Translate

Monday, August 31, 2020

पूर्व विधायक परिवार को अपमानित करने की साजिश


रायबरेली। सपा के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामलाल अकेला के परिवार को अपमानित हुआ बदनाम करने की साजिश किए जाने का समाचार प्रकाश में आया है पूर्व विधायक रामलाल अकेला का पुत्र विक्रांत अकेला जो वर्तमान समय में ब्लॉक प्रमुख बछरावां के पद पर कार्यरत हैं उनका आरोप है कि कुछ साजिश के तहत मेरे परिवार वालों को अपमान भरे शब्दों का प्रयोग किया गया है इसका असर परिवार जनों के अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र की जनता पर भी पड़ा है परिवार का क्षेत्र में काफी मान सम्मान व प्रतिष्ठा है और आम जनता उनके पिता सहित पूरे परिवार के प्रति प्रेम व सम्मान का भाव रखती है अकेला परिवारजनों ने क्षेत्र कि गरीब, असहाय जनता के लिए लोकहितकारी कार्य करते रहते हैं जिससे क्षेत्र की जनता नाखुश है यह आरोप बछरावां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राम नरेश रावत के ऊपर लगाया गया हैं जो गलत शब्द बाण फेंके हैं वह निन्दनीय हैविक्रांत अकेला ने इसके विरुद्ध एक लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक रायबरेली को सौंपा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानों पर सुनवाई ना होने के कारण हो रही है बड़ी घटनाएं

जमीनी विवादों पर गंभीर नहीं पुलिस व राजस्व टीम पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय


रायबरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री लाख कोशिश कर रहे हो कि पुलिस हर पीड़ित की थानों पर सुनवाई कर उस को न्याय दिलाने का काम करें और ऐसा ही आदेश उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने भी जारी किया सभी पुलिस अधीक्षकों को भी थाने पर आने वाले सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए उन पर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का काम किया जाए लेकिन रायबरेली की पुलिस पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है अभी 2 दिन पूर्व की ही घटना लालगंज थाना क्षेत्र की निकलकर सामने आई थी जहां पुलिस अभिरक्षा में ही एक युवक की मौत हो जाती है और उसके बाद रायबरेली के पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाही की जाती है और तत्काल प्रभाव से लालगंज थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया जाता है और 2 दरोगा के खिलाफ जांच बैठा कर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर परिजनों को थाने से विदा कर दिया जाता है लेकिन थानों पर सुनवाई ना होना ही प्रमुख कारण थाने पर ही  अगर मामले निपटा दिया जाए तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पीड़ितों का जमवाड़ा क्यों लगे या सवाल थाने पर बैठे थानाध्यक्षों  के खिलाफ जरूर खड़ा होता है वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे महेश कुमार पुत्र सुकलाल निवासी हनुमानगंज पोस्ट भेला भेला थाना भदोखर जो लगातार थाने के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं और थाना भदोखर है कि सुनने को तैयार ही नहीं जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित का परिवार लगातार थाने के चक्कर लगा लगा कर थक हार कर आखिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ही गया और अपनी आपबीती मीडिया कर्मियों को सुनाई और गुहार लगाई कि गांव के ही विपक्षी गण जमीनी विवाद को लेकर एक राय होकर हमला भी कर चुके हैं जिसकी प्रार्थना पत्र थाने भदोखर में देने के बाद भी विपक्षियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है पीड़ित की माने तो कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद आखिर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रहा उसके परिवार के जानमाल की सुरक्षा की जाए और जो भी विवाद है उसकी जानकारी गांव पहुंचकर वहां के रहने लोगो से भी कर ली जाए और  विपक्षियों पर कार्यवाही जरूर की जाए ताकि पीड़ित परिवार सुख शांति से गुजर बसर कर सके लेकिन कारवाही तो छोड़िए पुलिस के द्वारा पीड़ित के द्वरा प्रार्थना पत्र देने के बाद भी भदोखर थाना पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है पुलिस अधीक्षक महोदय आप भी इस ओर ध्यान दीजिए क्योंकि आपकी साफ छवि को जिले के कई स्थानों पर तैनात थानेदार बट्टा लगाने का काम जरूर कर रहे हैं इन पर कार्यवाही की जरूरत है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, August 29, 2020

रामलीला की 52बीघा की पवित्र भूमि को प्रशासन मुक्त कराएं : राजीव शर्मा


फिरोजाबाद।। जिला प्रमुख पंडित राजीव  शर्मा ने अपने जारी बयान में कहा कि तत्काल प्रभाव से फ़िरोज़ाबाद रामलीला की 52बीघा की पवित्र भूमि को  प्रशासन मुक्त कराएं क्योंकि सभी जांच रिपोर्ट चाहें जिलाधिकारी की हो नगर आयुक्त की हो या नगर मजिस्ट्रेट  की है अन्य किसी की किसी भी अधिकारी उन  सभी से स्पष्ट होता है कि उक्त भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से अवैध कब्जा किया गया है अवैध अतिक्रमण किया और इसके साथ ही हमारे द्वारा कई शासन प्रशासन को दिए गए हैं और कई ट्वीट भी किए गए हैं और कई आरटीआई भी डाली गई हैं लेकिन अभी तक कोई ऐसा मामला संज्ञान  नहीं आया कि  जिससे कि यह तय हो सके कि प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और श्री राम की लीला की भूमि को मुक्त कराना प्रशासन का वैधानिक कार्य है उसको उसको मुक्त कराकर श्री हनुमान जी महाराज विराजमान के नाम में भूमि दर्ज करके उसकी देखभाल स्वयं शासन प्रशासन को करनी चाहिए सर्वविदित है कि डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स  आगरा मंडल आगरा के द्वारा रामलीला के पंजीकरण को रद्द कर दिया गया है जिससे यह तय होता है कि रामलीला ने कई गलत कार्य किए उपरोक्त  भूमि को मुक्त कराकर उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करना ही प्रशासन का नैतिक कर्तव्य रह गया है श्री शर्मा ने आगे बताया कि डीएम चंद्र विजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारी इस विषय में डॉक्टर दिलीप यादव और भूतपूर्व  रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का सहयोग  करने पर उतारू  हैं और जातिवाद को निभाते हैं  जिसके कारण आज कई तरह की कार्यवाही अधर  में डाली हुई है लेकिन शिवसेना ऐसे अधिकारियों का विरोध करेगी जो अपने कर्तव्य को ना निभा कर केवल नौकरी कर रहे हैं और भ्रष्टाचार पर उतारू हैं और सही कार्य को ना कर के आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं जो श्री राम का कार्य सही रूप से नहीं करेगा उसका विरोध सड़कों पर आकर किया जाएगा और शिवसेना डीएम चंद्र विजय सिंह का समर्थन करती  है।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाउडस्पीकर को लेकर हुआ विवाद


लखीमपुर खीरी। तहसील क्षेत्र पालिया के ग्राम नगला में कल देर रात हुए लाउडस्पीकर के एक मामले में सीओ आफिस का घेराव हुआ। कुछ देर बाद आरएसएस व भाजपा के नेताओ ने उक्त मामले में सीओ से की वार्ता की। वहीं वार्ता में सीओ साहब का बीपी हाई हो गया मौजूद लोगों से कहा मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए। फिरहाल उक्त मामले में आये हुए लोगो को एफआईआर की कॉपी सौपी गयी, और मामले में करवाई करने का दिया आश्वासन दिया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित किया गया अखंड भारत दिवस


पिनाहट, आगरा। ब्लाक के  राटोटी गांव में राष्ट्रीय बजरंग दल  अखंड भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल रहे,कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार जी ने बताया कि जिस प्रकार भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का कार्य सभी बाधाओं को दूर कर अब पूर्णता की ओर जा रहा है .उसी प्रकार भारत भूमि भी पुनः अखंड होकर अपनी पुनर्स्थापना करेगी, वर्तमान समय में जनसंख्या नियंत्रण करना भी अत्यंत आवश्यक हो चुका है इसके लिए जन जागरण कर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग सरकार से की जाएगी इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष सतेन्द्र बरुआ, विभाग महामंत्री सतेंद्र परिहार, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, राहुल बोहरे, नंद किशोर दुबे, सूरवल भदोरिया, अभिषेक तारोलिया, अवधेश पंडित, मदन मोहन शास्त्री, शिव नारायण शास्त्री, वीरपाल सिंह, मनोज तोमर, रिंकू जादौन उपस्तिथ रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेसियों ने गरीबगंज कांग्रेस कार्ययल पर की बैठक


महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के गरीबगंज कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी व फरहान वारसी प्रभारी रायबरेली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया । अजीत सिंह के जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के चलते रिक्त चल रहे अमांवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के पद हेतु आवेदन जमा कराये गये। इससे पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव व बछरावां विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह व सदर विधानसभा प्रभारी नौशाद खतीब का माल्यार्पण कर अमांवा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने स्वागत किया। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि संगठन में बदलाव एक सतत प्रक्रिया है व समय समय पर बदलाव संगठन के विकास का द्योतक है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव फरहान वारसी, विजय शंकर अग्निहोत्री, पीसीसी सदस्य ओ पी श्रीवास्तव, संतोष त्रिवेदी, अभय सिंह, के डी बाजपेई, राकेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अशरफ खां, शफीर खां, अमित पटेल, रमाकांत सिंह, शानू खान, राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोचिंग संचालकों के खिलाफ माहवारी एक्ट में मुकदमा दर्ज


पिनाहट,आगरा। कोरोना  काल में  लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बंद का आदेश होने के बाद भी चोरी छुपे चल रहे कोचिंग सेंटरो व विद्यालयों पर शुक्रवार को पुलिस की कार्यवाही का अभियान चला तो दिनभर कस्बा मे चर्चा का बिषय बना रहा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया छात्र अपने बैग लेकर गलियों में भागने लगे कई कोचिंग  संचालक अपने-अपने  सेंटरों को बंद कर कर भाग गए। शुक्रवार सुबह थाना पिनाहट पुलिस ने फर्जी तरीके से चोरी छुपे चल रही कोचिंग सेंटरो व विद्यालयों पर छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे सात कोचिंग संचालकों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया हे।थानाध्यक्ष पिनाहट कुवर पाल सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है कस्बे मे चोरी छुपे  चल रहे कोचिंग संचालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किया बिजलीघर का घेराब

समस्याओं के जल्द समाधान हेतु एसडीओ पिनाहट को सौपा ज्ञापन   


पिनाहट, आगरा। क्षेत्र मे चल रही भीषण विद्युत समस्या व बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर विद्युत कार्यालय पर  शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर घेराब किया।इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। करकौली में कुछ दिन पूर्व  किसान छोटे सिंह परमार के मकान पर बिजली का मीटर लगा था।जिसको लेकर 17 अगस्त 2020 को बिजली के मीटर में आग लग गई थी ।विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को लेकर आज सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी इकट्ठे हुए। जिसमें  से पिनाहट ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह परिहार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया .और मुआवजे की मांग की । और ब्लॉक क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारो को जल्द ही सही करवाने व अघोषित विद्युत कटोती से फसलों मे हो रहे भारी नुकसान को रोकने के लिये भरपूर बिजली देने की  मांग की एसडीओ पिनाहट द्वारा समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।इस दौरान तहसील अध्यक्ष घूरे लाल शर्मा ब्लॉक संघठन मंत्री पप्पू रामकेश कंसाना तेजवीर सिंह राम वकील सिंह ,मनोज सिंह परिहार ,रंजीत वर्मा ,मनीष वर्मा ,सुरेंद्र सिंह, बाल किशोर गोस्वामी ,डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा ,राममूर्ति सिंह रमेश सिंह अरब सिंह सिकरवार वीरेंद्र सिंह पूरन सिंह रामेश्वर सिंह तोमर राम पुत्र वर्मा सूरज सिंह राजावत कुमार पाल सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तानाशाह थानाध्यक्ष की तानाशाही से लोग परेशान


कानपुर। मुकदमा में खेल करने वाले पनकी थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की करतूत पनकी थाने में बैठा तानाशाही किमजोंग थानाध्यक्ष, सच से तिलमिलाए पनकी थानाध्यक्ष पहले वाट्सएप ग्रुप से हटाया बात में थाने से भगाया खबर की जानकारी करने गए पत्रकार के साथ अभद्रता कर थाने से भगाया बाहर, फर्जी मुकदमें में फ़साने की दी धमकी तानाशाह थानाध्यक्ष ने सिपाहियों को फरमान किया जारी थाने में पत्रकारो के प्रवेश पर बेन क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने की वजाए पत्रकार की कलम को दबाने का प्रयास कर रहे थानाध्यक्ष की तानाशाही का वीडियो थाने में आए फरियादी के कैमरे में हुआ कैद, कानपुर के पनकी थाना का मामला कुछ समय पहले भी तानाशाह थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने सजेती के मुकद्दमें को पनकी में लिखा ये किमजोंग ही तो हुआ।             

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षा हेतु पत्रकारों ने तहसीलदार बांह को महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन


आगरा। शुक्रवार दिन पत्रकारों ने बलिया जिले में हुई निर्मम पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए बांह के गांधी चबूतरा पर केंडल मार्च कर दो मिनट का मौन धारण किया और कलम के सिपाही शहीद रत्न सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करे भगवान और उनके परिवार को आत्म बल मिले जिससे रत्न सिंह को न्याय दिलाने में मददगार साबित हो सके सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर बांह तहसील कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा को सौंपा ज्ञापन कहा कानून व्यवस्था को सही नहीं हो ने के कारण आए दिन पत्रकारों एवं आम लोगों की हत्याएं बढ़ती जा रही है पत्रकारों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संभाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं है इसी को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा  राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा को सौंपा कर सुरक्षा गुहार लगाई है जब जब पत्रकारों ने सचाई छाप कर बड़े खुलासे किये है तब तब अपराधी तंतुओं द्वारा कानून व्यवस्था को ताक पर रख ते हुए घटनाओं अंजाम दिया गया है जब तक कानून व्यवस्था पर सरकार द्वारा  सख्ती नहीं बरती जा एगी तब तक कानून व्यवस्था को सही नहीं होसकेगी ग्रामीण पत्रकारों ने बलिया जिले में हुई हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और सरकार से पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपए की धनराशि और परिवार के एक सदस्य की सरकारी नोकरी की मांग की है इस मौके पर उपस्थित‌ पत्रकार सतेन्द्र दुवे लावकुश श्रीवास्तव पुनीत शर्मा नीरज यादव नीरज परिहार इंद्रश तोमर सोनू पत्रकार विष्णु परिहार एम चन्द्र शर्मा अबसेक नारायण दुबे पी एच तोमर श्यामवीर यादव घनश्याम भारतीय नीरज धनगर धुराव तोमर रणवीर सिंह सचिन राजपूत धर्मेद आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट: विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र