विकास कुमार कठेरिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, राजाराम पाल, पूर्व विधायक श्री भूधर नारायन मिश्र, स0 कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र दीक्षित सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ के साथ बर्रा-7 की घनी आबादी वाले कालोनी क्षेत्रो मे व्यापक जनसम्पर्क किया। जहां बड़ी मे युवाओ व महिलाओ ने उनका स्वागत किया। रतनलाल नगर स्थित साई मेडिकल स्टोर के पास बड़ी संख्या मे महिलाओं ने पहले करिश्मा ठाकुर को रोली चंदन का टीका लगाया व माला पहनाकर स्वागत किया और फिर उनकी आरती उतारी। वहां उपस्थित महिलाओं ने करिश्मा ठाकुर को आर्शीवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र का एक-एक वोट कांग्रेस के पक्ष मे जायेगा इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रातः 6 बजें जे0के0 मंदिर पहुंचकर मार्निंग वार्कस से मुलाकात की और अपने लिए वोट मांगा। गुजैनी स्थित मिश्री लाल चैराहा पर आयोजित चाय कार्यक्रम मे भाग लिया तथा दोपहर ई ब्लाक काकादेव से अपने जनसम्पर्क की शुरुवात की। जहां पर उन्हे जगह-जगह रोक कर क्षेत्रीय नागरिको ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला पाण्डुनगर स्थित आईटीआई गेट पहुंचा। यहां घनी आबादी वाली लोहारन भट्टा बस्ती मे करिश्मा ठाकुर ने कीचड़ व सीवर के बदबूदार पानी मे चलकर लोगो के घरो तक पहुंची। और उनसे मुलाकात की बस्ती के लोगो ने करिश्मा ठाकुर से कहा कि हमे आप पर भरोसा है और इस बार हम आपको ही वोट भी देंगे लेकिन आप इस बस्ती का विकास कराकर हमें इस नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाये। राजापुरवा बस्ती मे भी करिश्मा ठाकुर का क्षेत्रीय निवासियों ने भव्य रुप से स्वागत किया और उन्हे आश्वस्त किया कि इस बार वह कांग्रेस को ही वोट देगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल नगर स्थित कच्ची बस्ती पहुंची और वहां पर भी घर-घर जाकर लोगो से सम्पर्क किया।श्रीमती करिश्मा ठाकुर के साथ जनसम्पर्क मे बृजेश यादव, प्रकाश थापा, पप्पू पाल, अमन दीप गंभीर, ललित सिंह, बृजनारायन शर्मा, गोविन्द गुप्ता, योगेश शर्मा, पंकज शुक्ला, ललित पाल, रवि, सुमित ठाकुर, नवोज, अनिल परिहार, अन्ना द्विवेदी, मनीष शर्मा, राम गुप्ता, दीपू साहू, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कृपेश त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, रमा शुक्ला, कंचन टंडन,कल्पना जायसवाल चन्द्रमणि मणि मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।