Translate

Sunday, April 26, 2020

काकुत्स्थ समाज के लोगों ने विधवा व गरीब असहाय लोगों को बांटी राहत सामग्री

वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा ध्यान 


शाहजहांपुर।। देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरे देश में लॉक डाउन का माहौल है ऐसे में गरीब परिवारों को जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई आ रही है जिसके लिए लोग मदद को आगे आ रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं इसी क्रम में आज जनपद शाहजहांपुर में काकुत्स्थ समाज के लोगों ने विधवा गरीब निर्धन असहाय लोगों को राहत सामग्री बांटी ! राहत सामग्री में आटा ,दाल, चावल, चीनी ,तेल ,हल्दी, मिर्च ,चाय की पत्ती ,साबुन, माचिस, नमक आदि का पैकेट बनाकर लोगों को वितरण किया यह कार्यक्रम शाहजहांपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति लालू पुजारी ने अपने घर रखा जहां काकुत्स्थ समाज के लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए यह राहत सामग्री लोगों में बाटी ! राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे ! वहीं लालू पुजारी , सुरेंद्र सक्सैना व उनके अन्य साथियों का यह कहना है यह कार्यक्रम जब तक लॉक डाउन चलेगा ऐसे ही करते रहेंगे ! आज के इस कार्यक्रम में रामबहादुर, डॉ राकेश, राजेश बाबू ,राजेश सक्सेना, लालू पुजारी ,सर्वेश सक्सेना, सुरेंद्र पाल सक्सेना ,रोहित सक्सैना, सुशील कुमार सक्सेना ,नरेश सक्सेना ,के . के सक्सेना , राजेश वर्मा एडवोकेट, सुनील सक्सेना ,सुरेश चंद्र सक्सेना ,रामकुमार बखिया, डॉ सर्वेश सक्सेना ,प्रेम शंकर सक्सेना ,मनोज उर्फ पप्पी , घासीराम सक्सेना , आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना राहत कोष से व्यापारियों को भी 50000 रुपये राहत दी जायें : सचिन बाथम


शाहजहांपुर।बहादुरगंज व्यापार मंडल की एक मीटिंग उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम ने की ।जिसमे व्यापारियों ने मांग रखी कि 1 माह से अधिक हो गया है लॉक डाउन के कारण व्यापारी परेशान है कपड़े जूता चप्पल, सिलाई स्टेशनरी फर्नीचर आदि की दुकानें बंद है जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है आर्थिक तंगी की वजह से व्यापारी की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है व्यापारियों ने यह भी कहा कि यदि सरकार दुकानों को खोलने का समय निर्धारित करती है और  शर्तें भी लगाती है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा पूरी सावधानी बरतनी होगी तो वह सभी का पालन करेगा और सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा व्यवसाय किया जाएगा। व्यापारियों ने मांग की है कि दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया जाए या फिर कोरोना राहत कोष से व्यापारियों को भी 50000 रुपये राहत दिलाई जाए ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें सुरेन्द गुप्ता पंकज टण्डन पंकज गुप्ता प्रभात गुप्ता अशोक गुप्ता कंचन आदि अनेक व्यापारी मौजूद थे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में 03 मई तक कोर्ट के अधीन समस्त अदालतें बन्द रहेंगी


शाहजहाँपुर।। जनपद न्यायाधीश श्री राम बाबू शर्मा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए 27 अप्रैल से जिला अदालतों को खोलने के फैसले को वापस ले लिया है। जिसके अनुपालन में अब जनपद शाहजहांपुर में 03 मई तक कोर्ट के अधीन समस्त अदालतें बन्द रहेंगी। केवल अति आवश्यक मामलो की ही सुनवाई होगी । लंबित मामलों में दिनांक 03 मई 2020 तक नियत पत्रावलियों में सामान्य तिथि नियत कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जा चुकी है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन में घर पर रहकर पढ़ाई अवश्य करें


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद के समस्त छा़त्र व छात्राओं से अपील की है कि लाॅकडाउन की अवधि में घर पर रह कर पढ़ाई अवश्य करे। लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों का कोर्स पिछड़ न जाए जिसकों ध्यान में रखते हुए आनलाइन पाठशाल के माध्यम से  पढ़ाएं जाने का प्रयास किया जा रहा है। जहाँ अधिकारीगण अपनी सुविधानुसार विषय चुनकर बच्चों को आनलाइन पाठशाला के माध्यम से पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वही आध्यापकों द्वारा भी ऑनलाइन पाठशाला के माध्यम से वीडियों अपलोड कर बच्चों को पढ़ाने की कोशिष की जा रही है। शाहजहांपुर आनलाइन पाठशाला में बच्चों के कमेन्ट्स मिल रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि बच्चे सचेत है और पढ़ाई में रूचि ले रहे है। श्री सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन पाठशाला के अतिरिक्त लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों को क्लोज व्हाॅट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी टीचर्स द्वारा पढ़ाया जा रहा है। जिसकी समीक्षा प्रत्येक दिवस कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक में की जा रही हैं। अभी तक कुल 318 (51 राजकीय, 37 एडेड तथा 230 वित्त विहीन) विद्यालयों में यह प्रारम्भ हो चूका है। लाॅकडाउन की अविध में  क्लोज व्हाॅट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को  पढ़ाने हेतु विद्यालयों को जोड़ने का भी प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं ऑनलाइन पाठशाला के माध्यम से भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र व छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम के साथ साथ भारतीय संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने भारतीय चिंतन परंपरा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह हमारे पाठ्यक्रम में नहीं मिलती है चिंतन परंपरा अर्थात ''षठ दर्शन'' यानी छ: प्रकार सोचने की परंपरा। इस परंपरा के भी दो रूप हैं ''आस्तिक दर्शन'' की परंपरा और ''नास्तिक दर्शन'' की परंपरा''। ''ईश्वर को मानने वाले आस्तिक और जो ईश्वर को नहीं मानते वह नास्तिक'' लेकिन यह गलत है। उन्होंने बताया कि हमारी परंपरा में ईश्वर को न मानने वाले भी लोग हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि ''सांख्य योग'' और ''न्याय वैशेषिक'' आर्थिक व्यवस्था में आती है, ईश्वर को नहीं मानते और वह भी आस्तिक हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 25, 2020

कोरोना योद्धा का किया स्वागत


अमरपुर काशी बिलारी।। लॉक डाउन के अंतर्गत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहे जनता का बहुत कठिन परिश्रम के साथ रात दिन एक कर के लाख गाउन का पालन करा रहे एवं सभी की कुशल क्षेम पूछते हुए पुलिस सभी जरूरतमंद जनता को मदद भी कर रहे हैं इसी क्रम में श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक बिलारी श्रीमान गजेंद्र त्यागी जी एवं कस्बा चौकी प्रभारी महेश कुमार जी अमरपुर काशी पुलिस चौकी प्रभारी श्री उमेश चंद्र यादव जी एलाइव इंचार्ज श्री शिवकुमार जी को केसरिया अंगूठा उठा कर धन्यवाद देकर एवं मांस के के साथ स्वागत किया सभी को सैनिटाइज भी किया गया क्षेत्र के सकुशल लाख डाउन का पालन करने के ऊपर काफी देर तक कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर शारीरिक दूरी बनाकर बैठे हुए युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी सुरेंद्र सिंह लालाराम यादव श्याम सिंह मुकेश कुशवाहा राहुल ठाकुर मान्या ब्रिक फील्ड शाहपुर आदि मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब घर-घर जाकर पोषाहार वितरण करेंगी आंगनबाड़ी


लखीमपुर खीरी।।जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए नया रोस्टर प्लान लागू किया गया है। बताते चलें डीपीओ सुनील श्रीवास्तव की नई पहल पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर पोषाहार वितरण करेंगे वही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी बनवाया जाएगा पोषाहार।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डाकघर से बैंकिंग कार्य करें : नरेंद्र चौहान


अमरपुर काशी,बिलारी।। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत लॉक डाउन की समस्या से निजात पाने के लिए जो केंद्र सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए कई तरह की धनराशि डीवीटी के अंतर्गत एवं सब्सिडी के रूप में प्रदान की गई है उसे प्राप्त करने के लिए अथवा उसकी जानकारी करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं पर भारी भीड़ और मशक्कत करनी पड़ रही है इसी से मुक्ति दिलाने के लिए डाकघर बिलारी के द्वारा कुछ एक्सपर्ट ब्रांच पोस्ट मास्टर अपने ग्रामीण डाकघरों पर केंद्र सरकार के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा एक दिन में लगभग 30000 रुपये तक की धनराशि का भुगतान बिना किसी परेशानी के बड़ी सहूलियत के साथ आधार कार्ड से धन निकासी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं जन धन योजना महिलाओं के लिए गैस सब्सिडी 1000 रुपये मजदूरों जरूरतमंदों के लिए आसानी से प्रदान किया जा रहा है इसी क्रम में अमरपुर काशी डाकघर में राजेश कुमार दिवाकर एडवोकेट ने जाकर बैंकिंग कार्य डाकघर के माध्यम से किया इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र भी इनके कोरोना वायरस महामारी में जरूरतमंदों को दी जा रही सुविधा की प्रशंसा किए ध्यान रहे दूरी बनाकर रहे घर पर रहें सुरक्षित रहें अनमोल जिंदगी है इस को बचाए रखना।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 24, 2020

वीडियो कॉन्फ्रेंस कर विधायक ने रेडजोन के हालत जाने, कहा गरम पानी पीना जरूरी : महेश त्रिवेदी


कानपुर।। शहर मे कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र  विधायक महेश त्रिवेदी ने वीडिओ कानफ्रेसिग कर हालात का जायजा लिया साथ ही पार्षद से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों  मे गरीब असहाय जरूरत मन्दो को खाद्यान्न वितरण के बारे मे जानकारी के अलावा संक्रमण समाप्ती तक कोई भूखा न रहे ताकीद किया इतना ही नही उन्होने ऐसे लोगो को भी चिन्हित करने और कानूनी पारक्रिया मे आबद्ध किये जाने के थानेदारो को निर्देश किया श्री त्रिवेदी ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हमारे जिला क्राइम सवाद दाता विकाश कुमार को दी उन्होने  पूलिस प्रशासन से बेकसूरो के साथ हमदर्द बरतने की अपील भी की उन्होने आयुर्वेद उपचार पद्धति का हवाला देते हुए शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए गरम पानी पीने के लिए शन्देस  दिया।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिया कमेटी के अध्यक्ष द्वारा माहे रमजान की आमद पर दिली मुबारकबाद


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। माहे रमजान की आमद पर दिली मुबारकबाद देते हुऐ शिया कमेटी के अध्यक्ष मो.अब्बास नकवी ने कहा कि रमजान एक पाक महीनो मे शुमार होता है इस महीने मे रात दिन इबादत मे सभी मशगूल रहते है,और रोजा रख कर अपने ईश्वर, अल्लाह की इबादत करते है,इस बार करौना बायरस को देखते हुऐ   हमारी आपकी जान की परवाह करते हुऐ सरकार की तरफ से गाइड  लाइन पर अमल करने की सलाह दी गयी है जिसपर हम और आप सभी अमल करे,रमजान मे मस्जिद मे जमात के साथ नमाज अदा नही होगी ,दो से तीन लोग ही शौशल डिसटेनटिग का घयान रखते हुऐ ही नमाज अदा करे,पाचों बखत की घर पर ही नमाज अदा करे नमाज से पहले या बाद मे किसी भी तरह की मजलिस या महफिल का आयोजन मस्जिद या इमामवाडे मे नही किया जाऐगा,वेवजह सहरी या इफतार के समय एक जगह इकठ्ठा न हो,इफ्तार का सामूहिक  आयोजन किसी भी कीमत पर चाहे घर हो इमामबाड़ा या कही और न करे और न जाऐ,घर पर भी इफ्तार मे किसी को न बुलाऐ,जुमा की नमाज मस्जिद मे न होकर घर पर ही अदा करे,नमाज मे शोशल डिसटेनटिग का पूरा खयाल रखे,सहरी और शाम के समय भीड न लगाऐ,एक दूसरो के यहाँ इफतार भेजने से बेहतर है कि बेसहारों की  मदद करे,रमजान माह मे करौना बायरस से जल्द मुल्क से खत्म होने, आपसी भाई चारे और मुल्क की तरक्की की दुआ हर नमाज में मांगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विधानसभा संयोजक व व्यापार मंडल द्वारा कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान भाजपा विधानसभा संयोजक व व्यापार मण्ड़ल के पूर्व अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ने आज दिनाँक 24 अप्रैल 2020 को अपने आवास के बाहर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, सफाई कर्मी,बैंक कर्मी,सुरक्षा कर्मी,प्रशानिक अधिकारी, आदि 57 कोरोना बारियर्स का अंग बस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया, इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला, क्षेत्राधिकारी श्री प्रदीप यादव,प्रभारी निरीक्षक श्री संजय त्यागी,SSI श्री अमरपाल रॉय, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक श्री अर्पित कुमार, श्रीमती प्रीति रस्तोगी, श्री शिवम राठौर,श्री करतार सिंह,श्री राम आसरे राठौर,श्री अमित राठौर,श्री निकुंज रस्तोगी,श्री शैलेन्द्र रस्तोगी,श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्री अमर राठौर,श्री आनंद रस्तोगी, श्री जुगनू रस्तोगी, श्री पंकज रस्तोगी,श्री विनीत रस्तोगी,श्री दिवाकर रस्तोगी, श्री अचल रस्तोगी, दिलीप रस्तोगी,श्री जितेन्द्र पाल, आदि उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र