Translate

Monday, March 30, 2020

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर हुआ दर्ज मुकदमा


शाहजहाँपुर।। थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के कारण लगे संपूर्ण लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार प्रभारी चौकी सरांय काइयाँ द्वारा बबलू पुत्र  नियाज़ अहमद उर्फ़ मोहम्मद परवेज़ निवासी तरीन गाढ़ीपुरा उम्र क़रीब 28 वर्ष व सुलभ गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला दलेलगंज थाना आर० सी० मिशन को सरांय काइयाँ चौराहे से समय क़रीब 1.00 बजे गिरफ़्तार कर मु० अ० सं० 94/2020 धारा 188 भा० द० वि० व उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह प्रभारी चौकी फत्तेपुर द्वारा मुन्ना पुत्र फ़ारूख पुत्र अमरूल्लाह निवासी टिक्कल अहमदपुर थाना रोज़ा व कमलजीत पुत्र श्रीराम निवासी नई बस्ती निहाल के स्कूल के पीछे और इमरान उर्फ़ लाला पुत्र    निवासी गढ़ी गाढ़ीपुरा थाना क्षेत्र आर० सी० मिशन को पुत्तूलाल चौराहे से समय क़रीब 14.20 पर पकड़ कर मु० अ० सं० 95/2020 धारा 188 भा० द० वि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।।


बदायूँ। जिलाधिकारी ने कोविड -19 की समस्या के दृृष्टिगत अवगत कराया गया है। एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का: -समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग मेंमिक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारर्कों में सम्मिलित दिहाडी मजदूर जो, दिहाडी मजदूर, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, पात्रता अनुसार उनका राशनकार्ड बनाया जाना है औरराशनकार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता। जनपद के समस्त पी0एच0एच0 एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त श्रेणियों के कार्डधारकों को ही निःशुल्क खाद्यान्न वितरण होगा अर्थात स्पष्ट किया जाता है कि समस्त पी0एच0एच0 कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण नहीं होगा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग प्रधान भाई ने महिला को घायल किया


कानपु।। बिठूर दबंग ग्राम प्रधान के बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ घर के बाहर बर्तन धो रही वृद्ध महिला को ईट पत्थर मार कर किया लहूलुहान वृद्ध महिला ने दबंग ग्राम प्रधान के बड़े भाई एवं अन्य चार के खिलाफ बिठूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है l प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर हरि गाव थाना बिठूर की रंजना देवी पत्नी चंद्रशेखर विश्वकर्मा की बेटी जोकि आईएएस की तैयारी कर रही है पर ग्राम प्रधान के बड़े भाई राजेंद्र यादव की बुरी नजर है वह आए दिन पीड़िता को धमकाया करता है और उसकी बेटी से जबरन शादी कराने के लिए दबाव बनाया करता हैं जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है कई बार इस बात को दोनों पक्षों में आपस में कहा सुनी भी हो चुकी है आज सुबह करीब 10:30 बजे रंजना देवी अपने घर के बाहर बर्तन मांज रही थी कि तभी राजेंद्र यादव अपने कुछ साथियों दिनेश यादव संदीप सुशील यादव होरी लाल की पत्नी बाबूराम यादव ने ईट पत्थर से हमला बोल दिया जिसमें रंजना देवी के हाथ पैर में काफी चोटें आई हैं रंजना देवी ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी वही बिठूर थाने जाकर उपरोक्त सभी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है उपरोक्त सभी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जरूरतमंद लोगों को शासन प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा खाने-पीने का इंतजाम करवाया गया


बिसौली,बदायूँ।।  कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है इसको नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए लॉकडाउन किया है। जनपद बदायूं के नगर बिसौली में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग गरीब हैं मजदूर हैं ऐसे लोग खाने पीने के लिए भी मजबूर हो गए हैं।ऐसे लोगों के लिए समाजसेवी द्वारा प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन आदि द्वारा खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है। आज बिसौली दबतोरी रोड पर चारबाग में ऐसे परिवारों के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाना खिलाया। जिसमे दुर्गेश वार्ष्णेय, ठा रामवीर सिंह एडवोकेट, उमेश, राजपाल, पप्पू आदि मौजूद रहे।
राहगीरों के लिए स्वयंसेवकों ने खिलाया खाना

मजदूर गरीब और बेसहारा लोग जो अपने घर के लिए बिसौली होकर गुजर रहे हैं ऐसी राहगीरों के लिए आज नगर बिसौली में स्वयंसेवकों के द्वारा भोजन वितरित किया गया एवं साथ में पानी की बोतल भी दी गई। जिसमें विकास, प्रदीप, नीरज शर्मा, चंद्रेश सक्सेना, हरगोविंद, धनंजय, पुष्कर माधव आदि का सहयोग रहा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला उपाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश वार्ष्णेय बिसौली गिहार बस्ती में गरीब बच्चों व विधवाओं को भोजन खिलाया


बदायूँ।। कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है इसको नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए लॉकडाउन किया है। जनपद बदायूं के नगर बिसौली में अभी लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी झेल रहे  गिहार बस्ती के लोग  जोकि दिहाड़ी मजदूर हैं  रोज का खाना रोज का  कमाना  कुछ लोग तो फुटपाथ पर  मोची का काम कर  वे मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते है आज वह एक-एक रोटी को मोहताज है  इसी को देखते हुए बदायूं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय व भाजपा अन्य कार्यकर्ता रामवीर सिंह एडवोकेट जानकारी  मिलते ही गिहार बस्ती पहुंचे और लोगों का हाल-चाल जान उन्हें  तत्काल भोजन की व्यवस्था कराई ऐसे में जो लोग गरीब हैं मजदूर हैं ऐसे लोग खाने पीने के लिए भी मजबूर हो गए हैं। बिसौली दबतोरी रोड पर चारबाग में ऐसे परिवारों के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया इसके साथ ही उन्होंने बताया जिन महिलाओं के उज्जवला योजना गैस कनेक्शन है उन्हें घर पर ही फ्री में सिलेंडर पहुंचाएं जाएंगे जो लोग राशन कार्ड धारक हैं उनको राशन 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा इसके साथ ही हाथ जोड़ लोगों से घरों में रहने की अपील भी की इस दौरान उमेश पाल की हार डीलर राज्यपाल सभासद संतोष ड्राइवर राकेश किराना राजकुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, March 29, 2020

सभासद की हठधर्मी, खाद्यान सामग्री नही बटी लोग भूखे मरने को मजबूर


उन्नाव । नगर पालिका परिषद गंगाघाट वार्ड नम्बर 13 में लॉक डाउन के चलते दैनिक मजदूरी करने वाली आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सुबह से लेकर शाम तक आस लगाये बैठे नागरिक मजबूर हैं,भूखे पेट जिंदगी काटने को। अखबार की खबर पाकर लोगो मे आज भी बेचैनी रही की कब राशन की गाड़ी आएगी और कब लोगो को राशन मिले।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नही चिंता सभासद को अपने वार्ड और मतदाताओं की


उन्नाव । गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नo 13 सीता राम कॉलोनी कि सभासद हीरा त्रिपाठी को छेत्र में रहने वालों के मरने जीने से कोई मतलब नही है जहाँ एक तरफ भारत मे कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे लोगों में सफाई को लेकर अनन्य तरकीबे जारी की जा रही है वही एक तरफ वार्ड नं o 13 कि सभासद को आपने छेत्र के रहने वालों से कोई मतलब नही है न ही अभी तक किसी से पूछने आई है कि कौन भूख से मार रहा है और कौन आर्थिक तंगी से जहाँ यू पी सरकार तमाम कोशिशों में जनता को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही वही वार्ड नं o13 की सभासद बजबजाती नालियों तथा सड़को के साथ साथ रोड पे भूखे पड़े लोगो का भी ध्यान नही रख पा रही है।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेमवती ने भूखो को बाटे लंच पैकेट दी दुआए


उन्नाव।। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण भारतवर्ष में 21 दिवसीय लाख डाउन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया जिसके 5 वें दिन शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली की महिला दारोगा प्रेमवती ने स्टेशन के पास गरीब असहाय दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों व अपने गंतव्य को जा रहे भूखे प्यासे लोगो को पूड़ी सब्जी के पैकेट वितरित किये।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ओम प्रकाश ने गरीब व असहाय लोगों को करवाया भोजन


उन्नाव । प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल  रेलवे स्टेशन  झंडा चौराहा  पोनी रोड क्षेत्र आदि 150 गरीब व असहाय मजबूर यात्रियों रिक्शा चालकों को भोजन वितरण कर सहभागिता दिखाई जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल उपाध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता रामशंकर गुप्ता जय सिंह यादव शशीकांत सुकलाल गौतम आदि उपस्थित रहे       

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना को जनमानस हरा सकता है बस


कानपूर।। स्वयं व अपने परिवार के स्वास्थ को नजर अंदाज न करे आगे बताते है कि कोरोना से चल रही जंग और अपने प्रधानमंत्री मोदी के बताए गए लॉकडाउन पर सख्ती से किरण रहे तो सब कुछ ठीक हो सकता है तभी कल रहेगा। अब मिल रहे आकडो पर 21 मार्च 283, 22 मार्च को 396,बढे 39 .92% 23 मार्च 468 बढे 18.18% ,24 मार्च 566 तो 25 मार्च को 645 बढे 13.95% 26 मार्च 720  27 मार्च 886 फिर 28 मार्च 991 बढे 12.10% 29 मार्च 1040 केस वृद्धी 5.10 % वह मध्यान्ह 12 बजे तक अब आप सोचेगे ऐसा क्यू और कैसे हुआ तो यह सब प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशों पर अमल किये जाने का नतीजा है जिसके चलते देश वासियो के अनमना तरीके से मानलेना ही है हालाकि गर पूरे तौर पर लाकडाऊन को अमल कर लिया जाता तो अन्तिम आकडा और कम हो जाता वैसे भी भारत देश देव भूमि मानी जाती है जहाँ  सूर्य का ताप अधिक रहता ही है और यह वास्तव मे देश वासियो के लि वरदान की तरह ही है लिहाजा शासन और प्रशासन का सहयोग कर और वह भी कड़े अनुशासन के साथ घर के बाहर कदापि न निकले ऐसा करने पर हम और आप अपने पर और अपने परिवार साथ ही समाज और देश पर उपकार करेगे यह अपील ही नही आग्रह है             

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र