शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मोहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव व घर घर जाकर महिलाओं के साथ गोष्ठी कर महिला जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 181,112, 1090 एवं महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मुहैया कराई गई। जिसमें बताया गया कि महिलाओं कभी भी अगर अपना उत्पीड़न होता दिखा तो वह उक्त टोल फ्री नंबरों पर शिकायत दर्ज कराकर नि: संकोच निर्भीक होकर सरल न्याय पा सकती है। साथ ही स्कूल की छात्राओं को सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी किए नंबरों के बारे में जानकारी दी गई तथा पम्पलेट्स भी दिए।
शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र