Translate

Saturday, September 28, 2019

महाम फातिमा का जिला स्तर पर हुआ चयन


कुंदरकी,मुरादाबाद।। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कुंदरकी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय इंटरमीडिएट कॉलेजों की भाषण प्रतियोगिता में किसान पब्लिक इंटर कॉलेज कुंदरकी की कक्षा 9 अंग्रेजी माध्यम कि छात्रा महाम फ़ातिमा ने संपूर्ण ब्लॉक क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ फातिमा का चयन इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मनीषा सक्सेना ने छात्रा व कॉलेज प्रवक्ता मुशाहिद हुसैन को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखण्ड राम नाम संकीर्तन का जमकर सामूहिक भजन किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर के ध्रुव टीला स्थित दत्तात्रेय मन्दिर प्रांगण में सदगुरू जेरे महाराज जी के सजीवन समाधि स्थल पर पूना से आए राम भक्तों ने जमकर इनमे महिलाए भी थी ने जमकर राम नाम स्वर भजन किया इस पुण्य अवसर पर दीपक धोडके, अशोक जोशी,रविन्द्र कुलकर्णी, प्रभाकर कामे, शशिकान्त कुलकर्णी,निर्मल डिगरी, अगली धोडके,शैलेजा जोशी, संगीत,विजय श्री,अनघा,आदि मौजूद थे ये पूरा समूह नैमीसारण्य से लौटे थे।

पचीस हजारिया बदमाश मेराज का पुलिस ने किया हाफ एनकाउन्टर


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद के थाना फजलगंज पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी मेराज जो कि शहर के मछलियाँ का रहने वाला है को एक तमंचा दो कारतूस के साथ गोविंद नगर ढाल के पास से गिरफ्तार किया । 25000 के इनामी मेराज पर 7 मुकदमे हैं जिसमें एक थाना फजलगंज से लूट का भी है । यह कहना गलत न होगा कि अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी के  कुशल दिशा निर्देशन के चलत उनके आने के बाद कानपुर शहर जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी स्मार्ट सिटी बनाना चाहते है हालत यह है कि जनपद मे अब बदमाशो की गणना उगली पर गिनना लायक हो गयी अब तक लगभग 94 से ज्यादह हाफ एनकाउन्टर हो चुके है यहाँ सलमान खान की फिल्म गर्व की याद ताजा हो जाती है कुछ एक प्रसंग को छोड कुल मिलाकर शहर मे आए इस तूफान के बाद कम से कम शहर वासियो को सुरक्षा और शाँती की तो अनुभूति तो होगी ही हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया बदमाश अपनी बाइक पर किसी वारदात को अन्जाम देने के लिए निकला था पर चढता पुलिस के हत्थ फिलहाल उसे उपचार के लिए हस्पताल पुलिस निगरानी भरती किया गया है।

नौजवान भारत सभा के प्रमुख थे भगत सिंह


बिलारी,मुरादाबाद।।तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल  के वंदना प्रहर में क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि वह एक युवा क्रांतिकारी और  देशभक्त थे। 27 सितंबर 1907 को पंजाब के गांव बंगा में इनका जन्म हुआ था ।बचपन से ही देश भक्ति इनमे कूट-कूट कर भरी थी । शुक्रवार को बंदना प्रहर में भारतीय क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के विषय में बताते हुए प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि भगत सिंह एक प्रमुख क्रांतिकारी थे। इन्होंने नौजवान भारत सभा का गठन किया। चंद्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भारत की आजादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया । सर्वप्रथम लाहौर में सांडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केंद्रीय संसद सेंट्रल असेंबली में बम विस्फोट करके ब्रिटिश सरकार को खुली चुनौती दी । इन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई ।23 मार्च 1931 को उनके साथी राजगुरु तथा सुखदेव के साथ लाहौर जेल में फांसी पर लटका दिया गया। तीनों ही भारतीय क्रांतिकारी वंदे मातरम भारत माता की जय बोलते हुए फांसी पर झूल गए।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली टीम पर हमले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी के रुस्तम नगर सहसपुर में चेकिंग करने पहुंची बिजली टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ बिलारी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अवर अभियंता सहसपुर विद्युत उपकेंद्र शुभम पांडे की तहरीर पर बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले अब्दुल सईद, नईम उल, इस्तकार, अजीमुल, के खिलाफ नामजद वही  एक के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि आरोपितों ने बुधवार को रुस्तम नगर सहसपुर में चेकिंग करने पहुंची बिजली टीम पर जानलेवा हमला कर दिया बिजली टीम ने भागकर बचने का प्रयास किया तो लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बिजली कर्मचारी जान बचाने के लिए मोहल्ला पासी यान के एक घर में घुस गए जहां महिलाओं ने बिजली कर्मचारियों की जान बचाई थी।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शारदीय नवरात्र उत्सव की सौंपी जिम्मेदारियां


बिलारी।। नगर के श्री राम आश्रम काली मंदिर के भजनानंद सत्संग हॉल में हवा करते हुए आश्रम के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा ने शारदीय नवरात्र उत्सव की जिम्मेदारियां सौंपी। बताया कि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8:00 से 12:30 बजे तक हवन पूजन होगा। मुख्य यजमान समाचार पत्र अभिकर्ता नन्हे राम व पत्नी रामबेटी रहेंगी। इसके अलावा अनेकों लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई बैठक में ठाकुर डंबर सिंह, मोहन लाल शर्मा, अरविंद सक्सेना मनोज शर्मा शिव कुमार गुप्ता स्वामी पूर्णानंद सरस्वती ब्रह्मचारी पांडे विजय पाल सिंह शिव कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान कल्याण सिंह नवल किशोर गुप्ता राजेश प्रजापति रामबाबू गुप्ता नवीन सिंगल अवतार गुप्ता बृज रतन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व पर्यटन दिवस मनाने की हुई थी शुरुआत


बिलारी,मुरादाबाद।।बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने सामान्य ज्ञान वादन में छात्रों को बताया कि किताबी शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक और सामान्य ज्ञान शिक्षा अति आवश्यक है और बताया कि 27 सितंबर 1980 को विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और आज के ही दिन गूगल को भी अपना आधिकारिक नाम मिला था ।2006 के बाद से वह अपना अधिकारिक जन्मदिन 27 सितंबर को ही मनाता है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के 90 में जन्म दिवस के विषय में भी बताया और उनके देश के प्रति उपलब्धियों को भी गिनाया। शुक्रवार शुक्रवार को छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि आज का दौर प्रतियोगिताओं का दौर है और प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान व्यवहारिक शिक्षा का अध्ययन अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सामान्य ज्ञान वादन में छात्रों को देश विदेश से संबंधित खबरों से अवगत कराया जाता है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र विश्व  पर्यटन संगठन ने 1980 में आज के ही दिन इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य विश्व पर्यटन के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक महत्व के बारे में जागरूक करना है। ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में भी भारत दुनिया में 34 में स्थान पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से शंकरलाल ,आबिद हुसैन, प्रदीप कुमार ,मनोज कुमार,  संध्या राघव, राखी गोस्वामी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करंट लगने से महिला की मौत


छिबरामऊ,कन्नौज।। रसोई में करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई उपचार के लिए उसे पति द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया कोतवाली छिबरामऊ के क्षेत्र ग्राम भाउलपुर कसावा निवासी अजय कुमार  पाल की 32 वर्षीय पत्नी रेखा ने घर में बच्चों को खाना परोस कर किचन में मिक्सी से चने पीसने चली गई पति अजय गोबर डालने के लिए खेतों पर चला गया इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गई और जमीन पर गिर पड़ी अजय जब खेतों से लौटकर वापस आया तो उसे उसको जमीन पर पड़ा देखा आनन फानन में उपचार के लिए 100 शैया अस्पताल में गया वहां डाक्टरों  उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतका के दो बच्चे हैं आशिका आयुष पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों को किया गया स्वीकार


कन्नौज।। विकासखंड हसेरन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश निर्मल को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। आपको  बता दें एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे इनकी मांगों में गृह जनपद में नियुक्ति और 8 घंटे की ड्यूटी की जाए तथा अन्य मांगों को जिनको सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है कर्मचारी खुशी से झूम उठे इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी श्री निर्मल को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई इस मौके पर डॉ अंकित सिंह और एंबुलेंस कर्मचारी दिनेश दिनेश अंकुल राहुल जितेंद्र एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी एवं बकायेदारों से वसूली के तहत चलाए जा रहे अभियान में विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे कटे कनेक्शन को उपभोक्ताओं के द्वारा दोबारा जोड़ा पाया गया इस पर विद्युत विभाग ने राम ने ही पुत्र चेतराम कलेक्टर सिंह पुत्र माही लाल चंद्र प्रकाश पुत्र दुर्विजय सिंह नत्थू सिंह पुत्र मौजी लाल सनकू पुत्र साहब सिंह मान सिंह पुत्र सूरजन सिंह जय राम पुत्र मुकुट सिंह गया प्रसाद पुत्र सदरी लाल छोटे पुत्र साहब सिंह निवासी नंदपुर पोस्ट सरायठेकू  थाना सौरिख के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र