कानपुर।उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक (आई0ए0एस0) श्री वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त डॉ0राज शेखर की उपस्थिति में मर्चेंट चेंबर आडोटोरियम, में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वृहद कार्यशाला आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश प्रशासन सनवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक, श्री वेंकटेश्वर लू ने कार्यशाला में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से गरीब व निर्धन बच्चों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का भरपूर प्रयास है कि गरीब छात्रों को अपनी बौद्विक क्षमता का सर्वागंीण विकास करने का पूरा मौका मिलना चाहिये। इस महात्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के भी निर्धन एवं गरीब छात्रों को,जिनकी कमजोर आर्थिक स्थिति एवं मार्ग निर्देशन के अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका नही मिल पाता है,जबकि उनके अन्दर योग्यता है। ऐसे छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत अभी मण्डल स्तर पर निःशुल्क आनलाइन/आफ लाइन कोचिंग की व्यवस्था एवं मार्ग निर्देशन की व्यवस्था की जायेगी,ताकि वह उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि यह बहुत बडा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे निर्धन छात्रों को उन्हें आगे बढने के लिये सटीक गाइड लाइन्स भी मिलेगी। इस योजना के माध्यम से छात्रों को मैटेरियल उपलब्ध कराते हुये क्या पढ़ना है, और कैसी तैयारी करनी है, मे भी पथ-प्रर्दशक के रूप में मदद मिलेगी। यह योजना 18 मण्डलों में प्रथम चरण में शुरु की जा रही है। इस योजना का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 15 फरवरी, 2021 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश में शिक्षा का सकारात्मक माहौल व नया वातावरण तैयार होगा। इस योजना के तहत भविष्य में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी शामिल किया जा सकता है। गरीब व निर्धन छात्रोें को आनलाइन मैटेरियल भी प्रोवाइड किया जायेगा। इस योजना में प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग द्वारा तैयारी कराने वाले संस्थान, विश्वविद्यालय, डिग्रीकालेज के प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी तथा शिक्षा क्षेत्र से जुडे लोग भी विभिन्न शैक्षिक विषयवस्तु पर नि;शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अपना मैटेरियल/लेक्चर उपलब्ध करा कर अपना वांछनीय सहयोग प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिये स्लैबस का जनरल कैलेण्डर भी तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पासआउट बच्चों से भी उनके निजी अनुभव एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस महात्वाकांक्षी योजना से निर्धन छात्रों के ज्ञान की क्षमता का भरपूर विकास होगा, जिससे वह ज्ञानार्जन कर और अधिक योग्य बनेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों को सेवा भावना से इस कार्य में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।कार्यशाला में योजना के सफल संचालन हेतु प्रतियोगी परीक्षा एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के सुझाव भी आमंत्रित किये गये।मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना बहुत ही अच्छी योजना है। मा0 मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प से गरीब तबकों के बच्चों एवं निर्बल आय वर्ग के सभी वर्गों के परिवारों के प्रतिभावान मेधावी बच्चों को सिविल सर्विस सेवा व उ0प्र0 लोक सेवा आयोग/अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, जे0ई०ई० (मेन्स), नीट, एन0डी0ए0, सी०डी०एस० अर्धसैनिक बल/केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती सम्बन्धी, बैंकिग, एस०एस०सी०, बी०एड०, टी0ई०टी /संघ लोक सेवा आयोग/उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाओ/साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्थानीय सुविधा ना होने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है, इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी ने दृढ़ संकल्प लिया कि अब कोई बच्चा पढ़ाई के लिए इधर-उधर नहीं भटके और अपने क्षेत्र में रहकर के अच्छी पढ़ाई कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करे, इसी परिकल्पना को साकार करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतुु पहले मंडल स्तर पर लागू किया जाएगा। पढ़ाई के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी, इसके लिए स्टेट लेबल और मंडल स्तर पर कमेटी बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से लाखों बच्चे पढ़ाई की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से निर्धन छात्रों का सामाजिक उत्थान भी होगा। छात्रों को एक बेहतर दिशा देने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में पोटेन्शियल बहुत है सभी के सहयोग से छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि यह योजना निर्धन छात्रों का उनका जीवन स्तर ऊंचा करने वाली योजना है। इस योजना में कोर्स का मैटेरियल व लेक्चर निःशुल्क आनलाइन/आफलाइन के माध्यम से दिया जायेगा, जिससे सभी गरीब वर्ग के छात्रों को लाभ होगा।मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से किस तरह से हम आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को भी कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा सके,यह योजना का मुख्य ध्येय है। आनलाइन/आफलाइन कोचिंग के माध्यम से कमजोर विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेगा।उन्होंने कहा कि 10 फरवरी, 2021 से वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है प्रभागीय अधिकारी,सामाजिक वानिकी श्री अरबिन्द यादव ने कहा कि यह योजना गरीब बच्चों के लिये बहुत लाभदायक होगी। इससे सभी छात्रों के लिये प्रतियोगी परीक्षा तैयारी हेतु समान अवसर मिलेंगे। इस मौके पर विषय विशेषज्ञों में डा0 प्रदीप दीक्षित, डा0 अतुल कुमार, डा0 सतेन्द्र कटियार, ए0के0 श्रीवास्तव आदि ने भी अपने-अपने विषयों के संबंध में जानकारी देते हुये सक्रिय सहयोग हेतु आश्वस्त किया। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) श्री वीरेन्द्र पाण्डेय, श्री दीपक कुमार एस0पी0 दक्षिण, उप जिलाधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी, उप निदेशक पंचायत श्री ए0के0शाही,उप निदेशक समाज कल्याण सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुधांशु राय द्वारा किया गया।
रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र