Translate

Friday, March 27, 2020

चाइल्डलाइन कानपुर ने चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु जिलाधिकारी से पास या सर्कुलर जारी करने की मांग


कानपुर । कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लाक डाउन के आदेश दिए गए है व प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सड़क पर आने जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं जिस क्रम में चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा चाइल्ड लाइन कानपुर में कार्यरत कार्यकर्ताओं को आवागमन हेतु माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर से पास जारी करने की अपील की गई है चूंकि चाइल्ड लाइन १०९८ के माध्यम से कानपुर नगर में विभिन्न थानों चौकी जनमानस के माध्यम से परिजनों से बिछड़े अनाथ व जरूरतमंद बच्चे मिलते हैं जिसके साथ ही ऐसे बच्चे भी मिलते हैं जो कि परिवार से त्यागे हुए होते हैं जिन्हें त्वरित चिकित्सीय चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता होती है जय चयन द्वारा हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जाता है इसके साथ ही ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए 24 घंटे स्टाफ की आवश्यकता होती है चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रभाव से सार्वजनिक सेवाएं दुकाने बड़े स्टोर फैक्ट्रियां वर्कशॉप दफ्तर गोदाम सभी बंद कराने के आदेश है परंतु पुलिस थाने अस्पताल अग्निशमन जैसी आकस्मिक सेवाएं खुली है जिसमें से एक आकस्मिक सेवा चाइल्ड लाइन (१०९८) भी है जिसके कार्यकर्ता बच्चों की मदद के लिए तत्पर हैं जिस क्रम में माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर एसएसपी कानपुर नगर से चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं के पास जारी करने यह आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है जिससे कार्यकर्ताओं को आने जाने में समस्या का सामना ना करना पड़े साथ ही उन्होंने बताया कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फोन सेवा चाइल्डलाइन 1098 चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है जोकि चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित), मुंबई द्वारा संचालित बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा कानपुर नगर में चाइल्ड लाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके साथ ही चाइल्ड लाइन 600 से अधिक शहरों में कार्यरत है         चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि चाइल्डलाइन कानपुर के पास सीमित 9 लोगों का स्टाफ है और रेलवे चाइल्ड लाइन में 12 लोगों का स्टाफ कार्यरत है पूरे कानपुर नगर सहित कानपुर नगर के अंतर्गत आने वाले मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और कुराना वायरस के चलते बच्चों की देखरेख के लिए चाइल्ड लाइन का स्टाफ का आवागमन न होने से चाइल्ड लाइन 1098 का कार्य बाधित हो रहा है जिस कारणवश चाइल्डलाइन कानपुर नगर द्वारा ऐसे बच्चों की देखरेख वह चाइल्डलाइन का कार्य करने के लिए माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर व एसएसपी कानपुर नगर से लाक डाउन के चलते चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं को जारी किए गए हैं ।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स समाचार पत्र 

सीएम के कड़े आदेश के बावजूद धडल्ले से बिक रहा गटखा मशालें


कानपुर।। शहर के फजलगंज थाना अन्तर्गत गडरियन पुरवा मे एक दूकान मे रात दिन धडल्ले से बेचा जाता है प्रिबन्धित गुटखा पान मशाला समझने वाली बात यह है क्षेत्रीय पुलिस जान कर भी को कार्यवाही नही करती है सूत्रो के मुताबिक जबकी प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी जी ने हाल ही मे गुटका बनाने व बेचने वाले पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिए है ।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स समाचार पत्र 

लॉक डाउन के दूसरे दिन आगरा की रोडो पर देखा गया सन्नाटा, आगरा की जनता ने किया लॉक डाउन का पालन।


आगरा।। कोरोना वायरस का कहर के कारण अधिकांश देशों में हा हा कार मचा हुआ है। जिसमें  भारत का भी नाम मौजूद है। कई देश करोना वायरस  की चपेट में आ चुके हैं । इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ता हुआ देख भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र  मोदी जी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया था। लेकिन भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देख भारत के नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन करने के आदेश दिए थे जिसमें भारतीय नागरिकों को घर में रहने ,बाहर ना निकलने, व 5 से ज्यादा  लोगों का इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई थी और मेडिकल ,परचुनी, व  डेरी की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों के  खोलने पर भी पाबंदी लगाई गई थी ।लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में  आगरा की जनता ने बड़ी बेहतरीन तरीके से इसका पालन किया  लेकिन कुछ लोगों ने लॉक डाउन के पालन करने में ढिलाई बरती थी  जिसको पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई की  अधिकांश टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों के चालान भी काटे।लॉक डाउन के  समय में मीडिया की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम ,गैस एजेंसी के होकर,  टोरेंट के कर्मचारी, व नगर निगम कर्मचारी, को परमिशन दी गई है।  इसके अलावा आम जनता के लिए रोड पर निकलना वर्जित किया गया है। लॉक डाउन के दूसरे दिन आगरा शहर की अधिकांश रोडो पर सन्नाटा फैला हुआ देखा जा सकता  है रोड पर मात्र इक्का-दुक्का वाहन ही देखे जा सकते हैं। अगर इसी तरीके से  हिंदुस्तान की जनता ने 21 दिन तक लॉक डाउन का पालन करते रहे तो वह दिन दूर नहीं होगा जब हमारा देश इस कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पा लेगा ।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उप जिलाधिकारी का निर्देश किराना स्टोर खाद्य सामग्री की करें होम डिलीवरी

दुकानदार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने नंबर करें सार्वजनिक


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। दोपहर 12:00 से 4 बजे तक किराना स्टोर की खुल रही दुकानों से करौना बायरस को देखते हुऐ लाक डाउन में आ रहे व्यवधान को देखते हुए मोहम्मदी सहित पूरे क्षेत्र में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने सभी किराना स्टोरों से अनुरोध किया है कि कल से होम डिलीवरी शुरू करें तथा उसके लिए अपनी दुकान का नंबर सार्वजनिक करें ,जिससे जनता को होम डिलीवरी के माध्यम से घरेलू उपयोग में आने वाली चीजों को मंगाने में कोई परेशानी ना हो,होम डिलीवरी शुरू होने पर कोई भी किराना की दुकाने नही खुलेगी।

लखीमपुर खीरी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉक्टर दंपति के पुत्र को कोरोना वायरल संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग हिला


आगरा।। कमलानगर में डॉक्टर दंपति पुत्र को कोरोना वायरस के संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग को हिला दिया है।यह अस्पताल अच्छा खासा चलता है।ओपीडी हमेशा भरी रहती है।अस्पताल मे भी तमाम लोग भर्ती रहते हैं।स्वास्थ्य विभाग को खबर मिलते ही अस्पताल को सील सील कर दिया गया है। डॉक्टर दंपति को उनके बेटे समेत 25 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर भर्ती आइसोलेट किया गया है।इससे सैकड़ों लोगों पर खतरा मंडराने लगा है। डॉक्टर पुत्र 20तारीख को अमेरिका से वापस आया था इस बात को गुरुवार को 6 दिन हो गए स्वास्थ विभाग को जैसे ही बाहर से आए डॉक्टर दंपत्ति पुत्र का पता चला तो बुधवार को उसका परीक्षण कराया गया गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए सबसे पहले पुत्र माता पिता समेत जिला अस्पताल भिजवाया गया है स्टाफ समेत करीब 25 से अधिक लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर रखा गया है इससे सबसे बड़ा खतरा यह है कि डॉक्टर दंपत्ति रोज मरीज देखते हैं अगर युवक के माता-पिता संक्रमित हुए तो अब तक जितने भी मरीज को देखा गया है वे सभी खतरे में आ गए हैं उनके साथ साथ अस्पताल का पूरा स्टाफ भी खतरे में है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी खतरा हो सकता है स्वास्थ्य विभाग को अब एक एक व्यक्ति का परीक्षण कराना होगा नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाने पड़ेंगे सबसे बड़ी बात यह है कि ओपीडी में अब तक आए और गए मरीजों को भी खोजना पड़ेगा इनके लिए अस्पताल का रिकॉर्ड एवं सीसीटीवी के फुटेज आदि खंगालने पड़ेंगे अस्पताल में अब तक आये और गए मरीज की जांच की जाएगी।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन का असर जिला लखीमपुर में पूर्णरूप से दिखा


लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना गोला गोकर्णनाथ में देश के प्रधानमंत्री  के निवेदन का सहयोग कर रही जनता अपने आप को व पूरे परिवार की जान की रक्षा करना जनता का उद्देश्य बन गया व  नोवल कोरोना वायरस से सुरक्षित रहना आम जन मानस का कर्तव्य वन गया लोग अपने घरों में ही रहकर प्रधानमंत्री के निवेदन का पालन कर रहे और बहुत ही आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोग अपने घरों से निकल रहे जो कि थाना गोला गोकर्णनाथ में देखने को मिल रहा क्यों कि मीडिया देश के प्रधानमंत्री के निवेदन का सहयोग करते हुए हर एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री के  निवेदन का सहयोग करने के लिए लगातार सड़कों पर निकल कर लोगों समझाने का कार्य कर रही क्यों कि प्रधानमंत्री द्वारा कर्फ्यू के बारे में लोगों को बता कर घर मे रहने के लिए कहां गया था और यह भी बताया गया कि आवश्यक सामग्री लेने के लिए आप लोग अपने घरों के बाहर निकले परंतु अनावश्यक तरीके से कोई भी व्यक्ति अपने घरों से न निकले इसलिए जनता की सहूलियत की वस्तुओं हेतु  गैस सुविधा , मेडिकल सुविधा , चिकित्सक सुविधा, व राशन संबंधित दुकाने खोलने को कहा गया तथा जनता इस बंदी का समर्थ लगातार कर रही सरकार रोजाना कार्य करने वाले मजदूरों की रोजी रोटी हेतु गंभीरता से लेते हुए उप जिला अधिकारी अखिलेश यादव गोला व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला तथा क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरी ने समस्त गणमान्य व प्रतिष्ठित तथा व्यापारी संगठनों को एक पास बुला कर उनसे सहयोग की अपील करते हुए बताया कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि जिन लोगों के पास राशन सुविधा उपलब्ध नहीं है उन्हें उपलब्ध करायी जाएगी और सभी के सहयोग से इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद की जाएगी।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर क्यों भेद भाव हम पत्रकारों के साथ : शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पत्रकार भाइयों के लिए एक खास जानकारी कोरोना वायरस का इलाज करने वाले डाक्टरों का इंसोरेंस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पचास लाख का कर दिया जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके पर बड़े ही दुख की बात है हमारी सरकार ने हम पत्रकार भाइयों के लिए किसी भी प्रकार का कोई इंसोरेंस नहीं हम पत्रकार भी कोरोना वायरस के मरीजों की खबर अपनी जान जोखिम में डालकर दिखाते हैं मेरा भी परिवार है आखिर क्यों भेद भाव हम पत्रकारों के साथ ।। 


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाजियाबाद से चलकर आ रहे हैं 17 यात्री अन्य जगहो से आऐ 09 मुसाफिरों को मोहम्मदी में खिलाया खाना,कराया स्वास्थ्य की टीम बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण और सवारी कर भेजा घर


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने  की गाजियाबाद से आऐ 17 लोग एक ही स्थान पर एकत्र हैं जिनके पास खाने और सवारी का कोई इंतजार नहीं है तत्काल उनको खाने की व्यवस्था करने के बाद सवारी की व्यवस्था कर नानपारा के लिए रवाना किया वही 09 व्यक्ति मोहल्ला नई बस्ती मे एक बाग के समीप खड़े हुए थे जिसकी सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी वहां पहुंची तथा स्वास्थ्य टीम बुलाकर उनका परीक्षण कराया गया तथा उनको भी उनके घर तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था कराई गई कुल मिलाकर 26 लोगों को उप जिलाधिकारी ने खाने की  व्यवस्था के साथ-साथ घर तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था पूर्ण कि इन 26 लोगों को खाने के साथ घर जाने के लिऐ मिले वाहन से खुश होकर इन सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक दिखाई दी।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब व मजलूमों को बाटी भोजन सामग्री

कानपुर । राजा नर्सिंग होम के डायरेक्टर डा0विवेक मिश्रा ने बिठूर मे गरीब एवं मजलूमों को भोजन वितरण किया डा0 मिश्रा ने स्थानीय थानाध्यक्ष को भी एक पत्र भेज इस कार्य मे सहयोग बतौर सूचना करेगे अपेक्षा जताई है।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स समाचार पत्र 

निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स कोरोना राहत आपदा में देंगे एक दिन का वेतन


कानपुर। प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने देश में आई आपदा की इस घड़ी में अपना कुछ सहयोग देने की घोषण की है। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में लगभग 4000 जूनियर इंजीनियर्स डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्य है। जिनका औसतन वेतन एक दिन का लगभग 1000 से 2000 रूपये दिन तक है। ऐसे में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की ओर से लगभग 50 से 60 लाख रूपये की सहयोग राशि कोरोना राहत आपदा में पहुंचाई जाएगी। डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्य कोरोना आपदा से निपटने के लिए एक दिन का बेतन स्वेच्छा से राहत कोष को देगें।यह निर्णय आज संघ के अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ,महामंत्री इं वी के कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष इं कमलेश कुमार यादव, मंडल महामंत्री अरविंद कुमार राजपूत के द्वारा जनहित में लिया गया।इन पदाधिकारी गण द्वारा प्रदेश के सदस्यों से अपील भी की गई कि इस आपदा में जनता को जागरूक करने के अलावा अपने आसपास गरीब एवं असहाय लोगों को हर सम्भव मदद करने का भी प्रयास करे। इसके साथ ही संघ की तरफ से प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है कि क्योकि आपदा के चलते 21 दिनों लाॅकडाउन हो चुका है। ऐस में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष की समाप्ति 31 मार्च से बढ़ाकर कम से कम 15 मई तक घोषित करे। ताकि विभागीय प्रक्रियाओं में समस्याएं उत्पन्न न होने पाए।           

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र