Translate

Sunday, February 23, 2020

सांसद जी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन

जनपद के लोगों को मिल रहीं रविवार के दिन बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं : सांसद 

शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुए आरोग्य मेले 

शाहजहांपुर ।। जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान के लिए हर रविवार को शासन द्वारा जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन जा रहा है। इसी क्रम में फरवरी के अंतिम रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहल्ला अजीजगंज आवास विकास कालोनी शाहजहाँपुर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन  अरुण कुमार सागर सांसद शाहजहाँपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। इसी तरह जनपद में आयोजित सभी मेलों का उद्घाटन स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा किया गया।अरुण कुमार सागर सांसद ने कहा कि जनपद के लोगों को हर दिन मेलेगी स्वास्थ्य सेवाएं अवकाश के दिन दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों अपने काम काज की व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य परीक्षण करने का मौका नहीं मिलता था।इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरुआत की गयी। इस चौथे व अंतिम आरोग्य मेले में जिले के 11 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत जनपद के कुल 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा प्रदान की गयीं । डा. राजीव कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस मेले का आयोजन जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया जा रहा है l समुदाय के लोगों को हर दिन मेलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और रविवार के दिन मेले में मिलने वाली सुविधाएं -बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचे और देखभाल , गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क, निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण , नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की निःशुल्क जांच , क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण आदि चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा भी मौजूद है। डा. शैलेन्द्र कुमार आर्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जन समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों को हर रविवार को एक मेले का आयोजन करके उन लोगों को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जती है जो लोग वाकी के दिनों में अपनी आजीविका कमाने के लिए व्यस्त रहते हैं। उनको रविवार अवकाश के दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायेंगी ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तारी



लखीमपुर-खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम जी व पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार के कुशल निर्देशन में मितौली पुलिस को मिली  बड़ी सफलता थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को मितौली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही किया गिरफ्तार,गिरफ्तार अभियुक्त का एडीजी जोन एस एन सावंत ने लिया बयान उच्चाधिकारियों ने मितौली थाना प्रभारी की कार्यशैली पर जाहिर किया सन्तोष मितौली पुलिस ने अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा जेल।


लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को समापन करते हुए अधिकारीगण

रोजगार की असीम सम्भावनाओं की जानकारी फल एवं खाद्य प्रसंस्करण में उद्यमिता विकास समापन के दौरान दी गई

रायबरेली ।। राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एक माह कार्यक्रम जिसका आयोजन उ0प्र0 खाद प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत महात्मागांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत किया गया था। कार्यक्रम का समापन एडी सूचना प्रमोद कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश संदेश, विकास एवं सुशासन के 30 माह व सीएए पम्पलेट देकर किया गया। उन्होंने कहा खाद्य प्रसंस्करण व उद्यमिता विकास का असीम सम्भावना हैं। मनुष्य के जीवन में फास्ट फूड यानि जल्द तैयार होने वाला भोजन/नास्ते के भांति फलों का संरक्षण व उसके उत्पाद का विशेष महत्व है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त जैम बनाना, अनाजो को सुखाना, जेली बनाना, संतरे का मार्मलेड, विभिन्न फलों के स्क्वैश, शरबत, इन्जाइंम संरक्षण, ढाबा एवं फास्ट फूड कार्नर, रेस्टोरेंट आदि के विकास व रोजगार की असीम सम्भावनाएं हैं। आज की व्यस्ततम् जिन्दगी में नौकरी पेशा लोग सुबह की आपाधापी में नास्ता या खाना बनाकर आर्डर करके मंगाना ज्यादा पसन्द करते हैं। इसका एक कारण फलों का संरक्षण के साथ ही रेस्टोरेन्ट व ढाबों द्वारा दी जा रही लजीज व आकर्षक व्यंजनों की वैराइटी हैं। 
प्रशिक्षण के दौरान बतायी जा रही जानकारियों को छात्र-छात्रायें आत्मसात कर आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढें। खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच, खाद्य पदार्थों के खराब होने के कारण खाद्य संरक्षण का महत्व व इसके बाजार के बारे में भी छात्र-छात्राएं भली भांति जानें। फल व सब्जियों को उपयोग के लिए संरक्षित रखकर प्रयोग कर सकते हैं। उनके पोषक तत्व व विटामिन्स आदि भी नष्ट न हों, कार्यक्रम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी विशेष महत्वपूर्ण है। राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण प्रभारी जगतपाल कौशल, स्वय सेवी संस्थान की रूपा गुप्ता, पूर्व खाद्य एवं प्रसंस्करण अधिकारी आर0के0 यादव, एस0एम0 असकरी ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों को खाद्य सुरक्षा गुणवत्ता नियंत्रण, गुणवत्ता एवं स्वच्छता मानकीकरण, प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना, फल सब्जियों का अर्द्धप्रसंस्करण के साथ ही पाक कला की परिभाषा एवं उद्देश्य, कच्चे माल का वर्गीकरण, चाऊमीन, सॉस, स्टॉक, सूप, चायनीज पाक कला के सिद्धान्त, मैन्यू प्लानिंग, स्नैक्स आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम, कोन्टिनेन्टल क्यूजीन, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र हेतुढाबा/फास्ट फूड रेस्टोरेन्ट आदि सम्बन्धी कार्यकलापों को विस्तार से बताया। प्रशिक्षण को पूर्ण करने के उपरान्त छात्र छात्राएं कहीं भी सरकारी सहायता प्राप्त कर अपना निजी व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते हैं। किस प्रकार से जल्द खाद्य सामग्री तैयार की जाए व उसकी गुणवत्ता व पोषकता भी बनी रहे। इस पर ध्यान देने की जरूरत पर विशेष ध्यान दें। इस मौके पर अरूण कुमार अवस्थी, लखपत कुमार, अनिता मिश्रा, राशिद आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर सॉल्व करती पकड़ी गई युवती


फ़िरोज़ाबाद।। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर सॉल्व करती युवती पकड़ी गई। बताते चले जनपद के नसीरपुर क्षेत्र के पिपरानी स्थित स्कूल में तहसीलदार की चेकिंग के दौरान पकड़ में आई युवती इंटर की छात्रा है।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसआरके डिग्री कॉलेज के दो दिवसीय शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम


फ़िरोज़ाबाद।। यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा फ़िरोज़ाबाद के एसआरके डिग्री कॉलेज के दो दिवसीय शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे,2 घंटे तक फ़िरोज़ाबाद रहेंगे डिप्टी सीएम,पहले वो शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने स्वंय संभाली कमान


एटा।। शहर में बाईपास के न होने से जगह जगह लगते जाम से निजात पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा माया पैलेस होटल चौराहे पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह के साथ कमान संभालते हुए जाम से निपटते दिखाई दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के सार्थक प्रयास से कुछ ही देर में जाम से निजात मिल गई। इस मौके पर एटा यातायात पुलिस व जिले के अन्य पुलिस अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रहे मुस्तैद वहीं सीओ नगर राजकुमार सिंह ने हाथी गेट चौराहे से लेकर माया पैलेस चौराहे तक ट्रैफिक व्यवस्था को स्वयं देखा और जाम में फंसे लोगों को जाम से निकाला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा स्वयं कमान संभालते देख आमजन द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

एटा से बी०एस०बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

325 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार


एटा।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब व शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तस्करी को ले जाई जा रही 325 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 21-02-2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रक में धान की भूसी की बोरियों के नीचे छुपाकर तस्करी को हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही गैरप्रांतीय अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को एआरटीओ अॉफिस के पास से समय करीब 10:20 बजे गिरफ्तार किया गया है। मौके से ट्रक में छुपाकर रखी गई 325 पेटी (225 पेटी अंग्रेजी+100 पेटी देशी) अवैध गैरप्रांतीय शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपए है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने वाहन मालिक व ओमवीर निवासी खाटी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज,गौरव निवासी अमांपुर जनपद कासगंज तथा विनोद निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों जिला कासगंज के साथ मिलकर शराब तस्करी का कार्य करता है। इस प्रकार इस अवैध धंधे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दूसरे प्रांत से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ०प्र० तथा अन्य राज्यों में मंहगी दर पर बेचकर उ०प्र० सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु०सं०- 79/2020 धारा 60,63,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त प्रताप पुत्र बलदेव सिंह निवासी काशीपुर डबरा,ग्वालियर मध्यप्रदेश प्रकाश में आए अभियुक्त 1- ओमवीर निवासी खाटी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज, 2- गौरव निवासी अमांपुर जनपद कासगंज,3- विनोद निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों जिला कासगंज, 4- ट्रक मालिक नाम पता अज्ञात बरामद माल 1- 325 पेटी गैरप्रांतीय अवैध शराब (कीमत करीब 17 लाख रुपए), 2- एक ट्रक नम्बर RJ 14GB8027 गिरफ्तार करने वाली पुलिस 1- एसएसआई अनुज कुमार शर्मा,2- उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, 3- आरक्षी संतोष कुमार, 4- आरक्षी शैलेन्द्र कुमार, 5- मु० आरक्षी चालक दिनेश कुमार जनपदीय स्वॉट टीम 1- उ.नि.विनय कुमार शर्मा, 2- आरक्षी महेंद्र सिंह, 3- आरक्षी सुरजीत सिंह, 4- आरक्षी अभिषेक, 5- आरक्षी प्रदीप, 6- आरक्षी वीरेंद्र, 7- चालक दिनेश चन्द्र

एटा से बी०एस०बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रह्माकुमारियों ने मनाया ईश्वरीय विद्यालय का 84वां जन्मदिन


रायबरेली। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय का 84 वां जन्मदिन साहू मार्केट मुंशीगंज में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल चैहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह चैहान का ब्रह्माकुमारियों ने स्वागत किया। जी.सी.सिंह के नारे के साथ चैहान भैया आगे बढ़ो हम सब तुम्हारे साथ है। चैहान  ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इस मौके पर बहन कु. सुधा, सुनीता ने मुख्य अतिथि जी.सी.सिंह चैहान को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और प्रत्येक माह में एक बार आने का आग्रह किया।  प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह कार्यक्रम को संबोधित किया। महाशिवरात्रि को लेकर भगवा भोलेनाथ आश्रम में सभी ब्रह्माकुमारियों होली मिलन सम्मारोह में आने का निवेदन किया  और कहा कि अगर मैं रायबरेली में रहा तो मैं आपके आश्रम में आऊंगा। इस पर प्रदेश महामंत्री स.औतार सिंह मोंगा ने सभी  को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि महिला ही दो घरों को जोड़ने का काम करती है, परिवार को सुखी रखती है। इस मौके पर प्रदीप शाहू, अरविन्द केवट, मो. नजर भाई, महराजगंज अध्यक्ष राज प्रजापति,सुनीता, संतोष देवी बनारस, लक्ष्मीशंकर, मनोज मीरा देवी हरियाणा, जगन्ना देवी कलकत्ता, राजकुमारी हरियाणा, प्रेशक बहन कुमारी सुधा सन्याकिल विश्वविद्यालय, ब्रह्मकुमारी मुंशीगंज आदि मौजूद रही। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क रहन-सहन की व्यवस्था उपलब्ध

पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति वृद्धाश्रम का ले लाभ : सीडीओ


रायबरेली ।। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित स्वैच्छिक संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम जनपद में आई0टी0आई0 परिसर में संचालित है। इस वृद्धाश्रम में निराश्रित/परिवार से उपेक्षित वृद्धजन (पुरूष/महिला) जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, आश्रितों द्वारा देख-रेख न कर सकने की दशा में निवास कर सकते है। इस वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क आवास, भोजन, बिस्तर, कपड़े तथा रहन-सहन हेतु सभी सुविधाये उपलब्ध करायी जाती है। वृद्धाश्रम की क्षमता 150 की है तथा वर्तमान समय में 79 वृद्धजन ही नामांकित है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि आप अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मिकों के माध्यम से जन सामान्य को इस योजना से लाभान्वित कराने हेतु चयनित कराये, जिससे वृद्धाश्रम को पूरी क्षमता से संचालित कराते हुए अधिक से अधिक पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो सके। वृद्धाश्रम का दूरभाष नम्बर 9452475277 तथा 9935526900 है, जिस पर किसी भी समय सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भोलेनाथ के पावन पर्व पर शिवरात्रि पूजा में सभी विधुत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी रहें मौकूद


रायबरेली। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर त्रिपूला पावर हाउस के प्रांगण में शिव मंदिर में भव्य श्रंगार एवं ओम नमः शिवाय का जाप वा रुद्राभिषेक किया गया सभी भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में पहुंचे प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राम अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन श्री अखिलेश यादव एसडीओ ट्रांसमिशन श्री सौरभ प्रजापति एसडीओ वितरण श्री रवि यादव अवर अभियंता श्री शंभू नाथ अवर अभियंता ट्रांसमिशन श्री नरसिंह नारायण यादव विद्युत परीक्षण खंड के अवर अभियंता श्री सीताराम वर्मा श्री संजय श्रीवास्तव आनंद यादव विनोद श्रीवास्तव नरेंद्र सिंह रामअवतार लाइनमैन करुणा शंकर शर्मा लाइनमैन राजू यादव बृजलाल यादव दीपक यादव आलोक अवस्थी पी एस यादव एवं समस्त कॉलोनी वासियों ने कार्यक्रम को भव्य पूर्वक सफल बनाया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र