Translate

Sunday, April 12, 2020

चारागाह और तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर उगाई जा रही फसल,जिम्मेदार मौन

 

छतोह,रायबरेली।। सुरक्षित एवं सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किस तरह का कब्जा किया जा रहा है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुये सीएम ने साफ लफ्जों में राजस्व विभाग को निर्देशित किया था,कि सरकारी सुरक्षित भूमि तालाब, चारागाह,खाद गढ्ढा,खेल का मैदान जैसे आदि सरकारी जमीनों पर किसी के द्वारा भी कब्जा किया गया,या मकान आदि का निर्माण कराया गया हो,या किया जा रहा हो,तो जिम्मेदार अधिकारी तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई करें शुरु -शुरू में मुख्यमंत्री के आदेशों का अधिकारी लोग पालन भी करते नजर आए, पर जैसे-जैसे ही समय गुजरता रहा वैसे-वैसे ही साहब के आदेश का चिठ्ठा गुम फाइलों में ही दफन कर दिया गया। जबकि सुप्रीम कोर्ट नेंं भी खुले लफ्जों में आदेश किया है कि सरकारी भूमि तालाब आदि जैसे सुरक्षित सरकारी जमीनों पर किसी प्रकार का कब्जा ना किया जाए। और जिन लोगों ने किया है उन्हें तत्काल कब्जा मुक्त कर प्रशासन सरकारी को जमीन सरकार अपने कब्जे में कर लें पर शायद सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी अधिकारियों के लिये कोई मायने नही रखता।ऐसा ही मामला विकास खंड छतोह क्षेत्र के लगभग दर्जनों ग्राम पंचायतें डीघा,तारापुर,कुढ़ा ,बढौना महमदपुर नमकसार,कुंवर मऊ, आलमपुर,परैया ,लखापुर,आदि जैसी कई ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है।जहां अवैध कब्जेदारों द्वारा बड़ी तादातों में तालाब नंबरों पर अवैध कब्जा कर फसल उगायी जा रही हैं।तो वहीं खलिहान, चारागाह,खेल का मैदान, आदि का स्थान भी सुरक्षित नहीं है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षत्रिय महासभा ने खीर पुरी वितरित किया


अमरपुर काशी बिलारी।। क्षत्रिय महासभा रसोई बिलारी ने अमरपुर काशी प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में लॉक डाउन के अंतर्गत कुछ जरूरतमंदों को बहुत स्वादिष्ट खीर एवं पूरी का वितरण किया इससे पूर्व सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पंकज चौहान जी पीसीएस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र सिंह चौहान जी धार्मिक कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री दुष्यंत चौहान जी एवं श्री नरेंद्र चौहान जी का प्रधानाचार्य ने अपने समिति के साथ पुष्प वर्षा करके तिलक लगाकर केसरिया दुपट्टा के साथ अभिनंदन किया इससे पूर्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सिंह वानप्रस्थ ई नहीं संकट की घड़ी में गायत्री महामंत्र एवं विपरीत परिस्थितियों में जब तक ध्यान ईश्वर आराधना ही सहारा देती है और हमें एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी होना चाहिए वहीं रुड़की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री वीरपाल सिंह यादव जी ने प्राणायाम अनुलोम विलोम गुनगुना जल पिए फेफड़ों का व्यायाम करें आदि के विषय में लोगों को बताया तथा उपस्थित सभी लोगों को बहुत ही सुंदर स्वादिष्ट खीर पूरी खिला कर लोगों को आनंदित किया विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता विजेंद्र वर्मा पद्म इंद्र यादव प्रबंध समिति के सदस्य ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर निर्मल प्रजापति आदि ने सभी को विद्यालय की ओर से मास्क वितरित किया कार्यक्रम में मेघराज सैनी मुकेश कुशवाहा लालाराम यादव ने भी सहयोग किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानाध्यक्ष ने महिला की जान बचाई


कानपुर । जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका हो सके चाहे फिर जग बैरी होय इस कथन को सत्य किया बिठूर के थानाध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह ने हुआ यू आज करीब दोपहर 2:00 बजे प्रतिदिन की तरह बिठूर थाना अध्यक्ष अपने मातहतो के साथ गरीबों एवं असहाय मजदूर परिवारों को राहत सामग्री लंच पैकेट बांटने के लिए निकले थे वे मंधना से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे कि तभी उन्हें सुनसान रोड पर एक बुलेरो कार दिखाई दी कार को सड़क के बीच खड़ा देख उन्होंने ड्राइवर को कार रोकने को कहा । उन्होंने कार से उतर कर देखा तो कार का टायर फटा हुआ था जिसमें एक महिला कराह रही थी उसके साथ के लोगों ने बताया कि इस महिला को सांप ने काट लिया है बताया जाता है कि वह लोग उस महिला को चौबेपुर सीएससी से उर्सला ले जा रहे थे कि तभी आईटी के पास उनके गाड़ी का टायर फट गया फिर क्या था बिठूर थाना अध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह ने आनन-फानन में उस महिला को कार से उठाकर अपनी गाड़ी में डाला और उसे हैलट ले जाकर एडमिट कराया बताया जाता है की अब महिला की हालत ठीक है बिठूर थाना अध्यक्ष के साथ उप निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा सिपाही अजय सेगर और ड्राइवर सत्येंद्र सिंह थे ।      

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात कारणों से लगी आग लगभग 5 बीघे गेंहू की फसल जलकर हुई राख


डीह,रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोखा के अस्थोरायपुर गांव में गेहूँ के खेत में अज्ञात कारण से आग लग गयी देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ग्राम प्रधान सोनू की सूचना पर डायल112 औऱ दमकल मौके पर पहुची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया  आग पर काबू पाने तक 5 बीघे गेँहू की फसल जलकर राख हो गई  जानकारी के मुताबिक कमलेश कुमार मिश्र पुत्र स्वा चिंता मडी , मिश्र, राम फेर पुत्र स्वा चिंता मडि  मिश्र, कृष्णा कुमार मिश्र पुत्र तारा प्रसाद मिश्र, राज कुमार पुत्र राम नारायण, राम नाथ पुत्र बजरंगी, की फसल जलकर राख हो गयी सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल संदीप त्रिपाठी व प्रदीप तिवारी और कानून गो मोहम्मद हलीम मौके पर पहुंचे फसल का आंकलन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जब राष्ट्र इस समस्या से ऊपर जाएगा तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक इन सभी अधिकारियों का नागरिक अभिनंदन करेगा


रायबरेली।। कोविड 19 की त्रासदी के दौरान रायबरेली के जिला प्रशासन ने जिस तरह से मुस्तैदी के साथ परिस्थितियों से लोहा लिया उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं उक्त उदगार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला सचिव सूरज सिंह बिसेन ने व्यक्त किया। श्री बिसेन ने जिलाधिकारी श्रीमती सुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्निल ममगई ,अपर पुलिस अधीक्षक श्री नित्यानंद राय,  सिटी मजिस्ट्रेट श्री  युगराज  सिंह , सीओ सिटी  श्री गोपीनाथ  सोनी, शहर कोतवाल श्री  अतुल कुमार सिंह ने अपने  दायित्व और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया। श्री बिसेन ने जिला चिकित्सालय के सी०एम०एस ०डॉ  एन .के श्रीवास्तव की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संज्ञान में जिस तरह प्लीज सुरक्षित व्यवस्थाएं उन्होंने दी वह स्वागत योग्य है श्री बिसेन ने बताया कि जब राष्ट्र इस समस्या से ऊपर जाएगा तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक इन सभी अधिकारियों का नागरिक अभिनंदन करेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक


शिवगढ,रायबरेली।। घटना क्षेत्र अंतर्गत तरौंजा गांव की है जहाँ गांव के निवासी राजू बेडियां(कोईलऊ) के बंगले में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आपको बताते चलें कि कोइलऊ की आर्थिक स्थिति काफी खराब है किसी तरह अपने परिवार के साथ छप्पर डालकर गुजर बसर करता है कल दोपहर घास फूस से बने छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग आकर आग बुझाते तब तक गरीब का आशियाना जलकर खाक हो चुका था साथ में उसमें रखा हुआ खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी दैनिक उपयोग का सामान भी जलकर खाक हो गया जिस कारण पहले से ही परेशान गरीब परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया।ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह व हल्का लेखपाल राघवेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को दिलाया सरकारी मदद का भरोसा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जलालपुर धई में गंदगी से पटी नालियां नहीं हुआ दवा का छिड़काव


डलमऊ। रायबरेली दीन शाह गौरा के गांव जलालपुर धई में बनी हुई पक्की नालियां कीचड़ों से फटी हुई है। बरसों से इनकी सफाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिससे संक्रमण जैसी बीमारी फैल सकती है एक ओर जहां देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और गांव गली व कस्बों को सेनीटाइज किया जा रहा है वहीं जलालपुर धई में ना ही नालियों की सफाई हुई और ना ही कहीं पर दवा का छिड़काव किया गया वर्षों से नालियां कीचड़ों से फटी हुई है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ गांव निवासी कमलेश मौर्य ऋषि प्रसाद आदि ने बताया कि जब से नालियां बनी हुई है। कभी इनकी सफाई नहीं होती बरसात के दिनों में ग्रामीण ही किसी तरीके से सफाई करते हैं। कभी भी दवा का छिड़काव नहीं किया गया। एक और जहां प्रधानमंत्री कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए साफ सफाई के लिए विशेष जागरूक कर रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक नित्य दवा का छिड़काव किया जा रहा है वहीं जलालपुर धई में  आज तक कहीं भी दवा का छिड़काव नहीं किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ये नए मिजाज का शहर है जनाब, जरा फासले से मिला करो


डलमऊ,रायबरेली।।यूं ही बेसबब ना फिरा करो, कोई शाम घर पर भी रहा करो, वह ग़ज़ल की सच्ची किताब है, उसे चुपके चुपके पढ़ा करो ,कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिले होंगे इत्तेफाक से,ये नए मिजाज का शहर है जनाब, जरा फासले से मिला करो। ऐसा ही कुछ कहना डलमऊ कोतवाल  श्रीराम का है बढ़ती हुई  महामारी  कोरोना वायरस  जो हमारे देश में तेजी से फैल रहा है इससे बचने के लिए सभी लोगों को न्यूनतम  दूरी  बना के रखना है  और किसी को भी  घर से बाहर नहीं  निकलना है  फर्जी तरीके से  अगर कोई शख्स  बाहर  टहलता  हुआ मिला तो  उस पर  सख्त कार्रवाई की  जाएगी । मुराईबाग चौराहे पर कोतवाल श्रीराम ने खुली हुई मेडिकल के दुकानों  के पास पहुंचकर दुकानदारों को हिदायत दिया कि दुकानों पर मरीज व तीमारदारों की भीड़ न लगाएं दूरी ही इसका इलाज है। वही कोतवाल श्रीराम ने मुराई बाग चौकी इंचार्ज असलम अली से कहा कि  अगर कोई  व्यक्ति घर से बाहर किसी भी वाहन के साथ दिखाई देता है वाहन तुरंत सीज किया जाए ।कोतवाल श्रीराम का कहना है कि लाकडाउन  के दौरान  किसी को आवश्यक कार्य पड़ता है तो जल्द से जल्द अपना काम खत्म कर  फौरन घर वापस हो जाए कोतवाल ने यह भी कहा कि जो लोग बाहर निकलेंगे वह न्यूनतम दूरी बनाए रखेंगे वही कस्बे में भ्रमण करने के दौरान कोतवाल ने कहा की छीकते या खांसते वक्त मुंह पर टिशू पेपर या रुमाल का इस्तेमाल करें। सर्दी या फ्लू जैसे संक्रामिक लोग माश्क का प्रयोग करे, खासकर बाहर ना निकले घर पर ही आराम करें। लगभग 14 दिनों से कोतवाली परिसर में कोतवाल श्रीराम ने गरीब व असहाय लोगों को खाना बनवा कर बटवाने का कार्य कर रहे हैं इसके साथ साथ खाद्य सामग्री भी गरीब लोगों तक पहुंचा रहे हैं कोतवाल श्रीराम का कहना है डलमऊ कोतवाली में जब तक मैं रहूंगा कस्बे मैं कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसी मजबूर के चूल्हे की चिंगारी को ठंडा नहीं होने दूंगा: भास्कर मिश्रा


लालगंज,रायबरेली।। युवा कांग्रेस के लालगंज ब्लाक उपाध्यक्ष भास्कर मिश्रा "सम्राट" हमेशा मजबूरों के सुख दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं। जिस प्रकार कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के बाद लोग भुखमरी के कारण बेहाल हो रहे थे ऐसी विषम परिस्थितियों में उन्होंने 15 परिवारों के राशन का जिम्मा उठाकर अपनी उदारशीलता दिखाई।  भास्कर ने संवाददाता से बात करते हुए कहा लालगंज नगर और गांव में कोई भूखा नहीं सोयेगा हम अपने क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा खड़े है और भी कोई दिक्कत आती हैं तो मैं उनकी मदद कीपूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने अंत में युवा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये बरसाती मेंढ़क है ये केवल खानापूर्ति कर रहे है। मैंने हमेशा समाज सेवा की है और करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से जंग लड़ रहे डाक्टर, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों व सफाई कर्मियों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि जिस प्रकार से ये लोग देश के साथ खड़े होकर कोविड-19 से जंग लड़ रहे है अत्यंत सराहनीय है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उप जिलाधिकारी सविता यादव ने सब्जी व फलों की दुकानों का किया निरीक्षण


रायबरेली।। लॉक डाउन के दौरान गलत रेट से सामान बेचने वालों पर नकेल लगाने के उद्देश्य से डलमऊ उप जिला अधिकारी सविता यादव ने देर शाम मुराई बाग चौराहे पर भ्रमण करते हुए सब्जी की दुकानों व फल की दुकानों पर रेट की पूछताछ की और प्रत्येक दुकानदार को दुकान के बाहर चस्पा की गई सामान की रेट लिस्ट लगाने को कहा और किसी ने  ज्यादा रेट पर सब्जी या फल बेचा या किसी भी तरह की शिकायत मेरे पास आई तो उस दुकानदार के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। और दुकान पर सब्जी या फल खरीदते वक्त अपनी-अपनी दुकानों में किसी भी तरह की भीड़ ना लगवाएं । दुकानदारों से कहा कि लोगों को हिदायत दे की न्यूनतम दूरी बनाकर सामान खरीदें दुकान पर इकट्ठा भीड़ न लगाएं। इस अवसर पर कोतवाल श्री राम मुराई बाग चौकी इंचार्ज असलम अली उपनिरीक्षक संजय सिंह ड्राइवर मनोज यादव कांस्टेबल गौरव व  सुमित मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र