Translate

Saturday, August 31, 2019

ना नक्शा ना मानक टेढ़ा मेढ़ा बन रहा नाला


डलमऊ, रायबरेली।। मुख्यमंत्री अपनी सरकार को साफ-सुथरी स्थापित करने के लिए भले ही कड़ी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ सरकार के अधीनस्थ सरकार की छवि को उतनी ही तेजी से धूल ध्रसित कर रहे हैं डलमऊ तहसील क्षेत्र के कुटिया चौराहा भरसना पर लगभग 1 सप्ताह से नाले का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों द्वारा जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उक्त ग्राम सभा में लाखों रुपए की लागत से लगभग 500 मीटर की दूरी पर नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ठेकेदारों द्वारा नाले का निर्माण टेढ़ा मेधा कराया जा रहा है स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारियों से भी की है स्थानीय निवासी राजेंद्र सोनकर विजय सैनी बिरेंद्र विनोद ने बताया कि नाले का निर्माण सामग्री में पीली ईट एवं 1२ ,1 का मसाला प्रयोग किया जा रहा है इसके बावजूद भी ठेकेदारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है विभागीय सूत्रों की मानें तो नाली निर्माण कार्य के पूर्व विभागीय अधिकारियों ने कार्यवाही ना करने के नाम पर पहले ही मोटी रकम ले चुके हैं 1 सप्ताह से मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य की जांच पड़ताल करने के लिए कोई विभागीय अधिकारी निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचा इससे प्रतीत होता है कि मानक विहीन हो रहे नाले के निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारी भी कहीं ना कहीं से संलिप्त हैं जिनके संरक्षण में यह मानक विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ चोरों के हौसले बुलंद


डलमऊ,रायबरेली।। दिन-दहाड़े सीओ कार्यालय व तहसील गेट के सामने खड़ी स्प्लेंडर बाइक को उचक्कों ने पार कर दिया है सूचना पर पहुंची यूपी डायल हंड्रेड जांच पड़ताल करने के बजाय खानापूर्ति करते नजर आए। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के शेखवाड़ा निवासी गुलाम हुसैन पुत्र दीन मोहम्मद UP35AA0334 स्प्लेंडर ब्लैक कलर की बाइक से डलमऊ तहसील आये हुये थे।वह बाइक को खड़ी करके किसी काम से कचहरी गया हुआ था।बीस मिनट बाद जब वापस आया तो गाड़ी नहीं दिखी।आसपास के होटल मालिकों से पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चला। भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना यूपी हंड्रेड डायल के सिपाहियों को देकर अवगत कराया लेकिन यूपी हंड्रेड डायल के सिपाही उसे कोतवाली भेज कर खानापूर्ति कर लिया। दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी की घटना से लोग आहत है।कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जांच पड़ताल की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पॉलिथीन बेचने वालों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही


महराजगंज,रायबरेली।। प्रदेश सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य नवागत अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार की मौजूदगी में नगर पंचायत के कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे के विभिन्न मार्गो पर जाकर दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की तथा व्यापारियों को जुर्माने की राशि देकर अदायगी की बात कही बताते चलें कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा कस्बे के कई दुकानों पर कई बार छापेमारी कर अवैध पॉलिथीन जप्त कर ली गई थी फिर भी नगर पंचायत के दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन लाकर सामान उसी में बेचा जा रहा था जिसके चलते महाराजगंज के नए अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने खुद मौके पर जाकर दुकानों का निरीक्षण किया तो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई जिसमें कई लोगों का जुर्माना किया गया इस मौके पर लिपिक रामचंद्र जमुना प्रसाद राजकुमार भरत लाल एसआई सुरेंद्र गुप्ता सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देने हेतु शिविर का हुआ आयोजन


डीह,रायबरेली।।  ब्लाक संसाधन केंद्र डीह में जिला बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के द्वारा जनपद के  विभिन्न विकास क्षेत्रों के 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु मेज़रमेंट कैम्प का आयोजन किया गया  जिसमें जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों के मूकबधिर अस्थि दिव्यांग , दृष्टिबाधित, मानसिक मंद , प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात आदि दिव्यांगताओं से ग्रसित बच्चों ने मापन शिविर में प्रतिभाग किया । यहां इन बच्चों की विशेषज्ञों की टीम के द्वारा जांच की गई। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्रा  उपस्थित रहे।उन्होंने विशेष शिक्षक बृजेश  यादव द्वारा कैम्प को सफल बनाने में उनके प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित किया।  । शिविर में विशेषज्ञ के रूप में डॉ देवानन्द चौधरी, मलय श्रीवास्तव  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपस्थित रहे। अन्य विशेषज्ञों की टीम में जिला  एलिम्को से  आनमोल आनन्द, संदीप सिंह, श्रीकांत सिंह, विनय समेकित शिक्षा से बृजेश यादव , अभय प्रकाश श्रीवास्तव,  नरेश सक्सेना, मल्लिका सक्सेना, राजेश शुक्ला ,महेश मोदनवाल, मीना वर्मा, जया शुक्ला, विजय पांडे, सुमन, परवीश, राकेश सिंह  चंद्रप्रकाश, आशा , रावेंद्र सिंह प्रेम बहादुर , शिवनंदन , ने अपने महत्वपूर्ण योगदान से शिविर को सफल बनाया।शिविर में व्यवस्थापन करते हुए विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने  विभिन्न दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल दिव्यांग बच्चों के  हितार्थ कार्य करने लिए विशेष शिक्षकों के कार्यों की सराहना उन्होंने कहा कि दिव्यांग को समाज से जोड़ने के लिए विशेष शिक्षक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं। शिविर में कुल 152 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई जिन्हें 18 नवम्बर को आवश्यकता अनुसार  सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 30, 2019

प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की मासिक बैठक का आयोजन


कन्नौज।। सौरीख नगर के ‌ बीआरसी परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना।सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने एकमत होकर विरोध किया। पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में तथा अवशेष वेतन भुगतान के संबंध में भी चर्चा हुई। तथा मोबाइल फोन के विद्यालय में उपयोग न करने के लिए सभी शिक्षकों ने एकमत होकर एकता दिखाई।तथा  नीरज कुमार ने बताया संविधान द्वारा दिए गए निजता के अधिकार के तहत पर्सनल मोबाइल का उपयोग विभाग एवं विभागीय कार्रवाई के लिए कोई भी अध्यापक उपयोग नहीं करेगा एकमत होकर सभी शिक्षकों ने विभागीय ग्रुपों को छोड़ दिया है उनके पर्सनल मोबाइल में कोई भी शिक्षक प्रेरणा ऐप डाउनलोड नहीं करेगा और किसी भी प्रकार का मोबाइल विद्यालय में लेकर नहीं जाएगा इस मौके पर अधीक्षक अभियंता उत्तर प्रदेश ,शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ,सत्येंद्र कुमार ,अशोक कुमार, धर्मवीर अरुण, सत्य राम सिंह ,अभिषेक, सुमित गुप्ता, राजीव यादव, सुग्रीव कुमार, रामकुमार, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

 मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने परखी सड़क की गुणवत्ता


कन्नौज।। सौरिख नगर में स्थित छिवरामऊ सौरिख बिधूना मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा सड़क की गुणवत्ता को परखा गया ,अधीक्षक अभियंता के सी वर्मा ‌‌,अधिशासी अभियंता इंजीनियर एस के रावत, सहायक अभियंता शमीम रजा,‌ गुरचरण सिंह, सुरेंद्र सिंह राजपूत ,संजय सिंह ,योगेश्वर दयाल ,ने रोड की गुणवत्ता को जांचा। जिसमें उन्होंने मानक के अनुसार सीसी को 8.5 सेंटीमीटर होना चाहिए था ।जो की मानक के अनुरूप निकली कार्य को तेज गति से करने के लिए उन्होंने ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्य एवं कृषि विभाग तथा मुख्यमंत्री सहित किसान दुर्घटना बीमा की समीक्षा बैठक ली


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों एवं कृषि विभाग तथा मुख्यमंत्री सर्वहित किसान दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य धीमी गति से किये जा रहे है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में गति लायी जाए। अधिशाषी अभियंन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों के किसी कार्य के बारे में पूर्ण जानकारी न रखने तथा बैठक में निर्माण कार्यों के फोटोग्राफ प्रस्तुत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि कहा कि इन्देपुर गौशाला निर्माण, ददरौल, कटरा, पुवायाॅ में पुलिया निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सूचना संकुल भवन के सम्बन्ध में कहा कि संकुल भवन का निर्माण तत्काल प्रारम्भ कराया जाए। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत उन पात्र छूटे हुए किसानों को जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सर्वहित किसान दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि किसान सर्वहित दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत पात्रों को जल्द से जल्द लाभ दिया जाए। दुर्घटना बीमा से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित बीमा कम्पनी व अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त2019 को हुए सड़क दुर्घटना में तहसील सदर के 07 दावे तथा तिलहर के 02 दावों को स्वीकृति करते हुए सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि 03 सितंबर 2019 दिन मंगलवार को प्रत्येक दशा में भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी तिलहर श्री मोइनुल इस्लाम, उपजिलाधिकारी कलांन श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री सतीश पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल शक्ति अभियान के अंतर्गत सिकंदरा के तालाब को साफ किया गया


आगरा।। जल शक्ति अभियान  के अन्तर्गत सिकन्दरा के तालाब क़ो किया गया साफ जल यद्पि शीतल होता है तथा आज जल के करण समाज का ताप बढ़ रहा है नीति आयोग ने आगरा मेँ 2020 तक भूगर्भ जल समाप्त हो जाने की चेतबनी ने आगरावासियों की नींद उड़ा दी है हम अपने प्रयासों से इस विकट स्थिति का सामना कर सकते है इसी क्रम मेँ संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम तालाबों क़ो साफ कर उसमे वर्षा जल संचयित कर भूगर्भ जल स्तर क़ो बेहतर करने की दिशा मेँ कार्य कर रहे आगरा नगर निगम की टीम तालाबों क़ो कचरा मुक्त कर उसकी तलहटी साफ कर तालाब की जल समाहन की क्षमता बढ़ाकर अतिरिक्त जल ग्रहण क्षमता विकसित कर रही है क्योर टीम सामुदायिक जागरूकता की मुहिम चलाकर जल क़ो संग्रहीत करने व जल निधि क़ो प्रदूषित न करने हेतु जागरूकता कार्यकम कर रही है इसी क्रम मेँ आज नारायणी देवी कॉलेज के पीछे सिकन्दरा वाले तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाकर तालाब की सफाई की गईं जिससे तालाब क़ो प्रदूषित मुक्त किया जाये स्वच्छता कार्यकम मेँ नगर निगम से राघवेंद्र शर्मा व अरुन जी ने स्वच्छता टीम क़ो दिशा निर्देश दिया ।क्योर टीम से शैलेंद्र जी ने लोगो क़ो वॉटर हार्वेस्टिंग और रिचार्ज व जल सरंक्षण क़ो लेकर  जागरूक किया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए


आगरा। खंदौली में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा की उपस्थिति में तथा श्री रामचंद्र सिंह प्रधान की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्रओं को बस्ता वितरित किए गए प्राथमिक विद्यालय नादऊ में छात्र-छात्रओं को बस्ते बांटे गए। बस्ते पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर गौरव शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती अश्वनी गौतम, सह अध्यापक राखी गुप्ता, श्रीमती दुर्गेश सिंह, श्रीमती विमलेश कुमारी, जयशंकर शर्मा,चन्द्रवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर पी एस अकादमी में भाजपा विधायक और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेन्डाजाॅल खिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया


आगरा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जनपद के खंदौली ब्लाक के सेमरा गांव स्थित पी एस अकादमी में भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ उमेश कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेन्डाजाॅल खिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान विद्यायक रामप्रताप ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के दौरान एक पीरियड में अगर अध्यापक कुछ समय बच्चों को स्वास्थ्य, सफाई और संस्कार को लेकर चर्चा करें तो काफी हद तक बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले इसी दवा को लोग बाजार से खरीद कर खाते थे। लेकिन अब सरकार ने इस दवा निःशुल्क उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को यह दवा जरूर खिलायी जाये। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ उमेश कुमार ने बच्चों से अपील की वह साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। किसी भी चीज को खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही खाये। इसके अलावा नंगे पैर न रहे। उन्होंने बताया कि राष्ट््रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। डाॅ. त्रिपाठी ने बच्चों को बताया कि पेट में कीड़ेे होने पर क्या-क्या परेशानी हो सकती है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ आर के अग्निहोत्री ने कहा कि पेट के कीड़ों के कारण बच्चों का विकास प्रभावित होता है। परजीवी संक्रमण के कारण अधिकांश बच्चे इससे प्रभावित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है तथा अभिभावकों को बिना किसी भ्रम के अपने बच्चों को यह दवाई खिलानी चाहिये। उन्होंने बताया कि इस दौरान जो बच्चे दवा खाने से छूट जायेंगे, उन्हे 4 सितम्बर तक चलने वाले माॅपअप सप्ताह के दौरान दवा खिलायी जायेगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ संत कुमार, जिला कम्यूनिटी प्रासेज मैनेजर विजय सिंह, डाॅ राम विपुल शर्मा, डाॅ उपेन्द्र कुमार, डाॅ महेन्द्र प्रताप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईसी मैनेजर रमाकान्त, यूनीसेफ की ब्लाक क्वार्डीनेटर सपना उपाध्याय, एविडेन्श एक्शन से शाहिद व स्कूल के प्रधानाचार्य सहित तमाम अध्यापक और बच्चों ने प्रतिभाग किया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र