Translate

Monday, March 23, 2020

एनआईसी में बैठक करते हुए डीएम-एसपी , कोविड-19 से बचाव हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

जनसामान्य कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी कन्ट्रोल रूम नं0 0535-2203320 पर दें : शुभ्रा

जनमानस आवश्यकता पड़ने पर ही निकले घर से बाहर, अफवाहों से रहे दूर : शुभ्रा सक्सेना

चिकित्सा विभाग पूरी तरह से रहे सक्रिय, एम्बुलेंसों को रखे दुरूस्त 


रायबरेली।। भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने एनआईसी में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि जागरूकता व जनता कर्फ्यू आदि के कारण जनपद रायबरेली में अभी तक कोई भी कोरोना पाजिटिव प्रकरण प्रकाश में नही आया है सम्भावित का परीक्षण कराया कर निगेटिव प्रकरण पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रखने की सहमति के साथ अवमुक्त किया गया है। जिसकी टै्रकिंग कर होम आइसोलेशन का अनुपालन कराया जाना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले ऐसे यात्री जो बिना बताए अपने घर पर चले जाते हैं उनकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस और मजिस्ट्रेट के द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर अवलिम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनसामान्य से सहयोगार्थ एवं आवश्यक सूचना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। जिसका दूरभाष नम्बर 0535-2203320 है। नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई है। नियत्रंण कक्ष पर सैनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन व पानी आदि की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह से वार्जित कराये इसके अलावा कार्यालय के कर्मचारी बार-बार साबुन व सेनेटाइजर से भली-भांति अपनें हाथों को साफ रखे तथा एक दूसरे से कुछ दूरी बनाकर शासकीय कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिलें में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है कोरोना से किसी को भयभीत नही होने की जरूरत है प्रत्येक दशा में धैर्य व शान्ति व्यवस्था बनाये रखे अफवाहो से दूर रहें। प्रशासन का साथ दे जारूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें किसी भी तरह से भीड़-भाड़ से बचें। उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा स्टाफ व एम्बुलेंस को दुरूस्त रखकर सूचना मिलने पर तत्काल पहुचें। जिलाधिकारी शुभ्रा सेक्सेना ने कहा कि लाकडाउन जनपद लखनऊ व प्रयागराज के मध्य होने के कारण विशेष सावधानी की आवश्यकता है। इस हेतु पूर्व में निर्धारित जोनल सेक्टर स्कीम अविलम्ब अग्रिम आदेशों तक क्रियाशील किया जाता है। उन्होंने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये है कि अपने पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि धार्मिक कार्यो के लिए किसी मंदिर व मस्जिदों में अनावश्यक की भीड़ न करें और साफ-सफाई की व्यवस्था थोड़ी-थोड़ी देर में करते रहें। सभी धार्मिक कार्य अपने-अपने घरों पर ही रह करें ताकि कोरोना वायरस की चेन न बन सके। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम ई, एएसपी, नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि धार्मिक गुरूओ, मौलाना, पादरी आदि से वार्ता कर धार्मिक स्थलों पर भीड़ न जमा होने दें।इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, समस्त एडीएम आदि अधिकारी उपस्थित थे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समस्त रेस्टोरेंट, ढाबे, कॉफी हाउस और कैफे, होटल, मिष्ठान भण्डार, जलपान गृह, ब्युटीपार्लर्स, सैलून्स इत्यादि 31 मार्च तक रहेंगे बन्द : शुभ्रा सक्सेना


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने उ0प्र0 शासन चिकित्सा की अधिसूचना के प्रस्तर 12 में प्रदत्त शक्ति एवं विहित व्यवस्था के क्रम में सभी तत्सम्बधी परिसर स्वामियों, संचालको एवं प्रबन्धकों को आदेशित किया जाता है कि जनपद रायबरेली के समस्त रेस्टोरेंट (आवासीय परिसर के अन्दर रेस्टोरेंट को सम्मिलित करते हुए) ढाबे, कॉफी हाउस/कैफे, खाने-पीने के होटल, मिष्ठान भण्डार, जलपान गृह, ब्युटीपार्लर्स, सैलून्स इत्यादि 31 मार्च तक के लिए बन्द रहेंगे। आदेश का उल्लंघन अधिसूचना के प्रस्तर 15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। उल्लंघन करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए की भोलेनाथ की पूजा


बिलारी,मुरादाबाद।। चैत्र मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी सोमवार को प्रातः काल प्राचीन शिव मंदिर ज्योति शुगर फैक्ट्री देवरी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र कोरोना वायरस के खात्मे को एवं वसुधैव कुटुंबकम पूरे विश्व एवं भारत देश उत्तर प्रदेश सभी समाज के प्राणी मात्र की रक्षा के लिए भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हुए बिल्वपत्र विजया शमी पत्र पुष्प धूप दीप नैवेद्य आदि समर्पित कर महामृत्युंजय मंत्र एवं पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय सभी के सुख समृद्धि कल्याण की मंगल कामना करते हुए साथ में अंशुल शर्मा विनोद कुमार शर्मा निर्मल प्रजापति मुकेश कुशवाहा आदि भगवान भोलेनाथ संपूर्ण समाज की रक्षा करें ऐसी प्रार्थना हर हर महादेव।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद दिवस के रूप में सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को याद किया


रायबरेली।। राष्ट्रीय सनातन महासभा ने 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को याद किया और देश पर जान कुर्बान करने वाले अमर क्रांतिकारियों को शत-शत प्रणाम किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा की  कार्यकर्ताओं ने सरदार भगत सिंह की शहादत पर पार्टी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भारत के सच्चे सपूत सरदार भगत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बहुत अच्छी चीज है लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे देश में लोकतंत्र के नाम पर दानव तंत्र चल रहा है यानी कि डेमोक्रेसी के नाम पर डेमनो क्रेशी रही है उन्होंने कहा कि आज देश को सरदार भगत सिंह जैसे महान भारत माता के सच्चे सपूत की जरूरत है जो इस दान व तंत्र को उखाड़ फेंके उन्होंने देश के सभी सम्मानित लोगों से अपील की हमें इन महान क्रांतिकारियों के सपनों को साकार करने के लिए देश को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सब को आगे आना होगा भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ सके उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह के बताए हुए आदर्शों पर चल कर ही हम देश को उन्नति पर ले जा सकेंगे आज हर एक युवा को सरदार भगत सिंह बनना होगा तभी देश से आतंकवाद खत्म होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज की राजनीतिक पार्टियां केवल जातिके नाम पर राजनीति करती हैं जबकि हम सबको एक होकर इन राजनेताओं को सबक सिखाना होगा जो लोग धन् ब बल द्वारा गुमराहकरते हैं इन सब से बचना होगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव चंदन सिंह जिला अध्यक्ष शिवम त्रिवेदी जिला उपाध्यक्ष गीतेश दीक्षित ललित त्रिवेदी कमलेश रमेश दिनेश अनुराग द्विवेदी हरिशंकर विजय कुमार गिरीश कुमार शिव शंकर विष्णु शंकर आदि तमाम कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन कि सूचना के बाद बढ़ी परेशानी


बिलारी,मुरादाबाद।। रविवार शाम 5:00 बजे जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से मुरादाबाद के लॉक डाउन कि सूचना प्रसारित हुई। वैसे लोग अपने घरों से निकलकर सामान लेने के लिए जुट गये। मुख्य सड़कों पर दुकानें नहीं खुली थी लेकिन गली मोहल्लों की जो दुकानें खुली थी उनमें लोग ज्यादा से ज्यादा सामान लेने की जल्दबाजी भी दिखा रहे थे। इस मौके का फायदा भी किराना दुकानदारों ने जमकर उठाया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीदी दिवस पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी प्रातः काल 1 शहीदों को नमन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण की छत्रछाया में क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए सुखदेव राजगुरु एवं सरदार भगत सिंह तीनों क्रांतिकारी शहीदों के अमर रहे भारत माता की जय का जयघोष किया गया एवं सभी ने पुष्प अर्पित किया तथा छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए सैनिकों की सम्मान में मौन धारण करके भगवान से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी क्रांतिकारियों के जीवन के विषय में काफी विस्तार से बताया एवं कई संस्मरण भी सुनाए गोष्ठी में निर्मल प्रजापति लालाराम यादव मुकेश कुशवाहा अंशुल शर्मा विनोद कुमार शर्मा मेघराज सैनी मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मच्छर मार दवा का छिड़काव कराया


बिलारी,मुरादाबाद ।। बिलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरपुर काशी एवं समसपुर ग्राम में कोरोनावायरस एवं मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए दोनों गांव के सफाई कर्मचारी 2G राम एवं श्रीमती  संत रेस के द्वारा प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा से एवं लाला गिरधारी सैनी की राय से विशेष रूप से साफ सफाई करने के पश्चात मच्छर मारने की दवाई से मशीन द्वारा प्रधान पति डॉ नरेश पाल सैनी एवं सैनी समाज ब्लॉक अध्यक्ष मेघराज सैनी की देखरेख में दोनों गांव के प्रत्येक गलियों में सभी मोहल्लों में विशेष रूप से छिड़काव कराते हुए।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर स्तर पर बरतें सावधानी, खानपान का रखें विशेष ध्यान : विनोद मिश्र


बिलारी,मुरादाबाद।। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि हर स्तर पर सावधानी बरतनी होगी हमें अपने खान-पान में बदलाव करना होगा मीट न खायें गला खराब करने वाली वस्तुओं का सेवन ना करें फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थ और ठंडे पानी का सेवन नहीं करें चाय के साथ नमकीन मूली के साथ उड़द की दाल खट्टा दही आम का अचार ना खाएं। इसके साथ ही शारीरिक व्यायाम घर में रहकर ही करें कम से कम 30 मिनट तक योगाभ्यास करें। बहुत ज्यादा आवश्यक हो तभी घर से निकले एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदमाशो ने किराने की दूकान पर किया धावा लाखो का माल पार


कानपुर।। जनता कर्फ्यू का फायदा उठाया चोरोने चौबेपुर स्थित एक परचून की दुकान को निशाना बनाया। जी टी रोड स्थित परचून की दुकान में हुई चोरी कल रात न ही पब्लिक थी और न ही पुलिस चोर हुए सक्रिय स्टर का ताला थोडा फिर पूरे एहतियात से हाथ साफ किया पुलिस ने मामले की तफतीस मे जुटी है।

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरल की सूचना पर दौड़ीं टीमें, संदिग्ध को हिरासत में लेकर छोड़ा


आगरा।। थाना बरहन के कस्बे में रहने वाले युवक में कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस दौड़ पड़ी।शादी के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए दुबई गया था।हनीमून बना कर वापस लौटने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लेकर 14 दिन तक घर से बाहर ना निकलने के लिए हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।पूरी दुनिया देश विदेशों में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुयी है।इस महामारी ने भारत में भी दस्तक दे दी है।दरअसल बाहर के देशों में कोरोना वायरस फैला हुआ है। वहां से अपने देश में आने वाले कुछ लोगों में कोरोना वायरल को देखा गया है । कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठाने में लगी हुई है।जिससे इस वायरस को पूरी तरह फैलने से रोका जा सके कस्बा बरहन का रहने वाला युवक अभिषेक जैन (26)पुत्र गज्जू उर्फ गजेद्रं जैन अपनी पत्नी साच्छी जैन (25) की शादी कुछ महीनों पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद अभिषेक जैन अपनी पत्नी के साथ हनीमून बनाने के लिए दुबई गया हुआ था। वहां से 4 दिन पहले लौटा था।रविवार की दोपहर को इसकी भनक स्वास्थ विभाग की टीम और पुलिस टीम ने संदिग्ध अभिषेक जैन और उसकी पत्नी साक्षी जैन को अपने कब्जे में ले लिया।काफी समय पूछताछ करने के बाद कहा कि आपको कोरोना वायरल दिखाई दिया तो आपको हिरासत में लेकर दिल्ली रेफर कर दिया जाएगा।बरहन स्वास्थ्य विभाग से बरहन स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक योगेश अग्रवाल, एत्मादपुर सीएससी अधीक्षक राजवीर सिंह सहित अन्य डॉक्टरों की टीम के अलावा पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल‌ सोनकर और थानाध्यक्ष बरहन महेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मीयों की टीमों का पूरा सहयोग रहा।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र