रिपोर्ट: राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। रुस्तम नगर सहसपुर से शुरू हुई अखंड संकल्प भारत यात्रा का बिलारी में बुधवार की सांयकाल काल समापन हुआ। वक्ताओं ने अपने विचारों को रखा। संकल्प यात्रा बिलारी क्षेत्र के अनेकों गांव में घूमी। इसके अलावा देहात क्षेत्र के अंदर घूम कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प भी दिलाया गया। हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में निकली अखंड संकल्प भारत यात्रा में भारी तादात में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाइक रैली और डीजे के माध्यम से लोगों को एक सूत्र में पिरोने का संदेश भी दिया गया। बिलारी में दोपहर के बाद संकल्प यात्रा पहुंची। जहां पर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी बाद में बिलारी के मंदिर पोडाखेड़ा पर आकर समाप्त हुई। अखंड संकल्प यात्रा में जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल के अलावा जिला महामंत्री सिद्धार्थ शेखर, तेजभान सिंह राघव ने संबोधित कर एकता का संदेश दिया। यात्रा नवे दिन बिलारी में संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश महासचिव जितेंद्र वैश्य शामिल हुए। इन्होंने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और संबोधित करते हुए देश की एकता अखंडता अक्षुण्ण रखने का संकल्प सभी को दिलाया। चेयरमैन प्रतिनिधि ऋषि पाल सिंह, नीतुल सिरोही, कुलदीप नवनीत गुप्ता आदि ने 9 दिन का यात्रा व्रत प्रस्तुत करते हुए अनुभव बताएं। यात्रा 30 को सहसपुर से आरंभ होकर पाकबडा अगवानपुर छजलेट काठ ठाकुरद्वारा मूंढापांडे आदि ने भ्रमण करती हुई बिलारी पहुंची। जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने सभी का आभार जताया संचालन सिद्धार्थ शेखर ने किया।