शाहजहाँपुर।। बदलते मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का जन जागरूकता एवं एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छर मारो अभियान जारी है, मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों को वेक्टर जनित बीमारी के नाम से जाना जाता है। जिसके अंतर्गत मलेरिया,डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, कालाजार आदि बीमारियां आती है। जिनकी रोकथाम हेतु मच्छरों से बचाव होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला मलेरिया अधिकारी की उपस्थिति में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छरों को मारने का कार्य किया गया और शेष स्थानों पर करने का निर्देश दिया गया। डा०पी०के० श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि पिछले माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 3500 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें 1120 पात्रों ; गमला,कूलर, फ्रिज, छत पर पड़े टूटे फूटे बर्तन टायर आदि में डेंगू लार्वा का परीक्षण किया गया । 288 पात्रों में डेंगू लार्वा पाया गया जिसको तत्काल साफ और खाली करवाया गया। जनपद के तिलहर, जैतीपुर, मिर्जापुर सहित अन्य क्षेत्रो में एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छरों को मारने का कार्य किया गया। शहरी क्षेत्र में भी साप्ताहिक रूप से एंटी लार्वा का छिडकाव और फागिंग कर के मच्छरों को अंतिम विदाई दी जा रही है । उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन में काटता है। डेंगू से ना घबराएं, सावधानी से रहे , मच्छरदानी और मच्छर मारने या भगाने के तरीके का इस्तेमाल करें , पूरी आस्तीन के कपड़े खुद पहने और अपने परिवार एवं सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को पहनने की सलाह दें अपने कूलर का पानी नियमित रूप से बदले। यदि संभव ना हो सके तो कूलर में एक से दो चम्मच मिट्टी का तेल या डीजल डालें। ऐसे कपड़े पहने कि शरीर का अधिकांश भाग ढ़का रहे । पानी खूब पिये, डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें , इलाज की सारी सेवाए निः शुल्क प्रदान की जायेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आरपी रावत ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि वेक्टर जनित बीमारियों को ख़त्म करने के लिए समस्त जनपद वासियों के जन सहयोग की बहुत ही आवश्यकता है इसके लिए सभी लोग अपने अपने घरो में और घरो के आस.पास साफ सफाई रखे, घर के खाली पात्रों ,कूलर ,टंकी ,टायर आदि में पानी जमा ना होने दें क्योकि रुके हुए पानी में मच्छर अंडे देता है। जिसमें लार्वा पनपते है। एडीज लार्वा डेंगू एचिकिनगुनिया रोग फैलाते है। जिससे रोगी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जानकारी ही बचाव है हम अपने जनपद शाहजहांपुर को वेक्टर जनित रोगों से मुक्त करना चाहते है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने घरो तथा घरो के आस.पास पूर्णरूप से साफ सफाई एवं स्वच्छता रखें, मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय तेज़ बुखार होने पर ठंडे पानी से शरीर को पोछे औषधियो का सेवन चिकित्सक की सलाह पर करें गंभीर मामलो के लक्षण जैसे खून आने पर चिकित्सालय में तुरंत उपचार करवाएं सावधानी ही डेंगू और मलेरिया का बचाव है, डेंगू के साधारण लक्षण तेज सर दर्द और बुखार का होना मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द का होना आंखों के पीछे दर्द होना जी मिचलाना एवं उल्टी होना गंभीर मामले में नाक, मुहं, मसूड़ों से खून आना कैसे रहें सावधान क्या करें दृपानी के भरे हुए बर्तन व टंकीयों को ढ़क कर रखे। सप्ताह में एक बार कूलर को खाली करके सुखा लें।यह मच्छर दिन के समय काटता है ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह से ढ़के। डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार उतरने के लिए पैरासिटामोल ले सकते हैं और परन्तु एस्प्रीन या एबुब्रुफेन का इस्तेमाल ना करें अधिक बुखार में डॉक्टर की सलाह लें, डॉक्टर की सलाह पर रोगी को अस्पताल में भर्ती अवश्य करायें ।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र