अमरपुर काशी, बिलारी।। वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद एक आध्यात्मिक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी बंधुओं के साथ गोमुख गंगोत्री के पवित्र गंगाजल का विधिवत श्रद्धा भाव से पूजन किया गया प्रधानाचार्य ने बताया कि शास्त्रों में वर्णन है महाराज राजा भगीरथ के कठिन तपस्या के पश्चात माता गंगा जी तैयार हुई थी उनके तीव्र वेग को संभालने के लिए जिससे सृष्टि का विनाश ना हो देवाधिदेव महादेव देवताओं के विनय अनु न करने पर अपनी जटाओं में समाहित कर लिया था सभी ने पवित्र गंगाजल तुलसी दल के साथ प्रसाद रूप में ग्रहण किया सभी ने अविरल गंगा निर्मल गंगा को नतमस्तक होकर प्रणाम किया गंगा मैया का जयघोष किया कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मुक्ति पाने के लिए आयुर्वेद के अनुसार अचूक औषधि गिलोय नीम के पेड़ की एवं तुलसी का पौधा वितरित किया गया गोष्ठी में शारीरिक दूरी के साथ विजेंद्र आर्य राकेश प्रजापति रमेश मौर्य मुकेश कुशवाहा राहुल यादव सोमवीर सिंह दानवीर योग प्रमुख निर्मल सिंह विनोद कुमार शर्मा पद्म इंद्र यादव ऋषि पाल सिंह अंशुल शर्मा ने भाग लिया।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र