Translate

Wednesday, April 1, 2020

सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह एसीएम और डीआईजी ने दी


कानपुर।। कोरोना को लेकर पूरा कानपुर प्रशासन वह चाहे एसपीएम हो या फिर जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक हो सभी कही नौबस्ता कैमिस्ट की दूकान हो या फिर टाट मील चौराहा हो पूरी तरह मुश्तैद दिखे  अब जिले के आला अफसर सडकों पर थे तो साधारण प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मियों चाहे आरक्षण या दारोगा पूरी तरह सतर्क और मुश्तैद दिखे इन सबके चलते चौथा खम्बा याने मीडिया कर्मी भी अपने संसाधनो पर पूरी तरह चौकस दिखा बीते इक्कीस मार्च से देश,प्रदेश ही क्या खास तौर पर कानपुर शहर व देहांत का प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह सजग है हमारे जिला अपराध सवाददात विकास कुमार ने बताया कि यह कहना पडेगा देश की सीमा पर जैसे सेना फिक्रमन्द रहती है वैसा ही कुछ प्रशासन भी रात की नींद तो दिन का आराम ताख पर रक्खे है बस सभी को इस न दीखने वाले वायरस से किसी तरह समाज और देशवासियो को बचाया जा सके लगे हुए है 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दूसरे राज्यों व शहरों से गाँव लौटने वालों का शिविर लगाकर किया कोरोना परीक्षण

गांव के बाहर स्कूल व सरकारी इमारतों में बितायें 14 दिन


शाहजहांपुर ।।  सभी यात्रियों का थर्मल मशीन के माध्यम से कोरोना परीक्षण किया स मशीन के माध्यम  से उनकी जाँच करके उन को 14 दिनों तक अपने घर-परिवार से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डा. वैभव रस्तोगी  ने बताया  अपनों की भलाई के लिए 14 दिन तक उनसे दूर ही  रहे। इसके पीछे मंशा यह है कि 14 दिनों तक अपने गाँव से बाहर स्थित स्कूल या सरकारी इमारतों में रखकर आपकी  सेहत पर नजर रखी जाएगी। यदि इस बीच किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उसकी जाँच और इलाज की व्यवस्था की जाएगी ताकि उनसे किसी और तक यह वायरस न पहुँचने पाए। अमित श्रीवास्तव बीसीपीएम ने बताया कि  दूसरे राज्यों से बडी संख्या में लोगों के पलायन को देखते हुए बाहर से गाँव आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है  और उन्हें 14 दिनों तक क्वेरेनटाइन (घर-परिवार से अलग) में रहने की सलाह दी जा रही है। शाशन की तरफ से ग्राम प्रधानो से अनुरोध किया गया है की इस काम में  यात्री अपने ग्राम प्रधानों की मदद ले सकते हैं । सभी गाँवों में ग्राम प्रधान बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय और विद्यालय की अनुपलब्धता की दशा में अन्य शासकीय भवन अथवा कोई अन्य भवन चिन्हित कर सकते हैं। बाहर से लौटने वाले हर किसी को इसका कड़ाई से पालन करना चाहिए। यदि कोई ग्राम प्रधान की हिदायत पर बात नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है । कोई भी व्यक्ति किसी भी दशा में 14 दिन पूरे किये बिना ग्राम के सामान्य आबादी के साथ घुले-मिले नहीं । इस अवधि में सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव गाँव के कोटेदार एवं तयशुदा वेंडर जिन्हें घर-घर की डिलीवरी का दायित्व दिया गया है, उनके द्वारा इन व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे।  स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल टीम  कर रही  परीक्षण , स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम  शिविर लगाकर  शहर के  एंट्री प्वाइंट पर  स्क्रीनिंग कर रही है। मोबाइल टीम में डा. वैभव रस्तोगी, अमित श्रीवास्तव बीसीपीएम , फैजउलहक  बीपीएम, नरेन्द्र मिश्रा चार लोग शामिल थे स बरेली मोड़ पर तीन  दिन में लगभग 2500 और पिंगरा पिंगरी में 150 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी स टीम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरोल डॉ. सचिन कुमार गुप्ता के निर्देशन में कार्य कर रही है। परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश -1800-180-5145, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 011- 23978046, टोल फ्री नंबर- 1075, जिला कंट्रोल रूम-058422273 पर कोई भी व्यक्ति काल करने अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राम जन्म उत्सव पूर्ण उल्लास के साथ घर पर ही मनाएं-भवनीस सिंह सेंगर


बिलारी,मुरादाबाद।। जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू  परिषद मुरादाबाद देहात भवनीस सिंह सेंगर ने सभी राम भक्तों से आग्रह करते हुए  कहा कि इस वर्ष प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के पर्व रामनवमी अर्थात 2  अप्रैल 2020 को सभी राम भक्त इस पर्व को उल्लास से ,परन्तु देश हित व सरकार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए , अपने अपने घरों में ही मनाएंगे । दोपहर 12:00 बजे प्रभु श्री राम की सपरिवार आरती करेंगे व 108 बार विजय मंत्र( श्री राम जय राम जय जय राम) का जाप करेंगे वह शाम को अपने अपने घरों में दीपमाला प्रज्वलित करेंगे। ऐसा स्वयं भी करेंगे और अपने आसपास भी और बंधुओं को करने के लिए आग्रह करेंगे। सभी राम भक्त मिलकर प्रयास करेंगे कि इस बार श्री राम जन्म उत्सव पर्व  को घर पर रहकर ही मनाएं। प्रभु श्री राम से सभी मिलकर प्रार्थना करें कि  कोरोना वायरस  पूरे विश्व से जल्दी से जल्दी समाप्त हो जाये। पुनः विश्व में सुख शांति स्थापित हो और विश्व का कल्याण हो।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डायल 112 पर झूठी सूचना देने के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही


शाहजहाँपुर।। लॉक डाउन के दौरान संकट से जूझ रहे लोगों को मदद की आवश्यता हो तो 112 नंबर डायल करें। डायल 112 पर झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पारित किए गये हैं, जरूरतमंद ही सिर्फ डायल-112 पर कॉल करें।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी ने जनपद में राशन की दुकानों से कराया खाद्यान्न का वितरण


फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक की निगरानी में जगह जगह कोटेदारों ने जनपद में अंत्योदय कार्ड धारकों, नरेगा श्रमिकों, श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों तथा नगर विकास विभाग के दिहाड़ी मजदूरों को राशन वितरण किया। इस दौरान कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ हाथ धोने के लिए साबुन और पानी का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया। ऐसा ही कुछ नज़ारा वार्ड नंबर 42 के मोहल्ला चौबान धर्मशाला के पास कोटा धारक भारती जैन के यहां भी देखने को मिला।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग न होने के कोटेदार को फटकारा


उन्नाव । कोरोना वायरस के चलते नगर में सभी कोटा धरको को निःशुल्क खाध्य पदार्थ वितरण के निर्देशानुसार वार्ड नं 14 में कोटेदार द्वारा राशन वितरण की मनाही करने की सूचना पाते ही उन्नाव जिलाधिकारी तथा एस एस पी विक्रान्त वीर मौके पर पहुच जायजा लेते हुए कोटेदार को सेनेटाइजर एवं साबुन का लगा तार इस्तेमाल करने के साथ सभी को 1 - 1 मीटर दूरी बनाये रहने की हिदायत दी तथा कोटेदार को लम्बी फटकार लगाई साथी  गलती पाने पर कोटेदार पर मुकदमा लगाने की भी बात कही और वहाँ महजुद लोगो मे कुछ के पास राशन कार्ड न होने के कारण राशन लेने में असमर्थ लोगो को ए पी जे डी इंटर कालेज में लगे कैम्प से निःशुल्क राशन लेने को भी कहा।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

नही कर रहे शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन कोटेदार

उन्नाव।। शुक्लागंज' लगातार कर रहे सरकार के नियमों का उल्लंघन जहां एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए लोगों से 1 मीटर की उचित दूरी बनाय का निर्देश दे रही है वही दूसरी ओर  वार्ड न o 13 सीता राम कॉलोनी कोटेदार संकर कोटेदार रमेश तथा वार्ड नंबर 14 में रहने वाले नौशाद कोटेदार सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और लोगों की जिंदगियों से खेल रहे। जहा पर लोगो के लिए ना ही गोले बनाये गये न ही उनको दूर दूर खडे होने की हिदायत दी गयी दुसरी तरफ प्रशासन दिन रात एक करके संक्रमण रोकने के प्रयास मे लगा हुआ ऐसे मे ये लोग प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे है वही दुसरी तरफ विजय साहू कोटेदार की तरफ से सोशल डिस्टेंडिंग का खास ख्याल रखा गया और लोगो को गोले बना कर उनमे खडे होने की हिदायत दी गयी जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके ।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाहर से आए हुए लोगों की सूचना दूरभाष पर कंट्रोल रूम में दी जाए : जिलाधिकारी


कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुक्रम में सर्व संबंधित से अपील की जाती है 12 मार्च, 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से जनपद कानपुर नगर में आये है, वे इसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय के आपात कक्ष के दूरभाष संख्या  0512 -2304777 व 2377888 अथवा केंद्रीय कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 18001805 259 पर उपलब्ध करा दें। यदि विदेश से आए व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और इसके बाद उसमें कोरोना रोग के लक्षण पाए जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएग।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राधास्वामी सत्संग व्यास द्वारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा खाना


बन्डा,शाहजहाँपुर।। कोरोना वायरस की बीमारी के बढ़ते प्रकोप के चलते अपने गाँव से बाहर अन्य राज्यों में फँसे हुए लोगों को देखकर राधास्वामी सत्संग व्यास के बाबा जी गुरेंद्र  सिंह के सेवादारों द्वारा लॉकडाउन के चलते भूखे व बेसहारा लोगों के लिए पिछले तीन दिनों से करीब 400 से 500 लोगों तक खाना बनाकर पहुंचाने का जिम्मा संभाला है । शाहजहांपुर और बण्डा के सत्संग व्यास में खाना बनने के बाद पुलिस द्वारा लोगों तक खाना पहुँचाया जा रहा है । मीडिया से बातचीत के दौरान सेवादारों ने बताया कि कोरोना वायरस से जहाँ एक ओर पूरा देश जूझ रहा है वहीं इससे निपटने के लिए हम पूरे देश के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं । जब तक पूरे देश से कोरोना गायब नहीं हो जाता है तब तक हम सेवादार  अपना पूरा सहयोग कर भूखे व बेसहारा लोगों तक खाना पहुंचाते रहेंगे उप जिलाधिकारी पुवायां व थाना अध्यक्ष बंडा का भरपूर सहयोग रहा ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों के साथ की अभद्रता सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली को घेर कर दिया धरना


शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जहाँ एक ओर इस दुःख की घड़ी में सभी सफाई कर्मचारियों का दिल से आभार प्रकट कर रहे हैं। उधर उनकी ही पार्टी के  शाहजहांपुर महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता  ने सफ़ाई कर्मचारियों को भद्दी भद्दी गालियां देकर उन्हें अपमानित करनें में तुले हुए हैं।मामला शाहजहाँपुर का है । जहां भाजपा के महानगर अध्यक्ष ने सफाई नायक अर्जुन के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया है । जिस पर सभी सफ़ाई कर्मचारी आक्रोश में आ गए और उन्होंने सफाई का काम रोककर कोतवाली चौक सदर तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है सभी का कहना है की जब तक महानगर अध्यक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन से नहीं हटेंगे सफाई कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी की बात मानने से साफ इनकार कर दिया नगर आयुक्त संतोष शर्मा भी मौके पर पहुंच गए परंतु सफाई कर्मचारी बिना कार्यवाही के मानने को तैयार नहीं हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र