Translate

Sunday, July 28, 2019

दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राज्य अध्यक्ष चुने जाने पर किया शुभारंभ


आगरा ।। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर आचार्य शांतिसागर सभागार में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की उत्तर प्रदेश/उत्तरांखड के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव हेतु भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिगम्बर जैन शिक्षा समिति, आगरा के अध्यक्ष एवं टर्स्टी श्री प्रदीप जैन (PNC) की अध्यक्ष्ता में व स्वस्ती श्री रवीन्द्र जैन कीति स्वामी जी हस्तिनापुर के मुख्य सानिध्य में हुई। चुनाव अधिकारी पुष्पराज जैन कन्नौज द्रारा केन्द्रीय पर्यवेक्षक विजय जैन जी अहमदाबाद प्रदीप जैन जी आगरा जीवेन्द्र जैन जी गाजियाबाद की उपस्तिथी मे सर्वसम्मती से श्री जवाहरलाल जी जैन सिकन्द्राबाद(उ.प्र.)को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमटी के उत्तरप्रदेश/उत्तरांचल कमेटी के राज्य अध्यक्ष चुना गया!इस कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र से हुआ। इस अवसर पर हाल ही में चुने हुये राष्ट्रीय महापौर परिषद के अध्यक्ष श्री नवीन जैन, महापौर आगरा भी उपस्तिथ रहे।इस कार्यक्रम मे खेकडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर गाजियाबाद, हस्तिनापुर सासनी फिरोजाबाद, शिकोहाबाद बुलन्दशहर,एटा सिकेद्राबाद आगरा समेत सभी तरफ से लोग पधारे! इस सभा में तीर्थक्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी  गणमान्य महानुभाव एवं उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के सदस्यगण  उपस्थित रहे। इस सभा को आगरा में आयोजित करने एवं अतिधय प्रदान करने का अवसर श्री दिगंबर जैन शिक्षा समिति एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार जैन ने किया।इस मौके पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के महामन्त्री राजकुमार  (राजू )अनंत जैन,जगदीश प्रसाद जैन,निर्मल मौठया,राकेश जैन (पर्देवाले)सुधीरकांत जैन,गौरव जैन पारस बाबू जैन,प्रवीन जैन (नेताजी)पंकज जैन शुभम जैन समस्त लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराई


आगरा ।। मलपुरा मुख्य बाज़ार में संगठन पर्व सदस्यता अभियान के बैनर तले युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सदस्यता ग्रहण कराते हुए। पूर्व सांसद मीडिया प्रभारी, सदस्य आई.टी विभाग थान सिंह सोलंकी द्वारा कई युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से सदस्यता ग्रहण कराते हुए शपथ दिलाई और कहां कि हम सभी युवा वर्ग भारतीय जनता पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे। वही मौके पर भाजपा के पुष्पेंद्र चाहर, अनुज परमार, थान सिंह सोलंकी द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस कमेटी की ओर से लगा चिकित्सा शिविर


आगरा ।। बलकेश्वर महादेव मेले में  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अरविंद दौनेरिया द्वारा किया गया । डॉ.भगवान माथुर ने भक्तों को उपचार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। डॉ. द्वारा चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के लिए  कांग्रेस कमेटी ने इस कैंप का आयोजन किया। जिसमें भक्तों को  डॉक्टर द्वारा फ्री चैकअप बुखार खांसी  सर दर्द चक्कर बॉम दिग्गी  दवाइयां भक्तों को वितरित की जा रही हैं ,वहीं वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस कमेटी के लोगों को भक्तों की सेवा के लिए उपस्थित रहने को कहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद प्रकाश चंद अग्रवाल, अमित सिंह सदस्य एआईसीसी, कपिल गौतम पीसीसी, विकास शर्मा, पूर्व पार्षद प्रत्याशी नवीन वर्मा एडवोकेट, डॉ. मधुरिमा शर्मा, पीसीसी कृष्णा तिवारी महामंत्री उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस, कमेटी की राजकुमारी चौधरी जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेश कपूरचंद रावत, अनिल चतुर्वेदी, संतोष दीक्षित एडवोकेट, सतीश भदोरिया,निर्मल निषाद, मुन्ना ठाकुर, दीपक शर्मा, ठाकुर रामचंद्र, कुशवाहा प्रदीप महेश्वरी,  बसंत लाल राजोरिया, गुड्डू खान, लखनलाल राजोरिया, दिलीप, पुंज, जीतू निगम, बॉबी  तिवारी, प्रदीप माहेश्वरी, अंकुर गर्ग, मनीष गुप्ता, प्रदीप खंडेलवाल, सत्य प्रकाश, अलेपुरिया, आदि कांग्रेस कमेटी के लोग उपस्थित रहे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व में बूथ चलो का आगाज किया गया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बूथ चलो अभियान आज सभी बूथों पर एक साथ चला जिसके अंतर्गत सभी जिला पदाधिकारी जिले में निवास करने वाले क्षेत्र पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन पूरे दिन सी ग्रेड के बूथों पर पहुंचकर भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देते नजर आए ।शाम 4:00 बजे पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिला पदाधिकारियों की नियमित बैठक आयोजित की गई जिस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि नेतृत्व द्वारा 27-28 बूथ चलो अभियान के अंतर्गत पार्टी के सभी वरिष्ठ जनों ने अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर सदस्यता अभियान में भाग लिया है प्रत्येक बूथ पर कितने सदस्य बने इसकी भी समीक्षा बैठक में की गई श्री मैथानी ने कहा कि आज समाज के अलग-अलग वर्गों में सदस्यता की गई अनेकों सामाजिक संगठन के लोगों का भाजपा नेतृत्व पर विश्वास बढ़ा है और बूथ पर पहुंचते ही लोग स्वप्रेरणा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । बैठक में जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह,संतोष शुक्ला,प्रमोद त्रिपाठी अभिनव दीक्षित,जनमेजय सिंह,गिरजेश बाजपेई,आदि थे ।

युवा सर्व वैश्य समाज की बैठक संपन्न हुई


शाहजहाँपुर।। युवा सर्व वैश्य समाज की एक बैठक का आयोजन काव्य गुप्ता उर्फ अर्पित चूडी बाली गली बहादुरगंज बाले आवास पर समपन्न हुई  बैठक की अध्यक्षता रजत गुप्ता व संचालन संजय गुप्ता ने किया बैठक मे तमाम बिन्दुओं पर अपने अपने बिचार व्यक्त किये दीपक वैश्य,विजय गुप्ता ऊर्फ अंजू,देवेश गुप्ता,सुमित महाजन,सुरेश गुप्ता,पवन गुप्ता, आशीष वैश्य, मनोज गुप्ता,नमन गुप्ता ,ध्रुव गुप्ता ,गौतम गुप्ता,सुहर्ष गुप्ता,विभू गुप्ता,विकास गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता, आकाश गुप्ता,नितिन गुप्ता मोनू,अवनीश गुप्ता उर्फ मोनू आदि तमाम लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मासूम को बनाया अपनी हवश का शिकार परिजनों ने पकडाया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बीते दिन शनिवार को बिठूर थाना छेत्र के पेम गांव में 3 साल की मासूम के साथ युवक ने किया दुष्कर्म आरोपी अपने बहनोई के घर पेम गाँव आया था जिस दौरान दिया उसने वारदात को अंजाम दुष्कर्म के दौरान बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर पहुँचे परिजन जिन्होंने बच्ची को लहूलुहान हालत में देख परिजनों ने आरोपी को पीटा व किया पुलिस के हवाले बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ।

महिला वस्त्र परिवर्तन ग्रह पर नमामी गंगे काबिज


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर यात्रियों की सुविधा खास कर महिलाओ की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व भाजपा सांसद ईश्वर चन्द्र गुप्ता के काल यात्री निवास के साथ महिला वस्त्र परिवर्तन ग्रह भी बनवाया गया था किन्तु अब इस भवन पर नामामी गंगे का कार्यालय खोल दिया गया है इसके पूर्व एक परिवार आश्रय लिए हुए था कायदा तो यह कहता है कि यह कच्छ मुख्य घाट के बगल या निकट बनवाया जाना चाहिये था घाट से दूरी के कारण कोई महिला कपडे बदलने इस कच्छ मे नही जाती कारण कुछ और भी है।

हिदी विश्व की ज्ञान वर्धक भाषा : मंत्री बृजेश पाठक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। हिन्दी साहित्य के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित संसद में आजम ख़ान के दिये गए बयान को बताया निंदनीय प्रियंका गांधी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल को बताया प्रियंका को चुके हुए लोग है प्रदेश की कानून व्यवस्था को बताया दुरुस्त हिन्दी भाषा हमारी मातृ भाषा है, सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहियें भाषा एक माध्यम है, हमारी मातृ भाषा में सभी कुछ है,जो अन्य देश अपनी भाषाओं को विकास के लिये कर रहें है हिन्दी भाषा में लिखनें एवं पढ़ने में कोई अन्तर नहीं है हिन्दी भाषा कें प्रचार प्रसार के लिये हम लोगों को दृढ़संकल्पित एवं एकजुट होकर लगना चाहियें। ‘‘दुर्गाप्रसाद हिन्दी शिखर सम्मान’’ हिन्दी भाषा के उत्थान हेतु एक उत्कृष्ट कार्य है।

पत्रकारों ने दिया एसएसपी को दिया ज्ञापन

छायाकार को कैमरा दिलाने एवं आरोपियों को गिरफ्तारी की माग

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जर्नलिस्ट क्लब के आहवान पर सैकड़ों पत्रकार एसएसपी कार्यालय पहुँचे और कल की घटना को लेकर गहरा रोष व्यक्त करते हुए एसएसपी अनन्त देव को ज्ञापन सौप कर तत्काल एफआईआर और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की जिसपर उन्होंने तत्काल एस एच ओ बेकनगंज को मुकदमा दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए साथ ही अवगत कराया कि पुलिस प्रशासन और केस्को की जॉइंट मीटिंग में ये तय हुआ कि छायाकार रोहित त्रिवेदी को केस्को की तरफ से कैमरा दिया जाएगा। प्रमुख रूप से जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी ,महामंत्री अभय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष-अविनाश उपाध्याय,मन्त्री दिलीप सिंह सँयुक्त मन्त्री तरुण अग्निहोत्री, शैलेन्द्र मिश्रा, नीरज तिवारी, पुष्कर बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाण्डेय जी,राजेश द्विवेदी जी, कुमार त्रिपाठी जी , गौरव चतुर्वेदी जी,गौरव श्रीवास्तव जी, संजय त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, संजय लोचन पांडेय, ब्रजेश दीक्षित, शाहिद पठान,अजय पत्रकार, प्रभात गुप्ता, डिम्पल श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, मार्शल विपिन गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे।

महिला सुरक्षा के गुर बताए एसओ विनोद सिंह ने



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर ।। बिठूर स्थित सभी विद्यालयों में बिठूर थाना अध्यक्ष के द्वारा एंटी रोमियो टीम के प्रभारी के  साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने  उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के क्रम में जुलाई  माह में चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान (जुलाई अभियान)  प्रभावी तरीके से प्रचार प्रसार करते हुए शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज  बिठूर  में बालिकाओं व महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु 2 घंटे का  पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा अभियान चलाया गया। सभी को काफी प्रभावी व सरल तरीके से शासन द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा संबंधित स्कीमों व उनकी सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस दौरान बालिकाओं के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया गया।जिसमें बालिकाओं द्वारा  व्यक्त की गई आशंकाओं का निराकरण किया भी किया गया। जुलाई अभियान के उक्त सत्र उपरांत बालिकायें आत्मविश्वास से लबरेज़ नजर आयी। उक्त कार्यक्रम अनवरत रूप से चालू रहेगा। वह चला गया अभियान में प्रमुख रूप से एंटी रोमियो टीम के प्रभारी एसआई विराग मिश्रा सिपाही अभय प्रताप व महिला सिपाही प्रियंका यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।