सर्विलांस अभियान के दौरान चिन्हित किए गए लोगों की कोरोना जांच अतिशीघ्र कराई जाए
एटा।। कोविड-19 महामारी के दौरान डीएम सुखलाल भारती, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से शनिवार को जिला अस्पताल में अचानक पहुंचकर आमजनमानस को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी की। उन्होंने इस दौरान एनसीडी क्लीनिक, नेत्र कक्ष, आरएनटीसीपी, पैथोलाॅजी लैब, ट्रूनेट जांच कक्ष आदि विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक अपने कक्ष में बैठकर अस्पताल में आने वाले मरीजों की बेहतर ढंग से देखभाल करें। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोविड-19 के तहत दैनिक प्रगति शाम 07 बजे तक अपडेट की जाए। विशेष सर्विलांस अभियान के दौरान चिन्हित किए गए लगभग 1700 लोगों की कोरोना जांच अतिशीघ्र कराई जाए। सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोरोना कन्ट्रोलरूम के माध्यम से सभी पीएचसी, सीएचसी, एलवन अस्पतालों की माॅनीटरिंग की जाए। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति कार्यालय एवं अस्पताल परिसर में प्रवेश नहीं करना चाहिए। इस दौरान सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एसीएमओ डा0 राम सिंह आदि मौजूद रहे।
बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र