Translate

Wednesday, June 9, 2021

ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर हरगांव क्षेत्र की महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत


सीतापुर। जनपद के थाना हरगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के अपने पति के साथ शारदा नगर बालाजी के दरबार जाने के बाद वापसी के समय आईसर नामक ट्रैक्टर से टक्कर लग जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम कटेसर निवासी 25 वर्षीय संगीता सिंह अपने पति अरविंद सिंह के साथ अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स यूपी 31 ए आर 9903 पर सवार होकर जनपद लखीमपुर खीरी में स्थित शारदा नगर बालाजी के दरबार में दर्शन करने के लिए गए हुए थे वहां से वापसी करते समय अरविन्द सिंह जनपद लखीमपुर खीरी के खीरी थाने से लगभग 800 मीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड के सामने आईसर ट्रक के चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में अरविंद सिंह की 25 वर्षीय पत्नी संगीता सिंह निवासी ग्राम कटेसर थाना हरगांव सीतापुर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खीरी थाने की पुलिस ने आईसर ट्रक संख्या यूपी 34 एटी 8573 को हिरासत में लेकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर के लिए भेज दिया। अरविंद सिंह ने थाना खीरी पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में थाना खीरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर जांच कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 8, 2021

बीजेपी महानगर अध्यक्ष और शहर विधायक ने शिविर मे बैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक

बरेली l उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में बीजेपी के शहर विधायक के आवास पर वैक्सीन लगाने हेतु कैंप लगाया गया निरंतर शहर की जनता को बैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें  सर विधायक जी के द्वारा यह सुविधा दी गई कि आइए और आकर तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाएं  और खुद लगाएं और दूसरों को जागरूक करें इसके तहत महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के अरोड़ा और उनकी पूरी टीम ने शिविर में रहकर लोगों वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और सरकार भी निरंतर अपील कर रही है कि रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन लगवाएं तभी हम लोग सुरक्षित हैं इसलिए इस कैंप में अधिक संख्या में पहुंचकर वैक्सीन का लाभ लें इस मौके पर मुख्य रूप से नगर विधायक डॉ अरुण कुमार महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा उपाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव महामंत्री तृप्ति गुप्ता मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट राजीव गुप्ता शीतल गुलाटी मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर विशाल गुप्ता डॉ विजय नामित पार्षद उदित सक्सेना प्रवेश वर्मा महिला अध्यक्ष इन्दू सेट्टी हरबंश सेठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : ब्यूरो बरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने को दारोगा बताकर ठगी करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 7 जून 2021 को पासी बाजार में शाम के समय दुकानदार विश्वास कुमार पुत्र संत राम निवासी पासी थाना जगतपुर जनपद रायबरेली द्वारा थाना जगतपुर पर सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अपने आप को दरोगा बताकर मेरी दुकान से पैंट शर्ट लिया वह नजर बचाते हुए गले से 1750 रुपए भी निकाल लिया शुभम यादव की दुकान से भी ₹2000 ले लिया व अखिलेश की दुकान से धान के बीच स्वयं को दरोगा बता कर ले लिएइस सूचना पर तत्काल थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजा भानु प्रताप सिंह पुत्र शीतला बक्स सिंह निवासी निगोही थाना डीह जनपद रायबरेली बताया जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शल्य चिकित्सा अनुदान से 0 से 14 वर्ष तक के दिव्यांगजन निःशुल्क कराये पोलियो करेक्टिव सर्जरी

रायबरेली। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत 22 प्रकार की शल्य चिकित्साओं से दिव्यांगजन को लाभान्वित किया जाना है। दिव्यांगों के दिव्यांगता निवारण हेतु करायी जाने वाली 22 प्रकार की शल्य क्रियाओं में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी भी सम्मिलित है। जहां अन्य (21) प्रकार की शल्य क्रियाओं के लिए अनुदान की अधिकतम सीमा रुपये 10 हजार है। जनपद के 0 वर्ष से 14 वर्ष तक के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों की पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराकर शल्य चिकित्सा अनुदान योजना सें जनपद के दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाना है।शल्य चिकित्सा अनुदान योजना के अंतर्गत पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराये जाने हेतु (0 वर्ष से 14 वर्ष) के इच्छुक दिव्यांग जन स्वयं का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, आय प्रमाण-पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति आदि प्रपत्रों की हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली में प्राप्त करायं। अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला दारोगा और उपनिरीक्षक के बीच प्रेम संबंधों में हुई मारपीट


कानपुर। प्यार में कोई बंदिश नहीं है और कब कहां और किससे प्रेम हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसी ही एक दिलचस्प लव स्टोरी कानपुर पुलिस महकमे में सामने आई है। प्यार-मोहब्बत और संग जीने मरने की कसमें-वादों के बीच दो प्यार करने वाले पुलिस दारोगा के बीच ऐसा न जाने क्या हुआ कि हालात मारपीट तक पहुंच गए। अब शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने प्रकरण में जांच शुरू कराई है और रिपोर्ट मांगी है।

उच्चाधिकारियों ने तलब की रिपोर्ट

महिला दारोगा और उपनिरीक्षक (एसआइ) के बीच प्रेम संबंधों में हुई मारपीट को लेकर रविवार पूरे दिन सुलह की कोशिश हुई। हालांकि, उपनिरीक्षक के मुकरने पर अब जांच रिपोर्ट तलब की गई है। महिला दारोगा कानपुर कोतवाली में तैनात है, जबकि एसआइ की तैनाती घाटमपुर कोतवाली के एक हल्के में है। सूत्रों के मुताबिक, एसआइ व महिला दारोगा घाटमपुर इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद के सामने भी पेश हुए हैं। इस पर उन्होंने महिला दारोगा पर दबाव बनाते हुए उसे वापस भेज दिया। उनका कहना है कि महिला दारोगा से उनकी मुलाकात नहीं हुई। वह ब्लॉक में नामांकन कार्यक्रम में व्यस्त थे। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। उधर, उच्चाधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट तलब की है।

तीन साल पहले शुरू हुआ प्रेम प्रसंग

सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में घाटमपुर में तैनात एसआइ और महिला दारोगा के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध थे। कल्याणपुर थाने में तैनाती के दौरान दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। महिला दारोगा को अपने पति की जगह तैनाती मिली थी। एसआइ ने महिला दारोगा को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे। कुछ दिन पहले वह शादी से मुकर गया था। रविवार को महिला दारोगा कानपुर से घाटमपुर पहुंची। शादी का दबाव बनाने पर एसआइ ने उससे मारपीट की। पूरी घटना कोतवाली के बगल में बने सब इंस्पेक्टरों के आवास में हुई। इसके बाद पुलिस ने विभागीय मामला होने के कारण उसे पूरी तरह से दबा दिया था।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियों नेआग पर पाया काबू


ग्रेटर नोएडा। सूबे के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी जबर्दस्त थी कि उसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। बताते चले कि सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 8.20 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वही गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर (CFO) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 8: 20 बजे साइट-सी औद्योगिक क्षेत्र में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने देखा कि E-28 पते पर एक केमिकल फैक्ट्री में बहुत भीषण आग लगी थी। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से आस-पास की फैक्ट्रियों में दहशत फैल गई थी।

रिपोर्ट : ग्रेटर नोएडा ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला आयोग सदस्य 9 जून को जनपद में

महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी जाने व कोविड-19 टीकाकरण आदि व्यवस्थाओं जानकारी व निरीक्षण करेगी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति माह जून के 9 जून 2021 को जनपद के स्थानीय गेस्ट हाउस में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी जानकारी लिये जाने, महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एवं कोविड काल में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गम्भीर रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था का अनुश्रवण करने तथा कोवडि-19 से बचाव हेतु टीकाकरण (महिला) की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु जिला महिला चिकित्सालय एवं जनपद में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूपी के सारे जिले हुए अनलॉक,नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी


लखनऊ,पीएमए एजेंसी।। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले अनलॉक हो गए। सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इन सभी जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई। रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है। प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कुल सक्रिय मामले 14000 रह गए हैं। इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं। सीएम योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें।

जून में एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की विशाल आबादी को देखते हुए हमें कोविड वैक्सीनेशन को और तेज करना होगा। जिलेवार रणनीति बनाई जाए। वैक्सीन का अभाव नहीं है। भारत सरकार के सहयोग से कई नए वैक्सीन विकल्प भी जल्द ही उपलब्ध होंगे। जून में एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य है। जुलाई में इस लक्ष्य को तीन गुना तक विस्तार दिया जाना चाहिए। इसके लिए एक लाख अतिरिक्त वैक्सीनेटर तैयार किए जाएं। नर्सिंग के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करें, अन्य विकल्प भी तलाशें। अब तक 2 करोड़ प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है। 1,66,27,059 लोगों ने पहली डोज और 36,27,433 लोगों ने दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के 30 लाख युवाओं को वैक्सीनेट किया जा चुका है।

ये रहेगी छूट

सभी बाजार सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगे, सप्ताह में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे।कोरोना अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूरी उपस्थिति रहेगी। शेष सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मी रहेंगे। उन सभी को रेटोशन से बुलाया जाएगा, -प्रत्येक निजी कंपनी में कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी अपना पहचान पत्र या इकाई के प्रमाण पत्र के आधार पर आने और जाने की अनुमति रहेगी। प्रत्येक इकाई में कोविड हेल्प डेस्क बनेगी। सब्जी मंडी पूरी तरह खुलेंगी। घनी आबादी में स्थित सब्जी मंडी को प्रशासन खुले स्थान पर संचालित कराएगा। रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस में दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी की अनिवार्यता रहेगी। इसी के साथ स्क्रीनिंग और एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी। कोरोना के मरीज पाए जाने पर अस्तपाल भेजा जाएगा। बैंक, बीमा कंपनी, भुगतान प्रणाली और अन्य दफ्तर खुले रहेंगे। एक्सप्रेसवे और हाईवे किनारे ढाबे खुलेंगे। -रेहड़ी पटरी, ठेली खोमचे आदि खुलेंगे। ट्रांसपोर्ट कपंनी के कार्यलय,लॉजिस्टिक कंपनी के दफ्तर, वेयर हाउस खुलेंगे। कंटेनमेंट जोन छोड़कर शेष स्थानों में धार्मिक स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थान पर पांच लोग ही जा सकेंगे। जनपद के अंदर बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों के लिए मास्क लगाना जरूरी किया गया है। सभी यात्रियों की जांच कराई जाएगी।ऑटो और ई-रिक्शा में तीन और चार पहिया वाहन में चार लोग बैठ सकेंगे।अंडे, मांस और मछली की दुकाने पर्याप्त सफाई के साथ खुलेंगी। जनपद में गेहूं क्रय केंद्र और राशन की दुकानें खुलेंगी। उद्यान विभाग की नर्सरी खुलेंगी। राजस्व और चकबंदी कोर्ट कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत खुलेंगे। सरकारी और निजी निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

इन पर पाबंदी

स्कूल, कॉलेज तथा शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग प्रशासनिक कार्य के लिए खुले रहेंगे,रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी चालू रहेगी, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।


तहसील लालगंज की 1 ग्राम डलमऊ 4 ग्राम व सलोन 2 ग्राम की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु पुनर्ग्रहीत : डीएम

तहसील लालगंज की ग्राम हरीपुर निहस्था सहित डलमऊ की ग्राम सुल्तानपुर जाला, तेरूखा, लोदीपुर उतरांवा, इस्माइलमऊ एवं सलोन की ग्राम डोमापुर व मीरजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु भूमि पुनर्ग्रहीत
रायबरेली। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उप जिलाधिकारी लालगंज जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम हरीपुर निहस्था, परगना खीरों, तहसील लालगंज, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रुपए 25,65,600 (पच्चीस लाख, पैसठ हजार, छः सौ) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात 4944 (चार हजार नौ सौ चवालीस) रुपये होता है, जिसे ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी डलमऊ जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम सुल्तानपुर जाला, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 63,720 (तिरसठ हजार सात सौ बीस) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 135 (एक सौ पैंतीस) रुपये होता है। इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम तेरूखा, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 20,86,950 (बीस लाख छियासी हजार नौ सौ पचास) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 5426 (पांच हजार चार सौ छब्बीस) रूपये होता है। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने ग्राम लोदीपुर उतरावां, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 1,39,140 (एक लाख उनतालीस हजार एक सौ चालीस) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 300 (तीन सौ) रूपये होता है। जिलाधिकारी ने ग्राम इस्माइलमऊ, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 1,19,850 (एक लाख उन्नीस हजार आठ सौ पचास) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात 312 (तीन सौ बारह) रुपये होता है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सलोन जिला रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम डोमापुर, परगना व तहसील सलोन, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 14,75,040 (चौदह लाख पचहत्तर हजार चालीस) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2634 (दो हजार छः सौ चौतीस) रुपये होता है। इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम मीरजहांपुर, परगना व तहसील सलोन, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 12,52,800 (बारह लाख बावन हजार आठ सौ) रूपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 1950 (एक हजार नौ सौ पचास) रूपये होता है। इसी सभी भूमि को ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों ने गेंहू जलाकर किया प्रदर्शन, कई दिनों से हाईवे पर गेंहू की लेकर खड़े हैं ट्रालियां

बन्डा,शाहजहाँपुर। बन्डा उपमंडी में कई दिनों से किसान नेशनल हाइवे पर ट्रालियां लाइन में लगाये हुए हैं लेकिन उनकी टोकन जारी नहीं की गई । मजबूर होकर किसानों ने सोमवार को गेहूं जलाकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद 40 किसानों की ट्रालियों के टोकन जारी किए गए । गांव मकसूदापुर निवासी गुरनाम सिंह ने बताया कि वह पांच दिन पहले गेहूं लेकर मंडी आये थे । टोकन न मिलने पर लाइन में लगे हुए हैं जबकि मंडी में कई केंद्र खाली पड़े हैं । गांव बंडा निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि 11 दिन पहले गेहूं लेकर मंडी आये थे । टोकन न मिलने पर मजबूर होकर लाइन मे लगे हुए हैं । गांव धर्मापुर निवासी मोनू ने बताया दस दिन पहले गेहूं लेकर मंडी आये थे लेकिन टोकन अभी तक नहीं मिल पाई है । नेशनल हाइवे पर लाइन में लगे हुए हैं । गांव भितिया श्याम निवासी सरजीत सिंह ने बताया कि आठ दिन पहले गेहूं लेकर मंडी आये थे जिसका अभी तक टोकन जारी नहीं हो पाया है। इस संबंध में एसडीएम सतीश चंद्रा ने बताया कि जब मंडी के अंदर जगह खाली होगी तभी टोकन जारी किए जाएंगे, अब जगह खाली हुई है तो टोकन जारी किए गए हैं ।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र