Translate

Wednesday, September 18, 2019

समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण /एसडीएम, बीएलओ मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में रूचि लेकर कार्यो में लाये प्रगति : नेहा शर्मा


रायबरेली ।। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की स्थिति में सभी एसडीएम/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने कार्यो में प्रगति लाकर जनपद की स्थिति को बेहतर बनाये। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि डैशबोर्ड पर परिलक्षित प्रगति रिपोर्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं है तथा प्रगति में कोई विशेष सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है। प्रगति रिपोर्ट फैसिलिटेशन सेन्टर कॉल से प्राप्त रिपोर्ट में यह तथ्य प्रकाश में आये है कि बीएलओं द्वारा घर-घर सत्यापन की कार्यवाही संतोष जन नही की जा रही है। उन्होंने सभी एसडीएम व बीएलओं को चेताया कि वह मतदाता सत्यापन कार्य प्रगति जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप लाये। बूथ लेबिल अधिकारी भ्रमण कार्यवाही भी आयोग के निर्देशों के अनुरूप रूची लेकर कार्य करें। तथा जिनका कार्य संतोष जनक नही है उनको स्पष्टीकरण दिया गया है कि अपने कार्यो में प्रगति लाये। यह निर्देश सभी एसडीएम को अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 डा0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा दिये गये है। कलेक्ट्रेट के बचत भवन में सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीएलओ आदि की बैठक में भी डीएम, एडीएम वि0रा0 ने भी कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ हुई फरार


लखीमपुर-खीरी।।कस्ता चौराहे से दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ हुई फरार ज्ञात हो कि थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी शेष कुमार अपनी पत्नी को ससुराल से विदा करा कर अपने घर ले जा रहा था पति का आरोप है कि कस्ता बस अड्डे से दो बच्चों को छोड़कर उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई भुक्तभोगी पति अपने बच्चों को लेकर कस्ता पुलिस पिकेट पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहा है पति शेष कुमार का आरोप है कि मेरी पत्नी के रिश्ते में बहनोई छोटक्के कालीचरण निवासी पाली हरदोई ने मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं पति का आरोप यह है की ये दोनों औरतों को बेचने का भी कार्य करते हैं मितौली पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दे दी गई है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ओम शांति कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वकर्मा प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई।नगर के छोटे बड़े सभी कारखानों, लोहे और मशीनरी से जुड़े प्रतिष्ठानों में सुबह से ही उत्सवी माहौल था। अपनी शक्ति-सामर्थ्य और कारोबार के हिसाब से साज-सज्जा भी की गई।  कहीं पूरे प्रतिष्ठान को भव्यतापूर्वक सजाया गया तो कहीं कागज की झंडियां लहराती दिखीं।भगवान विश्वकर्मा की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं की विधानपूर्वक पूजा अर्चना की गई। पूजन का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। पूजन का मुहूर्त विगत वर्षों की अपेक्षा काफी कम समय के लिए होने से पुरोहितों को थोड़ी दिक्कत हुई। दुनिया के पहले इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर जगह-जगह प्रसाद वितरण भी किया गया। ग्राम बौधी में विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर के नेतृत्व में विश्वकर्मा सभा एवं भंडारे की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप मेहरोत्रा कन्हैया विशिष्ट अतिथि प्रधान पति प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।नगर के रामलीला मैदान में राम भजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में पूजन अर्चन सहित विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई।आईटीआई दिलावरपुर विद्यालय में विश्वकर्मा भंडारे में विशेष ध्यान रखते हुए प्लास्टिक का प्रयोग भंडारे में बिल्कुल नहीं किया गया।रामलीला ग्राउंड में ओम शांति समिति की तरफ से विश्वकर्मा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सभी समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरारती तत्व से अजीज आए दुकानदार ने मुकदमा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । थाना चौबेपुर कस्बे का मामला चूनी चोकर की दुकान के गेट पर डाला गंदगी और खून व मांस के टुकड़े लगभग 1 महीने से चल रहा है यही ड्रामा , जब भी पीड़ित सुबह खोलता है अपनी दुकान तो दुकान के सामने कुछ ना कुछ पढ़ा जरूर मिलता है इन हरकतों से आजिज आ चुका पीड़ित दुकानदार थाना चौबेपुर में बिकी शिकायत लेकिन अमल कोई नही हुआ।

कोतवाली सदर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ब्लाइंड लूट की घटना का किया खुलासा लूट के रूपये व अवैध शस्त्र सहित शातिर लुटेरा गिरफ्तार

पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रु० का पुरस्कार घोषित

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत अंग्रेजी शराब (लिकर) के गोदाम के कर्मचारी से 02 नकाबपोश लुटेरों द्वारा तमंचे से फायर कर 7,75,000 रु० लूटने की घटना जिसके संबंध में थाना कोतवाली सदर पर धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा गंभीरता से लेते हुए शीघ्र अनावरण हेतु विभन्न टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में थाना कोतवाली सदर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 16 सितम्बर19 की रात्रि घटना के 01 शातिर अभियुक्त वीरेन्द्र वर्मा उर्फ पहुना पुत्र स्व0 रामेश्वर दयाल नि0 ग्राम बुड़हा थाना नीमगांव जनपद खीरी हाल पता सैंधरी रोड स्कूल के ऊपर थाना कोतवाली सदर, खीरी।को उल्ल नदी तिराहा महेवागंज रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 2,05,000 रु0 व एक अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी साथियों सग गिरफ्तार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज कानपुर के शास्त्रीय नगर के सेन्ट्रल पार्क पहुचे मुख्यमंत्री योगी जी को बिजली की बढाई गयी दरो अलावा वाहन चेकिग के नाम पर जनता के हो रहे उत्पीडन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया पुलिस नजर बन्दी के बावजूद प्रदर्शन कारियों को कार्यक्रम स्थल से पाँच सौ मीटर पहले सुरक्षा मे लगी पुलिस फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया इनमे विधायक अमिताभ बाजपेयी आदि ने योगी सरकार अलावा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मुख्य मंत्री योगी जी ने दिया पाँच सौ करोड की विकास योजना को पंख


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज शहर के शास्त्री नगर के सेन्टर पार्क मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने जनता के हितार्थ पाँच सौ करोड की भावी विकास योजनाओं को हरी झण्डी दिखादी। उन्होने कहा जबसे केन्द्र की सरकार मे प्रधानमंत्री मोदी जी विराजें है देश और देश वासियो के हित मे फिर वह  उज्वला ,पी एमआवास, आयुष्मान भारत योजना जिसके लागू होने पर देश मे रह रहे हर वर्ग को समुचित लाभ मिल रहा है।योजनाओं के लाभ की बात है तो किसानो को जवान को महिलाओ को बिना किसी भेदभाव के लोगो को लाभ पहुंचाया है। हाल ही मे कश्मीर के एवं आतंकवाद के ज्वलन्त मसले को समाप्त करते हुए धारा 370 एव 35ए को समाप्त कर जम्बू कश्मीर के लोगो को देश के सविधान की मूलाधार से जोडने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा विकास को लेकर हमे बेहद खुशी है। क्यो कि किया जाने वाला विकास जन मानस के हित साध्य होगा। 500 करोड मे 50 परियोजनाओं को गति देना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा उन्होने कहा देश की आजादी के बाद मोदी जी ने परियोजना एवं देश को विकास के लिए गति दी है आज देश की देश की 130 करोड जनता मोदी जी के साथ है । उन्होंने कहा देश मे रह रहे घुसपैठिया को एन सी आर के तहत देश के बाहर का रास्ता  दिखाने के अपने ग्रहमंत्री अमित शाह धन्यवाद के पात्र है। विदेश कुटनीत के तहत पाकिस्तान को हासिये पर ला खडा किया। योगी जी ने कहा कि ये तो मोदी जी है जिन्होने ट्रिपल तलाक जैसा मुस्लिम महिलाओ के उपर जुल्म सा था उस समाप्त कर बहुत बडा काम किया है। नमामि गंगे के माध्यम से गंगा को अविरल बहने एवं देश मे सफाई को सेवा भाव सामिल किया गया उन्होने कहा निकट भविष्य मे प्लास्टिक खिलाफ योजना चलानी होगी अब निकट भविष्य मे मेट्रो सिटी बनने जा रही है। परियोजना के तहत इन्फ्रास्ट्रेक्चर पर ध्यान दिया जाएगा 2022 तक भारत को श्रेष्ठ भारत बनाए जाने की परिकल्पना को साकार करने मे मोदी जी प्रयास कर रहे है।

गौशाला ना होने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन


कन्नौज।। विकासखंड हसेरन की ग्राम जोगनी पुरवा में गौशाला ना होने पर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर अन्ना जानवरों को विद्यालय परिसर मैं बंद कर अपना प्रदर्शन जारी रखा ग्रामीणों का कहना है अन्ना जानवर दिन प्रतिदिन हमारी फसलों को नष्ट करते हैं अन्ना जानवरों में कई जानवर ऐसे भी हैं जो मारते भी हैं  जानवरों के मारने से कई लोग चोटिल भी हुए इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से की गई व अधिकारियों से भी कहा गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ग्रामीणों ने कहना है अन्ना जानवर फसलों के साथ-साथ  सड़कों पर भी घूमते रहते हैं जिससे बच्चों को विद्यालय आने जाने में भी दिक्कत होती है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिर्गी आने से युवक नाली में गिरा हुई मौत


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिन्दापुर निवासी युबक साइकिल पर सवार होकर खेतों की देखभाल करने जा रहा था तभी नाली के पास मिर्गी आने से युबक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के ग्राम जिन्दापुर सकरावा निवासी अखिलेश यादव पुत्र जगदीश यादव उम्र 40 वर्ष बुधवार को दिन में साइकिल से पलहार की तरफ खेतों पर जा रहे थे तभी रास्ते में मिर्गी आने से साइकिल सहित नाले में गिर गया और मौत हो गई राहगीरों ने जब परिजनों को सूचना दी तो भागते हुए पहुंचे और देखा तो अखिलेश की मौत हो चुकी थी यह सब देखकर परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुँची सकरावा चौकी पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है म्रतक की पत्नी मनीषा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है अखिलेश अपने बाप की अकेली सन्तान थी पिता के गुजर जाने के बाद परिवार का पूरा भार अखिलेश के ऊपर आ गया था म्रतक के तीन बेटी व दो बेटा है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बोर्ड मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले


सौरिख,कन्नौज।।  नगर पंचायत में हुई बोर्ड की मीटिंग नगर पंचायत अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें अहम फैसले लिए गए। मीटिंग में नगर पंचायत के समस्त सभासद मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर में ,सौरिख कंपलेक्स के अंतर्गत मार्केट का निर्माण, नगर पंचायत सौरिख तिराहे चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, तथा ,रामलीला रंगमंच का निर्माण कार्य, आदि अहम मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया। तथा नगर पंचायत अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि ओमी चतुर्वेदी के द्वारा समस्त सभासदों को नगर पंचायत सौरीख में जल संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाई गई। तथा तथा बोर्ड की मीटिंग में सभी वार्डों में पानी को बचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। तथा खुली हुई टोटीयों को बंद कराया जाएगा। इस मौके पर समस्त सभासद ,राहुल गुप्ता, पंकज राजपूत, नवाजिश अली, इकबाल अली, ताहिर काजी, मोहनलाल कठेरिया,अश्वनी गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनिल यादव, वरिष्ठ लिपिक ,विजय कुमार सैनी, आशीष वर्मा, सहित कई लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र