फिरोजाबाद।। नगर में जगह जगह धार्मिक उत्सवों की तैयारियां जोरों से चल रही है हिन्दू मुस्लिम पर्वों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ साथ सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता भी नगर की जनता से अमन चैन बनाये रखने और अफवाहों को न फैलाने की अपील कर रहे हैं। त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने बृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारियों व थाना प्रभारी दक्षिण के साथ मुस्ताक बिल्डिंग, कोटला मौहल्ला, नई बस्ती एवं कर्बला क्षेत्र का भ्रमण किया। जिला मोहर्रम कमैटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद को बताया कि मोहर्रम के अवसर पर थाना दक्षिण के क्षेत्र करबला में रामगढ़, कश्मीरी गेट, चिश्ती नगर, सैेलई सहित विभिन्न क्षेत्रों से विशाल जुलूस के रूप में करबला पहुंचते हैं जहां अलम व ताजिये सुपुर्दे खाक किये जाते हैं। विधुत विभाग के अधिकारियों को जर्जर व लटके तारों को मोहर्रम से पूर्व सही करने एवं SP सिटी प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस की की चाक चौबंद व्यवस्था करने दिशा निर्देश दिये और स्थानीय दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इस अवसर पर फिरोजाबाद के नगर आयुक्त विजय कुमार, अपर जिला सूचनाधिकारी दयाशंकर, थाना दक्षिण प्रभारी, जिला मोहर्रम कमैटी के अध्यक्ष इकबाल हुसैन वारसी सहित सुहेल अब्बास, अजहर सिद्दीकी, सलमान वारसी, जीशान हुसैन, साबिर क़ुरैशी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।हम सामाजिक कार्यकर्ता समस्त नगरवासियों से अपील करते हैं कि वह न तो स्वयं अफवाह फैलायें और न ही फैलाने दें। नगर में अमन चैन कायम रखें। यदि आवश्यता हो तो नजदीकी थाना प्रभारी या डॉयल 100 को तुरंत सूचना दें।।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र