Translate

Sunday, August 4, 2019

निगमीकरण विरोध में रेल कोच फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी


लालगंज,रायबरेली।। आधुनिक रेल कोच कारखाना को केंद्र सरकार के द्वारा निगम बनाए जाने के प्रस्ताव का रेल कोच के हजारों  कर्मचारी विरोध कर रहे हैं आए दिन गेट पर धरना प्रदर्शन हो रहा है। कर्मचारी नेता निगमीकरण के प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं है रेल को बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन चल रहा है।स्थानीय स्तर पर आंदोलन की अगुवाई ऋतुराज शुक्ला आदर्श सिंह बघेल रामबरन प्रवीण तिवारी रेल कोच तिवारी तेजपाल मनोज ओझा आदि कर्मचारी नेता कर रहे हैं। वहीं इन लोगों का कहना है कि भाजपा की केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कार्य करने में तुली हुई है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि अगर सरकार ने अपने निगमीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया तो रेल कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्यू यूनिफार्म पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे


महराजगंज,रायबरेली ।। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिलगी एवं प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवाजगंज में पंजीकृत 195 बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी अमावां  वीरेंद्र कुमार कनौजिया जी" के मुख्यआथित्व में "समारोह" पूर्वक किया गया। पूर्व मा0वि0 हिलगी में आयोजित समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी  ने विद्यालय में शत प्रतिशत (57/60) बच्चों की उपस्थिति पर विद्यालय स्टाफ़ शफीकुर्रहमान  एवं मीना जी के साथ ही अभिभावकों की जागरूकता की सराहना की तथा विद्यालय के भौतिक परिवेश के सुन्दरीकरण एवं पूरे परिसर में वृक्षा रोपण के लिए ग्राम प्रधान जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रत्येक बच्चे के नाम एक पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी का सुझाव दिया बेहतर देखभाल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।तथा विद्यालय में किचेन निर्माण हेतु अतिशीघ्र धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही SMC के कार्य एवं दायित्वों से भी सभी सदस्यों को अवगत कराया।साथ ही विद्यालय परिसर को हराभरा बनाये रखने के इस अभियान में एक-एक  पेड़ लगाकर इस श्रृंखला को मजबूती प्रदान की।उन्होंने अपने संबोधन में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।।समारोह को विशिष्ट अतिथि सह समन्वयक  रितेश जी तथा सभाध्यक्ष ग्राम प्रधान,  राम औतार  ने भी संबोधित किया।इसके पहले मुख्य अतिथि  का स्वागत ई0प्र0अ0 शफीकुर्रहमान  एवं आभार स0शि0 मीना जी ने व्यक्त किया।मुख्य अतिथि ,सभाध्यक्ष सहित सभी अतिथियों ने बच्चों को दो सेट यूनिफार्म का वितरण किया, यूनिफार्म पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर शिक्षक आरपी अवस्थी, फूलचंद्र,करुणा यादव,धर्मेंद्र सिंह चौहान, राखी पटेल,संदीप वर्मा,अवनीश एवं एसएमसी अध्यक्ष राम खेलावन, राजेश सिंह , सुश्री आकांछा के साथ मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कावड़ियों का जत्था हुआ रवाना, गंगाजल लाने जाना एक पुनीत कार्य


रायबरेली।महराजगंज पैदल यात्रा कर गंगाजल लाने जाना एक पुनीत कार्य है। हिंदू धर्म में ऐसे कार्य को करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यह उद्गार महराजगंज क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव से निकली कांवरिया यात्रा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व्यक्त कर रहे थे। वहीं मौजूद महराजगंज उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) के अध्यक्ष राजन प्रजापति ने भी उपस्थित कांवरियों को मुंह मीठा कराकर पैदल यात्रा करने की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि कांवरिया यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है जो हिंदू धर्म की एकता का प्रतीक है। बताते चलें कि बावन बुजुर्ग बल्ला गांव से सैकड़ों की संख्या में युवा कांवरियों द्वारा कांवरिया यात्रा का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया यात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बनता था। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोगा, एसके सोनी, संरक्षक विचित्र चौधरी, संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह(नीलू सिंह), अध्यक्ष राजन प्रजापति, महामंत्री अरविंद कुमार मौर्य, सत्यम वर्मा, अनुभव अवस्थी, अर्पित वर्मा, गया प्रसाद मौर्य, विनीत मौर्य, नवनीत मौर्य, ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा कांवरिया यात्रा में डीजे और बोल बम बम के साथ-साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कांवरिया यात्रा निकाली गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण पर व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न,नहीं करेंगे बर्दाश्त : रामलाल अकेला


महराजगंज,रायबरेली।। अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए व्यापारियों व नागरिकों का दर्द पूर्व विधायक रामलाल अकेला के दिल से छलका, तो वह पहुंच गए महराजगंज कस्बे, जहां 2 दिन पूर्व व्यापारियों तथा रिहायशी बस्ती में गरीबों व अल्पसंख्यकों के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व एसडीएम और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में बुलडोजर चलवा कर रैंप व चार दिवारी तोड़ी गई थी। आपको बता दें कि, कस्बे के रियासी बस्ती में पहुंचने के बाद श्री अकेला ने वहां के हालात देखे तो, उनकी आंखों में आंसू छलक गए। जिस तरह रिहायसी बस्ती में लोगों के चबूतरे तोड़े गए, व्यापारियों के रैंप तोड़े गए, घरों की चारदीवारी तोड़ी गई, होटल उजड़े गए, व्यापारियों के व्यापार को चौपट किया गया, यह कार्यवाही नादिरशाही, तानाशाही के तहत की गई है जो, सरासर गलत है। कस्बे वासियों के साथ पूरा समाजवाद खड़ा है और ईट का जवाब पत्थर से देने का काम करेगा। श्री अकेला ने कस्बे के कुशल व्यवसाई व युवा सपा नेता सुधीर साहू के प्रतिष्ठान पर हमारे संवाददाता से खास बातचीत करते हुए कहा कि, मौजूदा समय में टाउन एरिया महराजगंज का चेयरमैन भाजपा का, बछरावां विधानसभा का विधायक भाजपा का, प्रदेश का मुख्यमंत्री भाजपा का और दिल्ली की सरकार भाजपा की है बावजूद गरीब मजलूम पर कहर ढाया जा रहा है। पूर्व विधायक ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, क्या इन लोगों ने इसलिए सरकार बनाई थी कि, व्यापारियों की छाती पर बुलडोजर चलाया जाए, नागरिकों के घरों को उजाड़ा जाए, गरीबों के घरों को तोड़ा जाएगा।जिस तरीके से आज कस्बे में भय का वातावरण बनाया गया है वह निंदनीय है। श्री अकेला ने आगे कहा कि, नाग पंचमी का त्योहार सर पर है, रक्षाबंधन का त्यौहार सर पर है यहां तक कि, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस भी सर पर है इन सारे त्योहारों के मद्देनजर कस्बे के व्यापारियों की पूरी तरह से कमर तोड़कर रख दी गई है, कस्बे वासियों को विकलांग कर दिया गया है। कस्बे वासियों के खिलाफ जो षड्यंत्र रचा गया है उसमें पूरी भागीदारी महराजगंज नगर पंचायत की है जिसकी पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने घोर निंदा की है और कष्ट की इस घड़ी में वे नगर वासियों के साथ खड़े हैं। श्री अकेला ने नगर पंचायत महराजगंज और शासन से मांग की है कि, जो कस्बे में भययुक्त वातावरण बना कर तोड़फोड़ की गई है उसका टाउन एरिया द्वारा निर्माण न कराया गया तो, रामलाल अकेला ईट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं और समय रहते ही जनपद के समस्त समाजवादी टीम के साथ एकजुट होकर नगर पंचायत और प्रशासन को कस्बे वासियों की तरफ से सड़कों पर उतर कर ईंट का जवाब पत्थर से देगें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्प के काटने से दुकान संचालक की हुई मौत


रायबरेली।। रविवार को दोपहर के समय दुकान में समान निकालते समय एक वृद्ध को जहरीले सर्प ने काट  लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। दुकान संचालक की हालत बिगड़ता हुआ देखकर उसके परिजन झाड़-फूंक कराने के चक्कर में लगे रहे जिससे उसकी हालत और भी नाजुक हो गई ग्रामीणों ने आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे लेकिन तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय लखमी मजरे कंधरपुर निवासी रज्जन लाल 50 वर्ष की एक फॉर्चून की दुकान है। रविवार को दोपहर करीब 1:00 बजे दुकान से सामान निकालते समय जहरीले सर्प ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी वहां पर खड़े ग्रामीणों द्वारा शोर शराबा होने पर दुकान संचालक के परिजनों ने आनन-फानन उसे पास के गांव में झाड़-फूंक कराने के चक्कर में लगे रहे जिससे अधेड़ की हालत और भी नाजुक हो गई। हालत बिगड़ता हुआ देखकर ग्रामीण वृद्ध को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे। लेकिन तब तक दुकान संचालक की मौत हो चुकी थी दुकान संचालक की मौत की पुष्टि चिकित्सक संजीव कुमार ने की है। मौत की खबर सुनकर मृतक की पत्नी विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों को छोड़ किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार बीमारी से ग्रसित था सैनिक


रायबरेली।। डलमऊ शुक्रवार की देर रात  बीबीयापुर निवासी सैनिक शरद यादव पुत्र राम शंकर यादव की गंभीर बीमारी की वजह से लखनऊ के सैनिक अस्पताल में मौत हो गई  जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ डलमऊ गंगा तट के किनारे  कर दिया गया।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिबिया पुर मजरे कनहा ग्राम निवासी शरद यादव लगभग 3 वर्ष पहले थल सेना में भर्ती हुआ था पिता राम शंकर यादव कृषि कार्य से परिवार का पालन पोषण करते हैं और पुत्र के थल सेना में भर्ती होने से स्वयं के साथ पूरे परिवार को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे मृतक शरद यादव फतेहगढ़ में तैनात जाट रेजीमेंट के सिपाही शरद यादव की  जम्मू कश्मीर में तैनाती  के दौरान तबीयत खराब होने पर जांच कराने के बाद ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई जिसके बाद उनका स्थानांतरण फतेहगढ़ हेड क्वार्टर में कर दिया गया और जहां से लखनऊ के आर्मी हस्पताल  से इलाज चल रहा था शुक्रवार देर रात सैनिक ने अंतिम सांस ली शरद यादव की मृत्यु की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वहीं क्षेत्र में शोक की लहर छा गई देर शाम मृतक सैनिक का पार्थिव शरीर उसके गांव लाया गया जहां से गंगा तक डलमऊ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ थल सेना के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग की लापरवाही झेल रहे उपभोक्ता भीषण गर्मी में है बुरा हाल


रायबरेली सरेनी।। जहां एक  ओर  भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर बारिश होने पर या बारिश ना होने पर भी रात के समय में व दिन में बिजली की अधिक आवश्यकता है ।लेकिन बिजली महकमा इसके उलट उपभोक्ताओं को बिजली के लिए तरसा रहा है ।बारिश होने के बाद आए दिन बिजली कटौती कर दी जाती है और पूरी पूरी रात व दिन में भी  अधिकांश समय बिजली के दर्शन नहीं होते हैं ।जिसके कारण नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसके बाद भी बिजली महकमे के जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है ।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान समय में भीषण गर्मी का प्रकोप है और कुछ दिन पूर्व हुई बरसात से कुछ समय के लिए गर्मी से राहत तो अवश्य मिल गई लेकिन उसके बाद गर्मी ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया है ऐसे में बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वर्तमान समय में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का दिनोंरात भीषण गर्मी में हाल बेहाल है ।यदि बिजली रहती है तो भी बार-बार ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता खासे नाराज रहते हैं। इस बीच उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी  झेलना पड़ रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से इस चरमराती हुई बिजली व्यवस्था में सुधार  कराये जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलवामा में शहीद की पत्नी को हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति


कन्नौज।। जनपद की विकासखंड हसेरन के ग्राम अजान में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई। जब पुलवामा हमले में शहीद हुए। प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। यह खुशखबरी देते हुए शहीद हुए जवान प्रदीप यादव के चाचा भूतपूर्व सैनिक अशोक यादव ने बताया कि प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव को 3 अगस्त को दिन में करीब 2 बजे कानपुर के प्राइवेट चिकित्सालय में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। पुलवामा में शहीद हुए प्रदीप यादव की दो पुत्रियां हैं बड़ी पुत्री सौम्या जिसकी उम्र 10 वर्षीय छोटी पुत्री सोना जिसकी उम्र 3वर्षीय है।पुलवामा हमले में सीआरपीएफ में तैनात जवान प्रदीप यादव वीरगति को प्राप्त हुए थे।तब सौम्या ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी थी। इस खबर से पूरे ग्राम आजान व हसेरन में खुशी की लहर दौड़ गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा वैश्य समाज की ओर से किया गया प्रसाद वितरण


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। बरेली मोड़ स्थित साउथ सिटी के पास युवा वैश्य समाज  के सदस्यों द्वारा कांवरियों के लिय हलवा व जलपान की व्यवस्था की गई एवं युवा वैश्य समाज के लोगों द्वारा हलवा व जलपान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रौजा अजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष युवा वैश्य समाज रजत गुप्ता, काव्य गुप्ता (अर्पित), संजय कौशल, आशीष वैश्य कौशल, मयूर, दिलीप, चंद्रमणि, मनीष वैश्य, अनुभव गुप्ता, संजय गुप्ता, पवन, अंजू गुप्ता, वासुदेव गुप्ता, पवन, गौरव, नमन गुप्ता, दीपक वैश्य, कमल, दिव्यांश गुप्ता, गौतम गुप्ता,शिव कुमार,अजय,सुरेश गुप्ता,देवेश गुप्ता,अनूप कु गुप्ता एवं समस्त युवा वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

आगरा-लखनऊ, आगरा-बनारस, आगरा-बैंगलोर, आगरा-भोपाल की उड़ान दिसम्बर में शुरु कराने की घोषणा की


आगरा।। जनपद को जल्द ही सात बड़े शहरों से सीधी उड़ान मिलने वाली है। ये संभव हुआ है सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के कारण, जिन्होंने शुक्रवार देर रात चली संसद की कार्रवाई के दौरान लोकसभा के पटल पर आगरा की एयर कनेक्टिविटी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद बघेल ने पर्यटन की दृष्टि से बेहद ही संपन्न आगरा की आर्थिक विपन्नता का एक कारण आगरा से अन्तर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का नहीं होना। सांसद के संबोधन के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने आगरा को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों से जोड़ने की घोषणा संसद में ही कर दी। संसद में कई बार आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से जोड़ने का मुद्दा उठा चुके आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को जब शुक्रवार को “बिल फॉर प्रेसीडेंट इन पासिंग डे एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट” के पक्ष में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सिटी ऑफ ताज के दिनों-दिन गिरते पर्यटन व्यवसाय को उड़ान देने के लिए आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ने की मांग केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में सदन के पटल पर रखी। आगरा के सांसद ने एयर कनेक्टिविटी के मामले में आगरा को दुनिया का सबसे बदनसीब शहर बताया। उन्होंने कहा कि आगरा के लिए 1972 में दिल्ली से वाया आगरा खजुराहो, बनारस और नेपाल के लिए उड़ान थी, पिछले 47 सालों में यमुना और गंगा से काफी पानी बह चुका है, लेकिन आगरा एयर कनेक्टिविटी जस की तस है। आगरा के सांसद प्रो. बघेल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कोई भी व्यक्ति भारत आता है, तो वह ताजमहल को देखने जरुर आता है उसके बाद वह अन्य शहरों में भी जाता है, इसलिए आगरा के लिए विभिन्न शहरों से नियमित उड़ान जरुरी है। सांसद ने लोकसभा में कहा कि आगरा की जो मांग है वह अपेक्षित भी है, आगरा के लोग प्रतीक्षारत भी हैं इस मामले में आगरा के लोग आक्रोशित भी हैं सांसद ने कहा कि आगरा के 10 हजार से अधिक बच्चे कोटा और 10 हजार से अधिक बच्चे बैंगलोर में अध्ययन के लिए जाते हैं, इसलिए नियमित उड़ान की जरुरत है। सांसद ने कहा कि विश्व की किसी देश की राजधानी और देश के हर प्रदेश की राजधानी से नियमित उड़ान का स्कोप आगरा से है।सांसद ने टोका-टाकी के बीच अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी। सांसद ने लोकसभा में आगरा के खेरिया एयरपोर्ट का एरिया और वहां एयरफोर्स के प्रतिबंध से संसद को अवगत कराते हुए कहा कि सिविल टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन सिविल हवाई अड्डा के एयरफोर्स क्षेत्र में होने के कारण आम आदमी की पहुंच से बाहर है, जिसके लिए एक सीधा रास्ता अर्जुन नगर एयरफोर्स गेट से सिविल टर्मिनल तक एक डेडीकेटेड रोड बनाया जाए जिससे आम आदमी वहां पहुंच सके। सांसद ने संसद को जानकारी  दी कि प्रदेश सरकार ने सिविल टर्मिनल के निर्माण के लिए 55 एकड़ जमीन मुहैया करायी है, जिसकी 80 फीसदी बाउण्ड्री भी बनायी जा चुकी है। सांसद ने निर्माणाधीन सिविल एयरपोर्ट के पूरा होने में पर्यावरण और एनजीटी के अड़ंगे की जानकारी देते हुए कहा कि आगरा को बचाने के लिए यहां अंतर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरु होने की आवश्यकता है। आगरा व्हाइट कैटेगिरी में है, जिससे ताजमहल अब आगरा के लोगों के लिए वरदान नहीं अभिशाप बनता जा रहा है। सांसद ने मांग की कि केन्द्र सरकार एनजीटी में ढंग से पैरवी करे तो आगरा की समस्या हल हो सकती है। सांसद बघेल की मांग का समर्थन करते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा के पटल पर जवाब देते हुए कहा कि मांग मजबूत तरीके से रखी गयी है, उन्होंने आगरा-लखनऊ, आगरा-बनारस, आगरा-बैंगलोर, आगरा-भोपाल की उड़ान दिसम्बर में शुरु कराने की घोषणा की ।

दिसम्बर से इंडिगो एयरलाइन्स भरेगी आगरा से इन शहरों में उड़ान

आगरा-वाराणसी- इंडिगो
आगरा-बैंगलोर- इंडिगों
आगरा-भोपाल-इंडिगों
आगरा-लखनऊ -इंडिगों

इसके साथ ही सदन को जानकारी दी कि उड़ान के लिए निम्न एयरलाइन्स तय हो चुकी हैं –
आगरा-दिल्ली – स्पाइस जेट
आगरा-जयपुर – एयर इंडिया 
आगरा-मुम्बई – जेट एयरवेज

आगरा को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों को जोड़ने का एलान करने के लिए सांसद प्रो. बघेल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार भी जताया। आपको बता दें कि लोकसभा के इसी सत्र में सांसद बघेल ने आगरा से नियमित उड़ान शुरु करना का मुद्दा तीसरी बार उठाया है, सबसे पहले उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर बोलते हुए इस मुद्दे को उठाया था, उसके बाद विशेष शून्यकाल के दौरान वे इस मुद्दे को उठा चुके थे। शुक्रवार को जब एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट पर उन्हें बोलने का मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक संसद में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी, जिसका प्रतिफल ये मिला कि संसद में मौजूद केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से आगरा को सात बड़े शहरों से जोड़ने की घोषणा के लिए बाध्य होना पड़ा।

आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र