Translate

Friday, September 27, 2019

तेज रफ्तार ने ली एक और जान


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के ऐरा रोड पर रेहुआ चौराहे से ससरवा जाने वाले मार्ग पर बाइक अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। बताते चले धौराहरा के मोहल्ला जवाहर नगर के रहने वाले जगदीश प्रसाद मौर्य की हुई मौके पर मौत साथ में था भतीजा अशोक मौर्य बाइक चला रहा था। गन्ने की पर्ची के संबंध में जा रहे थे खमरिया की ऐरा मिल कई महीनों से पेमेंट ना होने की वजह से लगा रहे थे मिल के चक्कर हर महीने आने पर टाल रहे थे अधिकारी। तेज रफ्तार ने जान ली।

मानक के अनुरूप कार्य नही कर रही कार्यदायी संस्था


डीह रायबरेली।।  जहां एक ओर प्रदेश सरकार प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है वहीं प्रदेश की कुछ कार्यदायी संस्थाएं भ्रस्टाचार में डूबी अपने ही मनमाने ढंग से कार्य करवा रही है मामला डीह क्षेत्र से जुड़ा हुआ है बताते चलें की जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना से सुन्दरगंज चौराहे से फुरसतगंज तक 14 किलो मीटर की सड़क चौड़ीकरण का कार्य एक दांयी संस्था करवा रही है सड़क कार्य बहुत धीमी गति होने के चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ रोखा कस्बा में सड़क के दोनों पटरियों के किनारे नाली निर्माण कार्य मानक विहीन यही कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है।जो नाली निर्माण हो रहा है उसमे न ही ईंटे गुडवत्ता पूर्ण है और न ही उसमे जिस मसाले का प्रयोग हो रहा है वह भी मानक के अनुरूप नहीं है।जिससे वह नाली किसी भी समय टूट सकती है ठीक उसी प्रकार डीह कस्बे ,और पूरे महाबल ,में दो महीने पहले सड़क उखाड़ दी गयी है  परंतु उसमे गिट्टी डालकर उसपर रोलर न चलाने से सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसमे बारिश होने पर पानी भर जाता है  वह भी मानक के अनुरूप नही है और आने जाने वाले राहगीर उन गढ्ढो में गिरकर चोटिल होते है अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 26, 2019

चंद पैसो की खातिर वन माफिया आये दिन हरे भरे पेड़ो को बना रहे निशाना

साहब!नसीराबाद क्षेत्र में अवैध कटान जोरों पर!जिम्मेदार मौन 

नसीराबाद,रायबबरेली।। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार पर्यावरण पर गंभीर होकर वृक्षारोपण पर खासा जोर देकर करोड़ो अरबों रूपये खर्च कर रही है।साथ ही वृक्षारोपण कर लोगों को प्रेरित भी कर रही है।वहीं थानाक्षेत्र में वन माफिया सरकार के सपनों पर आरा चलाने से बाज नही आ रहें है।बतातें चलें कि थानाक्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हो खुलेआम हरे भरे पेड़ों को निशाना बना कर हरियाली की वाट लगा रहें है।जहां क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग पूरी तरह से अंजान बने बैठे है।जो अपने आपमें कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।जिससे वनमाफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहें है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफपुर में मुन्नालाल की बाग के बगल पंडित की बाग में वनमाफियाओं द्वारा हरे महुआ, नीम व चिलवल के पेड़ काट कर जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहें है।जहां थाना क्षेत्र में वन माफियाओं द्वारा आये दिन हरे भरे पेड़ों को निशाना बनाया जा है।वहीं सबसे खास बात यह भी है कि पुलिस विभाग व वन वन विभाग को इसकी भनक तक नही।या यूं कहा जाये कि सब जानते हुये भी अंजान हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेमरपहा सड़क बनी तालाब,दे रही है मौत को दावत


रायबरेली ।। लालगंज क्षेत्र के सेमरपहा रोड की सड़क बारिश में तो तालाब जैसी दिख जाती है मगर इस सड़क में इतने गड्ढे हैं कि इसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। वहीं सरकारी अधिकारी इतने लापरवाह व मदमस्त हो गए हैं कि उन्हें तालाब जैसी सड़के दिखाई नहीं पड़ रही हैं। तभी तो सड़कों में बने गड्ढे अधिकारियों को दिखाई नहीं पड़ रही है। लालगंज नगर पंचायत चौराहा यशपाल कपूर मार्ग व पौसला सेमरपहा गांव के अंदर नेशनल हाईवे की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।और सड़के पूरी तरह तालाब का रूप ले रही है। बदहाल सड़कों से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही गेगासों, अंबारा, शोभवापुर ,रालपुर, दोसड़का व खजूर गांव की तरफ से लालगंज आने का मार्ग पूरी तरह बदहाल, गढ्डा युक्त, कीचड़ युक्त मार्गो से लोगों को गुजरने  के लिए मजबूरी का सबब बना हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क को ठीक करने की गुहार भी लगाई है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफाई कर्मियों का काम कागजों पर सीमित कीचड़ से पटी नालियां हो रहीं जलभराव

  1. स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां


डीह,रायबरेली।। जहाँ पर प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तरह तरह की योजना के माध्यम से लाखों रुपये खर्च करके गांवों को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रही है और साफ सफाई करने के लिए गांवों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है लेकिन गाँवों में तैनात सफाई कर्मी केवल कागजों तक ही सीमित हैं अगर क्षेत्र में देखा जाए तो कुछ ही सफाई कर्मी ग्रामपंचायत में तैनात मिलेंगे और बाकी सफाई कर्मी अपना समय बिताने के लिए कस्बे में होटलों पर बैठ कर या ब्लॉक परिसर में बैठ कर बिता रहे  हैं जिससे इस समय बारिश के मौसम में गांवो की नालियां कीचड़ से पटी हैं और बारिश का पानी सड़कों पर भरा है डीह क्षेत्र के कस्बा डीह में अस्पताल रोड से भीरा मोहल्ला से होकर पावर हाउस से टेकरी रोड में मिलने वाले खड़ंजे के बगल में नाली कीचड़ से पाटे होने के कारण खड़ंजे पर पानी भरा है।वंही रामलीला मैदान से पुरानी बाजार से होकर अंसारी मोहल्ला से होकर पी एच सी डीह को एक इंटरलॉकिंग जाती है इस रास्ते के दोनो बगल नाली बनी है लेकिन पुरानी बाजार में दुकानदारों ने नाली को पाट कर अपनी दुकान लगा रखी है जिससे आये दिन इस रास्ते में जाम लगा रहता है यही नही नालियां पटने के कारण रास्ते मे कीचड़ और जलभराव रहता है इसी कीचड़ युक्त रास्ते से लोग बाबा गल्थरेश्वर धाम पूजा करने के लिए भी जाते हैं और मरीज इलाज करवाने पीएचसी जाते है सफाई कर्मियों के इस रवैये से लोगों में रोस व्याप्त है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाबदर चल रहे अपराधी को अवैध शाश्त्र व जिंदा कारतूस के साथ सलोन पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल


रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक के  निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत दिनांक 26 सितंबर 2019 को थाना सलोन रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जिला बदर अपराधी नफीस घोसी पुत्र बशीर घोसी निवासी घोसी का पुरवा मजरे अशिकाबाद थानां सलोन रायबरेली को बनिया कुंवा थानां सलोन से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी जमतलाषी कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस  12 बोर बरामद किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छापा मार पुलिस ने शस्त्रों का भारी जखीरा बरामद किया दो गिरफ्तार

          
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव कुमार जी के सख्त निर्देशन मे घाटमपुर पूलिस ने सागरपुरी मे मुखबिर की निशानदेही पर शस्त्रा निर्माण फैक्ट्री मे  छापा मारा ढेर सारे हथियार बरामद किया मौके पर पकडे गए आरोपियों मै पसवारा,महोबा निवासी रामदास एवं शबरी को रंगेहाथो पकडा गया जिन्हे आर्मसएक्ट मे विरूद्ध कर जेल भेजा।

नंगला स्वरूप में आए नए पंचायत सेक्रेट्री द्वारा विकास कार्य शुरू हुआ


आगरा।।एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में पंचायत त सेक्टरी के द्वारा विकास कार्य को तेजी से बढ़ावा दिया और जो पानी की समस्या थी उसके लिए उन्होंने सफाई कर्मचारी ज्ञानचंद व चंद्रगुप्त जी से कहकर नाली की सफाई कराना शुरू कर दिया इस कार्य को देखकर गांव की जनता आशुतोष जी पंचायत सेक्रेटरी से उनके कार्य से बहुत खुश है और कार्य होने की उम्मीद भी पाई जाती है जो उन्होंने कहा उसे तुरंत करके दिखा रहे हैं क्योंकि कल बीता हुआ मीटिंग में आए थे तभी गांव वालों ने उस नाली के बारे में उनसे शिकायत की और कहा नाली का गंदा पानी निकलने से आम  पब्लिक को गांव से निकलने में बहुत बड़ी परेशानी हो रही है  इस बात को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सेक्टरी आशुतोष जी ने दूसरे ही दिन नाली पर सफाई कार्य शुरू करा दिया ग्राम पंचायत की जनता का कहना है अधिकारी हो तो ऐसे जो कहते हैं करते भी हैं आशुतोष जी से जनता बहुत खुश है और धन्यवाद देती है

अनिल कुमार सत्संगी एत्मादपुर संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंच का संचालन करें मीना मंच की बालिकाएं सरिता सिंह


बछरावां रायबरेली।। समग्र शिक्षा अभियान जेंडर इक्विटी के तहत बालिकाओं को मुखर निडर साहसी उत्साही बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला जनपद के केजीबीवी बछरावां में विगत 23 सितंबर से संचालित किया जा रहा है आज चौथे दिन राज्य परियोजना कार्यालय से सरिता सिंह राज्य परामर्शी एसएसए तथा सहयोगी यूनिसेफ द्वारा जनपद स्तरीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला का अवलोकन किया उन्होंने केजीबीवी का भी निरीक्षण किया कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां पदम शेखर मौर्य संदर्भ दाता वार्डन समस्त सुगम करता तथा प्रतिभागी बच्चों ने स्वागत किया उन्होंने कार्यशाला में शामिल बच्चों से पपेट एवं थिएटर के बारे में जानकारी हासिल की बच्चों का उत्साह उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति बच्चों के उल्लास उत्साह और उमंग को देखकर प्रभावित हुई उन्होंने कहा कि थिएटर के माध्यम से जो बच्चे अपनी बात कभी भी नहीं कह पाते वे थिएटर और पपेट के द्वारा सशक्त अभिव्यक्ति कर सकते हैं उन्होंने बच्चों को स्वच्छता सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों से बचने उनका सामना करने समुदाय को जागरूक करने पर बल दिया उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी एसएस पांडे से सशक्त एवं प्रभावशाली मीना मंच के संचालन की बागडोर संभालने के लिए बालिकाओं को आगे लाने की बात कहीं उन्होंने बच्चों उन्होंने बच्चों द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग ना करें शौचालय निर्माण उसके प्रयोग आओ स्कूल चले हम जैसे लघु नाटक की सराहना की खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने कहा कि विकासखंड के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीना मंच का गठन करा कर बच्चों का जीवन कौशल विकास कराया जा रहा है बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में केजीबीवी मॉडल मीना मंच तथा कई पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 30 बालक एवं बालिका शामिल है प्रशिक्षक रिचा गोस्वामी मिथिलेश एवं सहयोगी प्रशिक्षक रुचि लोगानी ने बताया कि सभी प्रकार के पपेट तथा थिएटर रंगमंच पर प्रदर्शन के लिए इनके झिझक को दूर किया गया है इस अवसर पर सभी पावर एंजेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  कार्यशाला में सहयोग वेद प्रकाश शुक्ल नोडल बालिका शिक्षा शीलू पांडे प्रभारी वार्डन पूर्ति द्विवेदी वीरेंद्र कुमारी सीमा कुमारी ममता रानी ज्योति पटेल अनामिका शुक्ला संगीता गौतम शिक्षा दीक्षित सहित अन्य सुगम करता द्वारा किया गया कार्यशाला का संचालन स्वाति रश्मि रिंकी रेनू आराध्या राजनंदनी प्रिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा आभार शालिनी पावर एंजेल द्वारा व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 25, 2019

सेंट्रल ज़ोन के 41वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में लगभग 30 शोध पत्र पढ़े जाएंगे


फिरोजाबाद।। इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी सेंट्रल ज़ोन का 41 वां वार्षिक सम्मेलन होटल जे.पी.पैलेस, आगरा में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड एवं छत्तीसगढ़ के डॉक्टर प्रतिभाग करेंगे। सेंट्रल ज़ोन के 41वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य, सैक्स एवं गम्भीर मानसिक विकारों पर गहन मंथन किया जाएगा तथा विभिन्न मानसिक रोगों पर किये गए शोधों पर लगभग 30 शोध पत्र पढ़े जाएंगे और विशेषज्ञों द्वारा जानकारीयां दी जाएंगी। इसी क्रम में 26 सितंबर को सायं 4 बजे होटल आरेंज, प्रतापपुरा रोड़, आगरा में प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया है। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र