Translate

Wednesday, August 7, 2019

डायल हंड्रेड में तैनात दरोगा की हृदय गति रुकने से मौत


रायबरेली।। आठ घण्टे की तनखाह और 24 घण्टे की नौकरी , उस पर छुटियों का रोना, फिर चाहे आप गंभीर बीमार ही क्यों न हों। ऐसा ही एक मामला रायबरेली जनपद में सामने आया जंहा पर डायल 100 में तैनात दरोगा अमित शर्मा की सुबह हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई । यह घटना सामान्य सी नजर आ रही है लेकिन जब मृतक दरोगा के परिजन सामने आए तो तस्वीर ही बदल गई, पुलिस विभाग का कर्मचारी किस दबाव में काम कर रहा है यह परिजनों के आरोपों ने सामने ला दिया।परिजनों ने आरोप लगाया है कि दरोगा गंभीर रूप से बीमार था उसका इलाज चल रहा था , आगे के इलाज के लिए उसे अवकास चाहिए था लेकिन विभाग ने नही दिया ।साथ ही परिजनों ने डायल 100 प्रभारी पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी सुरक्षा में दिनरात संगीन लिए खड़ा पुलिस कर्मी खुद कितना सुरक्षित है
 जब इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से बात करनी चाही तो साहब ने जानकारी ना होना बताया जो समझ से परे था और जब उनसे कहा गया कि जानकारी करने और इस पर बयान जरूरी है उन्होंने बताया कि अभी मैं कुछ नहीं बता सकता जानकारी करने के बाद ही कुछ बोल पाऊंगा साहब आपका एक ही एक दरोगा ड्यूटी के दौरान खत्म हो जाता है और आपको जानकारी नहीं होती यह बात कुछ समझ से परे ही दिखाई पड़ती लाल परिजनों ने आरोप लगाया है कि डायल हंड्रेड इंचार्ज से लगातार मृतक दरोगा छुट्टी मांग रहा था और उसे अपने इलाज के लिए छुट्टी चाहिए थी लेकिन छुट्टी ना मिल पाने से वह मानसिक रूप से भी ग्रसित हो रहा था और आज उसकी हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन को पलीता शौचालय में रखे गोबर के कंडे


रायबरेली।। डलमऊ स्वच्छ भारत मिशन योजना के चलते गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण कराने के लिए सरकारी धन आवंटित किया गया जिसके उपरांत गांवों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण कराने वाले गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया लेकिन अधिकारियों ने ओडीएफ गांव में जाकर जांच पड़ताल करना उचित नहीं समझा सरकार की महत्वपूर्ण स्वच्छ भारत मिशन योजना के साथ अधिकारियों ने जमकर खिलवाड़ किया है डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के सुरसना ग्राम सभा को ओडीएफ घोषित कर दिया गया लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ग्राम सभा में बने शौचालयों में गोबर के उपले एवं लकड़ियां रखे पाए गए। शासन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दिए गए धन से जिस इज्जत घर का निर्माण हुआ आज वही इज्जत कर अपनी इज्जत बचाने में असमर्थ है। शासन के सख्त निर्देश के चलते उन्हें औने पौने तरह से अधिकारियों ने जिन ग्राम सभाओं को खुले में शौच मुक्त कर दिया उन्हें ग्राम सभाओं में लोग खुलेआम शौच कर रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विषैले जंतु के काटने से किशोरी की हुई मौत,परिजनों में पसरा मातम


रायबरेली ।। सरेनी  क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किशोरी को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया ।मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूरेवल्दी गांव का है जानकारी के अनुसार किशोरी अर्चना(17) पुत्री राजकिशोर निवासी पूरे बल्दी बीते मंगलवार की देर शाम को अपने घर पर  रसोई में खाना बनाने जा रही थी तभी चूल्हे को जलाने के लिए प्लास्टिक लेने गई और उसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया बावजूद इसके किशोरी ने रसोई में तीन चार रोटीयां सेंकी। उसके उपरांत उसकी हालत बिगड़ती  देख परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए बेनी माधव गंज ले जाया गया लेकिन हालत और बिगड़ती देख उसे आनन फानन लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां पर डॉक्टरों द्वारा किशोरी की हालत को नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही किशोरी ने रास्ते में दम तोड़ दिया और जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मां राजवती व छोटी बहन अनुष्का का रो रो कर बुरा हाल है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा के अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार के निर्देशन में ए एन एम सेंटर पर सावित्री देवी ने किया वृक्षारोपण


रायबरेली।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा के अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने सीएचसी, पीएचसी, एएनएम सेंटर पर निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी अपने - अपने सेंटर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुचारु रुप से संपन्न कराएं, जिसके लिए सभी सेंटरो पर पौधा पहुंचाया जा चुका है।इसी कड़ी में थाना गुरबक्श गंज ग्राम सभा रौला में ए एन एम सेंटर पर  सावित्री देवी ने टीकाकरण के साथ - साथ अपने सभी आशा बहुओं को बुलाकर एनम सेंटर के प्रांगण में वृक्षारोपण कराया । इस अवसर पर सावित्री देवी ने कहा जहां पेड़ पौधे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक है वहीं मानव को जीवन प्रदान करने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है बिना वृक्ष की जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है । जिस प्रकार  से  पेडो़ को कटाई  एवं जंगल को समाप्त  किया जा रहा है यदि समय रहते इस गम्भीर   समस्या  का समाधान  नही किया जायेगा तो  इसके बहुत  ही गम्भीर  परिणाम मानव जाति  को भुगतने  पडेगे । अभी भी समय है  प्रत्येक मनुष्य का परम कर्तव्य है कि वृक्षारोपण कर उसका संरक्षण करें जिससे आने वाले समय में शुद्ध ऑक्सीजन के साथ साथ प्रकृति का संतुलन बना रहे और भयंकर प्रकृति आपदा से मानव जाति को बचाया जा सके इस प्रकार प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में ज्यादा से ज्यादा वृक्षों का रोपण और संरक्षण करना चाहिए ।इस अवसर पर ए0 एन0 एम0 - सावित्री देवी, आशा संगिनी - उषा बाजपेई, आशा बहू - सावित्री, शकुंतला, राजपती, सरोज सैनी, माया देवी, शशि त्रिपाठी, ममता देवी, रीता सिंह,  सारिका, अफरोज, आरती आदि उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मालगाड़ी की 3 बोगी पटरी से उतरी मचा हड़कंप


डलमऊ रायबरेली।। सुबह तकरीबन ग्यारह बजे डलमऊ जंक्शन के पास गिट्टी से लोड मालगाड़ी की तीन बोगी डी-रेल हो जाने से रेलवे विभाग के साथ स्थानीय लोगो में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सूचना पर रेल के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर कस्बे में लगे भीषण जाम को खुलवाकर राहत की सांस ली वही बोगी डि-रेल कैसे हुई यह बताने में रेलवे के अधिकारी भी बताने से बचते नजर आये।जानकारी के अनुसार डलमऊ-उन्नाव रेल खंड पर पिछले कई महीनों से रेलवे मार्ग के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, बुधवार को 11 बजे के करीब डलमऊ स्टेशन से मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 3 से कार्यस्थल के लिए रवाना किया गया था। स्टेशन से करीब 200 मीटर पर रेलवे क्रासिंग के करीब मालगाड़ी पर लोड गिट्टी उतर रही थी कि अचानक उसके तीन डिब्बे डिरेल हो गई यह भी बताया जाता है कि जिन पटरियों पर मालगाड़ी को गुजारने के लिये हरी झंडी दिखाई गई थी उस पटरियो को मालगाड़ी के डिब्बो को सहने की छमता नही थी।
        
डिरेलमेंट होने से बाधित रहा यातायात

सुबह लगभग ग्यारह बजे मालगाड़ी डिरेल हुई।डिरेलमेंट होने की सूचना गेट मैन ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी,जिसपर विभाग में अफरा तफरी मच गई।सिर्फ दो बोगी डिरेल हुई थी।गेट मैन मालगाड़ी को पास कराने के लिये गेट को बंद कर दिया था लेकिन बोगी डिरेल होने से उसमें लदी गिट्टी भरभराकर सड़को पर गिर गयी।जिससे सड़को पर आधा घण्टे तक जाम की स्थित बन गई।रेलवे के कर्मचारियों द्वारा गिट्टी को हटाया गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जाम को खुलवाकर राहत की सांस ली।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

100 नंबर कर्मियों व गोताखोर की मदद से 11 वर्षीय गूंगा बालक डूबने से बचा चाइल्ड लाइन के अथक प्रयासों से मिले परिजन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । चाइल्ड इन कानपुर को कल्याणपुर थाने के माध्यम से एक गूंगा बहरा बच्चा मिला जोकि नहर में डूब रहा था जिस पर 100 नंबर की वन कर्मियों की सतर्कता के कारण गोताखोर की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया जिसके साथ ही चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया गया चाइल्ड इन कानपुर कार्यकर्ता के काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने अपना नाम इशारों में देवेंद्र प्रताप सिंह बताया पिता का देव प्रकाश सिंह चौहान है पते में बालक सिर्फ कल्याणपुर बता पा रहा था इसके पश्चात चाइल्ड इन कानपुर द्वारा गूंगे बच्चे को गूंगे बहरे बच्चों के विद्यालय में संपर्क किया गया जिसमें ज्योति बधिर विद्यालय बिठूर कला बिठूर कानपुर नगर जिससे बालक देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान का उम्र लगभग 11 वर्ष पुत्र देव प्रकाश सिंह निवासी 115 बटे 264 यशवन्तपुर कल्याणपुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश का है चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा अपने अथक प्रयासों से बालू परिजनों की खोज कर समस्त कार्यवाही के उपरांत बालक को मां श्रीमती रोली सिंह चौहान व पिता श्री देव प्रकाश सिंह चौहान को सुपुर्द कर दिया गया।

राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन ,डीपीएस कल्याणपुर ओवर आल रहा अव्वल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिठूर के डीपीएस कल्याणपुर में दो  दिनों तक चली दिल्ली पब्लिक स्कूल राष्ट्रीय तैराकी टूर्नामेंट का समापन हर्षोल्लास वातावरण के साथ डीपीएस कल्याणपुर के ऑडिटोरियम में हो गया ।इस प्रतियोगिता में डीपीएस कल्याणपुर ओवरऑल चैंपियन रहा, दो दिनों तक चली तैराकी प्रतियोगिता में भारतवर्ष के कई शहरों से आए डीपीएस स्कूलों के प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को डीपीएस कल्याणपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना निगम ने मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जिसमें 100 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में डीपीएस गुवाहाटी  के प्रतीश कुमार प्रथम डीपीएस कल्याणपुर के अनुराग शुक्ला द्वितीय और डीपीएस साउथ बंगाल  के अथर्व राज तृतीय स्थान पर रहे वहीं 50 मीटर फ्रीस्टाइल में  डीपीएस सोनीपत के अविनाश ईशा  प्रथम  डीपीएस बिलासपुर के अमर प्रकाश साहू द्वितीय डीपीएस भोपाल  के मेघवानी तृतीय स्थान पर रहे वहीं बेस्ट  स्वीमर का अवार्ड  डीपीएस बिलासपुर के अमर प्रकाश साहू  को मिला तो भाई डीपीएस कल्याणपुर के अनुराग शुक्ला ने ओवरऑल चैंपियन की बाजी मारी कुल मिलाकर  62 मेडल डीपीएस कल्याणपुर  51 मेडल सोनीपत  35 मॉडल गुवाहाटी  और  33 मेडल  डीपीएस बिलासपुर को मिले । समापन अवसर पर बोलते हुए श्रीमती अर्चना निगम ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग तो सभी लेते हैं परंतु विजयी वही होता है जिसने कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ प्रतियोगिता मैं भाग लिया है उन्होंने अपने आशीर्वचनो से बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा प्रतिभागी विजेताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्हें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हो गया ।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कलान का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कलान का शपथ ग्रहण समारोह भोला धाम गेस्ट  हाउस में संपन्न हुआ । जिसमें व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय बनवारी लाल कंछल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शाहजहाँपुर के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता जिला महामंत्री मनोज खन्ना जिला उपाध्यक्ष बीके गुप्ता ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोज खन्ना ने किया अंत में सभी का आभार मुकेश  मोहन गुप्ता महामंत्री कलान व्यापार मंडल ने किया इस अवसर पर कलान के अध्यक्ष राजेश गुप्ता युवा अध्यक्ष अभिषेक बजाज मटरे लाल गुप्ता राम गोपाल गुप्ता लुकमान सकलानी जमील अख्तर शुभाष गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

कश्मीर में धारा 370 आर्टिकल 35 A के खत्म होने से हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी मनायी


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।। कश्मीर में 370 आर्टिकल 35 A के समाप्त होने से हृदय गदगद हो गया  हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) के जिलाअध्यक्ष शिवम पांडेय व अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मनाया गया जिसमे हिन्दू युवा वाहिनी भारत जिलाअध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा अब सही मायने में देश एक दिखेगा। अब अन्य राज्यों के लोग वहां आके रह सकेंगे। इससे कश्मीर का भी तेजी से विकास होगा। आतंकवाद समाप्त होगा। भय का माहौल नहीं रहेगा। हिन्दू युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षक विधायक श्री संजय मिश्र ,प्रधानपुत्र संजीव मिश्र, कोटेदार संजय वर्मा,आदेश वर्मा, ललित वर्मा,भाजपा नेता ब्रजेश राठौर, जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग कल्याण श्याम पांडेय ,जिला महामंत्री अनमोल मिश्रा,  हिन्दू युवा वाहिनी भारत  अन्य  कार्यकर्ता धर्मेंद्र सक्सेना ,आनंद दीक्षित ,मोहन पांडेय ,अतुल, आशीष अन्य कई ग्रामीण लोग उपस्थित रहें और ढोल नगाड़े का  आंनद लेकर मस्ती से झूम उठे और भारत माता की जय के नारे जोर -जोर से  लगाए व सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई भी दी।

एपीओ नूतन यादव की सरकारी आवास में गोली मारकर हत्या ,आला अधिकारी मौके पर


एटा।।थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत महिला थाने के पीछे बने पुलिस आवास में निवासरत सहायक अभियोजन अधिकारी(एपीओ)सुश्री नूतन यादव की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है,मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार सीओ सिटी देवानंद कोतवाली नगर प्रभारी अशोक कुमार व कोतवाली देहात प्रभारी सुभाष कठेरिया सहित तमाम सरकारी अधिवक्ता एवं निजी अधिवक्तागण घटना की सूचना मिलते ही एपीओ नूतन यादव के आवास पर घटना की जानकारी लेने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।घटना की सूचना पर बताया जाता है कि डीआईजी अलीगढ़ भी मौके पर पहुंच गए हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर फोरेसिंक टीम मय फील्ड यूनिट के घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने में जुट गयी है। मौके से पांच 32 बोर के खौके पुलिस ने अपने कब्जे में लिये है।सूत्रों के अनुसार नूतन  यादव एक बर्ष पूर्व से एटा जनपद में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत थी,नूतन यादव आगरा जनपद के ग्राम खुशालपुर थाना बरहन की निवासी बताई जाती हैं मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल मंगाई ने पत्रकारों को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी  फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया  के नूतन यादव के मुंह में पिस्टल से गोली मारी गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना का 3 या 4 दिन के अंदर खुलासा कर दिया जाएगा गोली मारने वाले हमलावर कितने ही शक्तिशाली क्यों ना हो एटा पुलिस द्वारा उनको बक्सा नहीं जाएगा,शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में कैद किया जाएगा।उक्त घटना को निदंनीय बताते हुऐ कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के निवर्तमान सचिव उद़यवीर सिह वर्मा एडवोकेट एवं पूर्व सचिव राकेश यादव एडवोकेट ने कायरतापूर्णं हरकत बताया।एपीओ नूतन यादव की गोली मारकर हत्या किऐ जाने के बाद कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के द्वारा आज शोक दिवस घोषित कर कार्य से विरत रहने की घोषणा की गयी है।

ब्यूरो समाचार एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र