Translate

Thursday, February 15, 2024

कॉलेज में सम्पन्न हुआ बसंत पंचमी व पोथी पूजन कार्यक्रम


लखीमपुर खीरी। चंदन लाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज भौनापुर में महापर्व बसंत पंचमी के पावन अवसर पर वीणापाणि ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती जी का भव्य दिव्य पूजन व हवन सकुशल सम्पन्न हुआ पूजन में मुख्य यजमान के रूप में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मनोज वर्मा जी,अध्यक्ष श्रीमान गोपीनाथ मिश्र जी व प्रबंधक श्रीमान सुरजनलाल वर्मा जी, विद्यालय की शिशु भारती की अध्यक्षा बहन रिया वर्मा, मंत्री व सेनापति सहित कई वरिष्ठ गणमान्य जन रहे हवन पूजन कार्यक्रम में कॉलेज के प्रत्येक छात्र/छात्रा व आचार्यों,अभिभावकों, आगंतुकों समेत उपस्थित समस्त जनों ने ज्ञानदायिनी माँ शारदे से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु हवन में आहुति भी समर्पित प्रधानाचार्य मनोज वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन माँ शारदे का प्राकट्य दिवस बहुत ही भव्य दिव्य रूप से होता है की साथ ही कॉलेज में पोथी पूजन व विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जिसमें आज माँ शारदे के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के प्रवेश विद्यालय में कराये प्रवेश कराने पर उन बच्चों को पंडित जी द्वारा रोली अक्षत लगाकर व पूजित पाठ्य सामग्री भी बच्चों को प्रदान करते हुए पंडित जी,प्रधानाचार्य समेत सभी आचार्य बंधुओं ने उन्हें छात्र जीवन में प्रवेश कर उन्नति के शीर्ष पर पहुंचने की शुभकामनाएं दीं आज इस बसंत पंचमी के पावन पर्व पर उप प्रधानाचार्य बृजसिंह कुशवाहा,लिपिक रामनिवास वर्मा,परमेश्वदीन समेत समस्त आचार्य बंधु,क्षेत्रवासी,पुरातन छात्र/छात्राएं सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र