पढ़ने के लक्षण सामने आए जैसे अचानक छाती में दर्द होना दर्द बाहों जबड़ें का पीठ में जा सकता है घुटन होना पसीना आना घबराहट होना ऐसी स्थिति में रओसउवस्टेटिन शामिल रही डॉक्टर पूनम अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अचानक अगर दिल का दौरा पड़ता है इसके लक्षण अचानक छाती में दर्द होना दर्द बाहों जबड़ें या पीठ में जा सकता है घुटन होना पसीना आना घबराहट आदि लक्षण आये तो तत्काल दो गोली दो गोली इकोसिस्टम 150 एक गोली सोरबिट्रेट जीभ के नीचे रखें और एक गोली रओसउवस्टेटिन का सेवन करें जिससे दिल के दौरे की गंभीरता से काम हो जाएगी उसके उपरांत मरीज को किसी भी हॉस्पिटल ले जाकर इलाज दिया जा सकता है सभी पत्रकार बंधुओ को श्री राम किट का वितरण किया गया वही पत्रकारों का सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया आयोजक आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल डॉ गौरव अग्रवाल सभी आए हुए पत्रकारों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान डॉ पंकज डॉ चौहान डॉ आर बी शर्मा डॉ वरुण डॉ अनीश डॉ अभय डॉ शिखा जैन डॉ पूनम जिंदल डॉ मनोज उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी ने की

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जनपद में मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग भारत सरकार नितिन गडकरी के आगमन की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड पर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाए जिस भी अधिकारी की ड्यूटी कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई है वह कार्यक्रम स्थल पर समय से  उपस्थित हो जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर उपस्थित रहेंगीं। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड और हेलीपैड वाले स्थान पुलिस ग्राउंड पर कड़ी सुरक्षा रखी जाए। साथ ही उसे दिन ट्रैफिक को भी कंट्रोल किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशा नगर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Wednesday, February 28, 2024

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दिखाई दी वैज्ञानिक प्रतिभा

शाहजहांपुर। विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकियाँ” विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस  का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में किया गया, जहां बाल वैज्ञानिकों ने प्रधानाध्यापिका रूफिया खान के निर्देशन में विज्ञान के विविध विषयों पर अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत करके अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरपी साइंस हरि किशोर दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारत अपने वैज्ञानिक समुदाय के योगदान की सराहना के साथ-साथ रमन प्रभाव की खोज का स्मरण करता है. प्रधानाध्यापिका रूफिया खान के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में नरेश चंद्र वर्मा, अंजीत गौतम और अरुण पाल का सहयोग रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र