शाहजहाँपुर।। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने विकास भवन सभागार में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की।जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की समस्त तैयारियाँ अभी से पूर्ण कर ली जाए। ताकि जनपद को स्वच्छता की रैकिंग में प्रदेश में ही नहीं देश में नम्बर वन पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश की 17 नगर निगमों में से जनपद स्वच्छता की रैकिंग में 13वें स्थान पर रहा था। इस बार जनपद को स्वच्छता की रैकिंग में प्रथम स्थान पर आने के लिए अधिकारियों एवं शहरवासियों को अधिक मेहनत करनी होगी। स्वच्छता की रैकिंग में पहले स्थान पर लाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यिूटी वार्डवार लगाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित वार्ड में जाकर पब्लिक टाॅयलेट एवं कम्युनिटी टाॅयलेट, शहर की सफाई व्यवस्था, चोक नालियों आदि की सफाई व्यवस्था देखने के साथ-साथ यह भी देखने का कार्य करेगे कि कूड़ा डोर-टू-डोर उठाया जा रहा है कि नहीं। जिला स्तरीय अधिकारी अपने नामित वार्ड में दिन में दो बार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान स्वच्छता में जागरूकता लाने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता एप (महुआ एप) डाउनलोड करायेंगे।जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम एवं नगर पालिका के अन्तर्गत जितने पब्लिक टाॅयलेट एवं कम्युनिटी टाॅयलेट हैं उनकी सफाई प्रत्येक दिवस करायेंगे। जिन पब्लिक टाॅयलेट एवं कम्युनिटी टाॅयलेट की टंकियाँ संचालित नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द संचालित करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में 23 दिसम्बर, 2019 को नगर निगम व नगर पंचायत में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाए। ताकि रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0पी0रावत, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र