Translate

Sunday, October 20, 2019

सांसद अशोक रावत ने किया वेस्ट प्लास्टिक रोड का शिलान्यास


कानपुर ।  जिले के अंतर्गत चौबेपुर ब्लाक के बन्दी माता रोड पर स्थित बैलेरुद्रपुर व शुक्लापुर गाँव के रोड का शिलान्यास
लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड भवन कानपुर नगर द्वारा वेस्टप्लास्टिक के उपयोग से बैले रुद्रपुर से शुक्लापुर मार्ग का शिलान्यास करने पहुँचे मिश्रिख लोक सभा सांसद माननीय अशोक रावतबिल्हौर विधान सभा के बिधायक भगवती प्रसाद सागर पूर्व ब्लाख प्रमुख रवि शंकर दीक्षित जी,जिला महामंत्री गोपाल दीक्षित,सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई,गुड्डू सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,अटल शुक्ला,व लो0नि0वी0 के सभी अधिकारी गण सैकड़ो लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मजार से विदेशी पर्यटक के चोरी होआ मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाला टूर गाइड को सौंपा मोबाइल


फतेहपुर सीकरी । हजरत चिश्ती की मजार से विगत 2 दिन पूर्व मन्नत का धागा बांधने के दौरान विदेशी महिला पर्यटक इंग्लैंड निवासी जैकलिन लिंडेसे केंड्रिक का मोबाइल मजार शरीफ से अज्ञात ने चोरी कर लिया था ।महिला पुलिस को रिपोर्ट कराकर जयपुर के लिए रवाना हो गई ।तभी से विदेशी महिला का आईफोन पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। थाना प्रभारी ने इसके लिए कस्बा चौकी के सिपाही वेदवीर को लगाया 2 दिन कड़ी निगरानी के बाद दरगाह परिसर में घूमने वालों पर  दबाव बनाया गया तो मोबाइल को एक स्थान पर छोड़कर अज्ञात गायब हो गया ।पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ।शनिवार शाम सिपाही वेदवीर ने विदेशी महिला पर्यटक के चोरी हुए आईफोन को टूर गाइड जाहिद कुरैशी को सौंप दिया जो रविवार को पर्यटक के दिल्ली पहुंचने पर उसे पहुंचाने जाएंगे ।फोन पर पर्यटक हेड को इसकी जानकारी दी गई तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, October 18, 2019

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को कार्यालय में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या


ब्यूरो रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ।। जनपद के नाका थाना क्षेत्र स्थित हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को उनके कार्यालय में दिनदहाड़े बेखोफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वही सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कमलेश को फोन करके उनके कार्यालय में बदमाश मिठाई के डब्बे में कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे थे। कमलेश को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहां उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।

बीएसएफ जवान की मौत, परिवार में कोहराम


शिकोहाबाद,फिरोजाबाद।। जवान की मौत की खबर सुनकर गुरुवार की दोपहर गांव चमरौली थाना मक्खनपुर में शोक की लहर दौड़ गई । दोपहर एक बजे फोन से जानकारी मिली की पश्चिमी बंगाल में 117 वीं बटालियन में एसआई के पद पर में तैनात बीएसएफ जवान विजय भान सिंह पुत्र सुंदर सिंह उम्र 52 की मौत हो गई है। वहीं घटना की वजह विभाग ने घरवालों को नहीं बताई है। गांव चमरौली थाना मक्खनपुर निवासी विजय भान सिंह यादव (52)  सीमा सुरक्षा बल में पश्चिमी बंगाल में तैनात थे। गुरुवार की दोपहर एक बजे तैनाती स्थल के किसी अधिकारी ने फोन कर उनके बेटे को उनकी मौत की जानकारी दी। बताया कि विजय भान सिंह की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही पत्नी सुनीता देवी दहाडे़ मार बेहोश हो गईं। अफसर ने पूरी घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जवान के बड़े भाई सत्यभान सिंह फौजी जो इस समय रिटायर हैं ने बताया कि विजय भान सिंह पश्चिमी बंगाल में 117 वीं बटालियन बीएसएफ में एसआई के पद पर तैनात थे। लेकिन कारण कोई नहीं बता रहा है। 

पत्नी, बच्चों का बुरा हाल

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद।। सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत की सूचना से पत्नी सुनीता देवी और बेटे विवेक यादव वहीं भाई सत्यवान सिंह और हरभान सिंह का रोते बिलखते बुरा हाल है। उनके बड़े बेटे विवेक यादव की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह एयरफोर्स में तैनात है। जवान एक माह पूर्व अपने घर पर आए थे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आउटसोर्सिंग कम्पनी का 2019-20 एक वर्ष के लिए कार्य विस्तार के प्रस्ताव पर सर्व-सम्मति से सहमति दी गयी



शाहजहाँपुर।। किसान चीनी मिल पुवायाँ के स्थित सभागार में सभापति अध्यक्ष/जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में 19फरवरी 2019 की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कराये जाने पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष द्वारा वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बुलाने के प्रस्ताव हेतु सहमति दी गई। मै0 आई0सी0सी0पी0एल. आउटसोर्सिंग कम्पनी का 2019-20 एक वर्ष के लिए कार्य विस्तार के प्रस्ताव पर सर्व-सम्मति से सहमति दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा आउटसोर्सिंग पर विगत तीन वर्षों में किये गये मरम्मत एवं रख-रखाव मद में सीजन एवं बन्दी सीजन में किये गये व्यय का विवरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल के प्लांट का अपगे्रडेशन (उच्चीकरण) का कार्य प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी की गई जिसमें प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिस पर अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि मिल चलने से पूर्व अपग्रेडेशन (उच्चीकरण) का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारी का वेतन बढ़ौत्तरी के सम्बन्ध में किये गये प्रस्ताव पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वेतन बढ़ौत्तरी अन्य सहकारी चीनी मिलों से जानकारी करने के उपरान्त तुलनात्मक चार्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाये। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु स्वीकृत बजट का अनुमोदन किया गया।अध्यक्ष द्वारा मिल में बी0आर0एस0 प्राप्त आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी को दोहरा लाभ लेने के कारण मुक्त करने के निर्देश दिये गये, जिस पर प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि मिल में वी0आर0एस0 प्राप्त आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी को धीरे-धीरे कार्य मुक्त कर दिया जायेगा।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील पुवायाँ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक दिवस तहसील में सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, उपजिलाधिकारी पुवायाँ, श्री सौरभ भट्ट सहित मिल प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित

आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित 

Across Times

शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि रौजा सहकारी गन्ना समिति लि0 में की जा रही सघन जाँच के दौरान विभिन्न ग्रामों एवं चीनी मिलों से सम्बन्धित कृषकों के डुप्लीकेट बैंक एकाउण्ट के आधार पर 36 कृषकों के एवं डुप्लीकेट आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित किये गये तथा उक्त सट्टों को बन्द करते हुए सम्बन्धित कृषकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा गया है। उन्होंने बताया कि गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षक श्री राम रक्षा तिवारी की सूझ-बूझ से ग्राम-त्यूलक निवासी कृषक श्री वीरपाल पुत्र श्री शिवलाल तथा श्रीमती विजरानी पत्नी श्री शिवलाल द्वारा प्रस्तुत की गई खतौनी खाता संख्या 003368 के गाटा संख्या 694 में उल्लिखित रकवा 1.01560 है की जाँच भूलेख से करने पर फर्जी पाई गई। उक्त खतौनी/गाटा संख्या में रकवा 0.1560 हैक्टेयर पाया गया। कृषक श्री वीरपाल पुत्र श्री शिवलाल तथा श्रीमती विजरानी पत्नी श्री शिवलाल को उक्त के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गयी है। फर्जी खतौनी प्रस्तुत करने वाले कृषकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए समिति सदस्यता समाप्त की जायेगी। गन्ना पर्यवेक्षक श्री हरनरायण अनुरागी की सूझ-बूझ से निवासी -पूर्वी लखपेड़ा, पोस्ट मोहम्मदी जनपद-खीरी के हाल निवासी ग्राम-सिसोरा सहमत के शंकर जी के मन्दिर के सरवराकार श्री सतीष सिंह पुत्र श्री हाकिम सिंह द्वारा नये समिति सदस्य बनने के लिए प्रस्तुत खतौनी खाता संख्या 00301 गाटा संख्या 349 में उल्लिखित रकवा 0.4050 हैक्टेयर की जाँच भूलेख से करने पर फर्जी पायी गई। उक्त खतौनी/गाटा संख्या में रकवा 0.2050 हैक्टेयर पाया गया। कृषक श्री सतीष सिंह पुत्र श्री हाकिम सिंह को उक्त के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गई है तथा उक्त कृषक को समिति सदस्य बनने से रोक दिया गया है तथा इनके द्वारा प्रस्तुत की गई फर्जी खतौनी के सम्बन्ध में सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का जन जागरूकता अभियान जारी

शाहजहाँपुर।। बदलते मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का जन जागरूकता एवं एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छर मारो अभियान जारी है, मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों को वेक्टर जनित बीमारी के नाम से जाना जाता है। जिसके अंतर्गत मलेरिया,डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, कालाजार आदि बीमारियां आती है। जिनकी रोकथाम हेतु मच्छरों से बचाव होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला मलेरिया अधिकारी की उपस्थिति में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छरों को मारने का कार्य किया गया और शेष स्थानों पर करने का निर्देश दिया गया। डा०पी०के० श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि पिछले माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 3500 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें 1120 पात्रों ; गमला,कूलर, फ्रिज, छत पर पड़े टूटे फूटे बर्तन टायर आदि में डेंगू लार्वा का परीक्षण किया गया । 288 पात्रों में डेंगू लार्वा पाया गया जिसको तत्काल साफ और खाली करवाया गया। जनपद के तिलहर, जैतीपुर, मिर्जापुर सहित अन्य क्षेत्रो में एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छरों को मारने का कार्य किया गया। शहरी क्षेत्र में भी साप्ताहिक रूप से एंटी लार्वा का छिडकाव और फागिंग कर के मच्छरों को अंतिम विदाई दी जा रही है । उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन में काटता है। डेंगू से ना घबराएं, सावधानी से रहे , मच्छरदानी और मच्छर मारने या भगाने के तरीके का इस्तेमाल करें , पूरी आस्तीन के कपड़े  खुद पहने और अपने परिवार एवं सम्पर्क में आने  वाले सभी लोगों को पहनने की सलाह दें अपने कूलर का पानी नियमित रूप से बदले। यदि संभव ना हो सके तो कूलर में एक से दो चम्मच मिट्टी का तेल या डीजल डालें। ऐसे कपड़े पहने कि शरीर का अधिकांश भाग ढ़का रहे । पानी खूब पिये, डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें , इलाज की सारी सेवाए निः शुल्क प्रदान की जायेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आरपी रावत ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि वेक्टर जनित बीमारियों को ख़त्म करने के लिए समस्त जनपद वासियों के जन सहयोग की बहुत ही आवश्यकता है इसके लिए सभी लोग अपने अपने घरो में और घरो के आस.पास साफ सफाई रखे, घर के खाली पात्रों ,कूलर ,टंकी ,टायर आदि में पानी जमा ना होने दें क्योकि रुके हुए पानी में मच्छर अंडे देता है। जिसमें लार्वा पनपते है। एडीज लार्वा डेंगू एचिकिनगुनिया रोग फैलाते है। जिससे रोगी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जानकारी ही बचाव है हम अपने जनपद शाहजहांपुर को वेक्टर जनित रोगों से मुक्त करना चाहते है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने घरो तथा घरो के आस.पास पूर्णरूप से साफ सफाई एवं स्वच्छता रखें, मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय तेज़ बुखार होने पर ठंडे पानी से शरीर को पोछे औषधियो का सेवन चिकित्सक की सलाह पर करें गंभीर मामलो के लक्षण जैसे खून आने पर चिकित्सालय में तुरंत उपचार करवाएं सावधानी ही डेंगू और मलेरिया का बचाव है, डेंगू के साधारण लक्षण तेज सर दर्द और बुखार का होना मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द का होना आंखों के पीछे दर्द होना जी मिचलाना एवं उल्टी होना गंभीर मामले में नाक, मुहं, मसूड़ों से खून आना कैसे रहें सावधान क्या करें दृपानी के भरे हुए बर्तन व टंकीयों को ढ़क कर रखे। सप्ताह में एक बार कूलर को खाली करके सुखा लें।यह मच्छर दिन के समय काटता है ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह से ढ़के। डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार उतरने के लिए पैरासिटामोल ले सकते हैं और परन्तु एस्प्रीन या एबुब्रुफेन का इस्तेमाल ना करें अधिक बुखार में डॉक्टर की सलाह लें, डॉक्टर की सलाह पर रोगी को अस्पताल में भर्ती अवश्य करायें ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल शक्ति मंत्रालय ने गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया


कानपुर।। बिठूर मे गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए व गंगा किनारे बसे शहरों में रहने वाले नागरिकों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की पहल पर एवं नमामि गंगे की मुहिम के तहत गंगा एक्सपीडिशन कार्यक्रम 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुआ जो कि पश्चिम बंगाल से गंगासागर तक रिवर राफ्टिंग करके 12 नवंबर को पहुंचेगा एक्सप्रेशन गंदा कॉलिंग अर्थात गंगा आमंत्रण नाम दिया गया है जिसके गंगा के किनारे बसे जनसमूह जोड़कर उनको गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना है इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की टीम रिवर राफ्टिंग करते हुए विभिन्न जिलों बदायूं फर्रुखाबाद कन्नौज कानपुर फतेहपुर प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी और गाजीपुर होते हुए 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर को बिहार में प्रवेश करेगी इस टीम का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट भारती भारती कर रहे हैं इसके अलावा 15 सदस्य एनडीआरएफ की एक टीम इस समूह को नदी में सुरक्षा प्रदान करें वही आज इस टीम के बिठूर पहुंचने पर बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट पर प्रमुख सचिव नगर विकास मुकेश कुमार ने  सभी सदस्यों का  फूल माला  पहनाकर  जोरदार स्वागत किया गया यह स्वागत कार्यक्रम नगर पंचायत बिठूर एवं नमामि गंगे निर्माणी संस्था द्वारा आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने अहम योगदान दिया कार्यक्रम में बिठूर के 3 विद्यालयों के बच्चों  राम जानकी इंटर कॉलेज राउंडटेबल गया प्रसाद जूनियर हाई स्कूल स्वर्णकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रिवर राफ्टिंग कर आए सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली एनडीआरएफ  रिवर राफ्टिंग टीम  के कमांडर  विनीत कुमार  एसआई जितेंद्र सिंह यादव  प्रीतम सिंह कन्हाई सिंह धर्मेंद्र कुमार  अफसर उसैन अंकित कुमार  ओमवीर सिंह लव कुश  विंग कमांडर परमवीर इक्वाडन लीडर दीप्ति के अलावा कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नाना राव पेशवा स्मारक सहायक प्रबंधक उमेंद्र यादव मारुत मिश्रा प्रवेश शुक्ला मौजूद रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

घण्टाघर निकट नगर ने दुकानों पर चलाया बुलडोजर


कानपुर । खुदको नगर आयुक्त बताने वाले ओ एन पाल के इसारे पर घन्टाघर निकट नेहरू व भारत माता प्रतिमा निकट खडे 8,10 हरे पेड उखडवा दिये लोगो द्वारा हरे पेड़ो की कटान की परमीशन के बारे मे पूछे जाने पर कोई जवाब न दे सका हमारे जिला क्रा संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय लोगो मे सुनील राठौर,सुशील तिवारी,सुरेश गुप्ता, राजकुमार यादव, चन्द्राकर दीक्षित , रमा पाण्डेय,आदि ने विरोध मे कहा बिना प्रमोशन पेड़ो का काटना अपराध है ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन को चाहिये विधिक कार्यवाही कर दे  बताते लोगो का विरोध देख स्वयं को नगर आयुक्त बताने वाला भाग खडा हुआ हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि उसी के साथ जिनकी दुकाने बुलडोजर उखाडी गयी उन्हे चेतावनी भी दी गयी की दोबारा आतिक्रमण किया गया तो एफ आई आर दर्ज की जाएगी। विरोध के फलस्वरूप आजका अतिक्रमण ध्वस्तीकरण फिलहाल रूकता गया है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अभिनेता सलमान खान के विरुद्व कार्यवाही कर गिरफ़्तार किये जाने की भारत सरकार से माँग : बी एल द्विवेदी


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उत्तर प्रदेश किसान काँग्रेस के प्रदेश सचिव बी एल द्विवेदी ने कलर्स टी वी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो '' बिग बाँस '' को तत्काल प्रतिबन्धित करने एवं  भारतीय संस्क्रति और सभ्यता से खिलवाड़ करते हुऐ समाज मे लव जिहाद का जहर घोलने रहे अभिनेता सलमान खान के विरुद्व कार्यवाही कर गिरफ़्तार किये जाने की भारत सरकार से माँग की है, सूचना और प्रसारण मंत्री भारत सरकार को लिखे पत्र में बी.एल.द्विवेदी ने कहा है कि अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस समाज मे अश्लीलता फैला रहा है,भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ खिलवाड़ कर इस शो ने अश्लीलता और फूहडता के बीच की मामूली रेखा को भी पार कर दिया है , बिग बाँस शो मे लडके और लडकियों को एक साथ बेड शेयर कराया जाता है , इस शो का एक टास्क है जिसमे लडका और लडकी खाना मुँह से एक दूसरे के मुँह मे देते है , कुछ भद्दे सीन ऐसे भी दिखाये जाते हैं जिन्हे परिवार के साथ देखना संभव नही है ,
उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी धर्म में लड़का - लड़की के बीच उचित दूरी रखने की परंपरा है , बिग बॉस ने इस परंपरा को भी कुचलने का काम किया है, जो नाकाविले - बर्दाश्त है,  श्री द्विवेदी ने आगे लिखा - दो प्यार करने वालों मे लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू होतो उसे लव जिहाद का नाम देकर देश मे बबाल मच जाता है , और बिग बाँस शो मे एक कश्मीरी युवक की पार्टनर हिंदू लड़की को बना कर अभिनेता सलमान खान ने इस शो के द्वारा समाज मे लव जिहाद का जहर घोलने का काम किया है , इस लिए आज पूरे देश मे ' बिग बाँस शो ' का विरोध किया जा रहा है , श्री द्विवेदी ने सूचना और प्रसारण मंत्री (भारत सरकार) प्रकाश जावडेकर को भेजे अपने पत्र मे अय्याशी का अड्डा ' बिग बाँस शो ' को  प्रतिबन्धित करने एवं भारतीय संस्कृति और सभ्यता से खिलवाड़ करने व समाज में लव जिहाद का जहर घोलने वाले अभिनेता सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने, तथा शो का प्रसारण दे रहे कलर्स टी वी चैनल को भी तत्काल बंद कराने की माँग की है।