Translate

Wednesday, February 14, 2024

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने जल्द ही जाम के झाम से निजात दिलाने की बनाई रणनीति।


कानपुर। फजलगंज अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने जल्द ही जाम के झाम  से निजात दिलाने की बनाई रणनीति। डीसीपी ट्रैफिक आईपीएस आरती सिंह और संबंधित थाना पुलिस एसआई लोकेंद्र सिंह तेजतर्रार कांस्टेबल अनुराग सिरोही ने फजलगंज चौराहे पर बने शताब्दी ट्रैवल के कर्मचारियों और दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए रणनीति बनाई गई। जल्द ही आमजनता को जाम से निजात दिलाने का आश्वासन डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने दिया। वाहन मालिकों और   दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए सड़क पर जाम न लगाने को कहा । शताब्दी ट्रैवल के कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वाहन अपने निश्चित दायरे में खड़ा कराए।


रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र