Translate

Saturday, December 14, 2019

सराय हरदो ग्राम के प्रधान की भ्रस्टाचार की खुलीपोल



ऊँचाहार ।। देश के गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई, जो योजना ही नही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सपना है कि हर गरीब के पास घर और शौचालय होना चाहिए। लेकिन अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के भ्रष्टाचार के चलते अब शायद यह लगता है कि प्रधानमंत्री का सपना सपना ही राह जाएगा और ये आवास विहीन गरीब परिवार अपने हालातों पर ही जियेंगे। क्योंकि अधिकारी समेत प्रधान उनके सपनो को पलीता लगाने में मशगूल है।मामला ऊँचाहार के सराय हरदो ग्राम के महिपत का पुरवा का है हालात यह हैं कि प्रधानमंत्री आवास चाहिए तो पहले 10 हजार देना पड़ेगा। गांव के लोगो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि हर गरीब को आवास मिले, शौचालय हो लेकिन अब शायद यह सपना उन के लिए सच मे सपना ही रह जाएगा। क्योंकि उन के सपनो और इस योजना को प्रधान व उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से पलीता लगाया जा रहा है। जब आवास के नाम पर प्रधान ने ग्रामीणों से 10-20हजार तक रुपये लिए गए है और यही नही यहां सरकारी योजनाओं का लाभ भी नही दिया जा रहा है कुछ लोगो को न ही राशन मिलता है और न ही किसी गरीब वृद्ध को वृद्धावस्था पेंशन दिया जाता है और न ही विधवा पेंशन का लाभ मिल पाया महिपत का पुरवा निवासी केशपाल मौर्य ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे नाम की कालोनी आयी है लेकिन अभी तक मुझे कालोनी नही मिली इस गाँव मे न ही नाली है और ना ही विकास कार्य कराया गया। वही प्रधान के भतीजे छेदीलाल से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस गाँव की समस्या न हम सुलझा पाएंगे और न ही आप।
अब देखना यह है कि ऐसे प्रधान पर सक्षम अधिकारी क्या। कार्यवाही करते है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरीजों की जिंदगी से लगातार हो रहा खिलवाड़ झोलाछाप डॉक्टर मानने को नही तैयार अधिकारी मौन


रायबरेली डीह । स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से  झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम अपनी दुकानें संचालित कर लोगों से धन कमाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में जुटे हुुुए हैं और स्वास्थ्य विभाग उन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।सूत्रों की मानें तो डीह क्षेत्र में तो स्थिति यह है कि कई क्लीनिक  संचालक गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज करने का दावा करने से भी नहीं चूकते हैं। झोलाछाप चिकित्सकों की पौबारह है। ना तो स्वास्थ्य विभाग उन पर अंकुश लगा पा रहा है और ना ही सस्ते इलाज के लालच में लोगों का इनसे मोहभंग होता नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र मेंं हर जगह झोलाछाप डाक्टरों का मकड़ जाल फैला हुआ है।वह सभी मरीजों के असाध्य रोगों का इलाज करने से भी पीछे नहीं हटते चाहे मरीज की जान ही क्यों न चली जाए, उन्हें तो बस अपनी जेबें भरने से मतलब है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग न तो इनके खिलाफ कोई अभियान चला रहा है और न ही कोई कार्यवाही करता प्रतीत हो रहा है। जिससे जागरुक लोगों का यह भी मानना है कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से इन झोलाछाप चिकित्सकों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।सूत्रों के मुताबिक स्थिति यह है कि  टेकारी दांदू स्थित बक्सा तिराहा,रोखा स्थित पूरे जालिम,गोंदवारा ,पूरे नया ,आदि जगहों में ऐसे भी क्लीनिक संचालक हैं जो गंभीर बीमारियों का इलाज करने के बहाने अपने ही क्लीनिक में मरीजों का इलाज करते हैं। जाने अनजाने इन कथित उपचार कर्ताओं के शिकार कई गरीब व नासमझ परिवार हो चुकें हैं। वहीं वर्तमान मुख्य स्वास्थ्य विभाग ने इन अवैध हकीमों के खिलाफ एक भी अभियान नहीं चलाया जिस कारण इनके अवैध व्यापार को और बल मिल गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट की सलोंन साहबगंज करहिया बाजार में सदस्य का किया गया गठन


सलोन रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट की साहबगंज करहिया बाजार की कार्यकारिणी का जोर-शोर से गठन किया गया। आपको बता दें रायबरेली जनपद की 74वीं इकाई का गठन साहबगंज करहिया बाजार का किया गया। इस गठन कार्यक्रम में साहबगंज करहिया बाजार के सेकंडों व्यापारियों ने हिस्सा लेकर पदभार ग्रहण कर सेकंडों दुकानदारो ने सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचते ही व्यापारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और जीसी सिंह चौहान जिंदाबाद, व्यापारी एकता जिंदाबाद, चौहान गुट जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाए। व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने कार्यक्रम में पहुंचकर सभी व्यापारियों को सदस्यता ग्रहण कराई साथ ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने कहा व्यापारी की हर लड़ाई प्राथमिकता से लड़ी जाएगी और मेरे लिए कोई व्यापारी छोटा बड़ा नहीं है सभी मेरे लिए एक समान है। तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा साहबगंज करहिया बाजार। वहीं जीसी सिंह चौहान ने  सभी पदाधिकारियो को बधाई देते हुए उनकी टीम की हर सम्भव मदद का आश्वाशन भी दिया और कहा 24 घण्टे हर व्यापारी के हित की लड़ाई लड़ी जायेगी। प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोगा ने कहा नई टीम को एकता की जरूरत है जिसके बल पर हम अपने हक की लड़ सकते है तभी संगठन को भी मजबूती मिलेगी।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पियूष मिश्रा, महराजगंज अध्यक्ष राजन प्रजापति, महिला संरक्षक शिव प्रकाश गुप्ता, बृजेश पांडेय सलोन, साहबगंज बाजार के अध्यक्ष हरीशचंद्र सिंह, महामंत्री राजकुमार सिंह, उपाध्याय जसवंत सिंह, संदीप पटेल,  राजकुमार सिंह, मोहम्मद यूनुस,  सुभाष जायसवाल, मोहम्मद आजाद, नीरज विश्वकर्मा,  मोतीलाल गुप्ता, उमाशंकर वैश्य सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सिंधौली थाना क्षेत्र में  शराबी ने घर में अकेली महिला से मारपीट के साथ की अभद्रता

ओलावृष्टि और कड़ाके की ठंड में महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

 शाहजहांपुर/ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न पर कोई रोक लगती दिखाई नहीं दे रही है इसके लिए कहीं ना कहीं पुलिस भी जिम्मेदार है जो महिला फरियादियों को थाने से टाल मटोल कर मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली कर रही है मामला शाहजहांपुर जिले के थाना सिंधौली  क्षेत्र के ग्राम बरौरा का है  जहां आए दिन गांव में शराब पीकर मारपीट करने वाला खुशीराम पुत्र हरिश्चंद्र लोगों से मारपीट करता रहता है  शराबी खुशी राम ने 11 दिसंबर को गांव की ही एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की जब वह इसका विरोध करने लगी तो खुशीराम ने उसे लात घुस उसे मारा पीटा भी महिला  महिला के मुताबिक  जब वह सिंधौली थाना पहुंची तो वहां एक  होमगार्ड ने उसका पूरा वाक्य सुनकर एक प्रार्थना पत्र लिखा जिसके एवज में महिला के मुताबिक उसने  50 रुपए भी लिए और मन मुताबिक प्रार्थना पत्र लिखकर अंगूठा लगवाने के बाद उस पर राजीनामे का दबाव बनाने लगा जब महिला की थाने पर नहीं सुनी गई तो उसने 13 दिसंबर को कड़ाके की ठंड और ओलावृष्टि के बीच अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर एएसपी  ग्रामीण अर्पणा गौतम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह 11 दिसंबर को घर पर अकेली थी और उसका पति गन्ने की ट्राली लेकर मिल पर गया था इसी बीच खुशीराम उसके घर में घुस आया और उसको बुरी नीयत से पकड़ कर उसके साथ बदसलूकी की  बीच-बचाव करने पर मारपीट की उसने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह थाने पर भी गई थी जहां उसकी एक भी नहीं सुनी गई क्योंकि आरोपी खुशीराम का सगा भाई थाने पर चौकीदार है जो थाने पर दरोगा और प्रभारी निरीक्षक से सांठगांठ रखता है प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि खुशीराम इससे पूर्व भी कई बार उसके साथ मारपीट और अभद्रता कर चुका है जब उसने पूर्व में भी थाने पर शिकायत की तो उसके भाई चौकीदार ने कार्रवाई नहीं होने दी शिकायत पर एएसपी ग्रामीण अर्पणा गौतम ने प्रभारी निरीक्षक सिंधौली को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं वहीं जब प्रभारी निरीक्षक सिंधौली से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और दिखबा लेने की बात कही है  महिला के पति  के मुताबिक  गांव में इस प्रकरण को लेकर वह शर्मिंदगी महसूस कर रहा है और खुशी राम द्वारा कई बार ऐसी हरकत करने के कारण अब वह गांव छोड़ने को मजबूर हो गया है

Friday, December 13, 2019

मरीज दिखाने आया बुंलरो ले चालक फरार


कानपुर । फजलगंज के मरियमपुर हॉस्पिटल में कल 4 बजे मरीज को दिखाने गऐ बोलेरो गाड़ी नम्बर 91एन1431 मरीज को दिखाकर बाहर निकले तो देखा गाड़ी सहित ड्राइवर भगवान दास लपता  पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खगाला देखा बलेरो के अंदर दो संदिग्ध आदमी दिखे घटना फजलगंज थाना की है।        

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में शाहजहाँपुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डॉ० एस०चन्नप्पा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त जनमानस की शिकायतों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के लिए शाहजहाँपुर पुलिस प्रदेश में अव्वल रहकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपदीय आईजीआरएस के नोडल अधिकारी श्रीमती अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा जनपद स्तर पर कार्यरत आईजीआरएस टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिंह बालियान तथा अधीनस्थ कर्मचारियो की सराहना व बधाई दी गयी। आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेकर त्वरित निस्तारण हेतु जनपदीय पुलिस की भी सराहना की गयी। शासन के मंशानुरूप अधिक लगन व मेहनत से शिकायतों को गुणवत्ता व समयबद्ध निस्तारण किया गया तथा शाहजहाँपुर पुलिस आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी तरह से निरंतर कार्य करती रहेगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ़ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एत्मादपुर ब्लॉक कार्यालय पर नव विवाहित जोड़ों को वितरित किये मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के चेक


एत्मादपुर, आगरा।। मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत एत्मादपुर ब्लॉक कार्यालय पर नवविवाहित जोड़ों को 35 – 35 हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए। चेक वितरण कार्यक्रम में कुल 31 जोड़ों को चेक प्रदान किए गए। बीते 14 नवंबर को एत्मादपुर में 56 गरीब जोड़ों का मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत विकासखंड और समाज कल्याण विभाग द्वारा विवाह सकुशल संपन्न कराया गया था। उस समय योजना के तहत बारातियों और जोड़ों के खाने की व्यवस्था की गई थी साथ ही ₹10000 जी विकास भोजन हेतु सामान्य दिया गया था। उस योजना में एत्मादपुर ब्लॉक के 31 जोड़ों को आज ब्लॉक कार्यालय पर चेक वितरित किए गए।चेक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर रहे। उन्होंने बताया कि बीते 14 नवंबर को कुल 56 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया था जिनमें से 31 जोड़े एत्मादपुर ब्लॉक के थे। योजना के तहत आज उन्हीं बचे हुए 31 जोड़ों को चेक वितरित किए गए हैं। चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान एडीओ समाज कल्याण विभाग भोले सिंह माथुर, खण्ड विकास अधिकारी एत्मादपुर आदि मौजूद रहे।

एत्मादपुर आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कलश यात्रा 15 को


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर मोहम्मदी स्थित गिरिराज मैरिज लान में दीदी श्री माहेश्वरी जी बृंदाबन के मुखर बिन्दु से होने वाली विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्री मद्भागवत कथा 16 से 22 तक आयोजित होंगी । कथा का आयोजन प्रतिदिन 2 से 5 तक चलेगा । जो कि 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा । कथा का सीधा प्रसारण आस्था पर भी प्रसारित होगा । नगर व क्षेत्र के लोगों में कथा को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है जिसको लेकर कार्यकर्ता दिन प्रतिदिन नगर में घर घर निमन्त्रण बांट रहे है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दहेज मांग पूर्ति न होने व प्रेमप्रसंग के चलते की महिला की हत्या


लखीमपुर खीरी।। ग्राम सरखना पूरब सुरेश पुत्री सोमवती उम्र 21 साल की शादी लगभग 1 वर्ष 6 माह पूर्व ग्राम सरखना पश्चिम में प्रेम पुत्र सुभाष से हुई थी लड़की बिना माँ बाप की थी लड़की के  माता पिता का देहांत लड़की के बचपन में ही हो गया था इसके साथ ही लड़की के पति सुभाष कुमार का प्रेम प्रसंग किसी अन्य लड़की के साथ चल रहा था  जिससे वह अपनी पत्नी से बिल्कुल लगाव नही रखता था और प्रतिदिन लड़की पर अत्याचार करता था लड़के का साथ लड़के के माता पिता पूरा देते थे और लड़का लड़की के भाई से मोटर साइकिल की मांग कर रहा था लड़की के भाई की आर्थिक स्थिति मोटर साइकिल देने की नही थी, 12 दिसम्बर को बीती रात 11 बजे लड़की के पति सुभाष कुमार के अपने माता पिता के साथ मिलकर लड़की का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी जिससे पूरे ग्राम में सनसनी फैल गई है हत्या आरोपी सुभाष पुत्र प्रेम, प्रेम पुत्र बालगोविंद,  रामगुनी पत्नी प्रेम जुली पुत्री प्रेम आशिकी. पुत्री प्रेम,शिवानी पुत्री राजेंद्र, राजेन्द्र पुत्र धनी सम्मलित रहे।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर के लोकप्रिय शायर अब्बास नकवी को उत्तर प्रदेश महोत्सव लखनऊ में मेडल सम्मान पत्र और सशक्त पत्र देकर किया गया सम्मानित गौरव की बात


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर मोहम्मदी के जाने-माने लोकप्रिय शायर और साहित्यकार मोहम्मद अब्बास नकवी को उत्तर प्रदेश महोत्सव  लखनऊ ने साहित्यकार के रूप में आस फाउंडेशन के माध्यम से 12 दिसंबर  को आयोजित  कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जिसमें देश के नामी-गिरामी कवि और साहित्यकारों ने भाग लिया जिसने उत्तर प्रदेश  महोत्सव आस फाउंडेशन के माध्यम से अब्बास नकवी को मैडल ,सममान पत्र और सशक्त पत्र ,देकर सममानित किया गया ,जो जनपद लखीमपुर और मोहम्मदी के लिऐ गौरव की बात है इतने बड़े मंच पर एक छोटे से कस्बे के साहित्यकार को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया हो ,ऐ गौरव की बात है,साहित्यि कार अब्बास नकवी ने इस कार्यक्रम में छंद ,ग़ज़ल और मुक्तक पढ़कर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आस फाउंडेशन के अध्यक्ष आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार सिंह राष्ट्रीय कवित्री और  संरक्षक विनीता मिश्रा, वैभव कुमार सिंह ,पुष्पेंद्र पांडे ,ने  पुष्पेंद्र पांडे ने मेडल पहनाकर तथा सम्मान पत्र और सशक्त पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें, उत्तर प्रदेश महोत्सव के संरक्षक  पूर्व डीजीपी बृजलाल , भारतीय जन लिस्ट परिषद के अध्यक्ष प्रवीन चोपड़ा ,सजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित पलिवाल,संरक्षक पूर्व आईजी आरके चतुर्वेदी ,संरक्षक पवन सिंह चौहान चेयरमैन, एमएलसी सुनील सिंह साजन, सहित साहित्यकारों में अमर आनंद दिल्ली,दिल्ली स्वतंत्र साहिल सुल्तान पुर, डॉ श्रीकांत त्रिपाठी आगरा,भावना मौर्या राजस्थान, स्वाति मिश्रा सहित राष्ट्रीय कवियों ने मंच की शोभा बढ़ाई।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र