लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश व प्रभारी मंत्री जनपद बिजनौर/शाहजहाँपुर कपिल देव अग्रवाल का भ्रमण हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी.गौतम ने मंत्री जी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में राज्य मंत्री ने 02 वृक्षों (आंवला व बालमखीरा) को रोपित किया। तत्पश्चात राज्य मंत्री ने COVID-19 टीकाकरण, महिला स्पेशल बूथ व निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया। इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शाह., मुख्य विकास अधिकारी शाह., अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाह., ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी शाह., उप जिलाधिकारी पुवायां, चिकित्सा अधीक्षक पुवायां, कोतवाल पुवायां, नगर पालिका अध्यक्ष पुवायां व सी.एच.सी से डॉ. रेनू, डॉ. शांति, डा .गोपाल दास,आर.के. विश्वकर्मा, पूजा गुप्ता, सच्चिदानंद, ग्रिजेश गुप्ता, मोहित वर्मा, अमित जौहर, सचिव श्रीवास्तव, विक्रमजीत व अखिल गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र