Translate

Monday, April 6, 2020

प्रदेश सरकार ने जनपद के विकास खण्ड जैतीपुर एवं विकास खण्ड सिंधौली में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 659 करोड़ 61 लाख रुपए स्वीकृत प्रदान की : खन्ना


शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि प्रदेश सरकार ने जनपद के विकास खण्ड जैतीपुर एवं विकास खण्ड सिंधौली में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 659 करोड़ 61 लाख रुपए स्वीकृत प्रदान की है। श्री खन्ना ने बताया कि विकास खण्ड जैतीपुर के ग्राम मड़ई फोटापट्टी मार्ग पर बहुगल नदी के मड़ई घाट पर  सेतु निर्माण पहुंच (अतरिक्त पहुंच) मार्ग  निर्माण हेतु 330 करोड़ 94 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।  इसीप्रकर विकास खण्ड  सिंधौली में ग्राम कठपुरा के पास खन्नौत नदी सेतु निर्माण पहुँच (अतिरिक्त पहुँच) मार्ग निर्माण हेतु  328 करोड़ 67 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। वित्त मंत्री ने कहा कि स्वीकृत धनराशि के माध्यम से इन विकास खंडों में बनाए जाने वाले निर्माण कार्य से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी। सेतु के बन जाने से क्षेत्रवासियों का आवागमन सुलभ होगा तथा क्षेत्रवासी मुख्य मार्गों एवं बाजारों से जुड़ सकेंगे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कसानों की समस्याओं के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

किसान कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के लिए कन्ट्रोल रूम 0535-2203983 पर करे सम्पर्क : डीएम

किसानों की शिकायत का तत्काल अधिकारी करें निस्तारण : शुभ्रा


रायबरेली ।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना वायरस कोविड-19 के लाकडाउन की स्थिति में किसानों को हो रही समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन के निर्देशानुसार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कृषि अधिकारी विकास भवन प्रथम बल में कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया गया है। कन्ट्रोल रूम नं0 0535-2203983 के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों की प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 3 शिफ्टों में की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें भूमि संरक्षण अधिकारी विनय सिंह 9918153971, वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र कुमार 6394451802, यावर अली 9670378054 की किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कन्ट्रोल रूम में प्रातः 06ः00 बजे से पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार जिला कृषि रक्षा अधिकारी अरूण त्रिपाठी 9450605014, वरिष्ठ सहायक अभय आनन्द मिश्रा 7052302062, रमेश कुमार 9473852294 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 04ः30 बजे तक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अभय राज गुप्ता 9565571236, वरिष्ठ सहायक संजय कुमार 9415955458, सत्य प्रकाश 7355110364 की किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कन्ट्रोल रूम में अपरान्ह 04ः30 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्थापित कन्ट्रोल रूम में जिम्मेदार अधिकारी नियमित रूप से निर्धारित अवधि में सहयोगी कर्मचारियों के साथ किसानों की समस्याओं जिसमें बीज, उर्वरक, कम्बाइन, हार्वेस्टर मशीन इत्यादि से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि सम्बन्धित समस्याओं का समाधान जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि अधिकारी से सम्बन्धित होगी तो इसका समाधान उनसे करायेंगे। कन्ट्रोल रूम के मुख्य प्रभारी जिला कृषि अधिकारी रहेंगे एवं पूरे समय के लिए जो भी समस्याए आयेगी उसका निस्तारण स्वयं एवं उप कृषि निदेशक या अन्य सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करके करायेंगे। कन्ट्रोल रूम में स्थापित पंजिका सहित शिकायत रजिस्टर रखा जायेगा तथा शिफ्टवार प्राप्त शिकायत एवं उसके निस्तारण को अंकित करेंगे। यदि आवश्यक हो तो उप कृषि निदेशक द्वारा अपने स्तर से कृषि विभाग के अन्य अनुभागों से भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाये। उन्होंने कहा कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। शिकायतों के निस्तारण नियामानुसार व तत्काल किया जाये एवं किसी तहर की शिथिलता व लापरवाही, हिलाहवाली न बरती जाये। यदि किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय एवं विधिक कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहायक विकास अधिकारी डीह ने कोरेनटाईन सेंटरों का किया निरीक्षण


डीह,रायबरेली।। पूरे  देश में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है और इस महामारी के चलते प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन भी बहुत सख्त है कोरोना महामारी के चलते जो लोग अन्य राज्यों से क्षेत्र में अपने गाँव आये उनके लिए पहले ग्राम पंचायत स्तर पर कोरेंटाइन सेंटरो पर उन्हें 14 दिनों के लिए रखा गया था लेकिन वहाँ रुके लोग दिन में तो रुके रहते लेकिन शाम होते ही अपने अपने घरों को भाग जाते जिसपर जिला प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर  6 कोरेनटाईन सेंटर अमर सिंह स्नातक  महाविद्यालय कौरा पुर गौरा ,ज्ञानभारती इंटर कॉलेज कॉलेज परसदेपुर,वैष्णवी पब्लिक इंटर कालेज पोठई ,राजकीय इंटर कॉलेज डीह, स्वामीरामतीर्थ इंटर कॉलेज बीरगंज, जूनियर हाईस्कूल टेकारी दांदू ,बनाकर उसमें ग्राम पंचायतों के सेंटर से हटाकर इन कोरेंटाइन सेंटरो में आइसोलेशन किया गया है सोमवार को कोरेंटाइन सेंटर अमर सिंह महाविद्यालय का सहायक विकास अधिकारी चंद्रशेखर त्रिपाठी ने निरीक्षण किया निरीक्षण में सब कुछ सही पाया गया निरीक्षण के समय सभी अधिकारी  जिनकी वहाँ पर तैनाती थी सब अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले निरीक्षण के समय लेखपाल आलोक सिंह , दीपक सिंह ग्राम रोजगार सेवक राज भानु सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी दीपचंद्र सहित आशाएं व संगिनी मौजूद रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इसे कहते है जीने का अन्दाज़ देदी राहत कोष मे 34,90,76700 की चेक


उन्नाव । कहते है अच्छे ब्यक्ति की पहचान उसके समाज और देश के लिए उठाए गए मानवता वादी कदमों से होती है मुछे बादल फिल्म का वह गीत याद आता है जिसे मन्ना दा ने बडी बेबाक अन्दाज़ मे अपने लिए जिए तो क्या जिए ऐ दिल है तू जमाने के लिए गाया था कुछ ऐसा ही उन्नाव मे तैनात पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर की अगुवाई में उन्नाव पुलिस के समस्त अधिकारीयो एवं कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन 34,90,76700 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया हालाकि इससे पूर्व कानपुर के शीशामऊ थाना क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने भी एक माह का वेतन राहत कोष मे दान कर दिये था।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप


डलमऊ रायबरेली।। गदागंज थाना क्षेत्र के चरुहार बीक में एक युवक ने अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति पर लगाया पीड़ित ने गदागंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गदागंज थाना क्षेत्र के बीक चरूहार निवासी जयलाल चौरसिया ने थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि पूरे मेहरअली मजरे जलालपुर धई निवासी साजन जो कि मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति है। उसकी पत्नी को विगत 31 मार्च को रात्रि में बहला-फुसलाकर भगा ले गया पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ ही घर में रखी हुई 30 हजार नगदी एवं चेन अंगूठी करधनी सहित लगभग दो लाख के जेवरात भी लेकर गई है। पीड़ित के दो लड़के भी हैं। जयलाल का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत साजन से करने गया तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भगा दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी गदागंज धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उसकी पत्नी 18 साल से ऊपर है यदि वह अपनी मर्जी से उसके साथ रहना चाहती है तो इसमें हम कुछ कर नहीं सकते हैं। फिलहाल मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 कोरोना वायरस अधिकारियों को निर्देश देते हुए

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग अत्यन्त आवश्यक : डीएम

लाकडाउन की अवधि का वेतन न मिलने पर पीडि़त व्यक्ति अपनी शिकायत करा सकता है दर्ज 


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना वायरस कोविड-19 के लिए बचत भवन सभागार में अधिकारियों को समाजिक दूरी बनाते हुए कहा कि आवश्यक सामाग्री की निर्धारित मूल्य पर बिक्री न होने पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक सामग्री की निर्धारित मूल्यों पर बिक्री सुनिश्चित की जाये निर्धारित मूल्य से अधिक बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार शर्मा को निर्देश दिये कि सर्वे कराकर डाटा फीड कराया जाये जिससे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सके। सर्वे कार्य को प्रभावी तरीके से कराया जाये। सर्विललांस सिस्टम को वर्क्स/कर्मचारियों के सहारे मत छोड़े इसमें अधिकारी बेहतर सामाजस्य बनाकर कार्यो में गति प्रदान करे। ट्रेकिंग के दौरान जो भी मिले उसे आइसोलेटेड अवश्यक करे। वर्तमान चुनौतियों को गम्भीरता से लें। कलेक्ट्रेट में कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना समन्वयक कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 0535-2203214, 2203320, मो0नं0 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 है। जिलाधिकारी ने अपील की गई कि सभी लोग द्वारा अपील की गई कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे यदि कही पर कोई समस्या आती है तो प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करे। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए सभी का घरों के अन्दर रहना नितान्त जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की आरे से स्पष्ट किया गया है कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र के नागरिकों की ओर से इससे पूर्व भी जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है। हम लोगों को आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि इस वैश्विक महामारी का सामना करने में जनपद जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। लाकडाउन के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करते रहें। सरकार की ओर से सभी की सहूलियत के साथ-साथ खान-पान की सुविधाए मुहैया करायी जा रही है। समाज के सक्षम लोगों को गरीब व बेसहारा लोगों की मद्द के लिए भी नियामानुसार आगे आने का प्रयार करे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में डीबीटी का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करें किसी भी दशा में पात्र व गरीब तपका न छुटे। सिलबट्टा, सपेरा, बंजारे, कबाड़ी, रेड्डी वाले, भिखारी, जुता पालिस करने वाले, झुग्गी छोपड़ी मे रहने वाले आदि लोगों न छुटे। उन्होंने एडीएम एफआर को निर्देश दिये कि नगर पंचायत, नगर निकाय में उपभोग व मांग पत्र ले लें। इसके अलावा ई-पास के जो भी आवेदन प्राप्त हुए है उन्हें नियामानुसार जारी करवा दें। समस्त कोटेदारों की दुकानों को जनता बाजार में तबदील कराये। डीएसओ द्वारा डीएम को बताया गया कि 1056 ग्रामीण केटेदार है। 912 जनता बाजार में कोटे की दुकाने परिवर्तित हो गई है। शेष दुकानें जनता बाजार के लिए परिर्वतन हेतु जारी है। पालीटेक्निक जहां-जहां आश्रय केन्द्र या आईसोलेशन कक्ष बने हुए वहां साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त रखा जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि कोरोना वायरस के बड़ते प्रकोप के लिए लाकडाउन अवधि का वेतन यदि किसी नियोक्ता द्वारा नही दिया जा रहा है तो पीडि़त व्यक्तियों द्वारा अपनी शिकायत महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र व उनके मो0नं0 9453717674 पर दर्ज करायी जा सकती है। किसी श्रमिक की कोई शिकायत है तो उपश्रमायुक्त के मो0नं0 9838427533 पर दर्ज कराये। शिकायत का समाधान न होने की दशा में पीडि़त व्यक्ति अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष के मो0नं0 9454416625 पर सम्पर्क कर सकता है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने 2 उचित दर विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज के दिये गये निर्देश


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने लाकडाउन के दौरान जनपद रायबरेली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं यथा गेंहू, चावल की आपूर्ति करायी जा रही है। इसके पर्यवेक्षक/नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर प्रवर्तन टीमे गठित की गई है। जिलाधिकारी ने ग्राम खुसरूपुर विकास खण्ड सतांव की शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई। जांच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर उचित दर विक्रेता धीरेन्द्र बहादुर सिंह के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अनियमित 1955 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार विकास खण्ड डीइ के ग्राम सभा रायपुर टोडी में सार्वजनिक वितरण प्राणाली उचित दर विक्रेता जमुना प्रसाद के द्वारा खाद्यन्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वस्तु निगम की धारा तथा क्पेंजमत डंदंहमउमदज ।बज के तहत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

13 वें दिन भी लोगों द्वारा जरूरतमंद बेसहारा व विपन लोगों में भोजन पैकेट वितरित किये गए


महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू किए गए संपूर्ण लाकडाउन के 13 वें दिन भी लोगों द्वारा जरूरतमंद बेसहारा व विपन लोगों में भोजन पैकेट तथा राहत सामग्री बांटने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बबुरिहा गांव के रहने वाले युवा भाजपा व किसान नेता नीलू सिंह ने प्रेस क्लब महराजगंज के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से अलारगंज, बबुरिहा, सुजातगंज, मुड़ू का पुरवा, सुखाई का पुरवा, बाबूजी का पुरवा, पाली सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में जाकर लगभग एक हजार लंच पैकटों का वितरण किया गया। आपको बता दें कि, नीलू सिंह ने विगत 13 दिनों से लगातार यह काम जारी रखा है और हजारों लोगों में उनके इस काम की तारीफ की जा रही है। नीलू सिंह ने अन्य समाज के सक्षम लोगों से अपील की है कि, वह अपना दिल खोलकर गरीबों की मदद में आगे आये। अंत में उन्होंने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान संपूर्ण क्षेत्र में एक भी व्यक्ति भूखा पेट न सोने पाए। लंच पैकेट और सामग्री किट बटवाने में मुख्य रूप से रामकुमार सिंह, अनुपम जायसवाल, दस्सु सिंह, मंगली सिंह, आकाश सिंह, नीरज सिंह तथा प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

25 लोगों को किया गया क्वारंटाइन


महराजगंज,रायबरेली।। आखिरकार 72 घंटे के बाद नगर पंचायत प्रशासन की कुंभकरणी नींद टूट ही गई। जबकि, समाचार माध्यमों में महराजगंज कस्बे के 25 लोगों को अब तक क्वॉरेंटाइन न किए जाने की खबर प्रमुखता से चली तो आनन-फानन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जोकि, मुख्यालय पर 3 दिनों से मौजूद नहीं थे। वापस आए और पुलिस को उन सभी ऐसे लोगों की लिस्ट, जोकि बाहर से लौटकर न केवल अपने घरों में रह रहे थे बल्कि, खुलेआम बाजारों तक में विचरण करते नजर आ रहे थे। जिससे कस्बे वासियों में संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा लोगों में बना हुआ था। आपको बता दें कि, इस समस्या को और व्यवस्था से जुड़े पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को से बातचीत की थी, तो फौरन ईओ को लाइन पर लाया गया। आपको बता दें कि, ईओ डॉ राजेश कुमार ने सीएचसी महराजगंज से सूची लेकर पुलिस को थमाई, तत्काल कोतवाल अरुण कुमार सिंह एक्शन में आ गए, और चुन-चुन कर पहले उन 25 लोगों को जिसके नाम सूची में दिए गए थे, उनको उठा कर राजा चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कर दिया। इसके अलावा सात और लोग भी प्रकाश में आ गए, उनकी भी डॉक्टरी करवा कर पुलिस ने 32 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है, और चेयरमैन पति प्रभात साहू ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए सभी 32 लोगों के लिए बिस्तर चारपाई और उनके खाने-पीने की तथा रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली सामग्री जिसमें साबुन, तेल, कंघा आदि उपलब्ध करा दिए हैं। कोतवाल ने इन सभी की निगरानी के लिए 2 पुलिसकर्मी भी वहां तैनात कर दिए हैं। लोगों में चर्चा है कि, एसके इन्डिया न्यूज वेब पोर्टल ने इस बात को न उठाया होता, तो यह महाशय परदेसी लोग कस्बे में ही घूम रहे होते, और संक्रामक बीमारियों को दावत देते।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले में ऐसा भी कोटेदार है जो नहीं मानता जिलाधिकारी का भी आदेश


शिवगढ,रायबरेली।। आपको बताते चलें कि मामला ग्राम पंचायत पिपरी का है जहां के निवासियों ने पिपरी की कोटेदार नीलम सिंह पर एवं उनके प्रतिनिधि पवन सिंह पर लगाये घटतौली,यूनिट से कम राशन देने जैसे गंभीर आरोप।अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने कहा नहीं दिया जा रहा है निशुल्क राशन की जा रही है पैसे की मांग। पिपरी प्रधान अनुपमा तिवारी ने बताया कि 50 से 60 अंत्योदय एवं पात्र गृहस्ती कार्ड धारक आए थे जिन्होंने बताया कि उनको पूरी यूनिट का राशन नहीं दिया जा रहा है एवं सरकारी मंशा के अनुरूप ग्राहकों को निशुल्क राशन ना देकर पैसे की मांग की जा रही है जोकि अपने आप में जिलाधिकारी महोदया के निर्देश को मुंह चिढ़ाने जैसा है। जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्ति निरीक्षक से भी की है।यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी घटतौली एंव कार्ड धारकों के साथ अभद्रभाषा के प्रयोग को लेकर चर्चा में रहा है पिपरी का उचित दर विक्रेता परंतु उच्चाधिकारियों के वरद हस्त प्राप्त होने से से कोटेदार का दबदबा लगातार ग्राहकों में बना रहता है इस कारण कोई उसका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता परंतु इस बार भुखमरी की हालत में भी जब गरीबों को अपना निवाला छिनता दिखा तो लोगों ने एकजुट होकर कोटेदार के खिलाफ आवाज उठाई। इस समय जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो गरीब तबके के लोगों के लिए सहूलियत के नाते देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निशुल्क राशन वितरण का आदेश दे दिया परंतु पिपरी कोटेदार पर सरकारी आदेश लागू नहीं होते हैं। जब तक इस तरह के कोटेदार रहेंगे तब तक सरकारी मंशा पर लगातार पानी फिरता ही रहेगा। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कार्रवाई करता भी है या इस बार फिर गरीबों को अपने हक से वंचित रहना पड़ेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र