Translate

Monday, May 4, 2020

चौकी प्रभारी सहसपुर ने फ्लेक्सी के माध्यम से लोगों से की अपील


बिलारी,मुरादाबाद।।क्षेत्र बिलारी की ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में चौकी प्रभारी सचिन कुमार ने लोगों को लॉक डाउन का पालन  कराने का एक नया तरीका अपनाया है। उन्होंने सहसपुर में जगह-जगह अपने फ्लेक्सी बोर्ड लगवाए हैं उन फ्लेक्सी बोर्ड के माध्यम से लोगों से लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की है फ्लेक्सी के माध्यम से उन्होंने कहा है की बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले बहुत जरूरी हो तभी मास्क लगाकर बाहर निकले पुलिस प्रशासन का सहयोग करें पुलिस द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। साथ ही चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ सहसपुर में दिन-रात भ्रमण कर अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हंसने से बढ़ता है प्राण वायु का संचार : विजय राघव


बिलारी,मुरादाबाद।। हंसना और हंसाना एक योग कला है ।विश्व हास्य दिवस की शुरुआत मन को शांत और सद्भाव के लिए हुआ था।  मनुष्य में सकारात्मक और शक्तिशाली भावना उत्पन्न करने के लिए हास्य की अति आवश्यकता होती है।  हंसने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और शरीर में प्राणवायु का संचार अधिक होता है। उक्त विचार समाजसेवी व प्रेम शांति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने विश्व हास्य दिवस पर व्यक्त किए। रविवार को विश्व हास्य दिवस के विषय में बताते हुए समाजसेवी विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि विश्व हास्य दिवस की शुरुआत 11 जनवरी 1998 को मुंबई से हुई ।मनुष्य में सकारात्मक और शक्तिशाली भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से इस दिवस की शुरुआत की गई। जिसका श्रेय डॉ मदन कटारिया को है। तब से विश्व भर में मई माह का पहला रविवार विश्व हास्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस समय अधिकांश विश्व वैश्विक बीमारी व आतंकवाद के डर से भयभीत है। ऐसी स्थिति में मनुष्य के लिए हंसना हौसला और शक्ति प्रदान करता है ।विश्व हास्य दिवस के महत्व को बताते हुए कहाकि विश्व हास्य दिवस की शुरुआत संसार में शांति की स्थापना और मानवों में भाईचारा और सद्भाव के उद्देश्य के लिए हुआ। इस दिवस की लोकप्रियता हास्य योग आंदोलन द्वारा पूरे विश्व में फैल गई और आज पूरे विश्व में हजारों हास्य क्लब हैं। हास्य विश्व दिवस के अवसर पर रैलियां गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं बताया कि जब व्यक्ति समूह में हंसता है तो यह सकारात्मक ऊर्जा संपूर्ण क्षेत्र में फैल कर नकारात्मक ऊर्जा को हटा देती है और हंसने से प्राणवायु का संचार अधिक होता है जिससे दूषित वायु बाहर निकल जाती है ।नियमित रूप से खुलकर हंसना शरीर को ताकतवर और पुष्ट बनाने के साथ-साथ शरीर में रक्त संचार की गति बढ़ा देता है जिससे पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है पेट फेफड़े और यकृत का व्यायाम भी हो जाता है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


बिलारी,मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक जीतू शर्मा के निवास स्थान पर जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा कि कोरोना से उपजी संकट की इस घड़ी में राष्ट्र जहां एक और महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ हमें जेहादी मानसिकता का दंश भी झेलना पड़ रहा है हंदवाड़ा में कर्नल शर्मा और उनके दल की शहादत की खबर अत्यंत पीड़ादायक और दुखदाई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र पाल सिंह राजीव कुमार रमेश कुमार अजय सिंह राहुल सिंह उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना योद्धा को किया सम्मानित


अमरपुर काशी,बिलारी।।कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के भीषण संकट की घड़ी में 24 घंटा अनवरत सेवा के लिए 108 आपातकालीन चिकित्सा सेवा के कोरोना योद्धा अंशुल शर्मा एवं पायलट मुकेश कुशवाहा को विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अपने सभी आचार्य बंधुओं के साथ माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा करते हुए फल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सभी ने उनके अथक परिश्रम की सराहना किए इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य विनोद कुमार शर्मा वरिष्ठ आचार्य विजेंद्र वर्मा दिन अधिकारी निर्मल प्रजापति एवं सभी आचार्य गण मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गम्भीर मरीजों को गंगा पुल से कानपूर जाने से न रोका जाए : अरविंद कुमार


शुक्लागंज,उन्नाव।।जैसा की मालूम है की 27 अप्रैल से 10 मई तक गंगाघाट आनंद नगर से एक कि मी की त्रिज्य पर क्षेत्र  को रेड जोन में रक्खा गया है। ऐसे में  डी. एम उन्नाव श्री रविन्द्र कुमार जी ने गंगाघाट पुलिसः को ये निर्देश दिया है की  गंभीर मरीजों को सीधा गंगाघाट पुल से कानपूर जाने से न रोका जाये परंतु ये आदेश सामान्य मरीजों पर नहीं लागू होगा सामान्य मरीज यदि कानपूर जाना चाहतें हैं तो जाजमऊ पुल या गंगा बैराज मार्ग से ही जा पाएंगे गंभीर मरीजों को लेकर ये आदेश तब दिया जब गंभीर हालात किडनी की समस्या से परेशान बिहारी पुरम निवासी शिवशंकर को  गंगाघाट पुलिस  ने कानपूर जाने से रोक दिया था,ऐसे में शिव शंकर ने डीएम से गुहार लगाई तब डीएम साहब ने गंगाघाट पुलिस को ये निर्देश दिए साथ ही दो एम्बुलेंस को 24 घंटे छेत्र में उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए।

अमित सिंह जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने किए मास्क वितरित


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी नगर क्षेत्र में एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने भ्रमण कर रहा चलते बिना मास्क पहने राहगीरों को मास्क पहनाकर लॉक डाउन के दिशानिर्देशों का पालन करें हेतु आग्रह किया। यहां बताते चलें की एंटी कोरोना टास्क फोर्स बिलारी की टीम ने लॉक डाउन की अवधि में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रतिबन्धित पान मसालें के साथ एक व्यक्ति पकडा गया


कानपुर।। जनपद में भारी मात्रा मे गुटखा मसालें के साथ एक व्यक्ति को 85/77लक्ष्मी पुरवा,रायपुरवा निवासी गोलू सोनकर को अनवरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लाकप मे डाल दिया है।       

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मास्क लगाकर पहुॅचें राशन की दुकान, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्राप्त करें राशन

 उचित दर दुकानों पर बाटेंगा राशन, श्रेणीवार बांटा जायेगा गेहूं-चावल


लखीमपुर खीरी।। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी में माह मई, 2020 में नियमित वितरण 01 मई से 12 मई तक ई-पाॅस मशीन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि माह मई, 2020 में जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक को उनके कार्ड पर अनुमन्य 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित पंजीकृत श्रमिक, नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिनके पास पात्र गृहस्थी योजना का राशनकार्ड उपलब्ध है, को उनके राशनकार्ड में सम्मिलित यूनिट के सापेक्ष 05 किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट के अनुसार उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पाॅस मशीन माध्यम से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उन्होनें बताया कि ऐसे राशनकार्ड धारक आधार प्रमाणीकरण विफल होने अथवा अन्य किसी तकनीकी कारण से खाद्यान्न प्राप्त नही कर पाते हैं, उन्हे दिनांक 12 मई 2020 को प्राॅक्सी व्यवस्था के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण उचित दर विक्रेता द्वारा किया जायेगा। प्राॅक्सी व्यवस्था में वितरण के समय सम्बन्धित कार्डधारक अथवा राशनकार्ड में सम्मिलित सदस्य द्वारा अपना पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाइसेन्स आदि प्रस्तुत करना होगा। उचित दर दुकान से सभी कार्डधारकों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न आदि प्राप्त हो सके तथा भीड़ एकत्र न होने पाये के दृष्टिगत माह मई, 2020 में वितरण हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 01.05.2020 व 02.05.2020 को अंत्योदय कार्डधारक को, दिनांक 03.05.2020 से 05.05.2020 तक ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित पंजीकृत श्रमिक, नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिनके पास पात्र गृहस्थी कार्ड उपलब्ध है, को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराने एवं दिनांक 06.05.2020 से 12.05.2020 तक अवशेष सभी कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा।यदि जानकारी के अभाव में निर्धारित रोस्टर में उक्त श्रेणियों से इतर कोई कार्डधारक अपने कार्ड पर खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु उपस्थित होता है, तो उसे भी उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न निर्गत किया जायेगा। सभी कार्डधारकों को उनके राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त होगा, कोई भी कार्डधारक अपने राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अनावश्यक भीड़ एकत्र न करें। उन्होनें कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु समस्त कार्डधारकों को सूचित करते हुए कहा कि वह मास्क, रूमाल, गमछा आदि अपने मुॅह पर बांधकर ही उचित दर दुकान पर उपस्थित होकर अपने कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न आदि प्राप्त करें तथा उचित दर दुकान पर सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन करते हुए बनाये गये गोले में ही खड़े रहकर एक दूसरे के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाये रखे। इसके अतिरिक्त उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपने हाथ को दुकान पर उपलब्ध साबुन, हैण्डवास, पानी, हैण्ड सैनिटाइजर से अनिवार्य रूप से साफ करें। इसके अतिरिक्त सभी कार्डधारक यह भी प्रयास करें कि खाद्यान्न आदि प्राप्त करने हेतु अपने घर के बच्चों व बुजुर्ग को भेजने से बचे। एक परिवार से एक ही व्यक्ति उचित दर दुकान पर जाये।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शर्तों के साथ खोली जाएंगी शहर की दुकाने

कई दुकानों का लिस्ट में नाम ना होने से सस्पेंस बरकरार


लखीमपुर-खीरी।। शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने शर्तों के साथ शहर में दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया है।जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के भी निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए। शहर में आज से तय समय के अनुसार दुकानें खोली जाएंगी जिसमें ब्यूटी पार्लर ,बिशाते, सिंगार प्रसाधन की दुकान, सलून, गिफ्ट, मोबाइल की दुकान ,हार्डवेयर,सेनेटरी, लोहे की दुकान,साइकिल की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान,बर्तन,ऑटोमोबाइल की दुकान सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हफ्ते में सोमवार बुधवार शुक्रवार 3 दिन ही खुल सकेंगी वही मिठाई ,समोसा ,नमकीन की स्थाई दुकानें और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान वस्त्रालय , टेलरिंग , जूते चप्पल की दुकान ,कॉस्मेटिक ,चश्माघर, बुक ,स्टेशनरी ,मोहर की दुकान, फोटोग्राफी लैब ,फर्नीचर, ज्वेलरी शॉप, आदि हफ्ते में  3 दिन मंगलवार बृहस्पतिवार शनिवार सुबह 11:00 से 6:00 बजे तक खुल सकेंगी जिसमें कपड़े जूता चप्पल की दुकानों में ट्रायल की सुविधा नहीं दी जाएगी .वहीं मेडिकल स्टोर,मछली अंडे,किराना की दुकानें प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेंगी .वही फल सब्जी दूध की स्थाई दुकानें पुराने रूटीन सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:00 से 8:00 तक ही खोली जाएंगी। जिसमें डोर स्टेप डिलीवरी जैसे दूध सब्जी फल सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक बेचा जा सकेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला क्वार का एक किलोमीटर का क्षेत्र 28 दिन के लिए सील


एटा। जलेसर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमराहू के मजरा क्यार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव के एक किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। डीएम ने गांव पहुुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ी से उसको सैनिटाइज कराया गया है। डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में सफाईकर्मियों के माध्यम से समुचित साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। डीएम-एसएसपी ने फैसिलिटी सेंटर बने एक पब्लिक स्कूल में भी पहुंचकर मेडिकल टीम एवं ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम जलेसर अरुण कुमार, तहसीलदार आरके त्यागी तथा जलेसर थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र