Translate

Saturday, May 22, 2021

देवी अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह जलेसर में मनाया गया

एटा। राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में देवी अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह जलेसर में मनाया गया जिस में उपस्थित समाज के सभी सम्मानित सदस्य और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। गरीब असहाय और युवाओं की जान फिल्मी दुनिया के बड़े भाई एक्टर जीतू बघेल जी और युवाओं को राह दिखाने वाले बीएस बघेल ए टी न्यूज ब्यूरो चीफ एटा ने सभी पत्रकार बंधुओं को अभिवादन किया। आरएसएस खंड कार्यवाहक विनोद कुमार जी जलेसर और दाऊ दयाल जी जलेसर पत्रकार धर्मपाल सिंह बघेल जी, पत्रकार देवेंद्र बघेल जी, पत्रकार विष्णू बघेल जी,समाजसेवी सोनू बघेल जी के साथ माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को दीपक अवश्य जलाएं।

मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर जी अमर रहें

साथ में मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष में एक नई दिशा समाज को देने की कोशिश की गई इसमें प्रमुख उद्देश्य शिक्षा का स्तर हाई लेवल पर ले जाने का कार्य समाज को दिया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने भरपूर समर्थन किया कि हम दो रोटी कम खाएंगे लेकिन अपने बच्चों का भविष्य अच्छा बनाएंगे और अच्छे कान्वेंट और पब्लिक स्कूल में शिक्षा देने का कार्य करेंगे इस मूलमंत्र की अवधारणा के साथ लोगों में जागृति दी गई बिना शिक्षा के आपका स्तर कभी उच्च नहीं हो सकता शिक्षा आपका जन्मसिद्ध अधिकार है जहां पर शिक्षा होगी वहां से अंधविश्वास अपने आप समाप्त हो जाएगा और एक नई ज्योति पुलकित हो जाएगी।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

पुलिसवालों ने सब्जी बेचने वाले की पिटाई की है उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए : रजनीकांत श्रीवास्तव

बांगरमऊ उन्नाव। बांगरमऊ निवासी मोहम्मद फैसल पुत्र इस्लाम हुसैन जो सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता था । जिसको बांगरमऊ थाने की पुलिस सब्जी मंडी से उठाकर थाने ले गई और लॉकडाउन में समय निर्धारित से देर तक सब्जी बेचने को लेकर थाने में  सब्ज विक्रेता पिटाई इतनी कर दी कि उसकी मृत्यु हो गई। इस तरह की बर्बरता व गुंडागर्दी पुलिस की किसी भी हालत में व्यापार मंडल नहीं बर्दाश्त करेगा उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद उन्नाव के जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए पुलिस प्रशासन को आगाह करते हुए कहां है कि अभी तक बीते दिनों में व्यापारी की हुई हत्या का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है और उसके बाद पुलिस ने एक हत्या पट्टी दुकानदार सब्जी बेचने वाले की थाने में पिटाई करके कर दी जिन पुलिसवालों ने सब्जी बेचने वाले की पिटाई की है उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और सब्जी बेचने वाले दुकानदार को 10 लाख का मुआवजा सरकार द्वारा देना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो निश्चित व्यापार मंडल शासन और प्रशासन की ईट से ईट बजाने का काम करेगा।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

लखीमपुर खीरी। आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शहादत दिवस के रूप में पूरे जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक अजय कुमार के दिशा निर्देशन पर जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय अभिषेक सिंह पटेल की देखरेख में जनपद लखीमपुर खीरी में दर्जनों जगहों पर तीसवीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ अलग-अलग ब्लॉक शहर विधानसभाओं में अलग-अलग नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में गोला गोकरननाथ में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्वयं अपनी टीम के साथ सबसे पहले कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला में स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गोष्ठी में सभी ने एक स्वर से स्वर्गीय राजीव गांधी जी के विचारों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज जो संचार की क्रांति हम देख रहे हैं स्वर्गीय राजीव गांधी इस क्रांति के जन्मदाता रहे हैं सभी ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी उसके बाद अलग-अलग जगहों पर कोविड-19 को लेकर के हैंड वॉश, सैनिटाइजर ,माक्स, और भोजन का वितरण किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब बिना ऑक्सीजन नहीं थमेंगी सांसें, सपा नेता ने अपने स्तर से की ऑक्सीजन की व्यवस्था

पलिया कलां। क्षेत्र के सपा नेता अताऊर रहमान खान ने अपने स्तर से प्रयास कर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है जिसे वे क्षेत्र के ज़रूरतमंद मरीजो को मुहैया कराएंगे। सपा नेता अताऊर रहमान खान कोरोना काल में लगातार शासन प्रशासन से ज़रूरतमन्दों को ज़रूरी चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।बीते वर्ष लाक डाउन के समय जब तमाम लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए थे तब उन्होंने लंबे समय तक राशन किट, खाद्य सामग्री का वितरण गरीबों में किया था।इस बार जब कोरोना के कारण लोगों की मौतों का सिलसिला शुरू हुआ तो उनके द्वारा अधिकारियों से पलिया में कोवीड सेंटर स्थापित करने, ओयल स्थित 200बेड के अस्पताल को शुरू करने, जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने जैसी मांगे ज़ोरदार तरीके से की गई। सपा नेता ने बताया कि लगातार हो रही मौतों को वे चुपचाप बैठे नहीं देख सकते। उनके द्वारा बाहर से छह जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए गए हैं। जिन्हे कोराना से प्रभावित ऐसे मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा जिन्हे ऑक्सीजन की सख्त आवश्यता है।कोशिश यही है कि ऑक्सीजन की कमी से अब क्षेत्र में किसी की जान न जाए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बछड़े की मौत

लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड बिजुआ क्षेत्र में तेज़ बारिश के चलते बिजली के खंभे पर उतरा करंट जिसके चलते एक बछड़े की करंट लगने से मौत भी हो गयी । आपको बताते चले कि बिजुआ ब्लॉक के गदियाना चौराहे पर लगे बिजली के खंभे में बारिश के चलते करंट उतर आया और वहां पर खड़े गाय के बछड़े की करंट लगने के करण तुरंत मौत हो गयी । किंतु बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा । अभी तक तो सिर्फ पसुवो की मौत हुई है अगर जल्द से जल्द पोल को ठीक नही करवाया गया तो लोगो की भी जान का खतरा हो सकता है । और इस पोल की वजह से आये दिन कोई न कोई घटना घटित हुआ करती है । ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है इस पोल को वहां से हटा कर कहि सुरक्षित जगह लगाया जाए।इस घटना की सूचना गदियाना गांव प्रधान अखिलेश बाजपेयी ने दी ।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटी की शादी में हिन्दू जागरण मंच ने किया सहयोग

लखीमपुर खीरी । कोविड-19 के चलते तमाम परिवारों में जहां एक और-पीने का संकट खड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर कोविड-19 से बचाव के सारे तरीके अपनाने आवश्यक है ऐसे ही कठिन समय में समाज की हिंदू बहन बेटियों का विवाह करना भी किसी चुनौती से कम नहीं हिंदू जागरण मंच को जानकारी मिली कि एक गरीब परिवार जिसकी कल शादी होनी है उसके सामने विवाह कार्यक्रमों को कराने में आर्थिक बाधा उत्पन्न हो हो चुकी है जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच की टीम उसके घर पहुंची और गरीब कन्या के विवाह हेतु उनके माता-पिता को ₹15001 नगद एवं साड़ी एवं बर्तन इत्यादि सामान सहयोग के रूप में प्रदान किए l इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ,अवध प्रांत के मंत्री राहुल तिवारी ,दीपक गुप्ता, प्रभात अवस्थी कमलजीत ,सौरभ मिश्रा समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस पिटाई से मौत का आरोप : परिजन

बांगरमऊ,उन्नाव। लॉकडाउन‌ के नियमों की अवेहलना कर बांगरमऊ कस्बे मे सब्जी बेच रहे युवक को‌ पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले गयी जहां संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ी। सी एच सी ले गये चिकित्सकों ‌ने मृत घोषित किया मृतक फैसल पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला भटपुरी बांगरमऊ की मौत की सूचना पर आक्रोषित परिजन वह कस्बे के लोग पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगा हरदोई उन्नाव व बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर जाम लगाकर रहे प्रदर्शन जाम प्रदर्शन की सूचना पर कई थानों का पुलिस बल बांगरमऊ के लिए रवाना किया गया।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों में अधिकारी व कर्मचारी गणों को शपथ दिलाई गई

सीतापुर। आंतकवाद विरोधी दिवस" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह के निर्देशानुसार पुलिस कार्यालय एवं जनपद के सभी थानों/कार्यालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ तत्सम्बन्धी शपथ "हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।" की दिलाई गयी । 

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगाघाट पुलिस गरीबो पर कर रही अत्याचार

उन्नाव । थाना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी चौकी के अंतर्गत रेलवे क्रासिंग ढाल पर सब्जी लगा अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे गरीबो पर थाना गंगाघाट S I विष्णुदत्त रोजाना जमकर लाठियां बरसाते नजर आते है वही एक तरफ गंगाघाट कोतवाली के ठीक सामने शराब के ठेकों पर लगी भीड़ किसी भी पुलिस कर्मी को नही दिखाई देती है अगर कोई दिखता है तो वो ये गरीब और लाचार जो अपने परिवार को इस महामारी के चलते भुखमरी से बचाने के लिए जैसे तैसे सब्जी बेच कर अपनी तथा अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं लेकिन गंगाघाट S I विष्णुदत्त की नजरों में सब्जी बेचने का जघन्य अपराध है जिस कारण वह रोजाना शाम होते ही गरीब सब्जी विक्रेताओ लाठियां भाजनी शुरू कर देते है यही नही सब्जी विक्रेताओं से बात करने पर पता चला कि वह सब्जी बेच रही बहन बेटियों को भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सब्जी हटाने को कहते है और अगर उनके कहते ही अगर सब्जी हटाने में थोड़ी भी देर होती है तो वह सारी सब्जी रोड पर फेंक देते हैं क्या यही है उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस जैसा कि सभी को पता है कि यूपी सरकार ने आदेश जारी किया था कि किसी भी पुलिस की बदसलूकी बर्दास्त नहीं कि जायगी लेकिन फिर भी गंगाघाट पुलिस का रवैया नही बदला आखिर क्या करे इन्शान राशन , सब्जी लेने के लिए लोगो को लाठियां खानी पड़ती है वही एक तरफ गंगाघाट पुलिस के सामने खुलेआम ठेको पर शोसल डिशटैंशिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे किसी पर भी जोर नही चलता क्या सारे नियम गरीबो और लाचारों के लिए ही बनाय जाते है।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जैविक खेती का मुख्य आधार : वर्मी कंपोस्ट

कानपुर। वर्मी कंपोस्ट को वर्मी कल्चर या केंचुआ की खाद भी कहा जाता है। केंचुए कार्बनिक निरर्थक पदार्थ को अपने शरीर के भार के दो से पांच गुना तक ग्रहण करते हैं तथा उसमें से केवल 5 से 10% अपने शरीर की आवश्यकता के लिए प्रयोग करके शेष पदार्थ को अपाचित पदार्थ के रूप में स्रावित कर देते हैं जिसे वर्मकास्ट कहते हैं।अतः गोबर, सूखे हरे पत्ते, घास फूस, धान का पुआल, मक्का बाजरा की कड़वी, खेतों की निरर्थक पदार्थ, डेयरी, कुक्कुट निरर्थक पदार्थ, सिटी गार्बेज इत्यादि केंचुआ द्वारा प्राप्त मल से तैयार खाद वर्मीकंपोस्ट कहलाती है। वर्मीकंपोस्ट केंचुआ द्वारा उत्पादित कार्बनिक खाद है। यह केंचुआ के मल कार्बनिक पदार्थ, जीवित केंचुआ के कोकून तथा अन्य जीवो का एक मिश्रण है। *तैयार करने की विधि:* भूमि की प्रकृति के अनुसार ही केंचुआ का चुनाव करना चाहिए। कोई उपयुक्त आकार का गड्ढा (2*1*1 मीटर) खोदना चाहिए। इसमें 10 से 40 हजार केंचुए रह सकते हैं जो प्रतिमाह 1 टन खाद देते हैं। इस गड्ढे की सतह पर दोमट मिट्टी की 15 से 20 सेंटीमीटर मोटी परत कंकड़ पत्थरों की पतली परत के ऊपर बिछाकर के केंचुआ के रहने की जगह बनाते हैं। इस गड्ढे में (2* 1*1 मीटर) लगभग 100 केंचुआ का प्रवेश करा देते हैं। पहली परत देरी से विच्छेद होने वाले कार्बनिक पदार्थों कूड़ा करकट, मक्का, बाजरा के डंठल, सूखी पत्तियां एवं खरपतवार भी की लगाते हैं। इसके बाद गोबर की एक 4 से 5 सेंटीमीटर मोटी परत लगा देते हैं। गड्ढे में उपयुक्त नमी पानी मिलाकर बनाए रखते हैं। हरी पत्तियां तथा अन्य हरे कार्बनिक पदार्थ तथा रसोई के निरर्थक पदार्थों से गड्ढे को भर देते हैं। तथा बाद में मिट्टी का लेप कर ढक देते हैं। इसके उपरांत पानी छलकते रहते हैं। जिससे गड्ढे में उपयुक्त नमी बनी रहे। जब कूड़ा करकट तथा अन्य कार्बनिक पदार्थों का विच्छेदन केंचुआ द्वारा पूर्ण रूप से हो जाए तो पानी का डालना बंद कर देना चाहिए इससे खाद सूखेगी तथा केंचुए निचली सतह पर जाने लगते हैं, तैयार वर्मी कंपोस्ट महीन भुरभुरा पदार्थ होता है उसे गड्ढे में से निकालकर छान लेते हैं जिससे जीवित केंचुए अलग किए जा सके। फिर इस छाने पदार्थ को पैकेटओ में भर लेते हैं। डॉ अशोक कुमार अध्यक्ष एवं डॉ अरविंद कुमार वैज्ञानिक केवीके दिलीप नगर कानपुर देहात। 

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र