Translate

Monday, February 19, 2024

थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा, धोखाधड़ी कूटरचना/जालसाजी करने वाले वांछित अभियुक्त रुपराम पुत्र प्रसादीलाल को गिरफ्तार किया गया

मोहम्मदी खीरी । संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18.02.2024 को थाना मोहम्मदी पर मु0अ0सं0 51/24 धारा 419/420/467/468/471/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रुपराम पुत्र प्रसादीलाल निवासी ग्राम पिपरिया धनी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को ग्राम पिपरिया धनी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा लखनऊ के जानकीपुरम में कीमती जमीन निकट सहारा स्टेट की भूमि जो राजेन्द्र कान्त शर्मा निवासी 512/695 बालदा रोड निशान्तगंज थाना महानगर लखनऊ की भूमि को हड़पने व क्रय करने के उद्देश्य से फर्जी राजेन्द्र कान्त शर्मा नाम के व्यक्ति को खड़ा कर तहसील मोहम्मदी में वसीयत नामा व आधार कार्ड की कूटरचना कर व तहसील गोला से पावर आफ अटर्नी तैयार करने का अपराध कारित किया गया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी तहसील इकाई ऐप्जा की मासिक बैठक हुई संपन्न

बैठक में संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी व सदस्यगण हुए  शामिल

 संगठन के विस्तार व मजबूती एवं क्षेत्रीय जन समस्याओं के विषेश मुद्दों पर हुई चर्चा

मोहम्मदी -खीरी। ऐप्जा के कैम्प कार्यालय बबौरी में तहसील अध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन सदस्य/ कैंप कार्यालय प्रभारी दीन मोहम्मद ने किया। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विशेष चर्चा हुई, साथ ही क्षेत्रीय जन समस्याओं  जैसे अतिक्रमण , नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं विद्युत व्यवस्था की लचर कार्य प्रणाली व पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे एवं उनके शोषण पर भी विशेष चर्चा की गई। तहसील अध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।बैठक में तहसील अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों का शोषण एवं क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर ऐप्जा संगठन तहसील इकाई मोहम्मदी के तहसील अध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी, पूर्व महामंत्री अतुल मिश्रा तहसील मीडिया प्रभारी संजय राठौर. तहसील उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सोमवंशी, तहसील महामंत्री मुहम्मद हारून रजा वाहिदी ,वरिष्ठ तहसील उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, सदस्य/ कैंप कार्यालय प्रभारी दीन मोहम्मद ,कोषाध्यक्ष राम जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीत राठौर,मोहम्मद सादाब ,मोहम्मद इरशाद, विमल शुक्ला एडवोकेट मोहम्मद क़य्यूम कुरैशी.शिवम.शुक्ला.मन्नान.बाशिद.दिनेश सिंह सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना गुजैनी में परीक्षा केंद्र पर एक सॉल्वर गिरफ्तार

कानपुर। परीक्षा केंद्र ठाकुर बिशंबर सिंह इंटर कालेज गुजैनी में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की प्रथम पाली की परीक्षा संपादित कराई जा रही थी , परीक्षा के दौरान ही कॉलेज प्रशासन ने सूचना दी की एक अभ्यर्थी जिसका नाम सतीश सिंह रोल न0 5620478 है और कक्ष संख्या 08 में परीक्षा दे रहा हैं उसका कक्ष में दूसरा बायोमेट्रिक मिलान नही हो रहा है एवं संदिग्ध लग रहा और हो सकता है की किसी अन्य अभ्यर्थी की परीक्षा दे रहा हो,सूचना पर तत्काल गुजैनी पुलिस पहुंची तथा परीक्षा उपरांत कक्ष संख्या 08 में पहुंचकर संदिग्ध से पूछताछ की तो बताया कि मेरा नाम *सौरभ सिंह पुत्र दिनेश हैं। मैं ग्राम पचोली पोस्ट रामखेड़ा थाना रामखेडा जिला भरतपुर* का निवासी हूं।मैं सतीश सिंह के स्थान पर परीक्षा देने आया हूं। गुजैनी पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 44/2024 धारा 419/420 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त चांद मियां उर्फ चन्दु उर्फ मोहम्मद अफजाल को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी। संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18.02.2024 को थाना उचौलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 - 26/2024 धारा 354/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2)5A एससी/एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त चांद मियां उर्फ चन्दु उर्फ मोहम्मद अफजाल पुत्र बजरूद्दीन निवासी ग्राम छोलावारी थाना उचौलिया जनपद खीरी को उचौलिया गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस के व्यापक सुरक्षा व्यवस्था व कुशल प्रबंधन के परिणामस्वरूप जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 सकुशल संपन्न

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में 17 और 18 फरवरी को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षाएं को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये। जनपद खीरी पुलिस- प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा। जिस क्रम में आज दिनांक 18.02.2024 को जनपद खीरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए। ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस बल द्वारा अत्यधिक सतर्कता व मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। परिणामस्वरूप जनपद के समस्त केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के बाद परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए चौराहों,बाजारों आदि में समुचित पुलिस प्रबंध व निर्बाध रूप से यातायात संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिससे परीक्षार्थियों व आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले कुल 07 लोगों को कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


कानपुर। दिनांक 17/18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा के चलते आज दिनांक 17-02-2024 को कानपुर कमिश्ररेट में आयोजित होने वाली परीक्षा में पहली शिफ्ट में सम्मिलित छात्रों की संख्या 56016 में से 43874 छात्र उपस्थित रहे और दूसरी शिफ्ट में सम्मिलित छात्रों की संख्या 56016 में से 43016 छात्र उपस्थित रहे। सभी सेन्टरों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले कुल 07 लोगों को किया गिरफ्तार। 
 1- थाना कल्याणपुर पुलिस व STF  की टीम ने वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले  गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया। 1. अजय अतिरेक कटियार पुत्र श्री अमर कटियार निवासी नेवादा सुजान थाना शिवराजपुर कानपुर नगर 2. वीरपाल सिंह उर्फ सीन्टू पुत्र विनोद कुमार निवासी सलेमपुर देवीपुर थाना रुरा कानुपर देहात 3. अनिल कुमार कटियार उर्फ रामजी पुत्र श्री अमर सिंह कटियार निवासी भैसऊ थाना शिवराजपुर कानपुर नगर 4. नीरज कुमार पुत्र श्यामबाबू निवासी बिहार चौकी थाना डेरापुर कानपुर देहात 
2- थाना क्षेत्र हनुमन्त विहार क्षेत्र में  एसटीएफ फील्ड इकाई टीम कानपुर द्वारा सिपाही भर्ती की होने वाली परीक्षा में पेपर साल्वर के माध्यम से परीक्षा में पास करवाने के नाम पर भोले-भाले अभ्यर्थियों से धन उगाही के सम्बन्ध में दो अभियुक्तगण को गिरफ्तारी किया गया है,1.नितिन सिंह पुत्र रामपाल सिंह तोमर निवासी योगेंद्र विहार खड़ेपुर उम्र 28 वर्ष 2. सारथक सिंह यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव निवासी जूही कला उम्र 24 वर्ष ।
जिनके कब्जे से 42 अदद एडमिट कार्ड बरामद हुये है, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.स. 67/24 धारा 419/420 पंजीकृत किया गया है ।
3-  थाना गुजैनी क्षेत्र में परीक्षार्थी के स्थान पर 1 सॉल्वर को किया गिरफ्तार। 
- मोनू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम  पैंतावास थाना व जनपद चरखी दादरी हरियाणा

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, February 17, 2024

थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा, 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त हारून पुत्र सहादत को गिरफ्तार किया गया

मोहम्मदी खीरी। पुलिस अधीक्षक  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एसबीआई बैंक अभीरनगर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी से अभियुक्त हारून पुत्र सहादत निवासी अमीरनगर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद खीरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया

लखीमपुर खीरी । जनपद  खीरी में 17 और 18 फरवरी को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षाएं को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जनपद खीरी पुलिस- प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिस क्रम में आज दिनांक 17.02.2024 को जनपद खीरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी  खीरी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद खीरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का का भ्रमण व निरीक्षण किया गया एवं स्कूल प्रबंधन,संबंधित अधिकारियों व ड्यूटीरत कर्मियों से पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए। परिणामस्वरूप जनपद के समस्त केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के बाद परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए चौराहों,बाजारों आदि में समुचित पुलिस प्रबंध व निर्बाध रूप से यातायात संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिससे परीक्षार्थियों व आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री जोरों पर, जिम्मेदार मौन

मोहमदी खीरी। एक तरफ जहां खाद्य सामग्री के भाव सातवें आसमान को छू रहे हैं वहीं दूसरी ओर उसमे मिलावट भी उतने ही बड़े पैमाने पर की जा रही है।लोगों को मोटे दाम चुकाने के बाद भी शुद्ध खाद्य पदार्थ नहीं मिल रही है।फिर चाहे कड़वा तेल हो या मसाले,या फिर दूध,खोया,पनीर और मिठाई।नतीजन जनमानस को शारीरिक स्वास्थ्य नुकसान के साथ-साथ आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है।ऐसा भी नही की इस मिलावटी खेल की जानकारी संबधित विभाग को नही।सबंधित विभाग को जानकारी भी है और समय-समय पर सोशल मीडिया इत्यादि से मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने की खबर चलती रही है।लेकिन मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर चलने वाले अभियान की मार हर वार छोटे व खोखा-पटरी दुकानदार को ही झेलनी पड़ती है।अब ऐसे में यदि कहा जाए कि मिलावट का पूरा खेल स्थानीय संबधित अधिकारी की मिलीभगत से चल रहा है तो कहना गलत ना होगा।तो अब ऐसे में मिलावटी कड़वे तेल,दूध,मसाले इत्यादि के बड़े माफियाओ पर लगाम कैसे लगे। सूत्रों के अनुसार नगर से सटे ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों द्वारा कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की होड़ के चलते सबसे ज्यादा मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री की जा रही है।अब ऐसे में दुकानदार की मुनाफाखोरी मिलावट युक्त खाद्य पदार्थ बाजार में बेचकर आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।जबकि चिकित्सको  का कहना है कि इन मिलावटी चीजें खाने से गंभीर बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है।लेकिन खाद्य विभाग छुट पुट कार्यवाही को ही लंका दहन मान कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना मितौली पुलिस द्वारा, 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करके अभियुक्त गोरे बाबू उर्फ शाहिद को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.02.2024 को थाना मितौली पुलिस द्वारा अभियुक्त गोरे बाबू उर्फ शाहिद पुत्र मेंहदी हसन निवासी ताजपुर मजरा दरी नगरा थाना मितौली खीरी को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 53/2024 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र