दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओडीओपी
रायबरेली ।।आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0 कानपुर व जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर रायबरेली क्लब में एम0एस0एम0ई0 विकास संस्थान व राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा 2 दिवसीय जनपद में उद्यम समागम व ओ0 डी0 ओ0 पी0 प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्याययिक रामेश्वर नाथ तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बरसात के बावजूद ओ0 डी0 ओ0 पी0 स्टाल तथा प्रदर्शनी को आमजन द्वारा देखा गया। प्रदर्शनी व उत्पादों की सरहाना अतिथि द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण स्टाल बरामदे में आयोजक लगा सकते हैं। ताकि आमजन उसका लाभ समागम के दुसरे दिन भी प्राप्त कर सके। एडीएम ई राम अभिलाष ने कहा कि युवा शक्ति को यदि हम पूरी तरह से सकारात्मक दिशा में मोड़ दें तो समाज व देश-प्रदेश विकास की ओर अधिक बढ़ जायेगा। देश व प्रदेश की जन कल्याणकारी सरकार हर युवाओं को हर हाथ को कार्य मिले इसके लिए प्रचुर मात्रा में उद्योगों को बढ़वा देकर रोजगार देने की दशा में कार्य कर रही है। सरकार व प्रशासन पूरी तरह से उद्यम-उद्यामियों के प्रोत्साहन हेतु पूरी तरह से दृण संकल्पित है। जनपद के ओ0 डी0 ओ0 पी0 वुर्ड वर्ग काष्ठ कला से जनपद को एक पहचान मिली है जिससे लघु उद्योगों को मिली नई पहचान के साथ ही स्वरोजगार से सम्मानभी मिला है। एडीएम न्याययिक रामेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि सरकार बेरोजगारी से रोजगार को बढ़ाने के लिए उद्यम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। जो लोग उद्यम लगाना चाहते है वह लोगो उद्योग विभाग, एलडीएम लीड बैंक से सम्पर्क कर लोन आदि प्राप्त कर उद्यम लगाकर बेरोजगार को रोजगार दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं।उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, उप निदेशक एमएसएमई जी वेलादुरई व सहायक निदेशक नीरज कुमार ने सूक्ष्म लघु एवं माध्यम विकास से जुड़े कार्यो को विस्तार से बताते हुए कहा कि सूक्षम उद्योग, लघू उद्योग, मध्यम उद्योग आदि के माध्यम से औद्योगिक करण कर विकास को गति प्रदान कर सकते है। निर्यात प्रोत्साहन, एकलमेज व्यवस्था, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, हस्तशिल्प विकास योजना, एक जनपद एक उत्पाद, हेल्प डेस्क योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि की विशेष जानकारी दी गई।इस मौके पर अन्य उद्यम समागम एवं ओ0 डी0 ओ0 पी0 प्रदर्शनी में अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा ओ0 डी0 ओ0 पी0 प्रोगाम से डवटेल योजना, खाद्यी ग्राम्य उद्योग की योजना सहित अन्य की भी जानकारी दी गई। कयर बोर्ड के प्रभारी प्रबन्धक हरवंश सिंह, फिरोजगांधी पॉलीटेक्निक के आर0पी0 शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम आदि सहित बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगों के प्रभारी व कारीगर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह द्वारा किया गया। एमएसएमई स्कीम, समाधान पोर्टल कोशल विकास, ओडीओपी स्कीम और ईको सिस्टम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 20 सितम्बर को ई-मार्केटिग/जेम राष्ट्रीय एससी/एसटी हब प्रोमोशनल प्रोगराम आदि की जानकारी दी जायेगी।प्रदर्शनी में ओ0 डी0 ओ0 पी0 उत्पाद व अन्य उत्पादों से सम्बन्धित हस्तशिल्पियों/कारीगरों द्वारा भी स्टाल भी लगाये गये। जनपद के स्थानीय कारगारों व हस्तशिल्पियों को मंच प्रदान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में तकनीकी सत्र भी आयोजित किये गये। विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ उद्यम स्थापना, उद्यम विकास एवं वित्तीय तथा तकनीकी जानकारियों को उपस्थित उद्यमियों व जन सामान्य के समक्ष प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा किया गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र