योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं शिक्षक।।
मोहम्मदी- खीरी। अचीवर पब्लिक स्कूल में अमर विमल सेवा संस्था के द्वारा डी. जी. शक्ति योजना के अंतर्गत 286 बच्चों को स्मार्टफोन वितरण किए गए योगी सरकार की योजनाओं के अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण होना है। मोहम्मदी नगर में शिक्षकों ने स्मार्टफोन वितरण में लाखों की बड़ी धांधली की प्रति बच्चा ₹1000 वसूल कर अपनी जेब गर्म की गई जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है मामले ने तूल भी पकड़ा एक पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा मोहम्मदी थाने में एक प्रार्थना पत्र भी आया जिसमें स्मार्टफोन वितरण में हो रही वसूली की एक शिकायत प्रार्थना पत्र भी दिया मामले को हवा लगने पर वसूली कर रहे शिक्षकों ने रात्रि में ही शिकायतकर्ता से साठ गाठ बना कर लाल नोटों के दम पर मैनेज कर लिया गया। मोहम्मदी चौकी पर दोनों पक्षों ने सुलाहनामा कर लिया। स्मार्टफोन वितरण से ली गई मोटी रकम का बंदरबांट हो गया सरकार की योजनाओं में लग रही सेंध में बच्चे शिकार हो गए प्रशासन मामले पर कार्यवाही क्या करती है अब देखना होगा।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र