Translate

Monday, September 9, 2019

बच्चों ने जल बचाओ -जीवन बचाओ, वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया


फिरोजाबाद।। जनआधार कल्याण समिति के छटवें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि IPS नेहा जैन CDO फिरोजाबाद के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किये गए पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को मयूरी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने जल बचाओ -जीवन बचाओ, वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया और ग्रीन ओथ मंडे को पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल सहित विजय कुमार वर्मा, राजकुमार शर्मा, गौरव वर्मा, श्याम कृष्ण चतुर्वेदी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 8, 2019

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आगरा में किया गया आयोजन



फिरोजाबाद।। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आगरा स्थित राही टूरिस्ट बंगला में आयोजन किया गया जिसमें 38 जनपदों के जिला एवं कार्यक्रम समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यशाला में जनपद फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्विनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम समन्वयक रत्नेश कुलश्रेष्ठ ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वी.के.त्यागी ने स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक और नवाचार में पांच उपविषयों के अंतर्गत सभी प्रकरण पर विस्तृत जानकारी दी। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जनपद के समस्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी दो वर्गों जूनियर वर्ग (10 से 14 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) बनाकर इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में 02 बच्चों के समूह बनाकर अपने प्रधानाचार्य एवं मार्गदर्शक शिक्षकों से समस्या चुनकर परियोजना पर कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं।कार्यशाला में क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी गाज़ियाबाद डॉ सुरेश चंद्र शर्मा, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ देवेंद्र शाह, राज्य कार्यक्रम संयोजक डॉ विवेक सुदर्शन आदि समन्यवक उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 6, 2019

मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर देखीं व्यवस्थायें


फिरोजाबाद।। नगर में जगह जगह धार्मिक उत्सवों की तैयारियां जोरों से चल रही है हिन्दू मुस्लिम पर्वों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ साथ सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता भी नगर की जनता से अमन चैन बनाये रखने और अफवाहों को न फैलाने की अपील कर रहे हैं। त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने बृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारियों व थाना प्रभारी दक्षिण के साथ मुस्ताक बिल्डिंग, कोटला मौहल्ला, नई बस्ती एवं कर्बला क्षेत्र का भ्रमण किया। जिला मोहर्रम कमैटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद को बताया कि मोहर्रम के अवसर पर थाना दक्षिण के क्षेत्र करबला में रामगढ़, कश्मीरी गेट, चिश्ती नगर, सैेलई सहित विभिन्न क्षेत्रों से विशाल जुलूस के रूप में करबला पहुंचते हैं जहां अलम व ताजिये सुपुर्दे खाक किये जाते हैं। विधुत विभाग के अधिकारियों को जर्जर व लटके तारों को मोहर्रम से पूर्व सही करने एवं  SP सिटी प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस की की चाक चौबंद व्यवस्था करने दिशा निर्देश दिये और स्थानीय दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इस अवसर पर फिरोजाबाद के नगर आयुक्त विजय कुमार, अपर जिला सूचनाधिकारी दयाशंकर, थाना दक्षिण प्रभारी, जिला मोहर्रम कमैटी के अध्यक्ष इकबाल हुसैन वारसी सहित सुहेल अब्बास, अजहर सिद्दीकी, सलमान वारसी, जीशान हुसैन, साबिर क़ुरैशी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।हम सामाजिक कार्यकर्ता समस्त नगरवासियों से अपील करते हैं कि वह न तो स्वयं अफवाह फैलायें और न ही फैलाने दें। नगर में अमन चैन कायम रखें। यदि आवश्यता हो तो नजदीकी थाना प्रभारी या डॉयल 100 को तुरंत सूचना दें।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 5, 2019

लफौजी की विधवा मां की जमीन पर उपजिलाधिकारी लालगंज के सामने सारे आदेश बेकार,मां आज भी परेशान


रायबरेली।। भारतीय सेना में तैनात फौजी की मां की जमीन का मामला सुलझ ने का नाम नहीं ले रहा । कोर्ट ने आदेश दिया कि जमीन में फौजी के परिवार का कब्जा बरकरार रहेगा । उसमे कोई हस्तक्षेप नही करेगा। लेकिन उपजिलाधिकारी लालगंज जीत लाल सैनी  ने उसके आदेश को दरकिनार करके उस जमीन की नाप तक करा डाली। जिसे कानून के जानकार सीधे न्यायालय के आदेश की उपजिलाधिकारी द्वारा की गई अवहेलना मान रहे है और इसकी शिकायत भी उच्च न्यायालय में करने की बात कही है। सर्वती के परिजनों का कहना है कि मात्र ग्राम प्रधान और तहसील के राजस्व विभाग की मनमानी के चलते वो अपनी खुद की जमीन पर खेती नही कर पा रहे है ।जबकि सरवती देवी में जिले में मा०न्यायालय से लेकर डीएम, मुख्यमंत्री तक फरियाद लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं मिला आखिर में एयरफोर्स के अधिकारियों ने जब पत्र लिखा तब कहीं जाकर कुछ राहत की उम्मीद जगी है। वरना लालगंज उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने तो कोर्ट के आदेश के उल्टा ही कर डाला । न्यायालय से जमीन यथा स्थित  बनाए रखने का आदेश था और जीत लाल सैनी ने जमीन की नपाई करा डाली।इस मामले में ये खास बात है कि अधिकारी ना तो कोर्ट का आदेश और ना ही डिफेंस से आई हुई अधिकारियों की चिट्ठी को मांन रहे । ऐसे में देश की सेवा के लिए सेना में गए जवान के परिवार की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा को कौन सुनिश्चित करेगा यह एक बड़ा सवाल है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेरणा एप्स के चलते रायबरेली के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन



रायबरेली।।सरकार ने शिक्षकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रेरणा ऐप लॉन्च किया है एप में कई जानकारियों देनी है । माध्यमिक शिक्षक संघ रायबरेली से जुड़े शिक्षकों ने  एप का विरोध किया है क्योंकि उसमें एक कॉलम ऐसा है जिसमें शिक्षक जब विद्यालय के अंदर प्रवेश करेंगे तो अपनी फोटो खींचकर ऐप में डालेंगे । शिक्षकों का कहना है कि यह उनके मौलिक अधिकार का हनन है। एप में संशोधन की मांग को लेकर आज शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरो दरगाह शरीफ में उमड़े जायरीन लंगर खाने का किया गया आयोजन


खीरों रायबरेली। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के दरगाह में लंगर खाने का आयोजन किया गया।लंगर खाने का आयोजन दरगार कमेटी की तरफ से लंगर खाने का आयोजन किया गया। इसे सफल बनाने में दरगाह प्रबंधक कमेटी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।पुराना खीरों इलाके में स्थित दरगाह शरीफ हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के दरगाह पर लंगर खाने का आयोजन किया गया। इस दौरान कमेटी की ओर से लंगर भी लगाया गया। दरगाह अध्यक्ष शिबू खान जरूरतमंदों की सहायता कर के ही हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं। सूफी संत हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की ये दरगाह करीब सैकड़ो साल पुरानी है।इस दरगाह में मांगी गई मुराद कभी खाली नही जाती यही वजह है।कि इस संत की दरगाह पर खासों आम सभी मजहब के लोग बेखौफ बेफिक्र अपनी मन्नते लिए चले आते हैं।और उन अकीदतमंदों की दुआ कुबूल होती है। इस दौरान शिबू खान सदर,सुल्तान खा,मोबिन खा,कुन्नू,कलाम बाबा,मुन्ना नेता,मुसर्रत अली,बिरजिश अली,नाजिम अली ,सलमान चिश्ती,घुरू शाह आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्ची से संबंधित किसी के पास कोई भी जानकारी हो वो व्यक्ति ख़बर में दिए नम्बरो पर सूचित करें


फिरोजाबाद।।सोशल मीडिया सैल द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि एक बच्ची लावारिस अवस्था में घूमते हुए शहीद चौक के पास मिली है जो कि अपना नाम - पता ठीक से नहीं बता पा रही है यदि इस बच्ची से संबंधित किसी के पास कोई भी जानकारी हो अथवा कोई इसे पहचानता हो तो वह थाना रसूलपुर के CUG नम्बर - 9454403375, सोशल मीडिया सैल के CUG नम्बर - 7839859141 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सम्पर्क करें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 2, 2019

मेडीकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल में सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने सुबह किया औचक निरीक्षण

बीते पिछले दिन लापरवाही करने वाली नर्स को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित

सीएमओ बोले बाकी जांच चल रही है जांच में जो दोषी होगा उस पर होगी कार्यवाही

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में बीते दिन सोशल मीडिया पर चली खबर के बाद सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने आज सुबह मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने वहाँ की व्यवस्थाएं देखीं तो एसएनसीयू का भी निरीक्षण कर वहां की हकीकत जानीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया बीते दिन जो नवजात बच्चे का मामला संज्ञान में आया उसमें नर्स की गलती सामने आई है। इसलिए उन्होंने नर्स दीप्ती निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बाकी और कमेटी गठित कर जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। उनके निरीक्षण से सौ शैय्या अस्पताल स्टाफ में खलबली सी मच गई। बता दें बीते दिन एक नर्स की लापरवाही से इसी अस्पताल में एक नवजात की हालत बिगड़ी और उसकी देर रात मौत हो गई। फिलहाल सौ शैय्या अस्पताल में कुछ ऐसे ही लापरवाहियों का आलम है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोदी मिशन अगेन में 25 महिला एवं पुरुषों की सदस्यता ग्रहण कराई गई


फिरोजाबाद।। जनपद के  थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड न्यू ओझा नगर में आज मिशन मोदी अगेन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया था जिसमें मोदी मिशन अगेन में महिला एवं पुरुषों की सदस्यता ग्रहण कराई गई जिसमें 25 महिला एवं पुरुषों ने सदस्यता ग्रहण की मोदी मिशन अगेन के जिला अध्यक्ष दीपक चौहान ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास विकास योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपए देने घोषणा की है एवं बेरोजगारों को रोजगार देने की व महिला साहित्य पुरुषों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया जिसमें जिलाध्यक्ष दीपक चौहान कृष्ण मोहन चक्रवर्ती प्रमोद गर्ग श्याम कुमार शिवदत्त चौहान खुशबू शर्मा सर्वेश देवी शर्मा पिंकी शर्मा मलखान सिंह संतोष कुमार राम प्रकाश जी संचालन कर रहे कृष्ण मोहन चक्रवर्ती रात शर्मा सत्यप्रकाश अंजलि राठौर दुर्गेश कश्यप पूजा राठौर रवि राठौर इंद्र देवी मीरा देवी शिव रतन सिंह चौहान आदि लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्र का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सदर, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम पहुंची

11वीं का था छात्र-मिला एक लिखा हुआ नोट भी-की जा रही मामले की जांच

फिरोजाबाद।। थाना मटसैना क्षेत्र वजीरपुर जेहलपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जो कि आवासीय है में 11वीं के एक छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके से एक लिखा हुआ नोट भी बरामद हुआ है। आज सुबह मौके पर एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम भी पहुंच गयी साथ ही चौकी प्रभारी सिविल लाइन सर्वेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे वही शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।बताते चलें कि जनपद हाथरस के सादाबाद क्षेत्र नगला ध्यान निवासी 16 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र तेजवीर सिंह फिरोजाबाद के थाना मटसैना क्षेत्र वजीरपुर जेहलपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में 11वीं का छात्र था और यहीं रहकर पठन पाठन कर रहा था। वह अपनी कक्षा का माॅनीटर भी था। आज तड़के उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। रूम पार्टनर दयानंद की आंख खुली तो पता चला फिर सबको जानकारी दी गयी। जानकारी मिलते ही मौके पर मौके पर एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम भी पहुंच गई। छात्र के पास से एक लिखा नोट मिलना भी बताया जा रहा है। जिसमें किसी भगवतशरण मित्र का जिक्र है। फिलहाल मामले की जांच करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाने के साथ ही उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। दयानंद ने बताया बिजली न होने की वजह से काफी देर तक जागते हुये देर रात सोए थे। सीओ सदर बल्देव सिंह खनेडा ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र