Translate

Friday, November 20, 2020

डलमऊ में मुराईबाग में जानलेवा हमले के मामले को लेकर पीड़ितों ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली,डलमऊ। बीते 3 दिनों पहले डलमऊ थाना क्षेत्र के मुराई बाग के पास दो बाइक सवार अपनी दुकान खोलने जा रहे थे तभी घात लगा कर बैठे 1 दर्जन से अधिक दबंग युवकों द्वारा बाइक सवार 2 लोगों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई थीं घायलों को स्थानीय व उनके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है कल देर रात 2 घायलों में 1 की हालत गंभीर हो गई जिसको लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया इस पूरे मामले पर घायलों के परिजनों का आरोप है कि मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया  लेकिन सभी आरोपियों की अभी तक डलमऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही है आये पीड़ितों ने डलमऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कर सभी आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द मामले से जुड़े सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे लेकिन इस मामले में जब डलमऊ पुलिस से जानकारी हेतु फोन किया गया तो बेतुके लहजे में अमर्यादित भाषा में बात करते हुए कॉल को काट दिया। फिलहाल घायल पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि अगर घायलों के साथ कोई घटना होती है तो मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों  से लगाई जाएगी न्याय की गुहार। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम व उनकी धर्मपत्नी नेहा प्रकाश ने छठ पर्व के अवसर पर जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए

रायबरेली । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की धर्मपत्नी नेहा प्रकाश (वर्ष 2012 बैच की आई0ए0एस0) वर्तमान में विशेष सचिव सूचना प्रौधोगिकी एण्ड प्रबन्ध निदेशक यू0पी0 डेस्को ने छठ पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आवास पर कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आवास पर ही आस्था तथा पूरे विधि विधान के साथ छठी मइया की आराधना करते हुए पूजा-अर्चना की। डीएम वैभव श्रीवास्तव सहित उनकी धर्मपत्नी नेहा प्रकाश ने छठ पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा है कि सभी लोग इस त्योहार को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सादगी व हर्षोल्लास के साथ मनाए। यह त्योहार अस्था और श्रद्धा का सबसे खास त्योहार है इसके प्रति लोगों में बहुत अधिक विश्वास है इस त्योहार का लोग सालभर इंतजार करते है और छठ पूजा आने पर पूरी श्रद्धा से रीति-रिवाज से निभाते है। इस दौरान सूर्य भगवान और छठी मइया की पूजा-अर्चना का खास महत्व माना जाता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर तरह की जाँच का सामना करने को तैयार हूँ : अविनाश शुक्ल

रायबरेली। मीडिया पर चल रहे भाजपा नेताओं के विरूद्ध की गयी अमर्यादित टिप्पणी पर अपना पक्ष रखते हुए जिला आई.टी. सेल प्रमुख अविनाश शुक्ला ने बताया कि सम्बन्धित वीडियो बनने के दौरान मैं कार्यालय जा रहा था, उसी वक्त मात्र मेरी फोटो आ गई, क्या प्रकरण था, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। श्री शुक्ल ने कहा कि मैं हर तरह की जाँच का सामना करने को तैयार हूँ, यदि मैं दोषी हूँ तो जो भी कार्यवाही होगी मुझे मान्य होगी, किन्तु यदि मेरी भूमिका नहीं है तो निर्दोष होते हुए मुझे किसी भी मामले में फर्जी फँसाया न जाये। श्री शुक्ल ने कहा कि वीडियो में जिस व्यक्ति के द्वारा पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी की गयी है, उसकी मैं घोर निन्दा करता हूँ तथा शासन-प्रशासन से माँग करता हूँ कि ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें दण्डित करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छठ पूजा के मद्देनजर रूबी जायसवाल ने मिष्ठान वितरण करवाया


कानपुर। श्री साईं सामाजिक न्याय समिति से अध्यक्ष रूबी जायसवाल समाज सेवी एवं उनकी टीम द्वारा छठ पूजा के उपलक्ष में सीटीआई नहर के किनारे शनि मंदिर के पास गरीब बच्चों एवं महिलाओं को एवं बुजुर्गों को मिष्ठान वितरण किया गया इसमें शामिल नहीं अध्यक्ष रूबी जायसवाल ,समाज सेवी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, महामंत्री राकेश कुमार ,सदस्य अनीता पांडे, जी जय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

कानपुर से विकास कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनसुविधा केन्द्र के नवीनीकरण में हो रही धन उगाही

कानपुर । सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने वाले जन सुविधा केंद्रों के नवीनीकरण में भारी भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं। जन सुविधा केंद्रों का संचालन करने वाली बी० एल०एस इंटरनेशनल कंपनी के कथित कर्मचारियों द्वारा वीएलई को बरगला कर उनसे 10,000 रुपये ऐंठने का प्रयास प्रयास किया गया। जिस पर वीएलई भड़क गए और पुलिस को सूचना दी। वीएलई(विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) की माने तो उक्त करीब 1,00,000/- रुपये की वसूली कर चुके थे। आप को बता दें कि राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों जैसी सरकारी सुविधाओं का लाभ इंटरनेट के जरिये लोगों तक पहुंचाने के लिए जन सुविधा केंद्रों को सरकार द्वारा खुलवाया गया है। वर्तमान में उनका नवीनीकरण बी0एल0एस0 कंपनी कर रही है। नवीनीकरण शुल्क केवल 826 रुपये होने के बावजूद जनसुविधा केन्‍द्र संचालको से  नवीनीकरण के नाम  पर 10,000 रुपये अतिरिक्‍त  मांगे गए हैं और 10000 रूपये की रशीद न देने की बात कही, जिस पर संचालको ने कम्‍पनी के उच्‍चाधिकारियों से बात की तो बताया गया कि ऑनलाइन जमा नया पंजीकरण शुल्‍क 2360 व नवीनीकरण  शुल्क 826 रुपये  के अतिरिक्‍त कोई भी शुल्‍क नही देना है। आरोप हैै कि जबरन नगर कोआि‍र्डिनेटर द्वारा संचालको से अतिरक्ति रूपयों की मांग की जा रही है, जिस पर जनसुविधा केन्‍द्र संंचालकों नेे चौकी उस्मानपुर थाना नौबस्ता में लिखित शिकायत की है । वीएलई कर्मचारियों के अनुसार बरगलाकर धन उगाही की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर दोनों कर्मचारी बगलें झांकते नजर आए।            

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा शहर में अतिक्रमण की भरमार, नहीं प्रशासन का भय।


आगरा। जनपद के  राजपुर चुंगी शमशाबाद रोड पर बने मौल ,रेस्टोरेंट ,दुकानों मैं आए ग्राहक अपने  वाहन रोड पर खड़ी कर देते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इसी कारण कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। जिसको देखते हुए लगातार  पुलिस  प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रोडो पर खड़ी गाड़ियों के चालान भी काटे जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी खरीदारी करने आए ग्राहक वाहनों को रोड पर पार्किंग कर चले जाते हैं।पुलिस प्रशासन की इतनी शक्ति होने के बावजूद भी खरीदारी करने आए ग्राहक नियमों का पालन नहीं कर रहे ऐसा प्रतीत होता है जैसे पुलिस प्रशासन का दुकानदारों से लेकर ग्राहकों को कोई  खौफ नहीं है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल शोषण पे रोक को लेकर जादू का आयोजन किया गया


कानपुर । बाल अधिकारों की जागरूकता व जन सामान्य से बाल शोषण का विरोध करने हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन कानपुर 20 नवंबर 2020 रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के तत्वाधान में 14 नवंबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके पांचवे दिवस आज सेंट्रल स्टेशन कानपुर में रेलवे कर्मियों पुलिसकर्मियों यात्रियों व रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों के बीच बाल शोषण रोकने बाल अधिकारों एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम हुआ जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी 100 से रेलवे कर्मियों पुलिसकर्मियों यात्रियों रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें कार्यक्रम के दौरान बाल शोषण रोकने की अपील की गई कार्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वारा बच्चों को बता कर कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए बल्कि उसका विरोध कर प्रशासन व चाइल्ड लाइन 1098 को सूचना देनी चाहिए साथ ही कहा गया की चाइल्ड लाइन में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए रेलवे चाइल्ड कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रही बात शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई कर बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना करना वह बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में बाल शोषण की स्थिति बनी है आए दिन समाज में बाल शोषण की घटनाएं प्रकाश में आती रहती अपने आस पास होने वाले बाल शोषण के प्रति सजग रहें और उसका विरोध करें और कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपनी अधिक से अधिक सहभागिता प्रदान करें रेलवे चाइल्ड गौरव सचान ने बताया की जागरूकता ना होने से कई बार लोग अपनी आंखों से होटलों रेस्टोरेंट्स कारखानों व अन्य जगहों आदि में बाल शोषण होते देखते हैं लेकिन जागरूकता ना होने के कारण संबंधित विभाग को सूचना नहीं देते हैं जो कि जादू कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जादूगर रामानंद पाठक चाय लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड समन्वय गौरव सचान मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान दिनेश सिंह अमिता तिवारी नारायण दत्त त्रिपाठी उमाशंकर सिंह चौहान प्रदीप पाठक अनामिका मिश्रा महिला पुलिस आरक्षी प्रियंका देवी गीता देवी ओमप्रकाश पांडे पुलिस आरक्षी हेड प्रदीप कुमार मिश्रा मुख्य आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस आदि लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, November 19, 2020

चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत बाल शोषण न करने की अपील की गई


कानपुर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत बाल शोषण का विरोध कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चों के लिए कार्य कर रही मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों व यात्रियों से बाल शोषण ना कराने के साथ-साथ उनके आसपास बच्चों के साथ हो रहे शोषण की सूचना चाइल्डलाइन को देने की अपील की कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय उप मुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने अपने हस्ताक्षर करके किया कार्यक्रम के मुख्य रूप से आए विचारों एवं बाल श्रम के विरोध में लिखे गए शब्दों में मुख्य रूप से लिखा था कि बाल मजदूरी हमारे देश में एक कंकाल की तरह है जिसे जड़ से समाप्त करना चाहिए बच्चे हमारे देश का भविष्य इन्हें मजदूर बनाकर देश का भविष्य ना बिगाड़े नवजात शिशु को बचाए 1098 डायल करें बताएं बच्चे स्कूल जाएंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे बच्चों को बाल मजदूरी का बोझ मत ढोने दो उन्हें स्कूल जाने दो बाल शोषण बंद करो बालिकाओं पर अत्याचार मत सहो बालिका बचाओ बच्चों पर अत्याचार मत करो बचपन बचाओ रेलवे चाइल्ड लाइन नंबर वन चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा और कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई चाइल्ड लाइन के निदेशक श्री कमल कांत तिवारी ने बताया की चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अवसर पर बाल शोषण विरोध पर लोगों में बाल मजदूरी ना कराने और दिन प्रतिदिन नवजात शिशुओं की हत्याओं की जागरूकता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिमांशु शेखर उपाध्याय स्टेशन निर्देशक डीएस मीना आरपीएफ एस आई ओ पी पांडे जीआरपी गीता मैम जीआरपी टीटी स्टाफ Railway childline Kanpur ke निर्देशक कमाल कांत तिवारी समन्वय गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान अमिता तिवारी प्रदीप पाठक उमाशंकर सिंह दिनेश सिंह अनामिका मिश्रा अरुण सचान सहित 500 से अधिक लोग वह बच्चों ने अपने विचार रखें।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चित्रकूट वह पावन धरती है,जहाँ राम ने कई वर्ष वनवास के गुजारे


कानपुर । आज से अपने शुधी पाठको की उत्कंठा समन के लिए पर्यटन को लेकर फिलहाल कथा को सिरियलाइज करते हुआ सबके पहले मध्यप्रदेश और उत्तर-प्रदेश दो प्रान्तों मे बसे इस पौराणिक नगरी को और अधिक पवित्र करती है तीन नदिया यू तो भारत देश की धरा पर अनगिनत दार्शनिक एतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है उन मे चित्रकूट की बात कुछ और है सवाल जब स्थान के महत्व का उठा है तो एक अनपम चौपाई का जिक्र न किया जाए तो कथा और जानकारी अधूरी रह जाता है" चित्रकूट के घाट पर लगी संतान की भीड तुलसीदास चन्द घिसे तिलक देत रघुवीर" तुलसीदास जिन्हे महाकवि की उपाधि से सम्मानित किया ने ही मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु राम के मस्तक पर तिलक लगता सन्मानित किया था इसे पहले तीन नदियो का फिक्र आया है तो वे पवित्र न दिये पयस्वनी,मन्दाकिनी,और सरस्वती हत्या गया है शास्त्र कहते है कि सरस्वती की धारा मे स्नान मात्र से मनुष्य द्वारा किया ग ए घोर पापी का नाश हो जाता है तो मन्दाकिनी नदी के स्पर्ष मात्र से पापी का भक्षण कर देती है खास बात यह है कि पयस्वनी और सरस्वती यहा गुप्त रूप से भग्तो को वर प्रदान करती है चित्रकूट धाम का अधिकतर भाग मध्य प्रदेश के सतना डिस्ट्रिक्ट मे पडता सवाल आवागमन का तो यहा दिल्ली कानपुर वाराणसी जबलपुर दूरस्थ जाने वाली ट्रेन चित्रकूट रेलवे स्टेशन से मिल जाती है अलाव् रोडवेज एव प्राइवेट बसने भी मिल जाती है।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का खेत में मिला शब परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सिंधौली,शाहजहांपुर। थाना सिधौली क्षेत्र के गांव रामपुर ताहरपुर में गांव के उत्तर सूबेदार के खेत में एक शब मिला जिसकी पहचान रामपुर गांव के संजू 35 पुत्र शेर मोहम्मद के रूम में हुई । मृतक की बेटी ने बताया कि मेरे पापा ई रिक्शा चलाते थे गांव के ही एक युवक और उसके दो रिश्तेदार घर से बुलाकर ले गए जिन्होंने ले जाकर उनकी हत्या कर दी ।मृतक के चचेरे भाई पुत्तन ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई ई रिक्शा चलाते थे इसलिए वह देर मैं भी आते थे और खाना खा कर सो जाते थे कभी-कभी बहुत देर तक सोते रहते थे इसलिए उन्हें कोई जगाता भी नहीं था लेकिन सुबह जब काफी देर हो चुकी वह नहीं उठे तो उनकी पत्नी आबिदा बानो देखने गई तो वह चारपाई पर नहीं थे यह बात उसने अपने परिजनों को बताई तो परिजन इधर-उधर तलाश करने लगे बताया गया गांव का एक लड़का खेत की ओर गया होगा उसने चप्पल पड़ी देखी तो परिजनों को बताया मृतक का बड़ा भाई जान मोहम्मद युवक की तलाश करते हुए खेत की ओर गया तो देखा खेत में कढ़िलन बनी हुई है जब सूबेदार के खेत में पुआल के पास पहुंचा तो वहां पर चप्पल पड़ी थी इधर उधर देखा मालूम नहीं हुआ तो उसने पुआल हटाया देखा पुआल के नीचे शब था मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे मुंह से खून भी बह रहा था इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची आनन-फानन में शब को पीएम के लिए भिजवाया गया। मृतक चार भाई था जान मोहम्मद , इस्लामुद्दीन , रवि मोहम्मद मृतक जान मोहम्मद से छोटा था । मृतक की दो बेटियां काजोल बानो 16 , निदा 10 और एक बेटा लकी मोहम्मद 13 है । सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई । मृतक के पास मोबाइल और कुछ रुपए भी बताए गए मोबाइल और रुपए उसके पास से गायब है। कोतवाल ने बताया अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर लिया जाएगा ।

सिंधौली,शाहजहांपुर से वीरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र