कानपुर । कोरोना वायरस की त्रासदी से जहाँ पूरा विश्व परेशान है और लाखो लोग काल कवलित हो चुके है जहाँ तक सवाल भारत का तोअमेरिका,ताईवान,मलेसिया, या अन्य विकास सील देशो की तरह भारत मे अभी संख्या मरने वालो की नही पहुंची और यह सब प्रधानमंत्री मोदी जी के एवं प्रशासन की सख्ती के चलते हो गया है ऐसी ही सख्ती ग्वालटोली पुलिस ने दिखाई जिसके चलते रोड पर बेवजह गुजरने वालो को हाय तौबा करने को मजबूर कर दिया बताते चले रोड चैकिंग मे इतनी पूछता न होती होगी जितनी इस कोरोना को लेकर पूलिस द्वारा की जा रही है बावजूद कुछ ऐसे भी लोग है जो लिख बन्दिसो कै मनमानी करने पल अमादा दिखे ।
कानपुर । थाना ककवन मे गंगा नहर मे हत्या कर बसाया गया शव पनकी पुलिस ने बरामद कर लिया पकडे गये 17वर्षीय रामजी उर्फ कुन्नु निवासी कुर्सी ककवन ने पुलिस पर खुलासा किया जिस महिला का उसने कुलाडी से काट डाल वह उसकी माँ थी उसने बताया कि सिर और हाथ को उसके अब से अलग किया था बाद एक चादर मे उसके अवयव बांधकर ककवन नहर मे बहा दिया साथ आला कत्ल नहर मे ही फे दिया सूत्रो के बताने पर चौकी क्षेत्र बिसधन से आरोपी रामजीत एवं गुलरहा निवासी भय्यालाल 50 को गिरफ्तार कर लिया हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया कि पुलिस कत्ल के पीछे कारण का पता लगाने मे पडताल कर रही है फिलहाल एस ओ रावेन्द्र मिश्रा एवं उ नि दयाशंकर वर्मा एवं हमराह ने आरोपियों को हरीपुरवा मोड थाना ककवन से गिरफ्तार कर लिया ।
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने लॉक डाउन की व्यवस्था को जानने के लिए शहर का निरीक्षण किया रोडवेज बस स्टेशन जहां हरियाणा दिल्ली से आए हुए जनपद वासियों की कुशल क्षेम के बारे में पूछा तथा बिस्कुट ब्रेड एवं खाना खिलाया उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गाड़ी को रवाना कराया वह स्वास्थ्य की जांच भी कराई।डीएम एसपी ने नगर पालिका परिषद बालिका इंटर कॉलेज में बने कोविड-19 आपदा स्थाई आश्रम में अन्य राज्यों से आए हुए पंजीकृत 80 लोगों के लिए नगर मजिस्ट्रेट ईओ को निर्देश दिए कि लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएं लोगों से कहा कि सब अपना बेड को देख ले तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें। डीएम एसपी ने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में शिकायत रजिस्टर को देखा तथा निर्देश दिए कि आवश्यक सामग्री की शिकायतों का निस्तारण भली-भांति व नियमानुसार करें।
रायबरेली। 192 लैब टेक्निशन की भर्ती उपरान्त चयन लोगो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि इस समय देश कोरोना वायरस (बवअपक.19) के कारण विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है इस समय स्वास्थ्य सेवायों का जारी रहना अतिआवश्यक है जिसमें आप स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित लैब टेक्निशन के कार्यो से भली भांति परिचित है। उत्तर प्रदेश में पिछले 12 सालों से कोई नियुक्ति नहीं हो पायी, विज्ञापन तो कई बार निकाले गये परन्तु भर्ती नहीं हो पायी इसके पश्चात उत्तर प्रदेश चयन आयोग ने 921 लैब टेक्नीशियनों की भर्ती विज्ञापन निकाला और 4 सालों में भर्ती पूर्ण पारदर्शिता के साथ करायी गयी ,उत्तर प्रदेश मे 921 लैब तकनीशियन की भर्ती चयन उपरांत भी कोर्ट में अभी भी लंबित है जिसमें से 192 लड़के नियुक्त हो गए बाकी कोर्ट को गुमराह कर के लिए गए स्टे की वजह से रुक गए ,कोर्ट की पैरवी ठीक से न हो पाने के कारण रिजल्ट आ जाने के बाबजूद भी 9 महीने से नियुक्ति नही हुई है और इसलिए आपातकाल की स्थिति को देखते हुए सभी को देश सेवा करने का मौका प्रदान करे , हम सरकार के साथ इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हैं और ’सरकार के लिए निःशुल्क अपनी सेवाएं देना चाह रहे हैं’ जिस प्रकार सरकार द्वारा लिए गए निर्णय मैं अध्यनरत छात्रों से काम लेने की योजना बनाई गई है जिस से स्टाफ की कमी पूरी होगी उसी क्रम मे महोदय विन्रम निवदेन है की हम सभी 729 चयनितों को भी इस मुश्किल घड़ी मैं देश की सेवा करने का मौका दे हम लोग अन्य छात्रों की तुलना मे काफी ज्यादा ट्रेनेड और अनुभवशील है हम लोग कंधे से कंधा मिला के सरकार के लिए देश के लिए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे जिस से स्वास्थ्य सेवाएं मैं स्टाफ के बढ़ जाने से इसकी गुडवत्ता मैं व्यापक सुधार होगा और सरकार हमारा पक्ष रख ही रही है जो निर्णय होगा मान्य होगा बस हम लोगो को देश सेवा करने का एक अवसर जरूर दे हम लोग आपके दिशा निर्देशों के माध्यम से अपनी पूरी ताकत लगा के देश सेवा कर के देश को इस वैश्विक बीमारी से बचाने का एक मौका अवश्य दे और सरकार द्वारा इस संक्रमण के बचाव की दिशा में किये गए सारे कार्य बहुत सरहनीय है हम सभी लोग इन परिस्थितियों मैं देश की सेवा करने के लिए प्रतिबध्य है। कृपया हमको देश सेवा करने का मौका प्रदान करने की कृपा करें।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एक बार फिर नसीराबाद थाने में घूसखोरी का आडियो हुआ वायरल
पूर्व में घूसखोरी को लेकर वायरल ऑडियो में सिपाही हो चुका निलंबित
नसीराबाद पुलिस कार्य प्रणाली पर लगा बड़ा प्रश्न चिन्ह
नसीराबाद,रायबरेली।। जिले के न्यायप्रिय व तेततर्रार पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी नसीराबाद थाने में घूसखोरी थमने का नाम नही ले रहा है।जहां एक बार फिर घूसखोरी को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है।जिससे नसीराबाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक बड़ा प्रशन चिन्ह लगता दिखायी दे रहा है।जानकारी के लिये बतातें चलें की बीते माह जहां इसी थाने में घूसखोरी को लेकर वायरल ऑडियो में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई द्वारा घूसखोर सिपाही को निलंबित करने के बावजूद भी नसीराबाद पुलिस सुधरने का नाम नही ले रही है।जिससे एक बार फिर पुलिस की छवि में दाग लगता दिखायी दे रहा है।बतातें चले कि नसीराबाद पुलिस का एक बार फिर घूसखोरी को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है।प्राप्त जानकारी अनुसार मामला रायपुरटोड़ी का है।जहां पीड़ित श्री चंद्र का गांव के ही विपक्षी से मामूली बात को लेकर हुये विवाद में मारपीट हो गयी।जिसको लेकर दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले आयी। जहां वायरल ऑडियो में पीड़ित को जेल ना भेजने के एवज में मामले को लेकर मध्यस्त के जरिये से लेनदेन की बात की हो रही।इस बावत पीड़ित का कहना है कि दीवाल में ट्रैक्टर टच हो जाने को लेकर विपक्षी से विवाद हो गया था।जिसको लेकर मध्यस्त के जरिये थानेदार द्वारा तीन हजार रूपये की डिमांड की गयी।वहीं पीड़ित ने बताया कि तीन हजार में मामला तय हुआ।जिसमें पीड़ित ने थानेदार को दो हजार रूपये नकद दिया।शेष बचे एक हजार रूपये बाद में देना तय हुआ।इसी बकाये पैसे को लेकर वायरल ऑडियो में मध्यस्त से बात हो रही है।वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में घूसखोरी को लेकर सिपाही द्वारा वायरल ऑडियो में थानेदार की पूरी संलिप्तता थी।लेकिन गाज सिर्फ सिपाही पर ही गिरी।अब ऐसे गंभीर मामले को लेकर एसपी द्वारा थानेदार पर क्या कार्यवाही होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
लालगंज,रायबरेली।। भले ही पूरे देश समेत रायबरेली जिले को लॉक डाउन कर दिया गया हो लेकिन लालगंज कस्बे में पूर्ण रूप से शराब बिक्री को लॉकडाउन कराने की कोशिश अभी तक किसी भी कोतवाली प्रभारी कि नहीं हुई, वर्षों से शराब के व्यापारी शराब बिक्री को अपने ही ढंग से खुद बनाएं कानून से चलाते आ रहे थे, उन्हें पुलिस प्रशासन का जरा भी डर नहीं था।हाल ही में आए कोतवाली इंचार्ज लालगंज ट्रेनिंग आईपीएस पलाश बंसल जितने भी अराजकतत्व थे उनके लिए काल बन बैठे। उनके आने के कुछ समय पहले तक चोरी, डकैती, छिनैती जैसी वारदात रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। उन्होंने थाने का कार्यभार संभालते ही लालगंज कोतवाली क्षेत्र का नजारा कुछ यूं बदल दिया कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले अराजकतत्वों की आंखें तन गई। उनके आने के बाद से लगभग कोई भी ऐसा दिन खाली नहीं जाता होगा जिस दिन वो अपनी कोतवाली टीम के साथ पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास ना कराते हो। इसी क्रम में उन्होंने रणगांव ग्राम में अवैध रूप से चल रहे दारू के कारोबार को देखते हुए उसके ऊपर भी शिकंजा कसा। रणगांव एक ऐसा गांव है, जहां पर लगभग हर प्रकार के अपराधी पाए जाते हैं, और विभिन्न प्रकार के नशे कद व्यापार के एक बड़े अड्डे के रूप में रणगांव बदनाम रहा है। जिस वजह से वहां पर कोई भी अधिकारी जाने की जुर्रत नहीं करता था। लेकिन तेजतर्रार अधिकारी पलाश बंसल अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे, चल रहे अवैध शराब के कारोबार को धर दबोचने के लिए वो तकरीबन 3 दिन से इसकी पूर्णतया छानबीन कर रहे थे।आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई।उन्होंने दोपहर में अपने पुलिस बल के साथ दबिश दी और दारू विक्रेता को धर दबोचा, वहां से तकरीबन 40 लीटर दारु बरामद हुई, लालगंज पुलिस की रोक के बावजूद भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन कर शराब बेचने वालों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक पलाश बंसल ने कड़ी कार्यवाही की है अवैध रूप से दारु बेच रहे के के सिंह के खिलाफ लालगंज पुलिस ने धारा 269,270,271,188 सहित दफा 60 के तहत कार्यवाही की है वही राम सजीवन के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही कर के चालान कर दिया,पुलिस की सक्रियता को देखते हुए नागरिकों ने पलाश बंसल व उनकी टीम को आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि लाकडाउन के दिनों में शराब पीकर अराजकतत्व व नशेड़ी सन्नाटे में व शाम के वक्त मारपीट, झगड़ा व हंगामा मचाते थे।कोतवाल पलाश बंसल ने इस अवैध कारोबार पर चोट करके इस समस्या से निजात दिलाई है। नागरिकों का कहना है कि लालगंज क्षेत्र कद टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट बनाकर उन पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही हो जाये तो पुलिस का इकबाल भी बुलंद हो जाएगा और नागरिकों को सुरक्षित माहौल भी मिल सकेगा पुलिस की सक्रियता से मनचलों और अपराधियों में दहशत का माहौल हो गया है।
महराजगंज, रायबरेली।। हरचन्दपुर विकासखंड के नंदा खेड़ा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा के द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में भोजन की व्यवस्था करा कर बांदा बहराइच राजमार्ग से गुजरने वाले भूखे दिहाडी मजदूरों को लगातार भोजन कराया जा रहा है। इसमें ग्राम सभा के अन्य जागरूक नागरिक भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा ने बताया कि, इस पहल से हमारे क्षेत्र में कोई भूखा नही रहेगा। इसलिए हमने और ग्रामसभा वासियों ने यह बीड़ा उठाया है तथा हम सब मिलकर लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि, इस राजमार्ग से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न जाए। हमरा प्रयास यही है कि, 21 दिन लाख डाउन के दौरान दूसरे राज्यों तथा बड़े बड़े शहरों से आने वाले लोग भूखे ना रहे। जिसके लिए ग्रामीणों के सहयोग से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो आदेश होगा उसका शत-प्रतिशत कड़ाई से पालन किया जाएगा। खाकी कोरोना जैसी घातक महामारी से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि, सरकार और प्रशासन द्वारा उचित दूरी बनाकर रहने की बात का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उचित दूरी बनाकर ही लोगों को भोजन परोसा जा रहा है। जिससे कि, किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो और लोग इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट से न प्रभावित हो। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा के साथ साथ दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रायबरेली।।कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए समाजिक दूरी एक मात्र उपाय है तथा घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करे आदि का संदेश मोबाईल माध्यम से प्रतिदिन सब्जी के निवासी सुमिल सिन्हा, रूमिल सिन्हा, परिजात आमजन मानस परिजनों को देकर जागरूक किया जा रहा है तथा लोगों से अपील कर रहे है कि कोरोना वायरस से बचाना है तो घरों से बारह नही जाना है तथा अन्य लोगों के सम्पर्क से बचना है। बाहर से आये हुए लोगों पर नजर रखी है वह आमजनमानस को मोबाईल के माध्यम से रायबरेली के कंट्रोल रूम नम्बर 0535-2203320/2203214 तथा जनपद के प्रशासनिक अधिकारी, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, 108, 112 आदि आपातकालीन सहायता नम्बर की जानकारी दे रहे है तथा बाहर से आये हुए लोगों को भी नजर रखने के साथ ही उनकी जानकारी प्रशासन को देने के लिए सलाह दे रहे है।
रायबरेली।। समाज सेवी पूर्व एमएलए सुरेन्द्र बहादुर सिंह लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन 1000 लंच पैकेट प्रतिदिन वितरित करेंगे। 500 पैकेट लालगंज व डलमऊ आदि क्षेत्र में स्वयं, 500 पैकेट सदर व महराजगंज क्षेत्र में समाज सेवी सारिका शुक्ला, आनन्द कर्ण द्वारा सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए वितरण किया जायेगा। इस आश्य का पत्र समाज सेवी पूर्व एमएलए सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया है।
कन्ट्रोल रूम को प्रभारी तरीके से करे संचालित : डीएम
पुलिस प्रशासन शालीनता के साथ लोगों को घरों में रहने के लिए कहे : डीएम-एसपी
कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी एक मात्र उपाय : डीएम-एसपी
रायबरेली।। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन शालीनता के साथ लोगों को घरों में रहने के लिए कहें किसी भी व्यक्तियों से अभ्रता न करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानों से अपील की है कि ग्रामीण क्षेंत्रों में ग्रामीणों को लाक डाउन की स्थिति में घरों के अन्दर ही रहने को कहे शहर व क्षेत्र गांव आदि जगह व स्थानों पर आनावश्यक दिखाई पड़ने पर उनके विरूद्ध एफआईआर व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जो श्रमिक है उन्हें लाकडाउन के दौरान घर पर रहे। पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वयं भी भीड़ इक्ठ्ठा न होने दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में जुता-चप्पल आदि बाहर ही रखें क्योकि उनसे भी कोरोना का सक्रमण फैलने का सम्भावना है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। साबुन से अच्छी तरह से हाथ बार-बार धोए। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के कारण आपदा राहत सहायता योजना का संचालन उत्तर प्रदेश भवन सन्निर्माण कर्मचार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को उनके खातों मे रूपये 1000 प्रति पंजीकृत श्रमिक की दर से प्रदान किये गये आदेशों के क्रम में सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये है कि तत्काल कार्यवाही करें। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा है कि जनसामान्य से सहयोगार्थ एवं आवश्यक सूचना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। जिसका दूरभाष नम्बर 0535-2203320/2203214 है। नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई है। जो पूरी तरह से सक्रिय रखा गया है। कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए शिकायत को नियमानुसार निस्तारण करे तथा उच्च अधिकारियों की संज्ञान में लाये। नियत्रंण कक्ष पर सैनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन व पानी आदि की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित रखे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह से वार्जित कराये इसके अलावा कार्यालय के कर्मचारी बार-बार साबुन व सेनेटाइजर से भली-भांति अपनें हाथों को साफ रखे तथा एक दूसरे से कुछ दूरी बनाकर शासकीय कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिलें में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है कोरोना से किसी को भयभीत नही होने की जरूरत है प्रत्येक दशा में धैर्य व शान्ति व्यवस्था बनाये रखे अफवाहो से दूर रहें। उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा स्टाफ व एम्बुलेंस को दुरूस्त रखकर सूचना मिलने पर तत्काल पहुचें। लाक डाउन से सम्बन्धित शासन के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। वर्तमान स्थिति में को देखते हुए घरों में रहे यह बहुत ही गंभीर एवं चुनौती भरा समय है इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक की तरह घरों में रहकर स्वयं एवं समाज को इस महामारी से बचाए तथा सुरक्षित रहते हुए समाज की सेवा करें। कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी एक मात्र उपाय है।