आगरा ।। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर आचार्य शांतिसागर सभागार में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की उत्तर प्रदेश/उत्तरांखड के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव हेतु भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिगम्बर जैन शिक्षा समिति, आगरा के अध्यक्ष एवं टर्स्टी श्री प्रदीप जैन (PNC) की अध्यक्ष्ता में व स्वस्ती श्री रवीन्द्र जैन कीति स्वामी जी हस्तिनापुर के मुख्य सानिध्य में हुई। चुनाव अधिकारी पुष्पराज जैन कन्नौज द्रारा केन्द्रीय पर्यवेक्षक विजय जैन जी अहमदाबाद प्रदीप जैन जी आगरा जीवेन्द्र जैन जी गाजियाबाद की उपस्तिथी मे सर्वसम्मती से श्री जवाहरलाल जी जैन सिकन्द्राबाद(उ.प्र.)को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमटी के उत्तरप्रदेश/उत्तरांचल कमेटी के राज्य अध्यक्ष चुना गया!इस कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र से हुआ। इस अवसर पर हाल ही में चुने हुये राष्ट्रीय महापौर परिषद के अध्यक्ष श्री नवीन जैन, महापौर आगरा भी उपस्तिथ रहे।इस कार्यक्रम मे खेकडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर गाजियाबाद, हस्तिनापुर सासनी फिरोजाबाद, शिकोहाबाद बुलन्दशहर,एटा सिकेद्राबाद आगरा समेत सभी तरफ से लोग पधारे! इस सभा में तीर्थक्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी गणमान्य महानुभाव एवं उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के सदस्यगण उपस्थित रहे। इस सभा को आगरा में आयोजित करने एवं अतिधय प्रदान करने का अवसर श्री दिगंबर जैन शिक्षा समिति एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार जैन ने किया।इस मौके पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के महामन्त्री राजकुमार (राजू )अनंत जैन,जगदीश प्रसाद जैन,निर्मल मौठया,राकेश जैन (पर्देवाले)सुधीरकांत जैन,गौरव जैन पारस बाबू जैन,प्रवीन जैन (नेताजी)पंकज जैन शुभम जैन समस्त लोग मौजूद रहे थे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र