रायबरेली ।। 9 अगस्त को चुनावी पैटर्न (इलेक्शन मोड) पर पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है तथा जनपद में 2565110 लाख पौधों का रोपणकिया जाना है। डीएम नेहा शर्मा ने जिला वृक्षारोपण समिति व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अब समय कम रह गया है। अतः तैयारियां दुरूस्त रखने के साथ ही वन विभाग तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भली-भांति वृक्षारोपण महा कुम्भ के अन्तर्गत गड्ढा खुदान/अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण करने के साथ ही ब्लाक स्तर पर सेक्टर वृक्षारोपण समन्वयक, न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसील स्तर पर जोनल वृक्षारोपण समन्वयक के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, वृक्ष अभिभावक तथा पंचायत सचिव/ग्राम विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर वृक्षारोपण कार्य को सम्पन्न करायेंगे।वृक्षारोपण का समुचित रख-रखाव, सुरक्षा तथा शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण में जैव विविधता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। पर्यावरण में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, डीएफओ तुलसीदास शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम
अभिलाष, समस्त एसडीएम, बीडीओं थाना प्रभारी आदि इस दिशा में शासनादेश के अनुरूप कार्य कर रहे है बारिश का खुशनुमा मौसम में संघन वृक्षारोपण अभियान की सफलता शत-प्रतिशत बनी रहने की सम्भावना रहती है। अधिक से अधिक इमली, पाकड़, पीपल, जामुन, आम आदि का वृक्षो का रोपण किया जाये तथा वन विभाग द्वारा जनपद के लक्ष्य को हरहाल में पूरा किया जाये। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से कर ली जाये। ग्राम विकास, राजस्व, पंचायतीराज, विकास प्राधिकरण, उद्योग विभाग, लोक निर्माण, सिचाई, शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य, परिवर्हन, रेलवे, पुलिस, सहकारिता आदि विभाग अपने-अपने वृक्षरोपण के लक्ष्य दिये गये है जिसे 9 अगस्त तक पूर्ण कराना है। निःशुल्क पौध आपूर्ति के लिए जिला वृक्षारोपण समिति से सम्पर्क कर वृक्षारोपण कार्य को लक्ष्य के अनुरूप गति देना तथा जनपदवासियों का आव्हान भी किया जाना है जनपदवासी खूब वृक्षारोपण करें व वृक्षारोपण व उनका संरक्षण तथा संवर्धन कर जनपद व प्रदेश को हरा भरा बनाएं। वन नीति के अनुसार भूमि पर 33 प्रतिशत वृक्षों का होना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए अपने घर या आस पड़ोस जहॉं भी उपयुक्त स्थान हो, अधिक से अधिक छायादार/फलदार वृक्षों का रोपण किया जाए। प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है जिसकी सभीजन बारिश को देखते हुए वृक्षारोपण का कार्य निरन्तर करें। प्रत्येक विद्यालयों में कम से कम 200 से अधिक पौधें खुले स्थानों स्कूल की बाउण्डीवाल के किनारे आदि जगह वृक्षारोपण कार्य करने के निर्देश दिये गये है। प्रदेश सरकार द्वारा 22 करोड़ वृक्षारोपण महाकुम्भ वर्ष 2019 लक्ष्य एवं क्रियान्वयन के तहत जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिवरों के माध्यम से बताया जा चुका है कि जनपद में 2565110 वृक्षारोपण किया जाना है। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 1681300 पौधे, वन विभाग 9 लाख सहित शेष अन्य विभागों को किया जाना है। जिसकी रणनीति जिला वृक्षारोपण समिति व सभी विभाग बेहतर तरीके से बनाकर जियोटैगिंग की कार्यवाही के अनुरूप वृक्षारोपण करने के साथही उसकी रिपोर्ट भी देना जरूरी है। जीवन की रक्षा के लिए प्रकृति के नजदीक आना और उसके संरक्षण जरूरी है। एक रिपोर्ट के अनुसार विगत दिनों ग्लोविंग वार्मिग 51.1 तपमान राजस्थान में रिकार्ड किया गया था। जिसकी स्थिति ठीक नही है। प्रत्येक विद्यालयों में या जहां कही खुली जगह हो वहां अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें भावनात्मक लगाव के लिए जो वृक्ष रोपण किये जाये उनका नाम अपने परिजन का नाम दें। इससे संरक्षण का भाव अधिक होगा जिलाधिकारी नेहा शर्मा, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला विधिक सेवा आदि द्वारा भी समुचित वृक्षारोपण की निरन्तर समीक्षा भी की जा रही है। 9 अगस्त को ही पौधों रोपण की संकलित सूचना ग्राम पंचायत स्तरों से खण्ड विकास अधिकारियों को एक-एक घण्टे में उपलब्ध करायेंगे। सरकार द्वारा 9 अगस्त 2019 को भारत छोड़ों आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर नक्षत्र वृक्ष प्रसापिस सिनरेरिया (शमी) प्रजाति का भी रोपित किया जायेगा। इसके भी निर्देश दिये गये है। डीएम-एसपी, सीडीओं, डीएफओ द्वारा आयोजित विभिन्न जुलाई माह में संचालित हो रहे अभियान संघन वृक्षारोपण अभियान, स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान-कवच, सम्पूर्ण समाधान व थाना दिवसों आदि में वृक्षारोपण किये जाने के साथ ही आमजनों से अपील भी की
जा रही है कि 9 अगस्त को चुनावी पैटर्न पर वृक्षारोपण किया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र