बीते पिछले दिन लापरवाही करने वाली नर्स को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित
सीएमओ बोले बाकी जांच चल रही है जांच में जो दोषी होगा उस पर होगी कार्यवाही
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में बीते दिन सोशल मीडिया पर चली खबर के बाद सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने आज सुबह मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने वहाँ की व्यवस्थाएं देखीं तो एसएनसीयू का भी निरीक्षण कर वहां की हकीकत जानीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया बीते दिन जो नवजात बच्चे का मामला संज्ञान में आया उसमें नर्स की गलती सामने आई है। इसलिए उन्होंने नर्स दीप्ती निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बाकी और कमेटी गठित कर जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। उनके निरीक्षण से सौ शैय्या अस्पताल स्टाफ में खलबली सी मच गई। बता दें बीते दिन एक नर्स की लापरवाही से इसी अस्पताल में एक नवजात की हालत बिगड़ी और उसकी देर रात मौत हो गई। फिलहाल सौ शैय्या अस्पताल में कुछ ऐसे ही लापरवाहियों का आलम है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र