Translate

Thursday, August 1, 2019

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज का लिया जायजा



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने मेडिकल कालेज का लिया जायजा। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज में लेक्चर थ्रियेटर में जाकर बच्चों से परिचय किया। जिसमें ज्यादा संख्या में बच्चे उत्तर प्रदेश के निवासी मिले, कुछ बच्चे राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के भी थे। समस्त बच्चों से परिचय प्राप्त कर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बहुत कम ऐसे अवसर प्राप्त होते हैं जिन बच्चांे का दाखिला गार्वमेन्ट कालेज में होता है। उन्होंने आये हुए बच्चों को मेहनत, लगन के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। बच्चों से कहा कि डाॅक्टर की पढ़ाई करने के लिए  सेवाभाव होना चाहिए। यह आष्य अभी से अपने मन में ठान लेना चाहिए कि डाॅक्टरी की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद सद्भावनापूर्ण समाज की सेवा करेंगे। जिलाधिकारी ने बच्चों के आए हुए अभिभावकों को विदा किया और उनको आश्वासन दिया कि आज से आपके बच्चों के हम गार्जन हैं। बच्चों के शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होगी तो मेेरे द्वारा संज्ञान लेकर उसका निराकरण त्वरित कराया जायेगा। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्रांगण में वृक्ष रोपित किया और बच्चों के गार्जन व बच्चों से एक-एक वृक्ष रोपित कराया। जिलाधिकारी ने ग्यारह सौ वृक्ष रोपित करने हेतु गड्ढे की खुदाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने 05 अगस्त, 2019 को अभियान के तौर पर वृक्ष लगाने को कहा है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य व बच्चे मौजूद रहे।

श्रावण मास में भगवान भोले नाथ की शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रद्धा भक्ति के साथ कलश यात्रा से 02 अगस्त सायं 04 बजे से शुरू कराया जायेगा



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
शाहजहाॅपुर।। देव भूमि भारत, जिसकी मिट्टी का तिलक किया जाता है, जहाॅ नदियों को नमन किया जाता है, जहाॅ ओंकार की गूंज, मंदिरों की शंख ध्वनि और हवन का धंुआ ही नही, बल्कि रिमझिम सावन में मेंहदी के बूटे, नवरात्रि में नवदुर्गा की आराधना तो कभी अमावस की काली रात में माटी के दीयों की दीपमालिका झिलमिलाती है। जहाॅ वर्ष में चार बार ऐसे महाकुम्भ का पर्व मनाया जाता ळै। जहाॅ आकर श्रद्वालुजन अपनी समस्त समस्याओं से ऊपर उठ जाते हैं, अपने समस्त पापों से मुक्त हो जाते है। यह पर्व प्रतीक है हमारी धार्मिक एकता का, हमारी प्राचीन संस्कृति का, हमारी परम्परा का। यह महोत्सव जो युग-युगों से इस पुण्य भारत-भूमि पर मनाया जाता रहा है, इसका उददेश्य यही है कि एकता हमारे जीवन का शाश्वत धर्म है और जिसका हमें किसी भी कीमत पर निर्वाह करना है। अध्यात्म की इस धरती पर त्यौहारांे के अनेक रंग है, इसी कारण अध्यात्म की इस धरती पर सौभाग्यवश भगवान भोले नाथ की कृपा और आप सभी मित्रो के आर्शीवाद से हमारी समिति आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान को विगत वर्षो की भाॅति पांचवी वर्ष भी श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान भोले नाथ की शिवमहापुराण कथा कराने का अवसर प्राप्त हुआ है। भगवान भोले नाथ की शिवमहापुराण कथा शाहजहाॅपुर में 03 अगस्त दिन शुक्रवार से प्रारम्भ 11 अगस्त 2019 दिन रविवार तक चलेगी। कथा प्रतिदिन सांय 04 बजे से रात्रि. 08 बजे तक परम संत प्रशान्त प्रभू जी महाराज काशी बनारस के श्री मुख से श्रवण करायी जायेगी। कथा का स्थान राजकीय क्रीडा स्थल रामलीला मैदान खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में होगी। भगवान भोले नाथ की शिवमहापुराण कथा के प्रारम्भ में 02 अगस्त दिन शुक्रवार को समय 04 बजे सायः से भगवान भोले नाथ की क्लश यात्रा राजकीय क्रीडा स्थल खिरनी वाग से खन्नौत नदी तक जायेगी वहाॅ से जल लेकर सायं 5 बजे तक उक्त मैदान मंे पूजन उपरान्त समापन हो जायेगी। इसी आयोजन के अन्र्तगत 12 अगस्त दिन सोमबार को समय सायं 12 बजे से स्थान राजकीय क्रीडा स्थल रामलीला मैदान खिरनी बाग शाहजहाॅपुर में भगवान भोले नाथ का रूद्वाभिषेक किया जायेगा। समिति ने भगवान भोले नाथ की कृपा से 1108 पार्थिक शिवलिंगो का रूद्वाभिषेक शिव भक्तो द्वारा किया जायेगा। इस रूद्वाभिषेक की विशेषता यह है। पार्थिक शिव लिंगो का निर्माण शिव भक्तो द्वारा किया जायेगा एवं समस्त पूजन सामग्री 108 जडी-बूटियाॅ फूल,फल, दूध, दही, शहद, आदि अनेक प्रकार की पूजन सामग्री समिति द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इसी आयोजन के अन्र्तगत समापन उपरान्त भगवान भोले नाथ का विशाल भण्डारा 13 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजे से शिव इच्छा तक राजकीय क्रीडा स्थल रामलीला मैदान खिरनी बाग शाहजहाॅपुर में चलेगा। भगवान भोले नाथ की असीम कृपा के पात्र बनने हेतु इस महाआयोजन में भाग अवश्य लें। और भगवान भोले नाथ की शिव महापुराण कथा सुनकर एवं भगवान भोले नाथ का प्रसाद एवं भण्डारा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। इस आयोजन की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं यह है। कि आयोजन समिति ने भक्त जनों के बैठने के लिए बाटर प्रूफ टैन्ट कानपुर से बडे ही विशाल स्तर पर लगवाया जा रहा हैै। इस आयोजन में समिति ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अनेक प्रकार की तैयारीयां कर ली है।

जेपी पैलेस ने किया चाईनीज मैन्यू लांच


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। ताजनगरी आगरा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक ताजमहल के साथ ही अन्य इमारतों का दीदार करने के लिए आते है। शहर में विदेशी पर्यटकों को खासतौर से खाने की समस्या से परेशान होना पड़ता है, जिसका मुख्य कारण उनकी पसंद का खाना और मैन्यू में लिखी हुई भाषा होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर के फतेहाबाद रोड़ पर स्थित पांचसितारा होटल जेपी पैलेस ने बुधवार को अपने रेस्टोरेंट में चाईनीज फूड़ के साथ ही चाईना की भाषा में लिखे हुये मैन्यू लांच किया। होटल के प्रेसिड़ेट हरी सुकूमार ने बताया कि शहर में आने वाले ज्यादा चाईनीज पर्यटकों को खाने के साथ ही मैन्यू में खाना आर्ड़र करते समय परेशानी होती थी। जिसका मुख्य कारण मैन्यू में लिखी हुई भाषा थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे होटल ने पर्यटकों के लिए उन्हीं की भाषा में मैन्यू को लांच किया। इसी के साथ ही चाईना कि ही शैफ उन पर्यटकों के लिए खाना बनाऐंगे, जिससे की पर्यटकों को उनकी पसंद का खाना उपलब्ध हो सकें। इस दौरान होटल के जीएम ऋषी राज,  अजय माथुर, शिवानी व स्टाफ मौजूद रहा।

सेवाकाल के दौरान कुशलता पूर्वक सरकारी सेवा का कार्यकाल पूर्ण किया जाना एक सफल एवं कर्मनिष्ठ कर्मचारी की पहचान है : भूपेंद्र सिंह


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मकरंद प्रसाद जी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था जननायक चंद्रशेखर जी शिक्षा समिति के तत्वाधान में उनका विदाई समारोह एवं एवं नागरिक अभिनंदन का आयोजन किया गया समारोह के विशिष्ट अतिथि सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि सेवाकाल के दौरान कुशलता पूर्वक सरकारी सेवा का कार्यकाल पूर्ण किया जाना एक सफल एवं कर्मनिष्ठ कर्मचारी की पहचान है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के सचिव कुँवर मुनीश सिंह परिहार ने कहा कि  मकरंद प्रसाद जी की सज्जनता एवं विनम्रता ही उनकी एक पहचान आने वाले कर्मचारियों की नई नस्ल के लिए प्रेरणा व आदर्श प्रस्तुत करेगा इस अवसर पर समारोह का आगे संबोधित करते हुए  श्री परिहार ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर रचनात्मक कार्यओ का आयोजन संस्था के द्वारा किया जाता रहेगा  और इस प्रकार के कार्यक्रम करने से कार्य करने वाले का कार्य के प्रति और अधिक रुचि बढ़ती है इस अवसर पर अपने अभिनन्दन से अभिभूत होकर मकरंद प्रसाद ने कहा कि शहीदो की नगरी शाहजहांपुर के अबाम से हमे अपने सेवा काल के दौरान मिले स्नेह को हम आजीवन भुला नही पाएंगे और हमने जैसे ही अपने सेवा काल के दौरान जनता की सेवा की आगे भी समाज सेवा के रूप के यह कार्य जारी रहेगा । प्रमुख रूप से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह परिहार, वीरेश सिंह चौहान, विजय प्रताप सिंह ,विनेश पाल  यादव, इमरान खान ,अजय यादव, नितेश तोमर,नीरज तोमर, गाजी आलम, फरिया खान ,अजय कुमार ,चौधरी विनोद यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।

बैंक कर्मियों ने लिया हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने का संकल्प


आगरा। बैंक कर्मियों ने हिंदी भाषा में अधिकाधिक कार्य करके ग्राहकों से ज्यादा जुड़ने का संकल्प किया है। आज नगर राज भाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास बैंक) द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नगर की 14 बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक श्री डी एस ग्रोवर ने की। गोष्ठी का विषय था "वर्तमान प्रौद्योगिकीय वातावरण में बैंकों से ग्राहकों की बढ़ती हुई दूरियां व नजदीकियां । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केनरा बैंक के पूर्व मण्डल प्रबन्धक व साहित्यकार सर्वज्ञ शेखर गुप्ता ने कहा कि तकनीकी वातावरण में ग्राहकों की शारीरिक दूरी तो बैंकों से कम हुई है क्योंकि उनके ज्यादातर कार्य बैंकों में जाये बिना ही सम्पन्न हो जाते हैं, परन्तु मानसिक व व्यावसायिक जुड़ाव ज्यादा बढ़ा है। अपने अध्यक्षीय भाषण में उपमहाप्रबन्धक श्री ग्रोवर ने सभी को अधिकाधिक कार्य हिंदी भाषा में करने का संकल्प दिलाया ताकि ग्राहकों से ज्यादा जुड़ाव हो सके। आपने अपील की कि ग्राहकों को महात्मा गांधी देवता कहते थे,हमें भी उसी भावना से उनकी सेवा करनी चाहिए। गोष्ठी में श्री आनन्द श्रीवास्तव केनरा बैंक,विकास कुमार केनरा बैंक,रजनी भारती यूनियन बैंक,कंचन मदान इलाहाबाद बैंक,ऋषभ पंजाब बैंक,विकास चंचल स्टेट बैंक, मनीष राज केनरा बैंक, जया मिश्रा सिंडीकेट बैंक,अनुकृति पंजाब बैंक, अमित मिश्रा केनरा बैंक, सौरभ शर्मा केनरा बैंक,सपना बजाज पंजाब बैंक,निशा जौरातिया इलाहाबाद बैंक,दीपक कुमार यूनियन बैंक,जितेंद्र कुमार पंजाब बैंक व संजय कुमार बैंक ऑफ इंडिया ने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन नराकास के सचिव सुरेश कुमार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन किया श्री एस के शुक्ला मण्डल प्रबन्धक  ने।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, July 31, 2019

महराजगंज में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का चाबुक


रायबरेली महराजगंज।। महराजगंज कस्बे में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का जोरदार चाबुक अतिक्रमण हटाए जाते समय नेता व सभासद तथा व्यापारी प्रशासन के सामने बेबस नजर आए। कस्बे में जाम से कराह रहे लोगों को राहत देने के लिए तेजतर्रार उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह और अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य एवं भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने महराजगंज बछंरावा रोड से लेकर रंधावा रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं कुछ दुकानदारों में आक्रोश भी देखने को मिला परंतु तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह की कुशल कार्यशैली के आगे एक भी ना चली।आपको बता दें कि, नगर पंचायत महराजगंज द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्षा सरला साहू को भी नहीं छोड़ा गया क्योंकि, कस्बे के रंधावा रोड पर बने उनके आवास पर नाली के ऊपर रैंप बनाकर उनके द्वारा भी अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन द्वारा पक्षपात न करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत प्रशासन का चाबुक चलाया गया तो वहीं रंधावा रोड पर स्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल के किराना स्टोर पर बना रैंप अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन के चाबुक से नहीं बच सका और तोड़ दिया गया। वही वरिष्ठ भाजपा नेता रामशंकर वर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा सभासद अंकुर गुप्ता रामशंकर वर्मा टोपी वाले पूर्व चेयरमैन भी अतिक्रमण की चपेट में आकर उनका भी रैम्प तोड़ा गया तो वही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य द्वारा विगत 1 सप्ताह पूर्व कस्बे के अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर वह लाउडस्पीकर से अलाउंस कराकर स्वत:   अतिक्रमण हटा लेने की बात कही थी जिस पर व्यापारियों द्वारा कुछ अतिक्रमण तो हटाया गया और कुछ हठधर्मिता के चलते नहीं हटाया गया जिसके चलते नगर पंचायत उप जिला अधिकारी द्वारा नियत तिथि के तहत  आज कस्बे के प्रमुख रंधावा रोड पर विशाल अतिक्रमण हटाओ अभियान उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व अधिशासी अधिकारी की देखरेख में चलाया गया प्रशासन द्वारा निष्पक्षता पूर्वक अतिक्रमण हटाने व सभी को एक समान देखकर अतिक्रमण तोड़े जाने को लेकर कस्बे की जनता उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार तथा तथा अधिशासी अधिकारी के कार्यों की सराहना कर रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धूमधाम से मनाया गया मैंगो डे एवं एलो कलर डे मनाया गया



रायबरेली।। महराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित एमबीएस पब्लिक स्कूल महराजगंज में धूमधाम से मनाया गया मैंगो फेस्ट डे एवं एलो कलर डे मनाया गया जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा हिस्सा लेते हुए कलरों को पहचानते हुए आम के खट्टे मीठे स्वाद को चखा भी इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को सीजनल फल जो कि नेशनल फ्रूट है इसकी जानकारी दी गई तथा स्वाद वा रंग बताए गए और फलों को खाने का तरीका सिखाया गया जिससे कि विद्यालय के बच्चों द्वारा ऐसे विविध कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है वहीं पर विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने मौजूद बच्चों की प्रशंसा करते हुए सराहना की और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुप्रिया श्रीवास्तव ज्योति सिंह प्रियंका सकीना शिप्रा स्वाति नसरीन अनामिका ज्योति प्रिया तथा पंकज आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

अब घरेलू गैस का जमकर किया जा रहा दुरुपयोग अधिकारियों ने आँखों पर बांध रखी है पट्टी


रायबरेली।। होटलों  पर घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग वर्जित होने के बाद भी खुलेआम होटलों में घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं डग्गामार वाहनों के रूप में चल रही मारुति वैनों में भी घरेलू गैस का प्रयोग किया जा रहा है इसके बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते दुकानदार व गाड़ी मालिक धड़ल्ले से रसोई गैस सिलेंडरों का प्रयोग निरंतर जारी है डलमऊ तहसील में चल रहे होटलों में रसोई गैस सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा है शायद ही कोई ऐसी होटल हो जहां पर रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग न किया जा रहा हो यही नहीं चाट चाय आदि छोटे ठेले लगाने वालों को भी रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए देखा जा रहा है जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान न देने के कारण धड़ल्ले से रसोई गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग किया जा रहा है लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए तो घरेलू गैस के दुरुपयोग का प्रयोग रोका जा सकता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोटर खराब हो जाने के कारण पेयजल की आपूर्ति बाधित


रायबरेली, डलमऊ ।। नगर पंचायत डलमऊ की पेयजल योजना की विद्युत मोटर जल जाने के कारण 2 दिनों से नगर पंचायत की जनता में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है जिससे कनेक्शन धारकों के साथ अन्य लोगों को पीने के पानी के लिए गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है सुबह होते ही कस्बा वासी आसपास लगे इंडिया मार्का नल पर सारे काम छोड़ कर पानी भरने के लिए लाइन में लगी नजर आते हैं पेयजल की गंभीर समस्या के निराकरण के लिए कस्बा वासियों द्वारा की गई शिकायत के बावजूद भी नगर पंचायत के आला अधिकारी समस्या का निराकरण 72 घंटे बाद भी नहीं कर सके जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।नगर पंचायत डलमऊ के मियां टोला के पास स्थित पेयजल योजना पानी की टंकी की मोटर सोमवार को अचानक खराब हो जाने के कारण कस्बे के 10 वार्डों में लगभग 20000 की आबादी में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं पेयजल योजना की दूसरी बोरिंग पिछले कई वर्षों से ध्वस्त हो गई है और शेष बची एक बोरिंग की मोटर खराब हो जाने के कारण इस प्रकार की गंभीर समस्या पिछले 2 दिनों से कस्बे में उत्पन्न है कस्बे के लोग पानी के लिए सुबह से ही आसपास लगे इंडिया मार्का नल में लाइन में लगे नजर आते हैं यही नहीं मोहल्ला शेख वाला और मोहल्ला 84 के साथ अन्य कई वार्डों में लोगों को 100 मीटर दूर से पेयजल लाना पड़ता है कस्बे के दिनेश कुमार पंकज कुमार सर्वेश मोदनवाल ओम प्रकाश कैलाश नाथ मनोज कुमार जमील अहमद जीवन शायरी मोहम्मद जावेद आदि के साथ अन्य लोगों ने बताया कि सोमवार को नगर पंचायत पेयजल योजना की पेयजल आपूर्ति बाधित है और सूचना के बावजूद भी नगर पंचायत की अनदेखी और उदासीनता के चलते 2 दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है जिससे गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमित कुमार ने बताया कि पेयजल योजना की विद्युत मोटर खराब हो जाने के कारण समस्या है।

जावेद आरिफ ब्यूरो रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पांडेय जी ऑन डयूटी अपराधियों में मची खलबली क्योंकि अब हम है डयूटी पर : देवेंद्र अवस्थी


रायबरेली।। लगातार सफलताओं में आगे रहने वाले थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा अवैध तमंचे के साथ 15000 का इनानिया व 3 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को भी किया गया गिरफ्तार बताते चलें दिनांक 30 जुलाई 2019 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ,किला चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह व कोतवाली नगर की मैं पुलिस टीम के साथ तलाश वंचितों/वारंटियों वाहन की तलास में थाना क्षेत्र में भ्रमण सील थे के की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मुकदमे में वांछित अभियुक्त राजू कुरैशी पुत्र वसीम कुरैशी निवासी नदी तीर थाना कोतवाली नगर के रहने वाले दोनों अभियुक्त ध्यान चंद्र की आरा मशीन के पास आने वाले है मुखबिर की सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए जगह पर खड़े हो गए और आने का इंतजार करने लगे पुलिस जीप को देख दोनों अभियुक्त भागने लगे पर चारों तरफ से घेर कर दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया वहीं दबोचे गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने जमा तलाशी लेने के बाद राजू कुरैशी के पास से एक तमंचा 315 बोर का व एक जिंदा कारतूस बरामद किया जोकि मुकदमा संख्या 366/2019 धारा 370 व 457/ 2019 धारा 147 386 307 का वांछित अभियुक्त था ! ऐसा पुलिस ने अपनी प्रेस नोट में दर्शाया पुलिसिया कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों पर 652/ 2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर राजू कुरैशी पुत्र यासीन कुरेशी निवासी नदी तीर व साथ रहे शाकिर पुत्र जाकिर निवासी नदी तीर को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार  जहानाबाद चौकी निरीक्षक रावेंद्र सिंह उप निरीक्षक प्रवीन गौतम उप निरीक्षक देवेंद्र अवस्थी उप निरीक्षक विजय नारायण शुक्ला राजघाट चौकी इंचार्ज थाना कोतवाली नगर रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र