रायबरेली,डलमऊ। बीते 3 दिनों पहले डलमऊ थाना क्षेत्र के मुराई बाग के पास दो बाइक सवार अपनी दुकान खोलने जा रहे थे तभी घात लगा कर बैठे 1 दर्जन से अधिक दबंग युवकों द्वारा बाइक सवार 2 लोगों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई थीं घायलों को स्थानीय व उनके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है कल देर रात 2 घायलों में 1 की हालत गंभीर हो गई जिसको लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया इस पूरे मामले पर घायलों के परिजनों का आरोप है कि मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन सभी आरोपियों की अभी तक डलमऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही है आये पीड़ितों ने डलमऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कर सभी आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द मामले से जुड़े सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे लेकिन इस मामले में जब डलमऊ पुलिस से जानकारी हेतु फोन किया गया तो बेतुके लहजे में अमर्यादित भाषा में बात करते हुए कॉल को काट दिया। फिलहाल घायल पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि अगर घायलों के साथ कोई घटना होती है तो मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों से लगाई जाएगी न्याय की गुहार।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र