Translate

Tuesday, March 31, 2020

बाहरी लोगों के संपर्क में कतई ना रहे, अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे



महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र के न्यू स्टैन्डर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू ने बच्चों सहित आप लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा देश को लाकडाउन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आप सभी के साथ आपके माता पिता एवं पूरी जनता को इस वैश्विक महामारी से बचाना है। विद्यालय द्वारा जारी किए गए एक पत्र के माध्यम से अपील में आगे कहा गया है कि, आप सब अपने घरों में रहे, सरकार और शासनादेश का शत-प्रतिशत पालन करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए है। विद्यालय की तरफ से जारी उस पत्र में यह भी कहा गया है कि, घर से बाहर निकलते ही संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिसका सिर्फ एक ही उपाय है कि, आप सब घर पर ही रहे। विद्यालय परिवार ने अनुरोध किया है, बच्चों को किसी भी हाल में बाहर न निकलने दें, और बच्चों के हाथ साबुन, सैनिटाइजर से घुलते रहे। बाहरी लोगों के संपर्क में कतई ना रहे, अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे। घर पर ही अभिभावक बच्चों से पोस्टर, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिता करवाएं तथा विद्यालय प्रधानाचार्य को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से माध्यम से प्रतियोगिता की कापी प्रति उपलब्ध कराएं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने चाइल्ड लाइन को दिए दिशा निर्देश


कानपुर । कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं वह प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सड़क पर आने जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं जिस क्रम में चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यरत कार्यकर्ताओं का आवागमन हेतु माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर से अपील की गई थी जिसका उनके द्वारा सकारात्मक जवाब देते हुए चाइल्डलाइन कानपुर को सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉक डाउन की अवधि में चाइल्ड लाइन कानपुर में कार्यरत कार्यकर्ताओं को आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैंक्योंकि चाइल्डलाइन 1098 के माध्यम से कानपुर नगर में विभिन्न थानों चौकी जनसामान्य के माध्यम से परिजनों से बिछड़े अनाथ व जरूरतमंद बच्चे मिलते हैं जिनके साथ ही ऐसे बच्चे भी मिलते हैं जो कि परिवार से त्यागे हुए होते हैं जिन्हें त्वरित चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता होती है जिन्हें चाइल्ड लाइन द्वारा हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जिसके साथ ही ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए 24 घंटे स्टाफ की आवश्यकता होती है चाइल्ड लाइन कानपुर के निर्देशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रभाव से सार्वजनिक सेवाएं दुकानें बड़े स्टोर फैक्ट्रियां वर्कशॉप दफ्तर गोदाम सभी बंद करने के आदेश हैं परंतु पुलिस थाने अस्पताल अग्निशमन जैसी आकस्मिक सेवाएं खुली है जिसमें से एक आकस्मिक सेवा है चाइल्डलाइन 1098 जिसके कार्यकर्ता बच्चों की मदद के लिए तत्पर है जिस क्रम में माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर ने चाइल्ड लाइन कानपुर की पहल पर लाइन कानपुर के कारण कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है जिसके कार्यकर्ताओं को आने-जाने में समस्या का सामना ना करना पड़े साथ ही उन्होंने बताया कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फोन सेवा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है जो कि चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित मुंबई द्वारा संचालित बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के द्वारा कानपुर नगर में चाइल्डलाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके साथ ही चाइल्डलाइन 600 से अधिक शहरों में कार्यरत है चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि चाइल्डलाइन के पास सीमित 9 लोगों का स्टाफ कानपुर नगर चाइल्ड लाइन में व 12 स्टाफ रेलवे चाइल्ड लाइन में है जो कि तीन शिफ्ट में कार्यरत रहते हैं और पूरे कानपुर नगर के सहित कानपुर में आने वाले रेलवे स्टेशनों में बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और कोरोनावायरस के चलते बच्चों की देखरेख के लिए चाइल्ड लाइन के स्टाफ का आवागमन ना होने से चाइल्ड लाइन 1098 का कार्य बाधित हो रहा है जिस कारणवस चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा ऐसे बच्चों की देखरेख व चाइल्ड लाइन का कार्य करने के लिए माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर से लॉक डाउन के चलते चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी करने की अपील की गई थी जिस क्रम में माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा चाइल्ड लाइन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैश्विक महामारी कोरोना को हराना है भारत से भगाना है" प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं घर से बैठकर करें प्रतिभाग


शाहजहाँपुर।। जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा परिषद यू0 पी0 बोर्ड/ सी0बी0एस0ई0 बोर्ड/ आई0सी0एस0ई0 बोर्ड नई दिल्ली द्वारा संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उसके दुष्प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में घोषित लॉक डाउन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में घर बैठे प्रतिभाग करना है। प्रतियोगिताए जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) के लिए सभी प्रतिभागी विद्यार्थी घर बैठे इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, तथा अपनी प्रविष्टि ई-मेल ID: diosshahjahanpur@gmail.com पर भेज सकते हैं। प्रथम तीन प्रविष्टियों को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन में समस्त प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने के लिए सूचित एवं प्रेरित करेंगे। प्रतियोगिताओ मे जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) के लिए अलग-अलग प्रविष्टियां भेजनी है, प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेजी दोनो में किसी भी भाषा का चयन सकते है।वैश्विक महामारी कोरोना को हराना है भारत से भगाना है" जैसे विषय पर प्रतियोगियों को भेजना है  जिसमे प्रतियोगिता का नाम एवं प्रविष्टि भेजने की तिथि 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक. (जूनियर वर्ग के छात्र 300 शब्दों का, सीनियर वर्ग के छात्र 500 शब्दों का भेजे) स्लोगन प्रतियोगिता 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक ,गीत प्रतियोगिता 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक.(30 सेकंड की वीडियो) भाषण प्रतियोगिता 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक.(1 मिनट की वीडियो) पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतियोगिताओं की प्रविष्टि फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी सहित प्रतिभागी का नाम, कक्षा, स्थान और विद्यालय का नाम अवश्य ही उल्लेख करते हुए निर्धारित अवधि में ईमेल ID: diosshahjahanpur@gmail.com पर अपलोड कराना है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में रामनवमी का हुआ कश्मीर आज सभी बैंक के खुलेंगे 2 अप्रैल को


शाहजहाँपुर।। जिला मजिस्ट्रेट श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने 02 अप्रैल 2020 घोषित (राम नवमी) का सार्वजनिक अवकाश निरस्त करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं गरीब लाभार्थियों के खातें में लाभांश की धनराशि डी0बी0टी के माध्यम से भेजी जानी है। इसलिए कोषागार के साथ-साथ शासकीय  कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखायें 02 अप्रैल 2020 को सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुली रहेंगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विदेश से आए हुए व्यक्तियों की सूचना नहीं दिए जाने पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह  कहा  है कि दिनाँक 12 मार्च 2020 के बाद  जो भी व्यक्ति विदेश से आये है, वे इसकी सूचना जिलाधिकरी कार्यालय में नियत दूरभाष पर उपलब्ध करा दे तथा  यह भी स्पष्ट  किया है कि विदेश से आये हुए व्यक्ति द्वारा अपने आगमन की  सूचना नही दिए जाने पर यदि उक्त व्यक्ति में  कोरोना वायरस (कोविड 19)रोग के लक्षण पाए जाते है या अन्य व्यक्ति  संक्रमण  का शिकार होते है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार को पत्रकारों के विषय में भी सोचना चाहिए क्योंकि पत्रकार भी इंसान हैं उनके भी परिवार है


लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश की जनता अपने घरों में रह कर कोरोना वायरस को हराने के लिए युद्ध कर रही है । लेकिन घातक कोरोना वायरस से देश की जनता को बचाने के लिए डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी खतरों के बीच संघर्ष कर रहे है। कोरोना वायरस से सम्बंधित पल पल की खबरों को जनता तक पहुचाने और जनता को जागरूक करने के लिए पत्रकार बिना किसी सुरक्षा कवच के जिस तरह से सड़कों पर घूमघूम कर भूखे प्यासे रह कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे है वो भी अपने आपमे जान को जोखिम में डालने वाली ज़िमेदारी निभाने की एक नज़ीर है। लेकिन यहां अफसोस कि बात ये है कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने वाले डॉक्टर,पुलिस व नगर निगम के कर्मियों को सरकार द्वारा तो सुविधाए दी जा रही है लेकिन संसाधन विहीन पत्रकारों को कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सरकार द्वारा न तो सेनेटाइजर, मास्क ही उपलब्ध कराए गए और न ही उनके व उनके परिवार के लिए कोई सुरक्षा बीमा ही किया गया और न ही खाद्य सामग्री ही उपलब्ध कराए जाने की अभी तक सरकार द्वारा कोई घोषणा की गई है। पत्रकार उस स्थान के आसपास भी जा रहे है जहां कोरोना के मरीज़ों का इलाज हो रहा है पत्रकार लोगो को जागरूक करने के लिए गन्दी बस्तियों में भी जा रहा है और बन्द बाज़ार के बीच सूनी सड़को पर भी भूखा प्यासा मेहनत कर पल पल की खबरे देश की जनता तक पहुचा रहे है। संसाधन विहीन कम वेतन में अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करने वाले पत्रकारों की सुविधाओं और सुरक्षा के बारे भी सरकार को विचार करना चाहिए। संसाधन विहीन असुरक्षित होकर अपनी ज़िम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन कर रहे  पत्रकार भी इंसान है उनके भी परिवार है।पत्रकारों की सुरक्षा पर भी विचार कीजिए साहब।

लखीमपुर खीरी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांववासियो ने ग्राम प्रधान से बाहर से आये लोगो को गांव के विद्यायल में रखने के लिए कहा


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायत कैमहरा में कई मजदूर अपने घर आए हैं जैसेकि दिल्ली,हरियाणा, पंजाब से आए हैं अभी तक उनकी कोई जांच नहीं हुई है और वह अपने घरों में छुपकर बैठे हुए हैं जिनसे गांव वालों को डर है कि ये लोग अगर बाहर निकलेंगे तो संक्रमण फैलने का डर है  इसी बात को लेकर गांव वालों ने ग्राम प्रधान से कहा कि जो बाहर से लोग आए हैं उनको बाहर विद्यालय में रखा जाए  और उनकी जांच कराई जाए । लेकिन अभी तक कोई अधिकारी व प्रधान ने आए हुए यात्रियों को विद्यालय में नहीं रखा और न उनकी जांच कराई  जबकि हर ग्राम पंचायत में बाहर से आने वाले लोग गांव के बाहर विद्यालय में ही रखा जा रहा है। जिससे इस महामारी को रोक सकें।     

लखीमपुर से संवाददाता इरशाद की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साहब आखिर इन भ्रष्टाचारी ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों पर कब होगी कार्यवाही

नहरों की सफाई की जाँच में मिली कमियां लगभग पांच महीने बीतने के बाद भी नही हुई कार्यवाही 

विभागीय अधिकारीयों और ठेकेदारों की मिली भगत से नहरों की सफाई के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग


डीह,रायबरेली।। जहां एक तरफ सरकार किसानों की सुविधा के लिए लाखों करोड़ो रुपये खर्च करके नहरों की सफाई का कार्य करा रही है वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है आपको बताते चलें कि मामला डीह क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ किसानों के सिंचाई के लिए शारदा सहायक खण्ड 45 से निकली नहर डीह रजवाह में सफाई का कार्य कराने का टेंडर हुआ टेंडर के बाद ठेकेदारों द्वारा नहर की सफाई का कार्य कराया गया जो कि सफाई का कार्य गुडवत्ता पूर्ण नही है सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती की गई नहर में सफाई का कार्य मशीन द्वारा साइड कटिंग का कार्य कराया गया जिसमें कहीं कहीं तो काफी दूर तक एक साइड छोड़कर सफाई कराई गयी जो कि मानक के अनुरूप नहीं है जिनकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हई इस बाबत जब जे ई आकाश और ए ई जितेंद्र से फ़ोन के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नहर सफाई का कार्य गुडवत्ता पूर्ण नही है ठेकेदार को लेटर भेज दिया गया है की सफाई कार्य गुडवत्ता पूर्ण नही है सफाई का कार्य पुनः कराया जाय जब तक  सफाई पुनः नही होगी भुगतान नहीं किया जाएगा इस बाबत जब अधिशासी अभियंता अधिकारी से फ़ोन के माध्यम से बात करना चाहा तो उनका फ़ोन नही उठा यही नहर नही बल्कि कई नहर जो कि डीह रजवाहा से कई माइनर जैसे टेकारी माईनर, डेला माईनर ,नत्थे माईनर आदि माइनरों की सफाई का कार्य जो कि लेबर द्वारा होनी चाहिए वो जे सी बी मशीन द्वारा कराई गई फिर भी सफाई नाम मात्र की कराई गई है और किसी भी माईनर में ड्रेसिंग का कार्य भी नही कराया गया है जिससे नहर की पटरी पर चलने में भी परेशानी होती है और किसी भी माईनर में टेल तक सही  सफाई न होने के कारण टेल तक पानी सही से नही पहुँचता है जिससे किसानों के खेत तक पानी पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार अखबारों में भी यह मामला प्रकाश में आया है और इसकी शिकायत कई बार  मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गयी लेकिन विभागीय अधकारियों द्वारा सत्ता धारी ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।सत्ताधारी ठेकेदारों  द्वारा भा ज पा सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा नहरों की सफाई करा दी गयी है जो कि सफाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ती की गई है और सत्ताधारी ठेकेदार पर सत्ता के दबाव में विभागीय अधिकारी भी कार्यवाही करते नजर नही आ रहे है। इससे यह साबित होता है कि कहीं विभागीय अधिकारी भी कमीशन में लिप्त तो नही अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस सत्ताधारी ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करते है या फिर डी एम साहिबा की विभागीय अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

12 मार्च या उसके बाद विदेश से लौटे तो 31 मार्च की शाम 7 बजे तक दे सूचना नही तो होगी एफ.आई.आर : डी.एम


लखीमपुर-खीरी। जिले में 12 मार्च या उसके बाद विदेश से लौटे प्रत्येक जिला वासी को 31 मार्च की शाम7 बजे तक सूचना देनी होगी।सब की स्क्रीनिंग होगी।सूचना न देने पर एफआईआर होगी। डीएम ने बताया कि उक्त श्रेणी में शामिल लोग तत्काल सम्पर्क- सूत्र-05872278100, 05872252715, 05872252879, 8009022200, 9044399100 पर सूचना दें।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुहास एल वाई बने नोएडा के नए डीएम, BN सिंह को किया गया राजस्व परिषद से अटैच

गौतमबुद्ध नगर।।  गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह पर गाज गिर गई। सुहास एल वाई को नया डीएम बनाया गया है। साथ ही बीएन सिंह को राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए सोमवार को नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने की वजहों की पड़ताल की। इस दौरान अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा।उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने डीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि बकवास मत करिए। अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करिए। सीएम की फटकार पर नाराज नोएडा के डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी। उन्होंने मीटिंग में यह भी कहा कि मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। मैं नोएडा में नहीं रहना चाहता। इसके बाद डीएम का तबादला करते हुए सुहास एलवाई को नया डीएम बनाया गया ।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र