Translate

Saturday, May 2, 2020

गुटका पान मसाला के प्रतिबंध का नही दिख रहा कोई असर धड़ल्ले से हो रही पान-मसाला और सिगरेट की कालाबाजारी


नसीराबाद,रायबरेली।। लॉकडाउन मेंं लोगों के गुटखा की लत का कई व्यापारी पूरा फायदा उठा रहे हैं और निर्धारित दर से दो गुनी तिगुनी कीमत में गुटखा की बिक्री कर रहे है। गौरतलब है लॉकडाउन की वजह से बाजार में गुटखा की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन नसीराबाद थाना क्षेत्र में इसके बाद भी अधिकांश गली-मोहल्लों और चोराहों की किराना की दुकानों में पान-गुटखा धड़ल्ले से बिक रहे ।प्रथम दृष्टया तो किसी भी किराना की दुकान में गुटखा नहीं रहता है, मगर ज्यादा कीमत देने पर वह तुरंत उपलब्ध हो जाता है। हालात यह है कि गुटखा की कालाबाजारी रोकना प्रशासन की प्राथमिकता में नहीं होने के कारण ग्राहकों को इसे तीन से चार गुना अधिक कीमतों पर बेंचा जा रहा है। गौरतलब है कि लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में हुआ है। प्रशासन ने खाद्य सामग्री और सब्जी पर अपना ध्यान फोकस किया है। इनकी कीमतें अधिक न हो इसलिए जांच और निगरानी की जा रही है। लेकिन किराना दुकान और कुछ गुटखा वाले अपने यहां से गुटखा बेच रहे हैं और ग्राहकों से वे अधिक कीमत वसूल रहे हैं। लॉकडाउन के दूसरे दौर में पान मसाला की कीमतें दोगुनी और तिगुनी हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि जैसे-जैसे दिन बीतेंगे, वैसे-वैसे पान मसाला की कीमतें और बढ़ सकती हैं। जबकि प्रशासन की नजर फिलहाल इस व्यापार पर नहीं है इसके कारण खुलेआम कालाबाजारी चल रही है बड़े-बड़े थोक विक्रेताओं के पास गुटखा का अच्छा स्टॉक उपलब्ध है। जिसे वे मनमानी कीमत पर खुदरा दुकानदारों को बेच रहे हैं। ऐसे में खुदरा दुकानदारों के लिए ज्यादा कीमत वसूलना भी मजबूरी है। पूंछने पर दुकानदार लोग बताते हैं कि ग्राहक मांगते हैं तो हमें सामान रखना ही पड़ेगा प्रशासन द्वारा गुटखा उत्पादन तथा भंडारण पर अंकुश नहीं लगाया जाता है। ऐसे में तो गुटका पान मसाला के प्रतिबंध का कोई खास असर देखने को नही मिल रहा है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव में दहशत का माहौल फिर मिला एक कोरोना वायरस से संक्रमित युवक रिपोर्ट पॉजीटिव


उन्नाव।। बांगरमऊ तहसील के गंज मुरादाबाद क्षेत्र के ब्योली इस्लामाबाद गांव का एक युवक जिसका नाम श्याम है वह लखनऊ में चंदन हॉस्पिटल में काम करता था जिसके साथ काम करने वाली दो नर्सो की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई थी जिसके आधार  पर 30 अप्रैल को गांव लखनऊ मेडिकल टीम आई और युवक को गांव से ले जाकर उसका सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पाजेटिव आई रिपोर्ट सूचना लखनऊ सूत्र दे रहे है उसे लखनऊ में ही भर्ती किया गया है। इस प्रकार उन्नाव में यह चौथा पाजेटिव केस होगा । सूचना के बाद से ही गांव एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।


लखीमपुर खीरी।। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद खीरी में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा स्वयं भी जनपद मुख्यालय स्तर पर प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट धारण कर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक सर्किल स्तर पर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की गई।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने घर पर ही मनाई जानकी नवमी


बिलारी,मुरादाबाद।। हर वर्ष की भांति जानकी नवमी पर मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा सीता नवमी का कार्यक्रम विधि-विधान पूर्वक मनाया गया। इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी बहनों ने अपने अपने घरों पर सीता नवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम राम दरबार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। 13 बार श्री राम जय  जय  राम विजय मंत्र का विधिवत उच्चारण किया गया और माता सीता की आरती गाई गई। सनातन संस्कृति में माता सीता अपने त्याग एवं समर्पण के लिए पूजनीय हैं।  वैशाख मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को  राजा जनक की पुत्री एवं भगवान श्री राम की पत्नी माता सीता का प्राकट्य हुआ था। विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम से किया जाता रहा है लेकिन इस बार लोक डाउन के चलते संगठन के शीर्ष आदेश के अनुसार सभी को अपने अपने घरों पर सीता नवमी कार्यक्रम मनाने के लिए कहा गया था। मातृशक्ति जिला संयोजिका मुरादाबाद ग्रामीण राधा  सिंह राघव ने बताया की धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम सहित माता जानकी की पूजा अर्चना करने से समस्त दुखों ,रोगों व संतापों से मुक्ति मिलती है। सुहागिन महिलाएं सीता माता से अपने पति की दीर्घायु तथा वैवाहिक जीवन की सफलता की कामना करती हैं। माता सीता हर भारतीय नारी का आदर्श है। जानकी नवमी कार्यक्रम मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा अमरपुरकाशी, फत्तेहपुर नीवरी, रुस्तम नगर सहसपुर,पीपली और आरीखेड़ा आदि गांवों में हर्षोल्लास से मनाया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिंदू जागरण मंच ने पिलाया नींबू पानी


बिलारी,मुरादाबाद।। कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना वॉलिंटियर्स भी लगातार विपदा की इस घड़ी में अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं। कोरोना वॉलिंटियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने अपनी टीम के साथ सभी वॉलिंटियर्स को नींबू पानी पिलाया। जिसमें बिलारी नगर के समस्त बैंक यस बैंक, प्रथमा बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, के साथ समस्त पुलिस स्टाफ जो जगह-जगह अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे सभी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स एवं आशाएं तथा तहसील प्रशासन में उपस्थित समस्त कर्मचारी। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने जिला अध्यक्ष के माध्यम से सभी लोगों से लॉक डाउन की अवधि में घर पर ही रहने की अपील की। अंत में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने सभी कोरोना वॉलिंटियर्स का धन्यवाद किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन वितरण के दौरान उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र नगर पालिका परिषद गंगाघाट के कोटेदार की लापरवाही ,कोरोना को दिलाएगी जीत। राशन वितरण के दौरान उमड़ी भीड़ को नजरअंदाज कर कोरोना को दावत देते हुए बांटा राशन जब पब्लिक उड़ाने में मस्त थी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, तब कोटेदार पुलिस को सूचना देने की बजाए पूरी कर रहा था अपनी ड्यूटीकोटेदार ने अगर समझा होता अपना कर्तव्य तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों को राशन बांटने से पहले फॉलो कराता नियमजहाँ एक ओर शासन व प्रशासन कोरोना की कमर तोड़ने के लिए दिन रात कर तोड़ रहा अपनी कमर,वहीँ कोटेदार कुर्सी पर बैठ कोरोना की चेन को सामने बैठ कर रहा जुड़वाअगर समय रहते नहीं चेता गंगाघाट पुलिस प्रशासन तो यहां के कोटेदार गंगाघाट की स्थिति भयावह बनवाने में नहीं लगवाएंगे अब देरीमामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनीरोड स्थित वार्ड नं 27 के श्रीनगर का है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पालिका की लापरवाही पर दमकल जवानों ने जिला अस्पताल को किया सेनेटाइज


उन्नाव । शहर को सेनेटाइज करने में नगरपालिका द्वारा लगातार बरती लापरवाहियों को देखते हुए अब दमकल जवानों ने प्रमुख सरकारी कार्यालयों को सेनेटाइज करने की शुरूआत कर दी है। बुधवार को दमकल जवानों ने कोराना फाइटर्स स्वास्थ्य कर्मियो को संक्रमण से बचाने के लिए जिला अस्पताल का सेनेटाइजेशन किया। शहर को सेनेटाइज करने में नगरपालिका द्वारा लगातार बरती लापरवाहियों को देखते हुए अब दमकल जवानों ने प्रमुख सरकारी कार्यालयों को सेनेटाइज करने की शुरुआत कर दी है। बुधवार को दमकल जवानों ने कोराना फाइटर्स स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए जिला अस्पताल का सेनेटाइजेशन किया।लगभग पांच हजार की क्षमता वाली दमकल लेकर फायर सर्विस के जवान जिला अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल भवन का सेनेटाइजेशन किया। इसके बाद दमकल जवानों की टीम ने डायग्नोस्टिक सेंटर को भी सेनेटाइज किया। यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के तीन दिन बाद नगर पालिका ने अस्पताल का सेनेटाइजेशन कराया था। लगभग एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है पर नगर पालिका ने पुन: सेनेटाइज नहीं कराया। दमकल जवानों ने जिला अस्पताल के विभिन्न ब्लाकों के भवनों को सेनेटाइज किया। सीएमएस डॉ. बीबी भट्ट, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दमकल जवानों के इस सहयोग की सराहना की है।                    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की टीम और कोरोना फाइटर की टीम ने कस्बे का पैदल मार्च किया


आगरा।। तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन कस्बा में आज सुबह पुलिस के साथ कोरोना फाइटर की टीम ने पैदल कस्बे का मार्च किया थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से अपील की है। आप अपनी दुकानों पर भीड़ ना लगाएं आप लोगों को काफी समझाने के बाद भी आप लोग नहीं मान रहे हो मजबूरी में हमें दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा लिखवाना पड़ेगा आप लोग अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करें थानाध्यक्ष बरहन महेश कुमार के साथ पुलिस की टीम और कोरोना फाइटर की टीम मुस्तैद रही थी।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जन संकल्प समिति के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष फरमान खान को समिति से किया गया निष्कासित, वही गठित जनपद इकाई में रोष व्याप्त


शाहजहाँपुर।। जनसंकल्प समिति के तेज तर्रार ज़िलाध्यक्ष फरमान खाँ को समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने किया निष्कासित निष्कासन के बाद ज़िले के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों में काफी रोष है अधिकतर लोग फरमान के साथ है उनके समर्थन में इस्तीफा देने का दौर भी शुरू हो चुका है  20 से 25 लोग इस्तीफ़ा दे भी चुके है इनका कहना है कि समिति के 80 से 85 प्रतिशत लोग फरमान के साथ है हमारे संपर्क में है जनपद शाहजहाँपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष समाजसेवी फरमान खान ने गरीबो लाचारों को राशन वितरण एवं पुलिस प्रशासन, पत्रकार, चिकित्सक, निगम कर्मियों और जनपद व नगर के वरिष्ठ समाजसेवीयो को कोरोना योद्धा मानते हुए सम्मानित किया उनका कहना कि इन सभी लोगो के बिना कोरोना से लड़ाई असम्भव है जनता कर्फ़्यू के दौरान लगातार पूरे एक माह तक गरीबो की मदद में सक्रिय रहे अपनी बेहतरीन कार्यशैली राशन वितरण एवं सम्मानित किए जाने की अनोखी पहल ने उनको हीरो बना दिया नगर सम्मनित लोग भी उनको सम्मान देने मीडिया ने फरमान के अच्छे कार्यो को प्रशंसा करते हुए उनको हैडलाइन बनाना शुरू कर दिया उनकी पहचान वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा नेता के रूप में निखरने लगी जनसंकल्प समिति को भी फरमान खाँ ही पहचान दी लोगो की ज़बान पर फरमान का नाम सम्मान के साथ आने लगा यही बात समिति के कुछ प्रदेश पदाधिकारियो को खलने लगी उनको इस बात से जलन होने लगी फरमान इतनी पहचान क्यो मिल रही है उनके खिलाफ साजिश रचते हुए निष्कासित कर दिया गया हालांकि पूर्व जिलाध्यक्ष फरमान का कहना है कि समाजसेवा करने गरीबो की मदद करने के लिए उनको किसी बैनर की आव्यशकता नही जो काम पहले करते चले आये है आगे भी जारी रहेगा मज़लूमो लाचारों की मदद करते रहेंगे ज़िला उपाध्यक्ष सय्यद रहमान एवं युवा ज़िलाध्यक्ष फ़ैज़ राजा ने कहा हम लोग फरमान के साथ है हम दोनों को मिलाकर 20 से 25 लोग इस्तीफ़ा दे चुके है समिति के ज़्यादातर लोग हमारे सम्पर्क में है इस्तीफा देने को तैयार है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रसाद वितरण कर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई


कानपुर।। भारत रत्न बाबासाहेब डा 0 भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव जयंती पर श्री साईं सामाजिक न्याय समिति से अध्यक्ष रूबी जायसवल व उनके टीम के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रसाद में कढ़ी चावल वितरण किया जिसमें  शामिल रहे कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष आरती वर्मा, मीडिया प्रभारी ममता दुबे ,प्रचार मंत्री विभाग ,त्रिपाठी महामंत्री राकेश कुमार, सदस्य अनीता पांडे ,आशा देवी ,लक्ष्मी देवी ,मुन्ना लाल जी, कमला देवी ,शीला देवी, अशोक कुमार, गुनगुन, कविता, आशा रानी ,रेखा देवी,आदि लोग रहे।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र