Translate

Wednesday, September 18, 2019

महर्षि बालिका स्कूल में टीम द्वारा 55 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण


सौरिख,कन्नौज।। महर्षि बालिका स्कूल में टीम राष्ट्रीय बाल स्वस्थ केंद्र सौरिख के द्वारा 55 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 105 बच्चे पंजीकृत हैं 55 बच्चों की लंबाई भजन नाक कान गला तथा त्वचा संबंधित रोगों की जानकारी ली गई और बाद में दवाइयां भी दी गई जिस में उपस्थित स्टाफ फार्मासिस्ट सुखबीर सिंह तथा एनपीएल सुनील भारती उपस्थित रहे जिन्होंने इलाज के साथ-साथ संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी तथा मौसम संबंधित बीमारियों की भी जानकारियां दी और उन बीमारियों को कैसे दूर किया जाए उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दें।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क के विवाद को लेकर प्रधान पति के साथ हुई मारपीट जांच में पहुंचे लेखपाल के साथ भी की गई अभद्रता


सौरिख,कन्नौज।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर काशी दिन मैं सड़क बन रही जिसमें प्रधान पति के साथ दबंग लोगों ने मारपीट कर दी जिसमें आज सुबह इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें गांव निवासी रामअवतार पुत्र मुन्नू सिंह और आकाश पुत्र राजू ने इंटरलॉकिंग सीसी सड़क का काम रुकवा दिया उधर प्रधान पति ओमप्रकाश ने काम चालू करने के लिए कहा तो उसी बात को लेकर गाली-गलौज व प्रधान पति के साथ मारपीट कर दी प्रधान पति ओमप्रकाश ने बताया 6 महीने से यह दबंग लोग सड़क का निर्माण नहीं होने दे रहे थे  आज जब सड़क का निर्माण करवा रहे थे सड़क का निर्माण का रुकवाया और मना करने पर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी  उधर सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल के साथ भी दबंग लोगों ने अभद्रता की बाद में प्रधान कंचन लता के पति ओम प्रकाश और क्षेत्रीय लेखपाल रूबी सिंह के द्वारा थाने में तहरीर दी गई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्यारह हजार की लाइन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत


फ़िरोज़ाबाद।। सिरसागंज तहसील के ग्राम नगला नरेनी में एक श्रमिक की ग्यारह हजार की लाइन की चपेट में आकर हुयी मौत।गाँव में एक निर्माणाधीन मकान मे आया था ठेकेदार के साथ मजदूरी करने।परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल।बताते चले मामला जिला फिरोजाबाद  के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम नगला नरैनी का है जहां पर हाकिम सिंह पुत्र निरंजन सिंह के बन रहे मकान मैं सिरसागंज के ग्राम दरगापुर आमोर से ठेकेदार के साथ मजदूरी करने आये एक 15 वर्षीय युवक लोकेश पुत्र बीरेन्द्र सिंह की निर्माणाधीन मकान के सामने से गुजर रही ग्यारह हजार की लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि फोन करने   के बाद भी लगभग पन्द्रह मिनट बाद सप्लाई बंद की गई। सूचना पर पहुंचे थाना  सिरसागंज  एसएचओ सुनील कुमार तौमर एंव पुलिस फोर्स तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मृतक के परिजनों को बिजली विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन देकर समझाया तव पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की खुली दबंगई,टूंडला के सुभाष चौराहे पर एक सिपाही ने मैजिक चालक दिगंबर सिंह को जमकर बेल्ट से पीटा


फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश में पुलिस की गुंडई एक बार फिर सामने आई है।टूण्डला के सुभाष चौराहे पर एक सिपाही ने मैजिक चालक दिगंबर सिंह को जमकर बैल्ट से पीटा।जिसमें चालक गंभीर घायल हो गया।इस घटना को देख वहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस को देख सिपाही भाग खड़ा हुआ।और लोगों ने उसे पकड़ कर टूण्डला पुलिस को सौंप दिया।पुलिस आरोपी सिपाही को थाने ले आई।और घायल चालक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।बताया जा रहा है,कि हेड कांस्टेबल शब्बीर खां फ़िरोज़ाबाद पुलिस लाइन में तैनात है।और वह आगरा जाने के लिए टूण्डला के सुभाष पर पहुँचा।और मैजिक चालक से किराए को लेकर गाली गलौज करते हुए उसे जमकर पीटा।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टीवी रोगी को लिया थानाध्यक्ष ने गोद


सौरिख, कन्नौज।। सरकार द्वारा प्रदेश को टीवी मुक्त करने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है।उसी के चलते थानाध्यक्ष ने टीवी रोग से पीड़ित मरीज को गोद लिया। सौरिख कस्बे के लोहियानगर की रहने वाली कुमारी इन्दू पुत्री अवनीश यादव की बेटी सिटी चिल्ड्रन एकेडमी में  कक्षा 11 की छात्रा है।उसे 3माह पूर्व बीमारी की जानकारी हुई है।तो उसने सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  आर इन टी सी पी सचिन चतुर्वेदी से मिलकर इलाज शुरू करवाया जो और बताया कि यह बीमारी 6 माह में बिल्कुल सही हो जाएगी

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति से कुछ अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ की, नाराज भीड़ ने उग्र रूप धारण किया, मौके पर पहुंची पुलिस


एत्मादपुर,आगरा।।थाना बरहन के कस्बा अहारन में बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति से की कुछ अराजक तत्वों ने छेड़छाड़। वहीं इसकी भनक जब कस्बा के लोगों को लगी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया तथा पंचायत के प्रधान व बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष आनंद जी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही अहारन चौकी इंचार्ज अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं जब इस खबर की सूचना देहात एसपी को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है । कि कुछ लोग इस पार्क में चिलम भी पिया करते थे लोगों के मना करने पर कुछ उपद्रवियों ने मूर्ति से छेड़छाड़ कर दी वही एसपी साहब के कहने पर मूर्ति को दोबारा से सही करा कर दोबारा से पेंट करा दिया लोगो को समझा कर शांत कर दिया और आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने मूर्ति से छेड़छाड़ किए उन्हें कड़े से कड़ा दंड दिया जाएगा।

आगरा तहसील एत्मादपुर संवाददाता अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल व मातृशक्ति द्वारा प्रख्यात समाज सेवी पदम सिंह सिकरवार जी के मंदिर पर महाआरती व सत्संग का आयोजन किया गया


आगरा।। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल व मातृशक्ति द्वारा जिला रामबाग ट्रांस यमुना कॉलोनी प्रख्यात समाज सेवी पदम सिंह सिकरवार जी के मंदिर पर महाआरती व सत्संग का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अथिति विमला शुक्ला जी क्षेत्रीय महिला प्रमुख-मात्र शक्ति, प्रमुख रूप से प्रान्त संयोजिका मातृशक्ति रीना जी रहीं। इसमें उपस्थित रहे सुभाष जी जिला मंत्री विहिप,श्याम किशोर जी,हरवीर सिंह जी जिलसे उपाध्यक्ष विहिप,नागेन्द्र जी समरसता प्रमुख,उमेश जी सह सत्संग प्रमुख विहिप,नमित जी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख,अनुज जी जिला संयोजक बजरंगदल, अनिल शर्मा सह संयोजक ,नगर संयोजिक सीखा उपाध्याय मातृत्व शक्ति,नगर अध्यक्ष, गौरव जी,मनोहर जी,रवि जी,सोनू जी,राजीव जी,दीपक,मन्नू, शिवम,भानु, नीटू, सचिन,गौरव,व सैकड़ों विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता व हिन्दूवादी लोग उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम में महाआरती के बाद भारत माता की आरती की गयी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी को मायके छोड घर लौट रहे व्यक्ति को रोडवेज बस ने कुचला मौत

     
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। कहते है आदमी मौत किस रूपमे आ जाए कुछ कहा नही जा सकता ऐसी कुछ दर्दनाक हादसा रावपुर गाँव  निवासी दिनेश कुशवाहा अपनी पत्नी को उसके मायके नरवल छोड बाइक से वापस घर जा रहा था फजलगंज निकट किदव ईनगर की बस का पहिया दिनेश के सिर पर तब कुचल गया जब वह अपनी बाइक सडक किनारे खडा कर रहा था हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया यह वाकिया सुबह लगभग नौ बजे का है।बस नं(यू पी 77ए एन 2509) की रफ्तार काफी तेज थी फजलगंज पुलिस बस का पीछा किया और विजय नगर चौराहा पर दबोच लिया। बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम भेज शव परिवार को सौप दिया शव देख घर मे कोहरा मच गया पत्नी माता पिता हो गये बदहवास तो मृतक की पुत्री और पुत्र का रो रो कर बुरा हाल।

सिंचाई बंधु की बैठक कड़क के सभागार में संपन्न हुई


शाहजहाँपुर।। मा0 उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु श्री अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत अवैध कटिंगे निरन्तर चलने, चैढ़ेरा माइनर की सिल्ट सफाई न होने एवं राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड की नहरें रोस्टर के अनुसार न चलने की षिकायत की गयी। श्री हृदयेष कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि मा0 विधायक पुवायाॅ द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत हरदोई शाखा पर ग्राम मकसूदापुर के पुल के दोनों तरफ गहरे गड्ढे होने की शिकायत पुनः दोहराई गई जिनको शीघ्र सही कराने की माँग की गई, तथा हरदोई शाखा पर ग्राम ऊँचा गाँव कनपारा के पास नहर का अर्धनिर्माणाधीन पुल शीघ्र बनवाने की माँग की गई। श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर द्वारा ग्राम झरसा के नलकूप को सही कराने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराने की माँग की गई एवं अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तिलहर के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण समस्याओं के समाधान न होने की दशा में मा0 उपाध्यक्ष द्वारा उनके स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश, श्री हृदयेष कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि, मा0 विधायक पुवायाॅ श्री फकीरेलाल वर्मा प्रतिनिधि, श्री संजय मिश्रा मा0 शिक्षक विधायक, श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर, श्री सुमित सिंह भदौरिया प्रतिनिधि, मा0 विधायक ददरौल, श्री विजय प्रेमी प्रतिनिधि, ब्लाॅक प्रमुख भावलखेड़ा, कृषकगण एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अभियन्ताषारदा नहर खण्ड श्री आर0के0वर्मा, जिला कृषि अधिकारी, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जलालाबाद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांधी भवन प्रेक्षागृह का 2 अक्टूबर तक सौंदर्यीकरण हो जाए : जिलाधिकारी



शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने गाँधी भवन प्रेक्षागृह का किया आकस्मिक निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गाँधी भवन प्रेक्षागृह में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य में गति लायी जाए। प्रत्येक दशा में सौन्दर्यीकरण का कार्य 02 अक्टूबर से पहले हो जाने चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गाँधी भवन के हाॅल में सीलिंग टूटी हुई पायी तथा हाॅल में बारिश मौसम में हाॅल के अन्दर बूँदा-बाँदी आने पर आशंका जताई। उक्त को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में गाँधी भवन प्रेक्षागृह सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य जिस सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया है, उसी कार्यदायी संस्था द्वारा हाॅल के अन्दर मरम्मत का कार्य करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर परियोजना निदेशक डूडा श्री अतुल कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र