Translate

Tuesday, April 28, 2020

संयमित रहने पर ही स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकते हैं - रामदेव पाल


रायबरेली।। संकट के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी जनपदवासियों के साथ तन-मन-धन से उनकी सेवा हेतु संकल्पित है।  किसी भी व्यक्ति ने यह कल्पना नहीं की थी कि ऐसा समय भी मनुष्य के जीवन में कभी आएगा, किन्तु किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रवासियों की सुरक्षा के लिए नित नये कदम उठा रहे हैं, आवश्यकता है हमें संयमित रहने की जब हम संयमित रहेंगे तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।  उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने डीह ब्लाक के सीतापुर गांव में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही।  श्री पाल ने लोगों से लाकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने पर विशेष बल दिया।   इस अवसर पर व्यापार मण्डल डीह अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने बताया कि व्यापार मण्डल डीह के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के सहयोग से लाकडाउन के प्रथम दिन से ही अनवरत गरीब, असहाय, मजदूरों के बीच में लंच पैकेट, खाद्य सामग्री आदि का वितरण प्रतिदिन हो रहा है।  श्री अग्रहरि ने बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा अपने निजी श्रोतों से कोरोना संक्रमण की जानकारी देने हेतु वैन भी क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेयी, जिलाध्यक्ष ओ.बी.सी. मोर्चा अभिलाष चन्द्र कौशल, जिला मन्त्री विवेक शुक्ला, हीरा सोनी, शिव प्यारे अग्रहरि, नन्दू कुमार पाल, राजेन्द्र अग्रहरि, सत्येन्द्र सिंह, अजय रावत, विनय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फसल से बचे अवशेषों को जलाना समाजिक अपराध : अशोक कुमार


कानपुर । कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक कुमार ने कहा जिन कीटों से उन्नत फसल किसानो को मिलती है फसल से बचे अवशेषों को जलाना समाजिक अपराध की श्रेणी मे आता है साथ ही वायु मण्डल भी दूषित होता है इससे खेत मे उन्नत फसल दिलाने वाले कीट मित्र मर जाते है इतना ही नही आज के आधुनिक युग मे जानवरों की लगातार कमतर बढती जा रही है जमीन मे उर्वरता शक्ति कम होती जा रही है फसल मे बढोतरी के नाम पर किसान रासायनिक की मार लगातार बढा रहा है यह गलत है इसी प्रकार सब्जी की फसल मे रख रखाव व उचित देख रेख का अभाव होने से फसलो मे कीडे लग जाते है ऐसी फसल को नियमतः जमीन मे गढा खोद  कीट लगी फसल गांड देना चाहिये पर किसान उसे खुले मे फेक देता है यह क्या गलत है।      

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पान,पुड़िया तम्बांकू सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही

जिले में मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन नही हो रहा 


शाहजहाँपुर।। मुख्यमंत्री के निर्देश को ताक पर रख कर गली मोहल्लो में पान बीड़ी सिग्रेट तम्बाकू की बिक्री जिले के अन्दर प्रशासन की नाक के नीचे जोरो से हो रही है वह भी दुगने दामो पर उधर शराब की बिक्री भी जोरो से परवान पे है।मुख्यमंत्री ने जिले के डीएम को दिये गये आदेश कि जनपद में कोविड-19 को लेकर जिले में  लाकॅडाउन लगाया जाए और खासकर शोसल डिस्टेंसिग पर ज्यादा फोकस रखंे ताकि कोरोना से बचा जा सके इसी की तर्ज पर पान पुड़िया तम्बाकू की दुकानो पर उनकी बिक्री पर रोक लगा दी परन्तु प्रशासन ने  जिले के कई दुकानो ओर गोदामो पे छापे मारकर बन्द भी करवाई लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नही है मोहल्ला पोस्तीपाकड़ सीतापुर हास्पिटल के सामने खुलेआम पान, पुड़िया तम्बाकू वेची जा रही है दुकानदार से जब एक आदमी ने पूछा कि भाई दुगने दामो पर तम्बांकू की पुड़िया बेच रहे हो इसपे तो रोक लगी मालिक बोला तुम्हे जो करना हो कर लो प्रशासन को सब मालूम है कहा इन चीजो की बिक्री हो रही है उसकी दुकान पर भीड़ लगी हुई है और लाॅकडाउन का पालन नही कर रहा ऐसे में उल्लघन करना उसके लिए कोई बड़ी बात नही हैयही नही गली मोहल्लो में खुब दुगने दामो पर तम्बाकूं की पुड़िया सिगरेट बेची जा रही है शराब की बिक्री को लेकर तरह तरह की बाते हो रही हे लाॅकडाउन में भी पीने वालो को बोतले पउऐ मिल रहे है इतना ही नही कच्ची शराब की बिक्री भी खुब हो रही है लाकॅडाउन का पालन नही हो रहा है।

शाहजहाँपुर से रमेश कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक व पुलिस क्षेत्राधिकारी क्वारंटाइन किए गए लोगों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी मे गैर जनपद से आए  लोगों से यूडी चिल्ड्रन एकेडमी में मुलाकात करने के लिए क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव पहुंचे विधायक ने क्वारंटाइन किये हुए लोगों से वार्ता कर भोजन ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली समस्या होने पर किसी भी समय संपर्क करने को लेकर लोगों को आश्वस्त किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी व भुखमरी को लेकर एस एस फाउंडेशन ने छेड़ दी है मुहिम

अब हम घूम घूमकर करेंगे करेंगे गरीब असहाय लोगो की मदद क्योंकि अब नही सोएगा कोइ भूखा


ऊँचाहार,रायबरेली।। अब कोई भी अनाथ बेसहारा,गरीब भूँखा नही रहेगा,लॉक डाउन में बेरोजगारी भूंखमरी की कगार पर पहुंच चुके गरीब परिवारों तक एस एस फाउंडेशन की टीम पहुंच कर उन्हें राहत सामग्री पहुंचा रही है,साथ ही जिम्मेदारों के माध्यम से भी जरूरत मंद व्यक्तियों तक खाद्यान आदि पहुंचवाया जा रहा है!यही नही हर एक व्यक्ति को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र के पूरे कुशल,पूरे छेदी,पूरे विन्दा पांडेय व ऊँचाहार बस स्टॉप के निकट जरूरत मंद व्यक्तियों तक खाद्यान किट पहुँचाई गयी। बस स्टॉप पर एस एस फाउंडेशन के बैनर तले जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक नवल चंद्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ जरूरत मंद लोगों तक खाद्यान किट का वितरण किया,टीम में राहुल सिंह कछवाह ,प्रीतम सिंह,दिनेश मौर्य ,सहदेव यादव,लालबहादुर,गीता मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे। समूह प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि जरूरत मंद लोगों की सेवा के साथ साथ ,बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए अगला कदम बढ़ाया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा क्रिकेटर ने गरीब, असहाय लोगो की भूख मिटाने का उठाया बीड़ा


लालगंज,रायबरेली। जब किसी गरीब की मदद की  तब पता चला कि महंगाई के इस दौर मे दुआएं कितनी सस्ती है,  ऐसा ही कुछ मानना है अभिषेक मिश्रा का,जी हां मै उस युवा क्रिकेटर की बात कर रहा हूं जो कि राज्य स्तर तक खेल कर अपने जिले का नाम रोशन करके कई बार पेपर की सुर्खियों में आ चुके हैं और इस लॉक डाउन में वो असहायों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाए हुए हैं गरीब दिहाड़ी मजदूर लोगों की आर्थिक स्थिति देखकर अभिषेक मिश्रा का दिल भर आया और उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक देश में ये महामारी  चलेगी तब तक मैं गरीब लोगों को अपने पास से जो भी संभव मदद हो सकेगी वह करूंगा और उन्होंने यह निश्चय करके सैकड़ों परिवारों में राशन सामग्री बांटना शुरू कर दिया, लाकडाउन के दौरान गरीब व असहाय लोगों की जीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है। दिहाड़ी मजदूरो का आलम तो बहुत ही बुरा है जो अपना व अपने परिजनों का पेट भरने में भी असमर्थ है। ऐसी मुश्किल घड़ी में स्वयंसेवी संस्थाओं व सक्षम व्यक्तियों द्वारा इन लोगो की हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के युवा नेता राजकिशोर द्वारा लाकडाउन के प्रारंभ से लेकर अब तक दर्जनों गांवों में गरीब व असहाय व्यक्तियों को उनकी जरूरत के अनुसार मदद की जा रही है। युवा नेता राजकिशोर के इन नेक कार्यों से प्रेरणा लेकर स्थानीय नगर क्षेत्र के छात्र अभिषेक मिश्रा व उनके कई दोस्तों जयशंकर त्रिवेदी, अर्णव अवस्थी व आकाश अवस्थी द्वारा अपनी पॉकेट मनी की बचत से खाद्यान्न वितरित किया गया। इन्होंने लगभग 80 जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री आटा, चावल इत्यादि का वितरण किया साथ ही छात्रों ने सभी लोगों को इस महामारी से बचने के तरीके बताएं और घर में रहने के लिए कहा। छात्रों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना प्रबुद्ध वर्ग में हो रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संतों की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। राष्ट्रीय सनातन महासभा भारत ने ग्राम पगोना  थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर म2 संतों की हत्या से पूरा यूपी हिल गया राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव  ज्ञान प्रकाश तिवारी ने  कहां की  योगी जी का रामराज कहां गया  कब सनातन धर्म की रक्षा होगी  संतों की हत्या होना  दुर्भाग्यपूर्ण  है इस हत्या का जो भी दोषी हो तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और इस हत्या का सीबीआई जांच   की जाए उन्होंने कहा भारतवर्ष  संतों की भूमि है  और संतों की वजह से  हमारा सनातन धर्म सुरक्षित है संतों की हत्या होना  हमारे देश में दुर्भाग्यपूर्ण है  उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर में संतो की निर्मम हत्या पर  दुख प्रकट किया है इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश मिश्रा जी और राष्ट्रीय प्रभारी वेद प्रकाश पांडे जी ने भारत सरकार से मांग की है  जो भी दोषी हो उसे तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा भारत के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहां संतों की हत्या हिंदुत्व सनातन के लिए संकट का विषय है इसे हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा संतों का अपमान हमारे सनातन धर्म का अपमान इस अवसर पर उन्होंने कहा इतिहास गवाह है जब जब संतों का अपमान हुआ है धरती पर  ईश्वर की रूप में कोई ना कोई आया है संत हमारी पूजनीय है शास्त्रों में कहा गया है यह तन विष की बेलरी गुरु अमृत की खान सीस दिए जो गुरु मिले तो भी सस्ता जान उन्होंने कहा संतों का मिलना बहुत ही मनुष्य जाति के लिए भाग्यशाली होता है और भारत जैसे संतोकी भूमि रही है और आगे भी रहेगी उन्होंने भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया है इस घटना का जो भी दोषी हो उसे तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी गए उन्होंने कहा कि संतों की सुरक्षा करना हिंदुओं को आता है लेकिन संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर राष्ट्रीय  सनातन महासभा के सभी पदाधिकारियों ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मैं संतों की हत्या और महाराष्ट्र में संतों की हत्या की सीबीआई जांच की जाए और जो भी दोषी हो उसे तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव चंदन सिंह जिला अध्यक्ष रायबरेली शिवम त्रिवेदी जिला अध्यक्ष अयोध्या आशुतोष पांडे आगरा जिला अध्यक्ष किशोर जी जिला उपाध्यक्ष गीतेश दीक्षित  चंदन द्विवेदी कई पदाधिकारियों ने इस घटना पर रोष जताया है और सरकार से मांग की दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ना सर्वेकर्मियों का 01 दिवसीय प्रशिक्षण रौजा चीनी मिल में आयोजित किया गया

सैम्पुल सर्वे, संवेदनशील व अति संवेदनशील ग्रामों का सर्वे सबसे पहले होगा


शाहजहाँपुर।। गन्ना विकास विभाग द्वारा पेराई सत्र 2020-21 वास्ते गन्ना सर्वेकर्मियों का संयुक्त 01 दिवसीय प्रशिक्षण 28 अप्रैल 2020 को रौजा चीनी मिल के प्रशिक्षण हाॅल में आयोजित किया गया, जिसमेें गन्ना विकास विभाग के सर्वेकर्मी व चीनी मिल के सर्वेकर्मी उपस्थित रहे। खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी, शाहजहाँपुर ने सर्वेकर्मियों को आयुक्त महोदय द्वारा जारी गन्ना सर्वेक्षण नीति के दिये गये प्रमुख बिन्दुओं यथा गन्ना सर्वेकर्मी को राजस्व खतौनी की बुकलेट ग्रामवार, एच.एच.सी. मशीन तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु फेस मास्क/गमछा, पानी की बोतल, ओ.आर.एस., सैनेटाइजर/साबुन चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। सर्वे कार्यक्रम अन्तर्गत सैम्पुल सर्वे ग्रामों का गन्ना सर्वे प्रथम दिवस से ही प्रारम्भ किया जायेगा, उसके तुरन्त बाद संवेदनशील तथा अधिक शिकायती ग्रामों का गन्ना सर्वे माप की जायेगी। राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक/समिति कर्मी तथा चीनी मिल कर्मचारी की संयुक्त सर्वे टीम का गठन कर 750 हैक्टेयर से 1000 हैक्टेयर की सर्किल बनाई गई हैं। सर्वे प्रारम्भ होने से 03 दिन पूर्व ही गन्ना किसानों को पंजीकृत मोबाइल पर एस.एम.एस. द्वारा सूचना दी जायेगी। गन्ना सर्वे का डाटा आॅनलाइन ई.आर.पी. सर्वर पर स्थानान्तरित किया जायेगा तथा सर्वे के समय गन्ना खेत भू-स्वामी के नाम ही दर्ज किया जायेगा तथा उपस्थित किसानों को सर्वे स्लिप प्रदान की जायेगी। इस बार गन्ना किसानों को घोषणा-पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना है। गन्ना सर्वे में प्लाॅट ट्राॅन्सफर राजस्व खतौनी से मिलान कर ही किया जायेगा। विवादित/षिकायती ग्रामों में सर्वे जाँच उच्चाधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत की जायेगी। नये सदस्यों एवं उपज बढ़ोत्तरी के आवेदन दिनाँक 30 सितम्बर, 2020 तक ही प्राप्त किये जायेंगे। वर्तमान में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए गन्ना सर्वे के समय सोशल डिस्टेन्सिंग, सैनेटाइजेशन के साथ ही विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत किये गये/किये जा रहे प्रोटोकाॅल का अनिवार्य रूप से अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रजेश शर्मा (जी.एम. केन चीनी मिल रौजा), डा. सुनील कुमार (ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, रौजा), मानवेन्द्र त्रिपाठी (सचिव, गन्ना समिति रौजा), सुरेन्द्र सिंह मान (गन्ना प्रबन्धक चीनी मिल रौजा), अक्षय श्रीवास्तव (गन्ना प्रबन्धक चीनी मिल रौजा) आदि के द्वारा गन्ना सर्वेकर्मियों को सर्वे सम्बन्धित नीति/नियमों की बारीकियों को बताया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित एक पॉजिटिव मरीज मिला : सीडीओ

इलाज व बचाव के लिए एल-1 समकक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट पर किया जा रहा शिफ्ट : अभिषेक गोयल


रायबरेली।। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि जनपद आज प्राप्त 44 टेस्ट रिपोट के आधार पर उनमें से कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित 1 पाजिटिव मरीज पाया गया है। जिसकी सैम्पलिंग विगत 25 अप्रैल की गई थी। उक्त 4 अप्रैल से ही फिरोजगांधी पालीटेक्निक रतापुर रायबरेली में बनाये गये मेडिकल क्वारेन्टाइन में है। कोरोना पाजिटिव पाये गये की सैम्पिलिंग 6 अप्रैल में निगेविट पाया गया था, जिसे एल-1 समकक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट में शिफ्ट किया जा रहा है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी ने कोविड-19 के अन्तर्गत क्वारंटीन सेन्टरों का किया निरीक्षण

सभी मूल-भूत सुविधाओं से लैस रहे क्वारंटीन सेन्टर : डीएम

रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जनपद के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज, एसजेएस स्कूल लालगंज, डिग्री कालेज लालगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल, न्यू स्टैर्ण्ड पब्लिक स्कूल आदि तैयार क्वारंटीन सेन्टर व आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमरें, लाईट, बिस्तर, पानी आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही उचित संख्या में शौचालय व किंचन आदि के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जो लोग कोरेन्टाइन आदि में भेज गये व भेजे जाने वाले को किसी भी प्रकार की मूल भूत सुविधाओं में कमी न रहे। क्वारंटीन सेन्टर में इतनी बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया जाये कि लोगों को क्वारंटीन सेन्टर में घर की याद न आये। मानवीय व संवेदनाओं से युक्त कर्मचारियों की ड्यूटी रहे। खाना-पान में गुणवत्ता की कोई कमी न रहे। इसके अलावा क्वारंटीन सेन्टरों पर योग आदि की व्यवस्था भी कराई जाये। 
यह भी बताया कि जनपद में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। आज प्राप्त 44 टेस्ट रिपोट के आधार पर उनमें से कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित 1 पाजिटिव मरीज पाया गया है। जिसकी सैम्पलिंग विगत 25 अप्रैल की गई थी। उक्त 4 अप्रैल से ही फिरोजगांधी पालीटेक्निक रतापुर रायबरेली में बनाये गये मेडिकल क्वारेन्टाइन में है। कोरोना पाजिटिव पाये गये की सैम्पिलिंग 6 अप्रैल में निगेविट पाया गया था, जिसे एल-1 समक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग के माध्यम से हम कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने आमजनमानस से कहा है कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें, घरों में रहे और सुरक्षित रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र