शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने गर्रा घाट के पास निर्माधीन गाँधी पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी गति को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गति लायी जाए। गाँधी पार्क के सम्पूर्ण कार्यों को दो दिवस में पूर्ण कर लिया जाए। श्री सिंह ने कहा कि 30 सितम्बर, 2019 को इस पार्क का उद्घाटन कराकर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने गाँधी पार्क के पास रोड पर इंटरलाकिंग कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि गाँधी पार्क में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। जाँच के दौरान अगर किसी प्रकार की अनियमितता पाई गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र