Translate

Tuesday, June 30, 2020

सपाइयों ने साइकिल रैली निकालकर सपा सरकार के द्वारा कराए गए कार्यो के पत्रक बांटे


शाहजहाँपुर।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्रक जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में साइकिल यात्रा के माध्यम से मोहल्लों के दरवाजों दरवाजों पर जाकर, दुकानों, ई रिक्शा वालों को बांटे आैर सभी से इस पत्रक को पढ़ने के लिए कहा। अखिलेश यादव की पिछली सरकार में किये गये ऐतिहासिक कामो को भी गिनाया और जनता से अपील की कि आगामी 2022 में सपा की सरकार बनवाकर अखिलेश यादव को उप्र का मुख्यमंत्री बनाये। आज लगभग 12 बजे पार्टी के कार्यकर्ता साइकिलों के साथ सर पर लाल टोपी लगाकर आवास विकास कालोनी अंबेडकर पार्क के एकत्रित हुए जहां से सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार केखिलाफ नारेबाजी करते हुए लाल इमली चौराहा होते हुए सदर बाजार, बहादुरगंज, घंटाघर, खलीलगर्वी, बीबीजई चौराहा, महंमद हद्दफ, हुण्डाल खेल, मामूड़ी, बारादरी, सुभाषनगर कालोनी आदि मोहल्लों व चौराहों पर साइकिल को सपा का आह्वान पत्रक बांटे आैर सभी लोगों से पढ़ने की अपील की। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार में गरीबों, मजदूरों,किसानों, नौजवानों और व्यापारियों से जो लम्बे लम्बे वायदे किये थे वह सारे वायदे झूठे और खोखले साबित हुए जनता पर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर उ.प्र. को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम करे। इस अवसर पर कपिल वर्मा, मो. नसीम खां, अतिउल्ला सिद्दीकी, शहनबाज, दीपक सक्सेना, सुरेश प्रजापति, उजैर, रफत, आरिफ, श्याम जी शुक्ला, सर्वेश वर्मा, तैय्यब खां, शादाब, जमील अंसारी, तालिब खां, आसिफ कुरैशी, संजीव, पंकज यादव, आनंद शुक्ला, हसमत आदि मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 26, 2020

बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां सहित लगभग दो दर्जन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा


शाहजहाँपुर।। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान द्वारा बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किये जाने पर थाना सदर बाजार में लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को सपाइयों द्वारा डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के अंतर्गत खिरनीबाग के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सदर बाजार की कचहरी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार की ओर से तनवीर खान, कपिल सिंह, रंजय यादव, डॉ. नवनीत यादव, गायत्री वर्मा, उपेंद्र पाल सिंह, सैयद रिजवान खान, अतिउल्लाह सिद्धकी, गुफरान व 10 15 अज्ञात लोगों के के खिलाफ 325/20 धारा 188, 269, 270, 271 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। कचहरी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार ने बताया कि धरना प्रदर्शन की अनुमति नही ली गई एवं लॉकडाउन उल्लंघन एवं कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धार्मिक आस्था के साथ साथ समाज की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी -स्वाति शुक्ला

कोरोना के चलते इस वर्ष स्थगित रहेगी कांवड़ यात्रा, सोमवार को बंद रहेंगे शिव मंदिरों के कपाट


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश सरकार और शासन से मिले दिशा निर्देशों के उपरांत इस वर्ष कावड़ यात्रा सामूहिक रूप से नहीं निकाली जा सकेगी । सावन माह में शिव मंदिरों के कपाट सोमवार को बंद रहेंगे ।उक्त बातें उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला तथा पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से तहसील सभागार में एक पत्रकार वार्ता में कहीं ।उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि देश और विदेश में कोरोना जैसी महामारी कहर बरपा रही है परंतु अपने प्रदेश में प्रदेश सरकार ब आम जनता के सहयोग से इस पर लगातार अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। हमारा जिला भी इस बीमारी से अछूता नहीं है। प्रदेश सरकार और शासन की मंशा है कि धार्मिक आस्था के साथ साथ समाज हम और आप सभी सुरक्षित रहें सभी का जीवन अमूल्य है इसी उद्देश्य के तहत कावड़ यात्रा इस वर्ष स्थगित रहेगी। जो भक्त  ट्रैक्टर ट्राली या अन्य साधनों से शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने सामूहिक रूप से जाते थे वह अपने अपने गांव मोहल्ले में ही इस वर्ष शिव मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर सकते हैं । इस वर्ष गोला में भूतनाथ का मेला भी नही लगेगा। शासन द्वारा धार्मिक स्थलों के कपाट काफी पहले से खोल दिए गए हैं तथा वहां पूजन अर्चन ब दर्शन के नियमों का सभी लोग पालन भी कर रहे हैं परंतु सावन माह में कांवड़ यात्रा में अत्याधिक भीड़ होने के चलते सभी भक्तजनों तथा श्रद्धालुओं से कावड़ यात्रा में शामिल ना होने का अनुरोध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिस तरह से अभी तक सभी लोग घरों पर रहकर ही पूजन अर्चन कर रहे हैं उसी तरह सावन माह में भी घरों पर रहकर ही आसपास के शिव मंदिरों में पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर सकते हैं। पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि उनके सर्किल में प्रमुख रूप से पालन नाथ, जंगली नाथ , व टेढेनाथ प्रमुख मंदिर है जहां हजारों कावड़ यात्री जलाभिषेक करते हैं। इन तीनों मंदिरों के कपाट सावन के प्रत्येक सोमवार को बंद रखे जाएंगे ।उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में यह सूचना प्रसारित की जाएगी कि इस वर्ष सामूहिक रूप से कावड़ यात्रा न निकाली जाए। पत्रकार वार्ता में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी भी मौजूद रहे।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

63 वर्षीय महिला ने कोरोना को हराकर जीती जिंदगी की जंग


शाहजहांपुर।। पं० राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविघालय में भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा लागू की गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दो व्यक्ति कोविड महामारी को परास्त कर स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं।एक और 63 वर्षीया महिला जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी चिकित्सा महाविद्यालय में उपचार के बाद आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। समस्त परीक्षण के पश्चात महिला को स्वस्थ परामर्श देकर आज डिस्चार्ज किया गया। महिला ने सबको धन्यवाद दे कर विदा ली। प्राचार्य डॉ० अभय कुमार ने सी॰एम॰एस॰, कोविड टीम एवं आयुष्मान विभाग की इस उपलब्धि पर उनकी हौसलाफजाई की तथा आगे आने वाले मरीज़ों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर आयुष्मान भारत की नोडल अधिकारी डॉ०पूजा त्रिपाठी  जी ने कहा की  बड़े ही हर्ष की बात है की इस वैश्विक महामारी में शाहजहाँपुर के चिकित्सा महाविद्यालय के सभी चिकित्सक गण, आयुष्मान स्टाफ, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय , सफ़ाई कर्मचारी आदि सभी लोग  तनमयता से कार्य कर रहे है एवं कोरोना के खिलाफ कुशलता से जंग लड़ रहे है। अभी तक तीन लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोविड 19 का इलाज व लाभ मिल चुका है जिसमे उनके पूरे परामर्श से लेकर क्वारंटाइन , खान पान का पूरा खर्च आयुष्मान विभाग ने उठाया है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अभिनंदन एक बहाना है कोरोना जड़ से मिटाना है:- अनूप


शाहजहाँपुर।। यूथ फॉर सोशल सर्विस संस्था द्वारा कोरोना आपदा काल के सिपाहियों के अभिनंदन का चालीसवा दिन और आज बारी थी फूल चंद्र मौर्या जी की, जोकि माननीय सुरेश कुमार खन्ना जी के निजी सचिव के पद पर रहते हुए समाज के लोगो की बढ़चढ़ कर ना केवल मदद की बल्कि शासन, प्रशासन के साथ साथ चिकित्सीय सुविधाओं मे लोगो की काफी सहायता की, इसी क्रम मे हमारी अगली कोरोना योद्धाया के रूप मे थे विशाल सक्सेना, तथा उनकी धर्म पत्नी श्रीमती डॉ बरखा सक्सेना, जहां एक तरफ विशाल सक्सेना जी ने एसडीएम सदर के कार्यालय मे कार्यरत रहते हुए ना जाने कितने लोगो को प्रशासनिक रूप से मदद की, वही उनकी पत्नी डॉ श्रीमती बरखा सक्सेना जी ने जोकि एस एस कालेज मे अंग्रेजी विभाग मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहते हुए लगभग पंद्रह सौ मास्क बनाकर जरूरत मंद लोगों को मुफ्त मे देकर समाज की सेवा की। संस्था सरंक्षक प्रमोद प्रमिल, संस्था अध्यक्ष अनूप गुप्ता, सक्रिय सदस्य घंश्याम गुप्ता एवं आशीष कश्यप आदि ने क्रमश अंग वस्त्र के साथ साथ अभिनंदन पत्र भेंट करके किया, प्रारंभ मे अवधेश कुमार जी जोकि माननीय मंत्री जी के यहां कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है को मनोनयन पत्र देकर संस्था का सदस्य भी बनाया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर देश की जनता और किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार : तनवीर खां

पूरा प्रदेश  हत्याए और आपराधिक घटनाओ से परेशान: सपा0 जिलाध्यक्ष तनवीर खा


शाहजहाँपुर।। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खा  कटरा से पूर्व विधायक राजेश यादव व जलालाबाद विधायक कुँवर शरदवीर सिंह के नेतृत्व में आज ऐतिहासिक डीज़ल/पेट्रोल के दामो में वृद्धि प्रदेश की कानून व्यवस्था और जनहित के मुद्दों को लेकर  महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा ।जिस पर जिलाअध्यक्ष तनवीर खा ने कहा कि केन्द्र  सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाकर देश की जनता और किसानों साथ सौतेला व्यवहार कर रही है
खरीफ की फसल की बुवाई और धान की रूपाई शुरू हो चुकी है किसानों को डीजल और खाद महंगे होने से किसान परेशान है और लॉक डाउन के 70 दिन की अवधि में किसानों के ट्यूबबेल के 3 महीने के बिजली के बिलों को लगातार वसूला जा रहा है और बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे है जिससे किसान परेशान है  प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है जनपद में अपराधियों के हौसले  बुलंद है खुले आम थाना सिंधौली क्षेत्र में सपा0 कार्यकर्ता के बेटे की हत्या ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है पुलिस की कार्यशैली से आम लोगो का कानून व्यवस्था से भरोसा उठता जा रहा है श्री खा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है अभी स्कूल बंद होने पर अभिभावकों को तीन महीने की फीस कोर्स और ड्रेस खरीदने को बाध्य कर रहे है। जिस पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। जिलापूर्ति कार्यालय में बाबूओं की लापरवाही से राशनकार्डो में भारी त्रुटियां है किसी के यूनिट काट दिये गये है किसी के परिवार के सदस्य के नाम दर्ज नही है और जिनके राशन कार्ड नही बने है कार्यालय द्वारा कैम्प लगाकर इनको दुरुस्त कराया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश,विधायक कुँवर शरदवीर सिंह यादव ,सैय्यद रिज़वान अहमद,डॉ0 नवनीत यादव,गायत्री वर्मा,कपिल वर्मा, उपेंद्र पाल सिंह,हफ़ीज़ अहमद अंसारी,मो0 आरिफ,परवेज़ अंसारी,तैय्यब खान,इमरान खान,विजय सिंह,सौमित्र यादव ,हिमाशु वाजपेयी, दिव्यांश कोविद,सौरभ यादव,अजीत यादव ,सादिक अंसारी,शुलभ यादव गुफरान खान,आनंद शुक्ला,इमरान अंसारी,रईस अहमद और सभी सम्मानित पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहनों के नंबर प्लेट पर कुछ भी लिखना गैर कानूनी


लखीमपुर खीरी।। एक जुलाई से नंबर प्लेट या बॉडी पर नाम, पदनाम, जाति आदि लिखे वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर परिवहन विभाग ने इस संबंध में सख्ती करने का निर्देश सभी जिलों को दिया है. ऐसे वाहनों के चालकों से 2500 रुपये तक जुर्माना वसूला जा सकता है. सभी वाहनों में एच एस.आर.पी नंबर का होना अनिवार्य परिवाहन विभाग के मुताबिक वाहनों के नंबर प्लेट पर कुछ भी लिखना गैर कानूनी करार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. वाहनों के नंबर प्लेट या बॉडी पर जाति, धर्म, प्रोफेशन, नाम, प्रतीक, फोटो या अन्य किसी चीज को लिख कर वाहन चलाने से अन्य वाहन चालकों का ध्यान बंटता है और दुर्घटना की आशंका अधिक होती है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत नंबर प्लेट के लिये निश्चित मानक निर्धारित किया गया है नियमानुसार नंबर प्लेट पर रोमन, अरेबिक फॉन्ट में ही नंबर लिखवा सकते हैं. नंबर साफ-साफ, स्पष्ट लिखा होना चाहिए, ताकि वह दूर से ही नजर आये. किसी भी दूसरे फॉन्ट में आड़े तिरछे नंबर लिखवाना गैरकानूनी है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी पुलिस ने चलाया मास्क लगाओ अभियान व बाहन चेकिंग अभियान , चलाया गया नगर रूट मार्च


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी के नेतृत्व में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में एसएसआई अमरनाथ राय , कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह , एसआई मुस्ताक मय टीम द्वारा लगातार मास्क लगाओ अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे प्रतिदिन नगर क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगो को शख्त चेतावनी देकर कार्यवाही भी की जा रही है । साथ ही डेली रूटीन में बैंको में जाकर सोशियल डिस्टेंसिंग व बैंक सुरक्षा का जायजा लिया । शाम रूट मार्च के बाद नगर के चौराहे पर बाहन चेकिंग अभियान चलाया गया , जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया । मुख्य रूप से एसएसआई अमरनाथ राय , कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह , एसआई मो०मुस्ताक , कॉन्स्टेबल सागर तोमर , टिंकू कुमार व अन्य मौजूद रहे ।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी के 30000 रुपये व 01 मोटरसाइकिल सहित शातिर अभियुक्त मोहजम उर्फ भोलू अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 25.06.20 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त मोहजम उर्फ भोलू पुत्र आजाद नि0 ग्राम लालनगंज थाना गोला जनपद खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 238/20 धारा 379/411 भादवि0 से संबंधित चोरी के 30000/- रुपये व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास आदि के मुकदमें पंजीकृत है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो दिन में चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराये विभागवार माइक्रोप्लान: डीएम

डीएम की अध्यक्षता में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में विभागीय आयोजित हुई बैठक


लखीमपुर खीरी।। माह जुलाई 2020 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगो  एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु उत्तरदायित्व निर्धारण के सम्बन्ध में गुरूवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अन्र्तविभागीय बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के गत वर्षो की भंाति वर्ष 2020 में भी संचारी रोगो की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2020 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संचालित की जाये। उन्होनें साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार प्रसार की भी व्यापक योजना बनाये ताकि जनसामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होनें बताया कि इन रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को दो दिन में अपना विभागीय माइक्रोप्लान चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वही वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस अभियान हेतु सभी सीडीपीओं को एक्टीवेट करने के लिए निर्देशित किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी देगे। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर विशेष सावधानियां बरतते हुए दिमागी बुखार से बचाव एवं उनके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होनें दस्तक अभियान एक व्यापक स्वास्थ्य शिक्षा, जागरूकता तथा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है, जो लोगो को बचाव और सही समय पर उपचार का संदेश पहंुचा करउन्हें दिमागी बुखार की समस्या को निपटाने के लिए प्रेरित करेगी। दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटाना परन्तु माह जुलाई के अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए बिना किसी भी चीज अथवा सतह को छुये दस्तक अभियान के अन्र्तगत गतिविधियों को सम्पादित की जानी है। बैठक में अभियान अन्र्तगत उत्तरदायित्व निर्धारण पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अश्वनी ने बताया कि ग्राम स्तर पर संचारीरोग नियत्रंण माह की विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में ग्राम प्रधान की मुख्य भूमिका है। सम्बन्धित ग्राम प्रधान इस अभियान के नोडल होगे। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार से बचाव एवं उपचार पर उम्मुखीकरण एवं संवेदीकरण बैठक एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयेाजित करायेगे। सफाईकर्मी के साथ समुदाय में साफ सफाई के लिए विशेष मुहिम चलाने में प्रधान अग्रसर होगे और गांव में शौचालय का निर्माण एवं प्रयोग, सही वक्त पर साबुन से हाथ धोना एवं ग्राम के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने पर चर्चा करेगे। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामकृपाल चैधरी, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एसीएमओ डाॅ0 आरपी दीक्षित, डाॅ0 अश्वनी, डाॅ0 एके चैधरी, डाॅ0 रवीन्द्र शर्मा, सीएमएस डाॅ0 आरसी अग्रवाल, डाॅ0 नसरीन, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अधीक्षक मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र