Translate

Saturday, April 4, 2020

इस मुश्किल घडी में हम सबको आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिये : गुलमोहम्मद


शाहजहाँपुर।। लॉकडाउन के दौरान गरीबों के सामने उत्पन्न हुई खाने पीने की समस्या को लेकर मानवता दिखाते हुये गरीबों की मदद के लिये हाथ आगे बढाते हुये अमर असर टाइम्स के सम्पादक गुल मोहम्मद उप सम्पादक अक्षय कुमार सक्सेना अक्रॉस टाइम्स के सम्पादक ज्ञान प्रकाश ने सराहनीय कार्य करते हुये जरूरत मन्द गरीब लोगों में बाँटे राशन के पैकट । यह कार्य करके उन्होने परेशानी के समय लोगों को आगे आने के लिये लोगों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया ।  राशन मिलने वाले लोगों ने अमर असर टाइम्स परिवार की इस मुहिम की काफी सराहना भी की । इस मुश्किल घडी में हम सबको आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिये । जिससे कोई भूखा न रहे । आओ इस मुहिम को आगे बढायें कुछ हम करें कुछ आप करें  इस कार्य को देखकर एक फिल्म का गाना याद आ गया साथी हाथ बढाना एक अकेला थक जाये तो मिलकर बोझ उठाना । आओ सब मिलकर देश सेवा में भागीदार बनें । लॉकडाउन का पालन करें।

शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में एक विदेशी करो ना मर इसकी पुष्टि होने पर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की


शाहजहाँपुर।। जनपद में एक विदेशी  कोरोना मरीज की पुष्टि होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने  गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने  इसकी रोकथाम एवं मरीज के सम्पर्क में आये सभी लोगों की जांच के कडे इंतजाम करने हेतु  जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि जनपद में  कोरोना मरीज की पुष्टि होने से जिले में  भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। उपरोक्त के सम्बंध  व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री व जनपद  के प्रभारी मंत्री  श्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को फोन करके वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।  मंत्री जी ने कहा है कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगें कि बहुत ही आवश्यक होने पर लोग अपने घर से बाहर निकले  और हमेशा  फेस मास्क का उपयोग करेे। उन्होंने कहा कि यदि मैडिकेटिड मास्क उपलब्ध ना हो तो मुंह पर कम से कम रूमाल या कपड़ा अवश्य बंधा होना चाहिए। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया है कि जिले लाॅकडाउन के पालन से लेकर खाद्यन्न तक की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त है और सभी योजनाओं का लाभ सीधा पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री कपिल देव जी ने भाजपा जिलाध्यक्ष से भी बात की और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और सभी नागरिकों से प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिक (न्यूनतम 100रू0) धनराशि जमा कराने की अपील की ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान ऋषिपाल संयोजक अशोक सिंह श्रीमती शकुंतला देवी (आशा ) द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया



सिंधौली,शाँहजहापुर।। जहाँ एक और कोरोना वायरस के चलते देश में लाक डाउन होने के कारण शासन -प्रशासन सभी को आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश जारी कराती रहती है। वही ग्राम पंचायत शेखूपुर मजरा दुल्हापुर में निर्देश का पालन करते हुए। ग्राम प्रधान ऋषिपाल संयोजक अशोक सिंह श्रीमती शकुंतला देवी (आशा ) द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया व साथ ही लोगो को घर पर ही रहने के लिए जागरूक भी किया गया 

सिंधौली, शाँहजहापुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालाबाजारी की करे शिकायत- : डीएम शैैलेंद्र कुमार सिंह



लखीमपुर खीरी। जिले में लॉकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य से अधिक दाम यदि वसूले जा रहे हैं। तो इसकी शिकायत तुरन्त दर्ज कराएं। डीएम शैैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार जनपद में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है। फिर भी यदि कोई कालाबाजारी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त,कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार के मोबाइल नंबर 9532910555 और जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर 9452825652 पर कोई भी दर्ज करा सकता है। 


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम एसपी ने किया सम्पूण शहर व क्षेत्रों का औचक निरीक्षण


स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश



लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं हेतु खुली दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया तथा सभी को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए उचित दूरी बनाकर तथा सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये।



लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 (कोरोना वायरस) घोषित लाॅकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा आनलाइन ई0 पास जारी किये जाने का निर्णय लिया : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) घोषित लाॅकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा आनलाइन ई0 पास जारी किये जाने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था मुख्यतः सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थओं के लिए पास जारी करने हेतु निर्मित की गई है। आवेदक विशेष  परिस्थितियों में आमजन चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने के लिए ही पास के लिए आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन करने के लिये htt://164.100.68.164/upepass2 लिंक पर आॅनलाइन आवेदन कर ई0 पास प्राप्त कर सकेंगे। ई0 पास पोर्टल में संस्थागत पास का भी प्रविधान किया गया है जिसमें एक संस्था,आवेदक सहित अधिकतम 05 कार्मिकों के लिये पास हेतु आवेदन कर सकेगी। आनलाइन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण/सत्यापन  अधिकृत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। आवेदनों के परीक्षणोंपरांत अस्वीकृत या स्वीकृत किया जाएगा। स्वीकृत किए गय आवेदनों  के पास आनलाइन जारी किए जाएंगे जिनको आवेदक द्वारा उन्हें प्राप्त एम0एम0एस में दिए गए लिन्क पर क्लिक कर डाउनलोड/प्रिन्ट कर उपयोग किया जा सकेगा तथा ई0 पास की इलेक्ट्रानिक काॅपी  भी मान्य होगी। ई0 पास की पूर्ण अवधि में जांच के समय मांगे जाने पर आवेदक को ई0 पास के साथ आवेदन करते समय अपलोड किया गया जीएसटी प्रमाण पत्र, वाणिज्यिक पंजीकरण प्रमाणपत्र, फोटोयुक्त पहचान-पत्र यथा- आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जनपद की सीमा के अन्तर्गत मान्य ई0 पास जारी करने हेतु उपजिलाधिकारी तथा प्रदेश की सीमा के भीतर अंतर्जनपदीय ई0 पास जारी करने हेतु  अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) को अधिकृत किया गया। संस्थानों हेतु जारी ई पास का सत्यापन क्यू-कोड के माध्यम से पुलिसकर्मियों द्वारा  सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ई0 पास मात्र आवश्यक एवं लाॅक डाउन की अवधि में परिस्थितिजन्य कठिनाइयों के निराकरण हेतु ही निर्गत किए जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी किए गए पास भी मान्य रहेंगे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्वारंटान किए गये लोगो को ब्लाँक अधिकारी ग्राम प्रधान ने कराया सब्जी पूड़ी का इंतजाम



लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्रामपंचायत भोगियापुर के प्राथमिक विद्यालय मे काई दिनो से क्वारंटान किये गए बाहर से आए ग्रामीण मजदूरों के चेहरे तब खिल उठे जब उन्हें अच्छा स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक आहार खाने को मिला इससे पहले मीडिया ने क्वारंटीन किए गए लोगों से वार्तालाप की थी तो उन्होंने काफी किल्लत में बताई थी जबकि शुक्रवार की शाम ब्लाक मोहम्मदी के एडीओ पंचायत,विकास खंड अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह व ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू सिंह ने गरीब मजदूरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें पौष्टिक आहार खिलाने के लिए सामग्री जुटाई तू वही मजदूरों ने कुछ अपनी बातें भी कहीं मजदूरों ने कहा हमें तो जैसे तैसे ही आप सब खाने को दे ही रहे हैं पर हमारे बीवी बच्चों को कौन खिलाएगा वहीं विद्यालय में बने शौचालय की दयनीय दशा का भी जिक्र मजदूरों ने किया और गांव में सेनीटाइज उचित दवा छिड़वाने का भी आग्रह किया।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना का आतंक उस पर पुलिस की बेहूदी शासन को समझना होगा


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस का है ये हाल उन्नाव शुक्लागंज राज धानी मार्ग सरस्वती टाकीज के पास से आने जाने वालों से कर रही बत्तमीजी लोगे के आई कार्ड पास दिखाने पर भी उन्हें अभद्र भाषा से नवाजा जा रहा है साथ ही बताते चलें की इंडियन गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय आपने आई कार्ड को भी दिखाया लेकिन पुलिस का तो इतना हौसला बुलंद है कि उन्हें आपने रौब के अलावा कुछ नही दिखाई दे रहा है जहाँ एक तरफ योगी सरकार पुलिस को हर तरीके समझा रही है कि आम जनमानस से किसी तरह पेश आना चाइये वही उन्नाव पुलीस का है ये आलम की लोगों से बिना जानकारी लिए कही तो अभद्रता दिखाई जाती है तो कही लाठी बरसाई जाती हैं।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कॉलोनी वासियों ने सुरक्षा हेतु खुद कॉलोनी में लगाया बेरी कटिंग


शाहजहाँपुर।। विश्वव्यापी आपदा कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री द्वारा  संपूर्ण भारत में 21 दिवसीय लॉक डाउन किया गया,वही उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के खलील शर्की में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अंटा चौराहा स्थित ब्रज बिहार कॉलोनी में लोगों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए स्वयं की बेरी कटिंग लगाकर अपनी कॉलोनी को बाहरी आने जाने वालों से सुरक्षित किया।

शाहजहांपुर से संजीव मोहन सक्सेना की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर मंडल द्वारा सहसपुर में भोजन वितरण का क्रम जारी


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में भाजपा नगर मंडल द्वारा भोजन  बांटने का क्रम लगातार जारी है। सहसपुर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजू शर्मा के देखरेख में भोजन वितरण किया जा रहा है। संजू शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जब पूरा देश कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन में है इन विषम परिस्थितियों में कोई भी गरीब भूखा ना रहे ऐसी हमारी कोशिश है। संजू शर्मा की टीम भी सहसपुर में लगातार लोगों की मदद में लगी हुई है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र