Translate

Friday, May 1, 2020

पतित पावनी मां गंगा सप्तमी दिवस मनाया


अमरपुर काशी, बिलारी।। वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद एक आध्यात्मिक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी बंधुओं के साथ गोमुख गंगोत्री के पवित्र गंगाजल का विधिवत श्रद्धा भाव से पूजन किया गया प्रधानाचार्य ने बताया कि शास्त्रों में वर्णन है महाराज राजा भगीरथ के कठिन तपस्या के पश्चात माता गंगा जी तैयार हुई थी उनके तीव्र वेग को संभालने के लिए जिससे सृष्टि का विनाश ना हो देवाधिदेव महादेव देवताओं के विनय अनु न करने पर अपनी जटाओं में समाहित कर  लिया था सभी ने पवित्र गंगाजल तुलसी दल के साथ प्रसाद रूप में ग्रहण किया सभी ने अविरल गंगा निर्मल गंगा को नतमस्तक होकर प्रणाम किया गंगा मैया का जयघोष किया कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मुक्ति पाने के लिए आयुर्वेद के अनुसार अचूक औषधि गिलोय नीम के पेड़ की एवं तुलसी का पौधा वितरित किया गया गोष्ठी में शारीरिक दूरी के साथ विजेंद्र आर्य राकेश प्रजापति रमेश मौर्य मुकेश कुशवाहा राहुल यादव सोमवीर सिंह दानवीर योग प्रमुख निर्मल सिंह विनोद कुमार शर्मा पद्म इंद्र यादव ऋषि पाल सिंह अंशुल शर्मा ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को बताई समस्या


बिलारी।। मोदी योगी रसोई के नाम पर गरीबों का राशन हडपे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा के बिलारी और कुंदरकी नगर एवं ग्रामीण मंडलों के अध्यक्षों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इसे गलत बताते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाने की मांग की है। ठाकुरद्वारा क्षेत्र के पूर्व सांसद द्वारा राशन हड़प कर मोदी योगी रसोई चलाने के आरोप के बाद क्षेत्र के सभी नगर अध्यक्ष सामने आ गए। एसडीएम बिलारी को ज्ञापन दिया आपूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि बिलारी क्षेत्र में ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने ज्ञापन में कहा कि मोदी योगी रसोई जनता के सहयोग से चल रही है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 15 भट्ठियां व अन्य उपकरण सहित करीब 20 कुंतल लहन किया गया नष्ट, 03 अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।।थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम सासिया कालौनी में पेशेवर सासिया जाति के व्यक्तियों द्वारा छोटे स्तर पर सैकड़ों साल से तथा बड़े स्तर पर करीब 30 वर्ष से अबैध कच्ची शराब का निष्कर्षण कर कारोबार किया जा रहा रहा था। जिसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में आज दिनांक 28-04-20 को थाना मैलानी पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया। अभियान में 500 लीटर कच्ची अबैध शराब बरामद हुई। 20 कुन्तल लहन नष्ट किया गया तथा 15 भट्टियां, स्थाई पक्के टेंक तोड़े गए एक ट्रक कोयला जेसीबी से मिट्टी में गोड़ाई कराकर निष्प्रयोज्य कराया गया। एक ट्रक जलावनी लकडी व शराब बनाने के 08 ड्रम एवं अन्य उपकरण लाकर थाने पर दाखिल किए गए।

1. वेद प्रकाश उर्फ वेदू पुत्र बद्री
2. सोनू पुत्र अशोक
3. मोनू पुत्र अशोक
4. अतिश उर्फ गोलू पुत्र राकेश
5. अमरजीत उर्फ पाले पुत्र स्व0 हरी मास्टर 
6. राहुल पुत्र राजू
7.शकील पुत्र हरवट

उपरोक्त सभी जाति सासिया निवासी ग्राम सासिया कॉलोनी थाना मैलानी खीरी के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 03 व्यक्तियो को मौके पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से लड़ाई में साथ देने के लिए शहर का एक प्रतिष्ठित विद्यालय आया सामने


लखीमपुर खीरी।। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय पॉल इंटरनॅशनल स्कूल में प्रयागराज से रात्रि में आये छात्रों को रोकने की व्यवस्था की गई। वही विद्यालय के प्रबंधक श्री रमनजीत सिंह जोहर ने सभी छात्रों का हालचाल लिया व सोशल डिस्टेनसिंग के बारे में बताया। छात्रों की जांच करने के बाद उनको उनके गृह स्थान भेजने की व्यवस्था की जा रही है। छात्रों को होम क्वारान्टीन के बारे में भी कहा गया हैं। प्रशासन ने विद्यालय के सहयोग के लिए आभार जताया है। विद्यालय में एस०डी०एम सदर, तहसीलदार व चौकी इंचार्ज एलआरपी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्माण एजेंसियों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकार की अध्यक्षता में निर्माण एजेंसियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने रिंग रोड मऊखालसा मार्ग पर पहुच मार्ग तथा जलालाबाद ढाईघाट में निर्माण कार्यो की समीक्षा की। निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर उन्होंने  नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अधिकारी लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिए कि  निर्माण कार्यो में गति लाई जाए। श्री सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की समीक्षा दौरान निर्माण कार्य मे मजदूरों की कम संख्या तथा चुनाई, प्लास्टर के कार्य धीमी गति से होने  पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए तथा निर्माण कार्य मे गति लाई जाए अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकरी ने गो-संरक्षण केंद्र सल्लिया तथा  तिलहर मार्ग के 5 किलोमीटर से लगभग 200 मी0 के कटे मार्ग  पर सेतु निर्माण एवं मऊखालसा से बिलरिया होते हुए कांत बाईपास पर खनौत नदी पर सेतु का निर्माण और सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय पुवायां के निर्माण कार्य में गति लाने के साथ ही जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है और साथ ही आई0टी0आई0 सड़क का निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ करने को कहा है ।श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि ईट भठ्ठे, बालू, मौरंग आदि पर रोक नहीं है। मजदूरों से कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कार्य करवाया जाए तथा कार्य स्थल पर साबुन, सेनेटाइजर का होना आवश्यक है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री धमेंद्र सिंह तंवर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री बाबू लाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजेश कुमार गुप्ता ब्लाक प्रमुख उसावां ने राहत कोष में दिए पांच लाख रुपए


बदायूँ ।। कोरोना वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए विकास खण्ड उसावां के ब्लाक प्रमुख राजेश कुमार गुप्ता की ओर से जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त को मुख्यमंत्री कोविड 19 केयर फण्ड के लिए पांच लाख रुपए का चेक सौंपा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना को हम सबको मिलकर हराना है, इसे किसी भी कीमत पर जनपद में पैर पसारने नही देना है और यह तब होगा जब हम सब इस बीमारी से बचने के बताए गए उपायों को अपने जीवन मे उतार लें, बात करते समय नियमित दूरी बनाएं रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मुंह को मास्क या रुमाल से ढकें। लॉकडाउन का पूरा पालन करें।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 30, 2020

गौवंश के मामले में तीन युवकों को भेजा गया जेल


खीरो,रायबरेली।। जनपद में लॉकडाउन चल रहा है इसके बावजूद भी गौवंश तस्कर अपना काम करने में जुटे है आज ऐसा ही एक मामला खीरो थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी में उस समय देखने को मिला जब  दो गौवंशो को एक लोडर में लेकर जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे।

पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

जिले के खीरो थाना क्षेत्र में आये दिन गौवंश की तस्करी के मामले सुनने में आ जाते है।यह क्षेत्र कानपुर व उन्नाव से जुड़ा  हुआ है जिसकी वजह से तस्करों के लिए ये क्षेत्र मुफीद माना जाता है।बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक लोडर में गौवंशो को लेकर जा रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस ने सेमरी चौकी क्षेत्र में चेकिंग लगाई और सामने से आ रहे एक लोडर को रोका तो वो भागने लगे।

पुलिस ने भी पीछा कर उन्हें घेर लिया और पकड़ लिया।

लोडर में दो गौवंश बरामद हुए साथ ही लोडर से तीन लोग रजनीश,विजय कुमार व नन्हक्के को पकड़ लिया गया और तीनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने बनाई एक दर्जन कोरोना फाइटर की टीम ,पुलिस के साथ रहेंगे मुस्तैद


आगरा।।  एत्मादपुर क्षेत्र थाना बरहन पुलिस ने बनाए एक दर्जन कोरोना फाइटर पुलिस के साथ रहेंगे मुस्तैद सभी फाइटर सुबह शाम दो घंटे पुलिस के साथ रहेंगे मुस्तैद ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष जगबीर सिंह तोमर ने कोरोना फाइटर को ड्रेस और मास्क वितरित किए थाना प्रभारी ने कोरोना फाइटर को निर्देश दिए हैं की अपने अपने एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का आप सभी से पालन कर आओगे कस्बे की किसी भी दुकान पर भीड़ होती है। उससे आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराओ किसी भी दुकान पर  चार व्यक्ति से ज्यादा होते हैं तो दुकानदार के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा कोरोना फाइटर ने कस्बा बरहन पैदल मार्च किया थानाध्यक्ष बरहन महेश कुमार भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार जैन,  प्रियकांत सिसोदिया, कुलदीप त्यागी, कैलाश ठाकुर,एवम् कोरोना फाइटर श्रीनिवास ,प्रशांत त्यागी ,लाला गौतम, प्रियकांत सिसोदिया ,प्रवीण कुशवाहा, छोटू त्यागी ,मुनमुन दीक्षित, कुलदीप त्यागी ,कैलाश ठाकुर ,विश्वेंद्र ,आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीबों की भूख मिटाती रहेगी भाजपा की रसोई - रामदेव पाल


रायबरेली। भाजपा मीडिया प्रभारी विजय बाजपेयी ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर लाकडाउन के प्रारम्भ से ही प्रतिदिन गरीब, निराश्रित, असहाय लोगों के मध्य भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल के नेतृत्व में राशन एवं लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है।  इसी क्रम में आज हरचन्दपुर ब्लाक के कण्डौरा ग्राम सभा में निसहाय, पात्र लोगों के मध्य राशन सामग्री आटा, चावल, तेल, सब्जी का वितरण जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि गरीब, निराश्रित लोगों को भोजन कराना ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है।  श्री पाल ने आश्वस्त किया कि जब तक लाकडाउन रहेगा भाजपा की रसोई गरीबों की भूख मिटाती रहेगी।  श्री पाल ने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है परन्तु प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी कुशल नेतृत्व के कारण संकट टलता नजर आ रहा है।  श्री पाल ने कहा कि देश में आये इस संकट में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, विद्युतकर्मी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमें सुरक्षित किये हुए हैं। जिला महामन्त्री दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि न खुद भूखे सोंयेगे और अपनी जानकारी में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे।  श्री त्रिपाठी ने जनपदवासियों से लाकडाउन में अपने घरों में रहने, बाहर न निकलने तथा साफ-सफाई रखने पर बल देते हुए कहा कि कोरोना की जानकारी ही उसका बचाव है, अतः हम जागरूक रहें, स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहें तथा संयमित रहें, तभी हम इस महामारी से निजात पा सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मन्त्री विवेक शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी बबलू सिंह, तेज बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम ने सीएचसी कन्धा पशु आश्रय जनता किचन व स्लेथू में क्वारेटाईंन सेंटर का निरीक्षण किया


महराजगंज,रायबरेली।। लखनऊ के मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम आईजी  जोन एचकेएल भगत ने महराजगंज तहसील मुख्यालय के सीएचसी, कान्हा पशु आश्रय स्थल जनता किचन के अलावा सलेथू स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जनता किचन तथा कान्हा पशु आश्रय स्थल पर इंतजाम पर तो संतोष जताया वही सीएचसी तथा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में बनाए गए कोरनटाइम सेंटर पर डॉक्टरों और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने महराजगंज बाजार में सब्जी बिक्री की समय सारणी पर लोगों द्वारा उठाए गए सवाल के क्रम में उप जिलाधिकारी को इस विषय पर विचार कर दुकानदारों और खरीदारों की सुविधा को ध्यान में रखने  हिदायत दी कमिश्नर और आईजी पुलिस दोपहर बाद सबसे पहले सीएचसी महराजगंज पहुंचे परिसर का निरीक्षण कर प्रभारी अधीक्षक भावेश कुमार बातचीत की उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि क्या हाइड्रो क्लोरो क्रीम टेबलेट यहां पर रखी गई हैं डॉक्टर केजवाब देने पर 300 टेबलेट उपलब्ध हैं उन्होंने वही पूछा कि किस प्रकार के मरीज आजकल अस्पताल में आ रहे हैं डॉक्टर के द्वारा बताए जाने पर ज्यादातर मामले पेट दर्द उल्टी दस्त सिर दर्द आदि के आते हैं उन्होंने कहा ठीक है कोई गंभीर मरीज जिसमें जिसमें कोरोना के लक्षण दिखे तो तत्काल कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जाए डिलीवरी के मामले में पूछे जाने पर कि डिलीवरी केस कराने के समय  पीपी किट का उपयोग   किया जाता हैं डॉक्टर ने बताया कि यहां 25 पी पी किट मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है कमिश्नर ने अस्पताल परिसर में लाइट ,पंखे और टॉयलेट की सुविधाओं का में कमी देखे जाने पर इन्हें तत्काल ठीक करने की हिदायत दी और यह भी कहा कि अस्पताल आने वाले रोगियों तीमारदारों लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बगैर मास्क लगाए हुए किसी को अस्पताल परिसर में प्रवेश न दिया जाए  जैसे निर्देश देकर वहां से निकल गए इसके पश्चात चंदापुर  रोड पर स्थित नगर पंचायत महराजगंज द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पर वह गदगद हो गए और उनके मुंह से निकला कि ऐसी अच्छी व्यवस्था मैंने कहीं नहीं देखी कमिश्नर ने गायों को सहलाया और अपने हाथों से केला और गुड भी खिलाया इसी क्रम में आईजी एचकेएल भगत और जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने भी उनका अनुसरण किया बजट के बारे में पूछे जाने पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र ने बताया 1 वर्ष पहले बजट में 3600000 रुपए आया था औसतन प्रत्येक माह ₹160000 का खर्च े आता है कमिश्नर ने हिदायत दी कि पशुओं के को हरा चारा अवश्य खिलाया जाए साथ ही समय-समय पर इन का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहिए इसके उपरांत कम नगर पंचायत महराजगंज द्वारा जसवंतरी देवी मंदिर परिसर में जनता किचन की व्यवस्था देखी और वह लोग भोजनालय तक गए आईजी श्री भगत ने यहां भोजन की क्वालिटी भी परखी  और संतोष जताया यहां मौजूद अधिशासी अधिकारी डा राजेश कुमार से उन्होंने जनता किचेन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली कमिश्नर को को यह भी बताया गया की अट्ठारह अप्रैल तक जनता किचन को जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू नें अपने  निजी धन से चलाया था 19 तारीख से यहां राजकीय धन पर व्यवस्था की जा रही है इसके उपरांत अफसरो ् का काफिला न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज सलेथू में बनाए गए  कोरनटाइन सेंटर जहां पर प्रवासी मजदूरों को ठहराने का इंतजाम किया गया है वहां की व्यवस्था की पड़ताल की और प्रशासन द्वारा कराए गए इंतजामों पर पर संतोष जताते हुए यह निर्देश दिया 14 दिन तक प्रवासियों को रखने की दौरान  इस सेंटर को पूरी तरह से साफ सुथरा और व्यवस्थित रखा जाए  उन्होंने कहा प्रवासियों को पूरी तरह से फिट रखने के लिए नियमित योगाभ्यास कराया जाए अच्छा और संतुलित पौष्टिक आहार देने के साथ-साथ उनके मनोरंजन का भी इंतजाम किया जाए इसके पश्चात उनका काफिला जिला मुख्यालय के लिए वापस लौट गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी तहसीलदार विनोद कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार पटेल नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा कोतवाली प्रभारी  अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र