Translate

Sunday, October 27, 2019

थिनर स्प्रिट,कैरोसिन जैसे घातक केमिकल का काला कारोबार

कानपुर के रिहायसी इलाके घातक केमिकल के गोदामों में तब्दील

विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बेहद हाईरिस्क का "रिस्क" उठा रहा कानपुर जिला प्रशासन। बड़े हादसों को निमंत्रण दे रहा आबकारी एवं जिला प्रशासन।“गंदा है पर धंधा है” यह कहावत कानपुर में आम हो चुकी है “हाई रिस्क है पर मोटा मुनाफ़ा फिक्स है” कुछ इसी अंदाज में धड़ल्ले से कानपुर महानगर में स्प्रिट-थिनर जैसे बेहद घातक रासायनिक पदार्थो का कारोबार जारी है।कानपुर महानगर के दक्षिणी क्षेत्र में आबादी के मध्य छोटा सा गोदाम लेकर बड़े मुनाफ़ाखोर धड़ल्ले से स्प्रिट थिनर जैसे बेहद ज्वलनशील घातक केमिकलो की मैनुफैक्चरिंग एवं पैकेजिंग का कारोबार बड़ी संख्या में कर रहे हैं सैकडों ड्रमो में डंप यह घातक केमिकल महज एक चिंगारी की चपेट में आने मात्र से बड़े विध्वंस का पर्याय बन सकता है परन्तु हाई रिस्क के खेल में मोटा मुनाफ़ा कमाने की चाहत में अरुण अग्रवाल जैसे केमिकल कारोबारी एमएसएमई,जीएसटी के आड़ लेकर मौत बाटने का कारोबार कर रहे हैं। केमिकल कारोबारी अरुण अग्रवाल के मताबिक हम खुलेआम स्प्रिट ,थिनर और कैरोसिन का स्टाक कर पैकेजिंग का कारोबार करते हैं हमें थिनर कारोबार करने का लाइसेंस आबकारी विभाग से दिया गया है। आबकारी अधिकारी अरविन्द मौर्या के मताबिक आबकारी विभाग द्वारा थिनर, स्प्रिट और कैरोसिन कारोबार का कोई भी लाइसेंस जारी नहीं किया गया है हमें ऐसे कारोबार की सूचना से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराये हम तत्काल प्रभाव से छापेमारी कर कठोर कार्यवाही करेंगे।हाई रिस्क कारोबार के लिये उत्तर प्रदेश शासन की स्पष्ट गाइड लाइंस हैं ऐसे कारोबार को आबादी क्षेत्र में करने की इजाजत नहीं दी जा सकती परन्तु प्रशासनिक हीला  हवाली के चलते आबादी क्षेत्रों में घातक केमिकल का कारोबार खुलेआम जारी है जब कभी लापरवाही के कारण हादसे होते हैं तो प्रशासन जांच की चादर ओढ़ कर अपनी नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास करता है।

नवाबगंज पुलिस कई कुन्तल गांजा किया बरामद


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी की अपराध विहीन शहर की मुहीम का असर हमारे क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार के मुताबिक थाना नवाबगज के  हाथ लगी बड़ी सफलता थाना नवाबगज क्षेत्र के गंगावैराज पर चेंकिग  दौरान यूपी 77 एएन 0980 डीसीएम में कई कुंतल गांजा सहित गाडी को किया जब्त में आखिर इतनी बडी तादात में ये गांजा आया कहा से और जा कहा रहा था  थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिन्द और गंगावैराज चौकी इचार्ज बी पी रस्तोगी समेत उनकी टीम कर रही है पकडे गए लोगो से पूछताछ।

Wednesday, October 23, 2019

एक ही परिवार पर टूटा कुदरत का कहर सड़क दुर्घटना में हुई चार की मौत



कानपुर । बांदा के रहने वाले एक परिवार पर कुदरत ने बरपाया कहर बिठूर थानाक्षेत्र में देर रात्रि सड़क दुर्घटना में हुई आईआईटी छात्र की मौत बेटे की मौत की खबर सुन बांदा से कानपुर निकले परिजन भी रास्ते मे हुए दुर्घटना का शिकार बेटे की मौत की खबर सुन पिता व चचेरे भाइयो संग पांच लोग निकले थे कानपुर के लिए सड़क दुर्घटना में पिता व चचेरे भाई की भी हुई मौत,अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल कुदरत के कहर से पूरा परिवार हुआ बर्बाद,घर की माली हालत दयनीय एसओ बिठूर ने लोगो से की अपील, पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आये लोग परिवार की बच्चियों ने थानाध्यक्ष से लिपटकर मांगी मदद उत्तरप्रदेश आदर्श व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष महेश वर्मा व कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह  भी पहुंचे इस ह्रदय विदारक घटना से लोगो की आंखों में आये आंशू, एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

ऑटो में बैठकर अपने मायके बरहन जा रही महिला का ऑटो गैंग के सदस्य पर्स लेकर भाग निकले


आगरा।। थाना एत्मादपुर से बरहन रोड पर ऑटो में बैठी महिला का ऑटो गैंग के सदस्य महिला का पर्स लेकर भाग निकले टूंडला निवासी संजना यादव पत्नी कैलाश यादव मंगलवार की दोपहर को अापने मायके बरहन जाने के लिए बरहन रोड से ऑटो मैं बैठी थी संजना ने बताया की बरहन तिराहे से 100 मीटर ऑटो चलने के बाद ऑटो चालक ने बहाना बनाकर महिला को उतार दिया बाद में महिला ने अपना बैग दिखा तो उसमें से पर्स गायब था महिला के मुताबिक पर्स में 4500 रुपये रखे थे संजना ने बताया ऑटो में पहले से दो महिला और एक युवक और एक चालक थे कुछ दूर चलते ही आगे बैठे एक व्यक्ति ने महिलाओं का बैग टीचर है जाने का बहाना बनाकर संजना को उतार दिया था पर्स लूट जाने से महिला काफी देर तक परेशान रही बता दें कि कस्बा एत्मादपुर मैं हाईवे स्थित बरहन तिराहे खंदौली चौराहा से कुछ दूर स्थित दो बैंक शाखाओं के पास भी पुलिस की मौजूदगी रहती है इसके बाद भी ऑटो गैंग महिला का पर्स लेकर भाग निकले पीड़ित महिला ने एत्मादपुर थाने में तहरीर दी है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, October 20, 2019

जलनिगम के जूनियर इंजीनियर के ठेकेदार के सामने सड़क की जांच करना शुरू किया

फिरोजाबाद।। वृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार की परतें उस समय खुलना शुरू हो गई जब उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद फिरोजाबाद में कोटला रोड़ स्थित नगला करन सिंह में जलनिगम के जूनियर इंजीनियर ने ठेकेदार के सामने सड़क की जांच करना शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना प्रमुख राजीव शर्मा ने मानक के विपरीत बनाई गई भ्रष्टाचार की सड़क का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिला सूचना टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष रामनिवास यादव, भाजपा नेता सोबरन सिंह व क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में जूनियर इंजीनियर विनीत कुलश्रेष्ठ ने जांच करना शुरू किया। अपनी पोल खुलता देख ठेकेदार हॉट टॉक करता हुआ अभद्रता पर उतर आया और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगा। जांच में खुलासा हुआ है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी के ऊपर आधा इंच गिट्टी डालकर ही रोड़ बना दी गई है जिसकी वजह से जगह जगह गडढे हो रहे हैं।जूनियर इंजीनियर ने बताया कि ठेकेदार विवेक गुप्ता द्वारा सड़क निर्माण में काफी अनियमितताए पाई गईं हैं जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ठेकेदार के विरुद्ध विधिअनुसार प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बंडा पुलिस ने फरियादी को ही जमकर पीटने के बाद हवालात मैं डाला


शाहजहाँपुर// बंडा थाना क्षेत्र के रमेश चंद्र मिश्रा थाने पर शिकायत लेकर आए थे जिन्हें थाना पुलिस द्वारा जमकर लात भूतों से पीटा गया और पीटने के बाद शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाल दिया गया या खबर जैसे ही भाजपा नेताओं को लगी थाने पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया तब कहीं जाकर शिकायतकर्ता को हवालात से बाहर निकाला गया। आपको बताते चलें बंडा थाना क्षेत्र के ही रमेश चंद्र मिश्रा जिनका अपने गांव कुछ लोगों से विवाद हो गया विवाद के पीछे रमेश चंद्र मिश्र का कहना है कि जिन से विवाद हुआ है वह लोग अपने जानवर हमारे खेतों में खुले छोड़ देते हैं जिससे फसलों को काफी मात्रा में नुकसान होता है जिसकी शिकायत हमने जानवर मालिकों से की तो लोग मारपीट पर आमादा हो गए और हमारे बीच मैं जमकर मारपीट में झगड़ा हुआ जिसकी शिकायत लेकर हम थाने पर आए थे थानाध्यक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को भी थाने पर बुलाया गया और उसके सामने ही थानाध्यक्ष महोदय किसी बात को लेकर भड़क गए फिर मेरी ओशो और से पिटाई की और हवालात में डाल दिया। इस घटना की जैसे ही जानकारी भाजपा नेताओं को लगी लोकल भाजपा नेताओं का जमावड़ा थाने पर लगना शुरू हो गया सत्ता का दबाव बनता देख थानाध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को हवाला से निकाला और फिर मामले को रफा-दफा करने में जुट गए क्षेत्र में या विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

बंडा से अनंत कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय नेतराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


बंडा,शाहजहांपुर। गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री के आवाहन पर सांसद अरुण कुमार सागर जी के नेतृत्व में बंडा के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत  बंडा आलमपुर धर्मापुर कुंवरपुर रनमस्तपुर पदयात्रा की गई। और इस के बाद अरुण कुमार सागर सांसद  के द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय नेतराम के गांव जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस पदयात्रा में पुवायां  विधायक चेतराम, डॉ महेश योगी, संजीव कुमार गौतम, गौरव शुक्ला एडवोकेट, ठाकुर कृपाल सिंह ,नन्हे पटेल , शंकर सिंह, राजकुमार रावत, लालाराम वर्मा ,लेखराज मौर्या, नाहिद अंसारी, रामनिवास वर्मा, विजय वर्मा प्रधान रामपुर हीरा, अरुण सिंह, अरविंद सिंह,अनूप द्विवेदी ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

बंडा से अनंत कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कंबाइन की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत घर में मचा कोहराम


खुटार,शाहजहाँपुर।। रविवार शाम को बाइक से वापस घर लौटते समय गांव दिलीपपुर में कंबाइन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कंबाइन चालक कंबाइन छोड़कर मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गांव मथुरापुर निवासी रामनिवास का 22 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार अपने साथी कमालुद्दीन को साथ लेकर बाइक से गांव नवाजपुर में स्थित एक सिक्ख फार्म के घर बोरिंग करने के लिए गया था। रविवार शाम को बोरिंग करके बाइक से वापस घर लौटते समय गांव दिलीपपुर में एक कंबाइन चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार विजेंद्र और कमालुद्दीन को टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कंबाइन चालक कंबाइन छोड़कर मौके से फरार हो गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कंपाइन को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के घर सूचना दी। मृतक को के घर सूचना मिलने पर कोहराम मच गया पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि विजेंद्र और कमालुद्दीन नल मिस्त्री है। दोनों खुटार के गांव नवाजपुर में स्थित एक सिक्ख फार्मर के घर नल की बोरिंग करने के लिए गए थे। गांव दिलीपपुर में एक कंबाइन चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतकों  के घर सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया।

राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार पुवायां 
अक्रॉस हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य शिविर मैं 50 सैनिकों ने रक्तदान किया


फिरोजाबाद: अपने परिवार से दूर रहकर 24 घन्टे 365 दिन जनसामान्य की सुरक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस के जवान भी समाज सेवा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। जनपद फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन में लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में विभाग के 50 सैनिकों ने रक्तदान किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और जैसा की आप सभी जानते हैं कि रक्तदान महादान है, रक्तदान शिविर का आयोजन आमजन को जागरूक करने के लिये भी है जिससे आमजन में रक्तदान के प्रति रूचि बढ़े एवं बीमार व्यक्ति की मदद की जा सके, एक औसत वयस्क शरीर में लगभग पांच लीटर ख़ून होता है. हालांकि यह शरीर के वज़न पर भी निर्भर करता है. वहीं रक्तदान के दौरान लगभग 450 मिलीलीटर ख़ून आपके शरीर से निकाला जाता है और सेहतमंद व्यक्ति इतना रक्त 24 से 48 घंटों में फिर से बना लेता है, वहीं नाकों (NACO) के मुताबिक़ भारत में पुरुष तीन महीने में एक बार और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्तदान कर सकती हैं। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर, बी0डी0 पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर, विनय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक खैरगढ, जयेन्द्र प्रसाद मौर्य, आरक्षी अमर सिंह व इनकी पत्नी श्रीमती विनीता कुमारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान किया गया

कश्मीर सिंह मंडल संवादाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सांसद अशोक रावत ने किया वेस्ट प्लास्टिक रोड का शिलान्यास


कानपुर ।  जिले के अंतर्गत चौबेपुर ब्लाक के बन्दी माता रोड पर स्थित बैलेरुद्रपुर व शुक्लापुर गाँव के रोड का शिलान्यास
लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड भवन कानपुर नगर द्वारा वेस्टप्लास्टिक के उपयोग से बैले रुद्रपुर से शुक्लापुर मार्ग का शिलान्यास करने पहुँचे मिश्रिख लोक सभा सांसद माननीय अशोक रावतबिल्हौर विधान सभा के बिधायक भगवती प्रसाद सागर पूर्व ब्लाख प्रमुख रवि शंकर दीक्षित जी,जिला महामंत्री गोपाल दीक्षित,सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई,गुड्डू सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,अटल शुक्ला,व लो0नि0वी0 के सभी अधिकारी गण सैकड़ो लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र